nevla

Nevla | नेवला की ३९ जबरदस्त जानकरियां

नमस्कार दोस्तों नेवला दिखने में भलेही छोटे आकार का प्राणी है. लेकिन यह अपने से कई गुना बड़े एवं जहरीले किंग कोबरा सांप को अकेले ही मार देता है. आज के इस लेख में हम नेवला की जबरदस्त एवं रोचक जानकारी देखनेवाले है. इस लेख में nevla के बारे में सभी जरूरी जानकारी शामिल है इसे अंत तक जरुर पढ़े.

Nevla | नेवला की ३९ जबरदस्त जानकरियां

1. नेवला के शरीर में ग्लाइकोप्रोटीन नाम का एक तत्व होता है. जो साँप के जहर को निष्क्रिय करता है. इसी वजह से सांप के द्वरा काटे जानेपर भी नेवला के शरीर पर उसके जहर का असर नहीं होता. लेकिन यह जहर की एक सिमित मात्रा तक ही काम करता है.

2. नेवला एक बडाही चतुर जानवर है. यह प्राणी केकड़े, और नट्स जैसी सक्त कवच (खौल) वाली चीजों को खाने के लिए, उन्हें पत्थर या जमीन पर पटकर तोडता है.

3. हिन्दू पुराण में धन के देवता कुबेर के बाएं हाथ में हमेशा नेवला होता है. क्योंकि नेवला को सांपों पर विजय प्राप्त है. जो गुप्त खजानों के पहरेदार होते है

4. प्राचीन समय में इजिप्त (मिस्र) में नेवला पालना आम बात थी. वहापर बहुत सी कब्रों की खुदीई में इंसानों के साथ- साथ नेवलों की मम्मीज भी मिलती है.

5. नेवला अपने रहने के लिए मैदानी इलाको के बजाय पहडी इलाके ज्यादा चुनता है. क्योंकि वह भूमिगत सुरंगों का निर्माण करता है. जिसके लिए पहडी इलाका अधिक बेहतर होता है.

6. नेवला की आँखों की पुतलिया घोडा और भेड की तरह क्षैतिज आकार (horizontal shaped pupils) की होती है. जिस वजह से नेवला को अपने शरीर के चारो तरफ एक व्यापक दृश मिलता है. इससे नेवला शिकारियों से खुदको तेजी से बचाने में सक्षम होता है.

mongoose horizontal shaped pupils

7. दुनिया की सबसे छोटे आकार की नेवला प्रजाति का नाम “Dwarf mongoose” है. जिसका मूल निवास स्थान अफ्रीका में है. इसकी शारीरक लंबाई १८ से २८ सेमी और वजन २१० से ३५० ग्राम होता है.  इसकी एक तस्वीर निचे दी गई है.

dwarf mongoose

8. दुनिया की सबसे बडी आकार की नेवला प्रजाति का नाम “white-tailed mongoose” है. जिसका मूल निवास स्थान अफ्रीका में है. इसकी शारीरक लंबाई ४८ से ७१  सेमी और वजन १.८ से ५.२ किलोग्राम होता है. इसकी एक तस्वीर निचे दी गई है.

white-tailed mongoose

9. मार्श नेवला (marsh mongoose) यह nevla की एक प्रजाति है. जो अर्ध-जलीय है, अर्थात यह पानी में भी रहता है एवं शिकार करता है. इसकी तस्वीर निचे दी गई है.

marsh mongoose

10. वर्तमान समय में प्राणिविज्ञान ने नेवला की लगभग ३४ प्रजातियाँ खोजी है.

11. क्या आप जानते है? सन १८८३ में अमेरिका के हवाई द्वीप पर गन्ने के खेतों को चूहों के आतंक से निजाद दिलाने के लिए. भारत से नेवले आयात किये गए थे.

12. Nevla का वैज्ञानिक नाम Herpestidae (हरपेस्टीडाए) है. यह एक ग्रीक शब्द है. इसका अर्थ है चार पैरों पर चलने अथवा रेंगेवाला जीव.

13. Nevla के गुदा के पास एक ग्रंथि होती है. जिसके द्वरा वह एक विशेष प्रकार की गंध फैलाता है. यह गंध उसके सम्पर्क करने एवं खुदकी मौजूदगी का एहसास दिलाने का साधन है. नेवला यह गंध फैलाकर अपने इलाके को भी निर्धारित करता है. जो अन्य नेवलों को उसके इलाके में प्रवेश ना करने की सूचना होती है.

14. नेवला सर्वाहारी होता है. क्योंकि इसके आहार में शिकार के साथ-साथ फल, पेड़ की जड़, और भिन्न-भिन्न प्रकार के बीज भी शामिल है. नेवला पहले से मृत शिकार का भी भक्षण करता है.

15. नेवला को अंडा चोर भी कहा जाता है. यह अन्य पशुओं के अंडो चुराकर खाता है. जिसमे यह काफी माहिर होता है.

16. ग्रीक के महान इतिहास कार डियोडोरस सिकुलस के अनुसार प्राचीन समय में इजिप्ट के निवासी “Egyptian mongoose” कि पूजा करते थे. क्योंकी वह मिस्र के जहरीले सांपो को नियंत्रण में रखने के लिए मदत करते थे एवं घातक मगरमच्छ के अंडे  खाकर उनकी आबादी को भी नियंत्रण करते है.

17. क्या आप यह जानते है? ज्यादातर नेवले खुदाई करके घर नहीं बनाते. वे चूहे, खरगोश एवं अदि जानवरों के बिल में अपना डेरा जमा लेते है.

18. नेवला 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौडने में सक्षम है. और अगर यह जानलेवा मुसीबत मे होता है. तो यह ३० किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से भी दौड सकता है.

19. क्या आप जानते है? Javan mongoose और Indian gray mongoose को मॉरीशस, क्रोएशिया, और फिजी सहित और भी कई द्वीपों पर आयात किया गया था. जिसका मूल कारण चुहों और सांपों  से छुटकारा पाना था.

20. मिस्र में खुदाई ने मिले हुए प्राचीन कलशों पर नेवले के सुंदर चित्र प्राप्त हुए है.

21. साल १९१० में Okinawa में venomous habu (snake) की संख्या काफी बढ गई थी. इसके परिणाम वश इस सांप से लोगों को काफी परेशानी होने लगी. इसे रोकने के लिए वहापर Javan mongoose को लाया गया, अर्थात स्थानांतरित किया गया. हालाँकि, यह तरकीब सफल नही हुई. क्योंकि  venomous habu (snake) रात में शिकार करनेवाला सांप है. लेकिन नेवला दिन में शिकार करता है. इसी वजह से सांपो की संख्या पर कोई खास असर नहीं हुआ. पर इसका गलत असर जरूर हुआ. Javan mongoose ने ओकिनावा की दुर्लभ लुप्तप्राय जानवरों का शिकार करके उनकी संख्या को घटा दिया.

22. नेवलों का प्रजनन काल अधिकतर March से May और October में होता है. लेकिन यह साल भर में कभी भी प्रजनन कर सकते है.

23. क्या आप जानते है प्रजनन के लिए तैयार होनेपर Nevla उच्च स्वर में खिलखिलाती आवाजें (giggling voice) निकालता है.एवं अपनी गंध द्वरा भी सूचित करता है.

24. मादा नेवला का गर्भकाल प्रजाति अनुसार अलग अलग होता. जो ४२  से १०५ दिनों का होता है. जिसके बाद वह २ से ४ बच्चों को जन्म देती है. हालाँकि, इसे ६ बच्चों को जन्म देते हुए भी देखा गया है.

25. Indian Grey Mongoose का गर्भकाल ६० से ६५ दिनों का होता है.

26. नेवला के बच्चे जन्म के २ हप्तों के बाद अपनी आंखे खोलते है.

27. नेवला के बच्चों को माँ का दुध छोड़ने में ६ सप्ताह का समय लगता है. उसके बाद वे अपने माता के साथ भोजन करते है. और  6 महीने के होने के बाद वे अपनी माता से अलग होते है.

28. माडागास्कर नामके द्वीप पर यूप्लेरिडाए कुल की ४ जीव जातियाँ रहती है. जिनकी शारीरिक रचना नेवला से काफी मिलती जुलती  है. इसीलिए उन्हें भी कईबार नेवला के नाम से संबोधित किया जाता है.

29. यूनाइटेड स्टेट्स और न्यूज़ीलैण्ड इन देशों में नेवला पालना एवं आयात करता निषिद्ध है.

30. क्या आप जानते है? नेवले को लकड़बग्घे का दूर का रिश्तेदार माना जाता है.

31. नेवला के रहने योग्य वातावरण में उष्णकटिबंधीय जंगल, रेगिस्तान, सवाना और घास के मैदानों सहित विभिन्न जलवायु के आवास शामिल है.

32. Egyptian mongoose को अधिकार झुंड बजाय अकेले घूमते देखा जाता है.

33. दुनियाभर में नेवला पाला जाता है, इस जानवर के पालने का मकसद अधिकतर नुकसान पहुँचाने वाले सांप, कीड़े एवं घातक बिच्छू से छुटकारा पाना होता है. लेकिन कुछ लोग इसे मनोरंजन के हेतु भी पालते है.

34. एक अकेला Nevla भी दुनिया के बेहद जहिरेले सांप किंग कोबरा की शिकार करने में सक्षम होता है.

35. बहुत से द्वीपों पर नेवला को एक बेहद आक्रामक एवं नुकसान करनेवाला प्राणी माना जाता है. क्योंकि यह संरक्षित और लुप्तप्राय प्रजाति के पक्षियों को खतम कर देते है.

36. नेवला की बहुतसी प्रजातियाँ विलुप्ति की कगार पर खड़ी है. इसके बहुत से कारण है. जिसमे खेते में इस्तेमाल होनेवाले कीटनाशक एवं मनुष्यों द्वरा जिंदा नेवलों का व्यापार मुख्य है.

37. नेवले के पास सूंघने, देखने और सुनने की कुदरती तेज क्षमता होती है. जिसके इस्तेमाल वह शिकार में बखूबी करता है.

38. नेवला के दांत काफी नुकीले एवं शरीर बेहद फुर्तीला होता है. जिसके इस्तेमाल से वह बडे कोबरा एव अन्य जाती के सांपो का शिकार करते है.

39. Nevla और सांप जब भी एक दुसरे के सामने आते है, उसिवक्त दोनों में घातक युद्ध छिड जाता है. इस युद्ध का परिणाम दोनों में से एक की मौत या जखमी होना तय होता है.

नेवला क्या खाता है

नेवला एक मांसाहारी जीव है लेकिन यह कभी कभी शाकाहारी भोजन भी करता है. नेवला के आहार में ज्यादातर कीड़े, केंचुओं, छिपकलियाँ, और चूहे होते है. हालाँकि, वे अंडे और मरे हुए जानवरों का मांस भी खाता है.

नेवला का वैज्ञानिक वर्गीकरण

नेवला एक स्तनधारी जीव है. जिसका जीववैज्ञानिक कुल ‘हरपेस्टीडाए’ है.

नेवला का हरपेस्टीडाए परिवार हर्पेस्टिनाई और मुंगोटिनाई इन २ उप परिवारों में विभाजित हुआ है. हर्पेस्टिनाई  में 23 प्रजातीय है. जो दक्षिणी यूरोप, अफ्रीका और एशिया में रहती है. और मुंगोटिनाई में ११ प्रजातियां है. जिनका मूल निवास स्थान अफ्रीका में है.

नेवले के झुंड का अनुशासन

नेवले की अधिकतर प्रजातियाँ झुंड में रहती ही रहती है. इनके झुडं को “पैक” कहा जाता है. नेवलों के झुडं का नेतृत्व नेवला का एक जोडा करता है. जिन्हें अल्फा नर और अल्फा मादा कहा जाता है.

इनके झुंड में लगभग ५० सदस्य होते है. जो मिलकर एक दुसरे का ख्याल रखते है. इस झुंड के सदस्य नेवले इंसानों की तरह हर वक्त एक दुसरे से बात करते रहते है. झुंड पर जब भी कीस परभक्षी का संकट आता है. तब ये शोर मचाकर पुरे समूह को आगाह कर देते है.

नेवलों के समूह में प्रत्येक सदस्य एक विशेष कार्य में अपना हाथ बटाता है. जिसमे कुछ नेवले शिकार करते है. और कुछ पीछे रहकर झुडं के नवजात शिशुओं की सुरक्षा करते है. इनके झुंड की एक और विशेषता  इनकी ओर ध्यान आकर्षित करती है. ये प्राणी अपने झुंड के वयस्क व अशक्त नेवलों का भी पोषण करते है.

झुंड शिकारी नेवले मारे हुए शिकार को घर बाहर घसीट कर लाते है. बाद मे पूरा झुंड इसे एकसाथ मिलकर खाता है.

Nevla | नेवला की उम्र

नेवला की आयु काफी हद तक इसकी प्रजाति पर निर्भर होती है आम तौर पर जंगल में आझाद रहनेवाला नेवले की उम्र १० से १२ साल होती है. लेकिन यह नेवला कैद में अर्थात पालतू बनाने पर २० साल तक जीवित रह सकता है.

नेवला और धनेश पक्षी की साझेदारी

जंगल में अक्सर Dwarf mongooses और  धनेश पक्षी (हॉर्नबिल) को एक साथ भोजन करते हुए देखा गया है. इन दोनों का एक साथ होना एक तरह साझेदारी है. धनेश पक्षी Dwarf mongooses  को आनेवाले शिकारियों की चेतावनी देता है. और बदले में वे Dwarf mongoose के खोजे हुए कीड़ों को उसके साथ मिलकर खाते है.

हमारा लेख nevla की जानकरी पढने के लिए आपका धन्यवाद. इस लेख को अन्य लोगों के साथ भी जरुर शेयर कीजिए. एवं हमारा अगले लेख पढने से पहले. इस लेख पर आपके मूल्यवान कॉमेंट्स जरुर दीजिये. इससे हमे हमारे अन्य लेख को बेहतर बनाने में मदत मिलती है. इसी लेख की तरह और भी जानकरी से भरपूर लेख की लिंक निचे दी गई है उन्हें भी जरुर पढे.

महत्वपूर्ण जानकरी से संपन्न और लेख पढे

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *