नमस्कार दोस्तों पहेलियाँ सुलझाना एक बहुत ही मजेदार काम होता है. इससे हमारी बुद्धिमत्ता और ज्ञान का परीक्षण होने के साथ-साथ मनोरंजन भी होता है. प्राचीन समय में राजा महाराजा. अपनी राज्य सभाओं में पहेलियाँ पूछ कर भी. राज्य की सेवा लिए. काबिल अधिकारी का चुनाव करते थे. इन्ही पहेलियों की वजह से ही. तेनाली रामा और बिरबल जैसे महान लोगों ने ख्याति प्राप्त की थी. शायद यह बात आपको भी पता होगी. की भारत में आज के समय में भी बड़े-बड़े सरकारी अधिकारी पद के लिए. जब इंटरव्यू लिया जाता है. उस समय वहां पर भी पहेलियाँ पूछी जाती है.
इसी कारण से अपने दिमाग को तेज करने और परखने के लिए. पहेलियाँ सुलझाना सबसे अच्छा और आसान तरीका माना जाता है. आज हम यहां पर 150 paheliyan uttar ke sath देखने वाले है. इसमें आपको छोटी, बड़ी, सरल, कठिन हर प्रकार की paheliyan मिलेगी. इन्हें पढने से आपके दिमाग की कसरत होने के साथ-साथ मनोरंजन भी होगा. इन पहेलियों का जवाब आप अपने परिवार, मित्र तथा अन्य लोगों से पूछकर. उनका भी मन बहला सकते है. क्योंकि पहेलियाँ सुलझाने में काफी अच्छा वक्त बिताता है. और ज्ञान मे वृद्धी भी होती है. तो चलिए शरू करते है.
मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित | Paheliyan uttar ke sath
1. चार खूट का नगर बसाया
चार कुएं बिन पानी
चोर अठारह नगर में बैठे
लेके साथ में रानी.
उत्तर – कैरम बोर्ड
2. बोलने के लिए इतने शब्द है. लेकिन फिर भी बोल नहीं पाती हूँ.
उत्तर – किताब
3. लंबा तन और बदन है गोल,
मीठे रहते मेरे बोल,
तन पे मेरे होते छेद,
भाषा का मैं करूँ ना भेद.
उत्तर – बाँसुरी
4. एक नारी का मैला रंग,
रहती हमेशा पिया के संग,
रोशनी मे संग विराजे
अंधेरे में छोड़कर भागे.
उत्तर – परछाई
5. ना हाथ, ना पैर, ना पंख, फिर भी हवा में उड़ जाता हूँ.
उत्तर – धुँआ
6. काले कपडे, कड़वी बोली स्वयं चतुर कहलाता है,
पाल पराए बच्चों को वह मूर्ख भी बना जाता है.
उत्तर – कौआ
7. वह क्या चीज है.जिसे न देख सकते हो ना छू सकते हो, बस सुन सकते हो?
उत्तर – आवाज
8. खरीदने पर काला जलने पर लाल फेंकने पर सफेद.बताओ क्या है वह?
उत्तर – कोयला
9. दो सुंदर लड़के, दोनों एक ही रंग के, एक बिछड़ जाए, तो दूसरा काम न आए.
उत्तर – जूते
10. शहर है पर घर नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं, नदी है पर पानी नहीं, पहेली बूझो तो जाने.
उत्तर – नक्शा
11. ना कभी किसी से किया झगड़ा, ना कभी करी लड़ाई, फिर भी होती रोज पिटाई?
उत्तर – ढोलक
12. अजब हैं एक खजाना,
मालिक होवे बहुत सयाना,
खुलकर हाथों उसे लुटावे,
फिर भी कीमत बढ़ती जावे.
उत्तर – बीघा
13. एक चले चीते की चाल,
दूजा घोड़ा होय,
तीसरा चले हाथी की चाल,
फिर भी सामना होय.
उत्तर – घड़ी
14. वह कौन है जो गूंगा,
बहरा और अंधा है
पर बोलता हमेशा सच है?
उत्तर – आईना
15. पढ़ने में,
लिखने में दोनों में,
आता हूँ काम,
कलम नहीं कागज नहीं,
बताओ क्या हैं मेरा नाम?
उत्तर – स्याही
16. इंसान की ऐसी चीज. जो उसकी अपनी है, पर इस्तेमाल पूरी दुनिया करती है, पहेली बूझो तो जाने?
उत्तर – नाम
17. सोचो एक कमरा है जिसमें न कोई दरवाजे न कोई खिड़किया, तो बताओ बाहर कैसे आओगे?
उत्तर – सोचना बंद कर दो
18. काली है पर काग नहीं, लंबी है पर नाग नहीं. बल खाती है डोर नहीं, बांधते है पर डोर नहीं.
उत्तर – चोटी
19. एक लड़का और एक इंजीनियर मछली पकड़ रहे थे. लड़का इंजीनियर का बेटा है लेकिन इंजीनियर लड़के का पिता नहीं है.फिर इंजीनियर कौन है?
उत्तर – इंजीनियर लड़के की माँ है.
20. हर बार बोलने पर दुनिया में हर कोई मुझे तोड़ देता है.
उत्तर – मौन
21. ऐसी कौन सी चीज है,
जिसका नाम लो तो,
वह टूट जाती है.
उत्तर – खामोशी
22. मैं आहार हूँ
जो हर घर डटा,
बदन से हूँ मैं पूरा फटा,
धरती में मैं जन्मु ज्यादा,
रूप-रंग से हूं मैं पूरा सादा.
उत्तर – गेंहू
23. बहना आई आगे आगे,
भइया होए पीछे,
दाँत निकाले बाबा आवे,
बुरका मइया ओढ़े.
उत्तर – भुट्टा
24. हरा आटा लाल पराठा,
मिल जुल कर सब सखियों ने बांटा.
उत्तर – मेहंदी
25. एक बार आवाज दोगे तो मैं कई बार आवाज वापस दूंगा.
उत्तर – गूंज
26. वो कौन है जो बिना पंख के उड़ता है और बिना हाथ के लड़ता है.
उत्तर – पतंग
27. ऐसा कौन सा फल है.
जो कच्चे में मीठा लगता है.
और पकने के बाद खट्टा
याफिर कड़वा लगता है.
उत्तर – अनानास
28. दो उंगलियों की है सड़क
उस पर रेल चले बेधड़क,
लोगों के हैं काम आती
समय पड़े तो राख बनाती.
उत्तर – माचिस
29. अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं,
भूख लगे तो खा सकते हैं,
और अगर ठण्ड लगे तो,
उसे जला भी सकते हैं.
बताओ क्या है वह?
उत्तर – नारियल
30. एक पैर है काली धोती
जाड़े में हूँ हरदम सोती,
गर्मी में हूँ छाया देती,
वर्षा में हूँ हरदम रोती.
उत्तर – छाता
31. है पानी का मेरा चोला
हूँ सफेद आलू-सा गोला,
कहीं उलट यदि मुझको पाओ,
लाओ-लाओ कहते जाओ.
उत्तर – ओला
32. एक टांग पर खड़ी रहू मै,
एक जगह पर अडी रहू मे,
अंधियारे को दूर भगाऊँ ,
धीरे धीरे गलती जाऊ.
उत्तर – मोमबत्ती
33. बीसों का सर काट लिया,
ना मारा ना खून किया.
उत्तर – नाखून
34. ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे हम दिन में कई बार उठाते हैं,
और कई बार रखते हैं.
उत्तर – कदम
Paheliyan jawab ke sath
35. बिना धोए सब खाते है,
खाकर ही पछताते है,
बोलो ऐसी चीज क्या है,
जो कहते समय शरमाते है?
उत्तर – धोखा
36. ऐसे कौन सा फल है,
जो मीठा होने के बाद भी,
किसी बाजार में नहीं मिलता.
उत्तर – सब्र का फल
37. ऐसी कौनसी चीज है,
जो जून में होती हैं,
दिसंबर में नहीं,
आग में होती है
लेकिन पानी में नहीं.
उत्तर – गर्मी
38. पेट में उंगली सिर पर पत्थर झटपट बताओ इसका उत्तर.
उत्तर – अंगूठी
39. ऐसी कौन सी चीज है,
जो पुरुषों में तो बढ़ती है,
लेकिन महिलाओं में नहीं बढ़ती.
उत्तर – दाढ़ी-मूछ
40. मनुष्य की वह कौन सी वस्तु है
जिसको आदमी छिपाकर,
और औरत दिखाकर चलती हैं?
उत्तर – पर्स
41. सोने के लिए पलंग नहीं,
न ही महल बनाए,
एक रुपया पास नहीं,
फिर भी राजा कहलाए.
उत्तर – शेर
42. एक साथ आए 2 भाई,
बिन उनके दूर शहनाई,
पीटो तब वह देते संगत,
फिर आए महफिल में रंग.
उत्तर – तबला
43. वह कोन सी सब्जी है,
जिसमे ताला और,
चाबी दोनों आते है.
उत्तर – लौकी
44. बिन पंख के उड़े आकाश,
लंबी पूंछ हमारे हाथ.
उत्तर – पतंग
45. जल से भरा एक मटका,
जो है सबसे ऊँचा लटका,
पी लो पानी है मीठा,
जरा नहीं है खट्टा.
उत्तर – नारियल
46. मुझे उलट कर देखो,
लगता हूँ मैं नौजवान,
कोई अलग न रह सकता मुझसे,
बच्चा, बूढ़ा हो या जवान.
उत्तर – वायु
47. लगातार ही खाता जाता,
ठूस ठूस कर माल पचाता,
सौ किलो से पेट भर जाता,
तब वह अपना मुंह सिलवाता.
उत्तर – बोरी
48. बताओ ऐसा कौन सा दुकानदार हैं?
जो आपका माल भी लेता हैं,
और दाम भी.
उत्तर – नाई (सैलून वाला)
49. एक सुई दर्जी के हाथ में ऐसे कमाल की, जो कपड़े सिलाई काम न आयी.
उत्तर – हाथ घड़ी की सुई
50. जितना ज्यादा फैलता है उतना कम दिखाई देता है.
उत्तर – अंधेरा
51. मुझे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं कर पाओगे.
उत्तर – अंडा
52. एक सवाल का जवाब आप कभी हाँ में नहीं दे सकते.
उत्तर – क्या तुम सो रहे हो
53. बताओ वो चीज जो ना चाहते हुए भी इंसान खाता है. और फिर पछताता है.
उत्तर – धोखा
54. चार ऊँगली और एक अँगूठा फिर भी हाथ न कहलाता.
उत्तर – दस्ताने
55. कमरे को भर देते है. फिर भी जगह नहीं लेते, क्या है हमारे नाम?
उत्तर – रौशनी, अँधेरा, धुंआ
56. वो कौनसी दो चीजें हैं जो आप कभी ब्रेकफास्ट में नहीं खा सकते?
उत्तर – लंच और डिनर
57. वो क्या है जो बहती है पर ना नदी है ना पानी है?
उत्तर – नाक
58. अकेला छोड़ो तो कुछ नहीं करूँगा,पर काटने जाओगे तो रुला दूंगा.
उत्तर – प्याज
59. एक ऐसी सुई जो सबको रास्ता दिखाएं.
उत्तर – कंपास
60. आप इसे किसी और को देने के बाद ही रख सकते हैं, बताओ क्या है वह?
उत्तर – जुबान
61. वो क्या है जो समय के साथ सिर्फ बढ़ती रहती है?
उत्तर – आयु
62. वो क्या है जो खुद पास होता है. लेकिन परीक्षा आपकी लेता है.
उत्तर – समय
63. वह क्या है जिसे इंसान दिनभर अपने साथ जमीन पर घसीटता है.पर फिर भी वह मैला नहीं होता?
उत्तर – इंसान की परछाई
64. एक बक्से में बंद करके रखते हो और बाहर निकाल के जला देते हो.
उत्तर – माचिस की तीली
65. हाथी, घोड़ा ऊँट नहीं, खाए न दाना,घास.सदा ही धरती पर चले, होए न कभी उदास.
उत्तर – साईकिल
66. एक महल बीस कोठरी सब है फाटक दार, खोले तो दरवाजा मिले ना राजा, ना पहरेदार.
उत्तर – प्याज
67. पानी से निकला पेड़ एक पात नहीं पर डाल अनेक.एक पेड़ की ठंडी छाया, नीचे कोई बैठ न पाया.
उत्तर – फव्वारा
Paheliyan answer sahit
68. मेरे पास आपका सारा ज्ञान है. लेकिन मैं आपकी मुट्ठी जितना छोटा हूं कि आपके हाथ मुझे पकड़ सकते हैं.
उत्तर – दिमाग
69. गाय दूध देती है,और
मुर्गी अंडा देती है.तो बताओ,
ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है.
उत्तर – दुकानवाला
70. ऐसी क्या चीज है,
जो जागे रहने पर ऊपर रहती है
और नींद आने पर
गिर जाती है.
उत्तर – पलकें
71. बचपन जवानी हरी भरी,
बुढ़ापा हुआ लाल,
हरी थी तब फूटी थी जवानी,
लेकिन बुढ़ापे में मचाया धमाल.
उत्तर – लाल मिर्च
72. एक फूल यहां खिला,
एक खिला कोलकाता,
अजब अजूबा हमने देखा,
पत्ते के ऊपर है पत्ता.
उत्तर – पत्तागोभी
73. जंगल में इसका मायका,
गांव शहर इसका ससुराल,
जब घर में आ गई दुल्हन,
उठ चला सारा बवाल.
उत्तर – झाड़ू
74. बरी रहू धड के बिना,
करी बनू सिर के बिना,
पेर कटे तो बक बनू,
अक्षर केवल तीन.
उत्तर – बकरी
75. एक पेड़ की ३० है डाली,
आधी सफेद और आधी काली?
उत्तर – महीना
76. ऐसी कौन सी ड्रेस है,
जिसे हम पहन नहीं सकते?
उत्तर – एड्रेस
77. साथ लिए बत्तीस सिपाही,
मन आए तब करें चढ़ाई,
पास आ गया इसके जो भी,
समझो उसकी शामत आई.
उत्तर – दाँत
78. तीन अक्षर का मेरा नाम,
प्रथम कटे तो शस्त् बनू.
अंत कटे तो ज्वाला,
मध्य कटे तो बनू मैं आन.
उत्तर – आँगन
79. एक नारी के है दो बालक,
दोनो एक ही रंग,
पहला चले दूसरा सोवे,
फिर भी दोनों संग.
उत्तर – चक्की और पाट
80. एक किले के दो ही द्वार,
जिसके सैनिक लकड़ीदार,
दीवार से टकरा गए,
तो खत्म उसका सब ताव.
उत्तर – माचिस
81. इस्तेमाल करने से घिस जाती हूँ. गोल गोल घुमाने से फिर बढ़ जाती हूँ.
उत्तर – पेंसिल
82. अजीबो गरीब है यह इंसान, दिनभर दाढ़ी बनाए, फिर भी उसकी दाढ़ी ना जाए.
उत्तर – नाई
83. गंदा हूँ तो सफेद, साफ हूँ तो काला.
उत्तर – ब्लैकबोर्ड
84. छोटा सा दाना, पट पट कर के फट जाता, लोगों के खाने काम में आता, बताओ मेरा नाम?
उत्तर – पॉपकॉर्न
85. वो कौनसी जगह है. जो ढेर सारे किस्से कहानियों के लिए जाना चाहता है?
उत्तर – लाइब्रेरी/पुस्तकालय
86. तीन आदमी तालाब में गिर पढ़े पर सिर्फ दो के बाल गीले हुए. ऐसा क्यों?
उत्तर – तीसरा गंजा था
87. वह क्या है जो हाथी जैसा है पर उसका वजन एकदम नहीं है.
उत्तर – हाथी की परछाई
88. दुनिया भर की करता सैर
धरती पर ना रखता पैर
दिन में सोता रात में जगता
रात अंधेरी मेरे बगैर.
उत्तर – चाँद
89. तीन अक्षर का मेरा नाम,
खाने के आता हूँ काम,
मध्य कटे हवा हो जाता,
अंत कटे तो हल कहलाता.
बताओ बताओ मैं कौन हूँ?
उत्तर – हलवा
90. अंत कटे तो नग बन जाऊँ,
आदि कटे तो गर,
कट जाए यदि मध्य,
तो बन जाता हूँ नर.
उत्तर – नगर
91. फल नहीं पर फल कहाऊ,
नमक मिर्च के संग सुहाउ,
खाने वाले की सेहत बढ़ाऊ,
सीता मैया की याद दिलाऊँ.
उत्तर – सीताफल
92. एक मुर्गा आता है,
चल-चलकर रुक जाता है,
चाकू लाओ गर्दन काटे,
फिर चलने लग जाता है.
उत्तर – पेंसिल
93. जेब में रहता हूं हरदम,
हर कोई मुझको जाने,
बात कराता दूर-दूर की,
हर कोई मुझको माने,
कोई मेरा नाम पुकारे,
तब गाता हूं मैं गाने.
उत्तर – मोबाइल
94. चार खंभों पर चलता है,
हरे भरे पर पलता है,
बडे पात से उसके कान,
दूर से कोई भी लेगा पहचान.
उत्तर – हाथी
95. मध्य कटे तो बाण बने,
आदि कटे तो गीला,
तीनों अक्षर साथ रहें,
तो पक्षी बने रंगीला.
उत्तर – तीतर
96. आँखें है पर देख नहीं सकती,
पैर है पर चल नहीं सकती,
मुहं है पर बोल नहीं सकती.
उत्तर – गुड़िया
97. हरा हैं डब्बा,
पीला हैं मकान,
अंदर बैठा कल्लू राम.
उत्तर – पपीता
98. हरा हूं लेकिन पत्ता नहीं
नकलची हूं लेकिन बंदर नहीं,
बताओ तो सही कौन हूँ मैं?
उत्तर – तोता
99. बिन बताए रात को आऊ,
बिन चोरी किए गायब हो जाऊ,
बताओ बताओ मैं कौन हूँ?
उत्तर – सितारा
100. पीली पोखर पीले अंडे,
बताओ जी बताओ,
नहीं तो पड़ेंगे डंडे.
उत्तर – कढ़ी पकोड़ा
Paheliyan with answer hindi
101. थल में पकड़े पैर तुम्हारे,
जल में पकड़े हाथ,
मुर्दा होकर भी रहता है,
जिंदो के साथ.
उत्तर – जूता
102. नाक पर चढ़ जाऊ,
तो कान पकड़कर तुम्हें पढ़ाऊँ.
उत्तर – चश्मा
103. वह कौन सा फल हैं
जिसे कभी खरीदा नहीं जा सकता है.
उत्तर – मेहनत का फल
104. धन-दौलत से बड़ी है यह,
सब चीजों से ऊपर है यह
जो पाए पंडित बन जाए,
बिन पाए मूर्ख रह जाए.
उत्तर – विद्या
105. आदि कटे तो गीत सुनाऊँ,
मध्य कटे तो संत बन जाऊँ,
अंत कटे साथ बन जाता,
संपूर्ण सबके मन भाता.
उत्तर – संगीत
106. लालटेन लेकर उड़ता अंधेरी रात,
जलती बिना तेल बाती के गर्मी, सर्दी,बरसात.
उत्तर – जुगनू
107. ऊपर जाती है, नीचे भी जाती है. लेकिन अपनी जगह से हिलती नहीं है.
उत्तर – सीढ़ी
108. जमीन में मरा दबा दो, जिंदा होकर बाहर आऊंगा.
उत्तर – बीज
109. एक जगह बैठा रहता हूँ, तुम जो भी दो पानी के साथ निगलता रहता हूँ.
उत्तर – कमोड
110. लोग मुझे पानी के नीचे खाते हैं, बताओ जल्दी से मेरा नाम?
उत्तर – गोता
111. वो क्या है जिसे सिर्फ दायें हाथ से पकड़ सकते हैं पर बायें हाथ से नहीं?
उत्तर – बायां हाथ
112. कौनसे महीने में 28 दिन होते हैं?
उत्तर – सभी 12 महीनों में
113. रात का शहंशाह हूँ मैं, पेड़ों पर लटकता हूँ मैं, बताऊँ कौन हूँ मैं?
उत्तर – चमगादड़
114. पैर है पर चल नहीं सकता, हाथ है लेकिन हिला नहीं सकता, क्या हूँ मैं?
उत्तर – आर्म चेयर (हाथ वाली कुर्सी)
115. चार हैं रानियाँ पर एक है राजा, रहते हरदम संग संग काम में उनका अपना साझा.
उत्तर – अंगूठे और उंगलियां
116. जब आप मुझे मेरे बारे में जानते हैं, तो मैं निश्चित रूप से कुछ हूं. आप हमेशा मुझे खोजोगे. लेकिन जब आप मुझे जानते हैं, तो मैं कुछ भी नहीं हूं. बुझो इस पहेली को.
उत्तर – मैं एक पहेली हूँ
117. धूप देख मैं आ जाऊँ,
छाँव देख शर्मा जाऊँ,
जब हवा करे मुझे स्पर्श,
मैं उसमे समा जाऊँ, बताओ बताओ कौन हूँ मैं?
उत्तर – पसीना
118. एक राजा की गजब है रानी,
दुम के रास्ते वो पीती है पानी.
बताओ कौन है वह.
उत्तर – दीया की बाती
119. मेरे पास गला है,
पर सिर नहीं,
मेरे बाजु है पर हाँथ नहीं.
उत्तर – शर्ट
120. एक गुफा के 2 रखवाले,
दोनों लंबे दोनों काले.
उत्तर – मूछ
121. ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे आगे से भगवान ने बनाया है,
और पीछे से इंसान ने बनाया है.
उत्तर – बेलगाडी
122. ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे हम पीने के लिए खरीदते हैं,
लेकिन पीते नहीं है?
उत्तर – गिलास
123. दुनिया की करें सैर,
धरती न रखे अपना पैर,
दिन मे सोए, रात मे जागे,
रात अँधेर हुए मेरे बगैर.
उत्तर – चाँद
124. काली काली माँ,
लाल लाल बच्चे,
जिधर जाए माँ,
उधर जाए बच्चे.
उत्तर – रेलगाड़ी
125. नाव के भीतर नदी
नदी के भीतर नाव,
बिन खावे चलती सदा,
रात मे पाती छाव.
उत्तर – आँख
126. एक ऐसा रूम बताओ,
जिसमे ना कोई दरवाजा होता है,
ना कोई खिड़कियां होती है.
उत्तर – मशरुम
127. तीन अक्षर से लिखूँ अपना नाम,
उल्टा सीधा सभी एक समान.
उत्तर – चमच
128. जितना आगे बढ़ोगे उतना पीछे छोड़ते जाओगे.
उत्तर – कदम
129. अपनी जगह से चिपका रहता, फिर भी पूरी दुनिया घूमता.
उत्तर – डाक टिकट
130. खाने के लिए खरीदा जाता हूँ. पर कभी खाया नहीं जाता हूँ.
उत्तर – प्लेट और चम्मच
131. बनाता हूँ हजामत दिन भर, पर फिर भी मेरी दाढ़ी नहीं होती कम तिनके भर, ऐसा कैसे?
उत्तर – हजामत बनाने वाला नाई
132. सीढ़ी के ऊपर भी जाता हूँ, सीढ़ी के नीचे भी आता हूँ, पर अपने जगह से हिलता नहीं हूँ.
उत्तर – रेलिंग
133. मैं सवाल नहीं पूछता फिर भी लोग मुझे जवाब देते रहते हैं.
उत्तर – फोन कॉल
Paheliyan uttar ke sath
134. वह क्या है? जो दिखाई देता है, पर उसका वजन नहीं, और वह भरी बाल्टी को खाली कर सकता है?
उत्तर – छेद
135. बताओ वह कौन-सा जानवर है?
जो सोते समय भी जूते पहनकर सोता है.
उत्तर – घोड़ा
136. छोटा सा है मेरा पेट,
लेता सारा जगत समेट,
चार अक्षरों का मेरा नाम,
कहानियां-कविताओं से होती है नित्य मेरी भेंट.
उत्तर – अखबार
137. एक चीज का सस्ता रेट,
लंबी गर्दन मोटा पेट,
पहले अपना पेट भरे,
फिर सबको शीतल करे.
उत्तर – सुराही
138. दो अक्षर का मेरा नाम,
मेरे बिन न चलता काम,
रंगहीन हूँ स्वादहीन हूँ,
हरदम आता हूँ मैं काम.
उत्तर – पानी
139. ऐसी कौन सी वस्तु है?
जो सोने की तो है,
लेकिन सोने से भी सस्ती है.
उत्तर – चारपाई,खटिया
140. मनुष्य के वे कौन से अंग हैं,
जो रात्रि में बड़े हो जाते हैं?
उत्तर – उंगलियों के नाखून
141. बन में दिखती हे वो छेली,
उसके पेट मे लटके थेली,
बच्चे को थैली में छुपाए,
वन मे लंबी कूद लगाए.
उत्तर – कंगारू
142. गर्मी में हैं जिससे हम घबराते,
जाड़े में हैं हम उसी को खाते,
उससे है प्रत्येक चीज चमकती,
दुनिया भी उससे खूब दमकती.
उत्तर – धूप
143. सफेद तन हरी पूंछ,
न बुझे तो नानी से पूछ.
उत्तर – मूली
144. एक डब्बे में 13 पान जिसे कोई खा नहीं सकता.
उत्तर – ताश का डब्बा
145. दांत हैं पर कांट नहीं सकता.
उत्तर – कंघी
146. गिली गिली गप्पा, एक इंसान का मैं दो कर देता हूँ, बूझो तो जाने?
उत्तर – आईना
147. वह क्या है? जो इंसान के लिए हानिकारक है.फिरभी लोग उसे पी जाते हैं.
उत्तर – गुस्सा
148. क्या है वह जो सुखाने से गीला हो जाता है.
उत्तर – तौलिया
149. तीन रंगों की तीन आंख, जल्दी से बताओ मेरा नाम?
उत्तर – ट्रैफिक लाइट
150. नहीं रखोगे तो टूट जाऊंगा.
उत्तर – वादा
151. ये तीन चीजों को कभी एक साथ नहीं खा सकते, सोचो सोचो क्या है वो?
उत्तर – ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर
152. खाना दोगे तो जिंदा रहूँगा पानी दोगे तो मर जाऊंगा.
उत्तर – आग
153. तुम्हारे बोलने पे ही बजता हूँ, पर फिर ना जाने मेरे बजने से क्यों परेशान होते हो तुम?
उत्तर – अलार्म
154. गले में आऊं तो खुशी दे जाऊं, खेल में आऊं तो दुखी कर जाऊं, बताओ कौन हूँ मैं?
उत्तर – हार
155. एक आदमी बिना टोपी पहने बारिश में निकल गया.पर उसके बाल गीले नहीं हुए. क्यों?
उत्तर – आदमी गंजा था
156. कौन बिल्डिंग से भी ऊंचा कूद सकता है?
उत्तर – सब लोग क्यों बिल्डिंग कूद नहीं सकती
157. जितना खाली करोगे इतना बड़ा हो जाऊंगा, अगर समझ गए तो बताओ मेरा नाम?
उत्तर – गड्ढा
158. वो क्या है जिसे पकड़ सकते हो पर फेंक नहीं सकते.
उत्तर – सर्दी
159. वह क्या है जिसको सही से बोलोगे तो गलत होगा और गलत बोलोगे तो सही होगा.
उत्तर – गलत
160. ना दिल है न दिमाग, बस बहुत सारी यादें हैं, सोचो सोचो कौन हूँ मैं?
उत्तर – फोटो फ्रेम
161. जब पानी ऊपर से नीचे आता है. तब मैं नीचे से ऊपर जाता हूँ.
उत्तर – छाता
162. मैं जिंदा नहीं, पर तुम मुझे देखकर हंसोगे तो मैं भी एक हंसी वापस दूंगा.
उत्तर – आईना
163. वह क्या है जो आपके सामने तो है पर कभी दिखाई नहीं देता?
उत्तर – भविष्य
164. पप्पू साल के 365 दिन नहीं सोया.
उत्तर – क्योंकि वो रात में सोता था
165. वह कौनसा पान का पत्ता है. जिसको पान वाला इस्तेमाल नहीं करता?
उत्तर – ताश का पान का पत्ता
166. एक फूल है काले रंग का, सिर पर सदा सुहाए. तेज धूप में खिल-खिल जाता, छाया पड़े मुरझाए.
उत्तर – छाता
इस लेख में हमने paheliyan uttar ke sath बताई है. जो आपको जरूर पसंद आयी होगी. Paheliyan पढ़ने से हमारी तर्कशक्ति का विकास होता है. इन पहेलियों को अपने दोस्तों या परिवार वालों को पूछकर. अच्छा इंप्रेशन डाल सकते हैं. इससे आप किसी की सोचने की क्षमता का परीक्षण भी कर सकते है. पहेलियाँ बहु उपयोगी होती है. इसलिए पुराने जमाने के में भी पहेलियाँ पूछकर भी लोगों की परीक्षा ली जाती थी. बच्चों को पहेलियाँ पूछने से उनकी सोचने की क्षमता का विकास होता है. जो उनके लिए बहुत ही अच्छा है. इस लेख में paheliyan uttar ke sath दी गई है. जो आप अपने बच्चों से पूछ सकते हैं. और उन्हें उतर भी दे सकते है. इसमें बहुत सी पहेलियाँ एसी भी है. जो सुलझाने वाले को सोचने पर मजबूर कर देती है. अपनी समझदारी व बुद्धिमानी से पहेलियाँ सुलझाना बहुत ही मजेदार काम होता है.
- 120+ जबरदस्त दिमागी पहेलियों का खजाना
- नैतिक मूल्य पर आधारित ४४ कहानिया
- बच्चों की कहानियां
- कक्षा 8 के लिए लघु नैतिक कहानियाँ

नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर शेयर बाजार, मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपका भी कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. तो आप उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.