paheliyan uttar ke sath

150 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित | Paheliyan Uttar Ke Sath

नमस्कार दोस्तों पहेलियाँ सुलझाना एक बहुत ही मजेदार काम होता है. इससे हमारी बुद्धिमत्ता और ज्ञान का परीक्षण होने के साथ-साथ मनोरंजन भी होता है. प्राचीन समय में राजा महाराजा. अपनी राज्य सभाओं में पहेलियाँ पूछ कर भी. राज्य की सेवा लिए. काबिल अधिकारी का चुनाव करते थे. इन्ही पहेलियों की वजह से ही. तेनाली रामा और बिरबल जैसे महान लोगों ने ख्याति प्राप्त की थी. शायद यह बात आपको भी पता होगी. की भारत में आज के समय में भी बड़े-बड़े सरकारी अधिकारी पद के लिए. जब इंटरव्यू लिया जाता है. उस समय वहां पर भी पहेलियाँ पूछी जाती है.

इसी कारण से अपने दिमाग को तेज करने और परखने के लिए. पहेलियाँ सुलझाना सबसे अच्छा और आसान तरीका माना जाता है. आज हम यहां पर 150 paheliyan uttar ke sath देखने वाले है. इसमें आपको छोटी, बड़ी, सरल, कठिन हर प्रकार की paheliyan मिलेगी. इन्हें पढने से आपके दिमाग की कसरत होने के साथ-साथ मनोरंजन भी होगा. इन पहेलियों का जवाब आप अपने परिवार, मित्र तथा अन्य लोगों से  पूछकर. उनका भी मन बहला सकते है.  क्योंकि पहेलियाँ सुलझाने में काफी अच्छा वक्त बिताता है. और ज्ञान मे वृद्धी भी होती है. तो चलिए शरू करते है.

मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित | Paheliyan uttar ke sath

1. चार खूट का नगर बसाया
चार कुएं बिन पानी
चोर अठारह नगर में बैठे
लेके साथ में रानी.

उत्तर – कैरम बोर्ड

paheliyan uttar ke sath

2. बोलने के लिए इतने शब्द है. लेकिन फिर भी बोल नहीं पाती हूँ.

उत्तर – किताब

paheliyan uttar ke sath

3. लंबा तन और बदन है गोल,
मीठे रहते मेरे बोल,
तन पे मेरे होते छेद,
भाषा का मैं करूँ ना भेद.

उत्तर – बाँसुरी

paheliyan uttar ke sath

4. एक नारी का मैला रंग,
रहती हमेशा पिया के संग,
रोशनी मे संग विराजे
अंधेरे में छोड़कर भागे.

उत्तर – परछाई

paheliyan uttar ke sath

5. ना हाथ, ना पैर, ना पंख, फिर भी हवा में उड़ जाता हूँ.

 उत्तर – धुँआ

paheliyan uttar ke sath

6. काले कपडे, कड़वी बोली स्वयं चतुर कहलाता है,
पाल पराए बच्चों को वह मूर्ख भी बना जाता है.

उत्तर – कौआ

paheliyan uttar ke sath

7. वह क्या चीज है.जिसे न देख सकते हो ना छू सकते हो, बस सुन सकते हो?

 उत्तर – आवाज

paheliyan uttar ke sath

8. खरीदने पर काला जलने पर लाल फेंकने पर सफेद.बताओ क्या है वह?

उत्तर – कोयला

paheliyan uttar ke sath

9. दो सुंदर लड़के, दोनों एक ही रंग के, एक बिछड़ जाए, तो दूसरा काम न आए.

उत्तर – जूते

paheliyan jawab ke sath

10. शहर है पर घर नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं, नदी है पर पानी नहीं, पहेली बूझो तो जाने.
उत्तर – नक्शा

paheliyan jawab ke sath

11. ना कभी किसी से किया झगड़ा, ना कभी करी लड़ाई, फिर भी होती रोज पिटाई?

उत्तर – ढोलक

paheliyan jawab ke sath

12. अजब हैं एक खजाना,
मालिक होवे बहुत सयाना,
खुलकर हाथों उसे लुटावे,
फिर भी कीमत बढ़ती जावे.

उत्तर – बीघा

paheliyan majedar

13. एक चले चीते की चाल,
दूजा घोड़ा होय,
तीसरा चले हाथी की चाल,
फिर भी सामना होय.

उत्तर – घड़ी

paheliyan majedar

14. वह कौन है जो गूंगा,
बहरा और अंधा है
पर बोलता हमेशा सच है?

उत्तर – आईना

paheliyan majedar

15. पढ़ने में,
लिखने में दोनों में,
आता हूँ काम,
कलम नहीं कागज नहीं,
बताओ क्या हैं मेरा नाम?

उत्तर – स्याही

hindi new paheliyan

16. इंसान की ऐसी चीज. जो उसकी अपनी है, पर इस्तेमाल पूरी दुनिया करती है, पहेली बूझो तो जाने?
उत्तर – नाम

paheliyan uttar ke sath

17. सोचो एक कमरा है जिसमें न कोई दरवाजे न कोई खिड़किया, तो बताओ बाहर कैसे आओगे?

उत्तर –  सोचना बंद कर दो

paheliyan uttar ke sath

18. काली है पर काग नहीं, लंबी है पर नाग नहीं. बल खाती है डोर नहीं, बांधते है पर डोर नहीं.

उत्तर – चोटी

paheliyan uttar ke sath

19. एक लड़का और एक इंजीनियर मछली पकड़ रहे थे. लड़का इंजीनियर का बेटा है लेकिन इंजीनियर लड़के का पिता नहीं है.फिर इंजीनियर कौन है?

उत्तर – इंजीनियर लड़के की माँ है.

paheliyan uttar ke sath

20. हर बार बोलने पर दुनिया में हर कोई मुझे तोड़ देता है.

उत्तर – मौन

paheliyan answer sahit

21. ऐसी कौन सी चीज है,
जिसका नाम लो तो,
वह टूट जाती है.

उत्तर – खामोशी

paheliyan answer sahit

22. मैं आहार हूँ
जो हर घर डटा,
बदन से हूँ मैं पूरा फटा,
धरती में मैं जन्मु ज्यादा,
रूप-रंग से हूं मैं पूरा सादा.

उत्तर – गेंहू

paheliyan answer sahit

23. बहना आई आगे आगे,
भइया होए पीछे,
दाँत निकाले बाबा आवे,
बुरका मइया ओढ़े.

उत्तर – भुट्टा

paheliyan answer sahit

24. हरा आटा लाल पराठा,
मिल जुल कर सब सखियों ने बांटा.

उत्तर – मेहंदी

paheliyan jawab ke sath

25. एक बार आवाज दोगे तो मैं कई बार आवाज वापस दूंगा.
उत्तर – गूंज

paheliyan jawab ke sath

26. वो कौन है जो बिना पंख के उड़ता है और बिना हाथ के लड़ता है.

उत्तर – पतंग

paheliyan jawab ke sath

27. ऐसा कौन सा फल है.
जो कच्चे में मीठा लगता है.
और पकने के बाद खट्टा
याफिर कड़वा लगता है.

उत्तर – अनानास

paheliyan majedar

28. दो उंगलियों की है सड़क
उस पर रेल चले बेधड़क,
लोगों के हैं काम आती
समय पड़े तो राख बनाती.

उत्तर – माचिस

hindi paheliyan jawab ke sath

29. अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं,
भूख लगे तो खा सकते हैं,
और अगर ठण्ड लगे तो,
उसे जला भी सकते हैं.
बताओ क्या है वह?

उत्तर – नारियल

hindi paheliyan jawab ke sath

30. एक पैर है काली धोती
जाड़े में हूँ हरदम सोती,
गर्मी में हूँ छाया देती,
वर्षा में हूँ हरदम रोती.

उत्तर – छाता

hindi paheliyan jawab ke sath

31. है पानी का मेरा चोला
हूँ सफेद आलू-सा गोला,
कहीं उलट यदि मुझको पाओ,
लाओ-लाओ कहते जाओ.

उत्तर – ओला

paheliyan uttar ke sath

32. एक टांग पर खड़ी रहू मै,
एक जगह पर अडी रहू मे,
अंधियारे को दूर भगाऊँ ,
धीरे धीरे गलती जाऊ.

उत्तर – मोमबत्ती

paheliyan uttar ke sath

33. बीसों का सर काट लिया,
ना मारा ना खून किया.

उत्तर – नाखून

paheliyan uttar ke sath

34. ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे हम दिन में कई बार उठाते हैं,
और कई बार रखते हैं.

उत्तर – कदम

paheliyan uttar ke sath

Paheliyan jawab ke sath

35. बिना धोए सब खाते है,
खाकर ही पछताते है,
बोलो ऐसी चीज क्या है,
जो कहते समय शरमाते है?

उत्तर – धोखा

paheliyan jawab ke sath

36. ऐसे कौन सा फल है,
जो मीठा होने के बाद भी,
किसी बाजार में नहीं मिलता.

उत्तर – सब्र का फल

paheliyan jawab ke sath

37. ऐसी कौनसी चीज है,
जो जून में होती हैं,
दिसंबर में नहीं,
आग में होती है
लेकिन पानी में नहीं.

उत्तर – गर्मी

paheliyan jawab ke sath

38. पेट में उंगली सिर पर पत्थर झटपट बताओ इसका उत्तर.

उत्तर – अंगूठी

paheliyan jawab ke sath

39. ऐसी कौन सी चीज है,
जो पुरुषों में तो बढ़ती है,
लेकिन महिलाओं में नहीं बढ़ती.

उत्तर – दाढ़ी-मूछ

paheliyan uttar ke sath

40. मनुष्य की वह कौन सी वस्तु है
जिसको आदमी छिपाकर,
और औरत दिखाकर चलती हैं?

उत्तर – पर्स

paheliyan uttar ke sath

41. सोने के लिए पलंग नहीं,
न ही महल बनाए,
एक रुपया पास नहीं,
फिर भी राजा कहलाए.

उत्तर – शेर

paheliyan uttar ke sath

42. एक साथ आए 2 भाई,
बिन उनके दूर शहनाई,
पीटो तब वह देते संगत,
फिर आए महफिल में रंग.

उत्तर – तबला

aasan paheliyan

43. वह कोन सी सब्जी है,
जिसमे ताला और,
चाबी दोनों आते है.

उत्तर – लौकी

aasan paheliyan

44. बिन पंख के उड़े आकाश,
लंबी पूंछ हमारे हाथ.

उत्तर – पतंग

aasan paheliyan

45. जल से भरा एक मटका,
जो है सबसे ऊँचा लटका,
पी लो पानी है मीठा,
जरा नहीं है खट्टा.

उत्तर – नारियल

paheliyan uttar sahit

46. मुझे उलट कर देखो,
लगता हूँ मैं नौजवान,
कोई अलग न रह सकता मुझसे,
बच्चा, बूढ़ा हो या जवान.

उत्तर – वायु

paheliyan uttar sahit

47. लगातार ही खाता जाता,
ठूस ठूस कर माल पचाता,
सौ किलो से पेट भर जाता,
तब वह अपना मुंह सिलवाता.

उत्तर – बोरी

paheliyan uttar sahit

48. बताओ ऐसा कौन सा दुकानदार हैं?
जो आपका माल भी लेता हैं,
और दाम भी.

उत्तर – नाई (सैलून वाला)

paheliyan with answer hindi

49. एक सुई दर्जी के हाथ में ऐसे कमाल की, जो कपड़े सिलाई काम न आयी.
उत्तर – हाथ घड़ी की सुई

paheliyan with answer hindi

50. जितना ज्यादा फैलता है उतना कम दिखाई देता है.

उत्तर – अंधेरा

paheliyan with answer hindi

51. मुझे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं कर पाओगे.
उत्तर – अंडा

paheliyan with answer hindi

52. एक सवाल का जवाब आप कभी हाँ में नहीं दे सकते.
उत्तर – क्या तुम सो रहे हो

paheliyan uttar ke sath

53. बताओ वो चीज जो ना चाहते हुए भी इंसान खाता है. और फिर पछताता है.
उत्तर – धोखा

paheliyan majedar

54. चार ऊँगली और एक अँगूठा फिर भी हाथ न कहलाता.
उत्तर – दस्ताने

paheliyan majedar

55. कमरे को भर देते है. फिर भी जगह नहीं लेते, क्या है हमारे नाम?

उत्तर – रौशनी, अँधेरा, धुंआ

paheliyan majedar

56. वो कौनसी दो चीजें  हैं जो आप कभी ब्रेकफास्ट में नहीं खा सकते?

उत्तर – लंच और डिनर

paheliyan majedar

57. वो क्या है जो बहती है पर ना नदी  है ना पानी है?

उत्तर – नाक

paheliyan majedar

58. अकेला छोड़ो तो कुछ नहीं करूँगा,पर काटने जाओगे तो रुला दूंगा.

उत्तर – प्याज

hindi paheliyan jawab ke sath

59. एक ऐसी सुई जो सबको रास्ता दिखाएं.

उत्तर – कंपास

hindi paheliyan jawab ke sath

60. आप इसे किसी और को देने के बाद ही रख सकते हैं, बताओ क्या है वह?

उत्तर – जुबान

paheliyan answer sahit

61. वो क्या है जो समय के साथ सिर्फ बढ़ती रहती है?

उत्तर – आयु

paheliyan answer sahit

62. वो क्या है जो खुद पास होता है. लेकिन परीक्षा आपकी लेता है.

उत्तर – समय

paheliyan answer sahit

63. वह क्या है जिसे इंसान दिनभर अपने साथ जमीन पर घसीटता है.पर फिर भी वह मैला नहीं होता?

उत्तर – इंसान की परछाई

hindi paheliyan jawab ke sath

64. एक बक्से में बंद करके रखते हो और बाहर निकाल के जला देते हो.

उत्तर – माचिस की तीली

hindi paheliyan jawab ke sath

65. हाथी, घोड़ा ऊँट नहीं, खाए न दाना,घास.सदा ही धरती पर चले, होए न कभी उदास.

उत्तर – साईकिल

paheliyan uttar ke sath

66.  एक महल बीस कोठरी सब है फाटक दार, खोले तो दरवाजा मिले ना राजा, ना पहरेदार.

उत्तर – प्याज

paheliyan uttar ke sath

67.  पानी से निकला पेड़ एक पात नहीं पर डाल अनेक.एक पेड़ की ठंडी छाया, नीचे कोई बैठ न पाया.

उत्तर – फव्वारा

paheliyan uttar ke sath

Paheliyan answer sahit

68. मेरे पास आपका सारा ज्ञान है. लेकिन मैं आपकी मुट्ठी जितना छोटा हूं कि आपके हाथ मुझे पकड़ सकते हैं.

उत्तर – दिमाग

paheliyan answer sahit

69. गाय दूध देती है,और
मुर्गी अंडा देती है.तो बताओ,
ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है.

उत्तर – दुकानवाला

paheliyan answer sahit

70. ऐसी क्या चीज है,
जो जागे रहने पर ऊपर रहती है
और नींद आने पर
गिर जाती है.

उत्तर – पलकें

paheliyan answer sahit

71. बचपन जवानी हरी भरी,
बुढ़ापा हुआ लाल,
हरी थी तब फूटी थी जवानी,
लेकिन बुढ़ापे में मचाया धमाल.

उत्तर – लाल मिर्च

paheliyan uttar ke sath

72. एक फूल यहां खिला,
एक खिला कोलकाता,
अजब अजूबा हमने देखा,
पत्ते के ऊपर है पत्ता.

उत्तर – पत्तागोभी

paheliyan uttar ke sath

73. जंगल में इसका मायका,
गांव शहर इसका ससुराल,
जब घर में आ गई दुल्हन,
उठ चला सारा बवाल.

उत्तर – झाड़ू

paheliyan uttar ke sath

74. बरी रहू धड के बिना,
करी बनू सिर के बिना,
पेर कटे तो बक बनू,
अक्षर केवल तीन.

उत्तर – बकरी

hindi new paheliyan

75. एक पेड़ की ३० है डाली,
आधी सफेद और आधी काली?

उत्तर – महीना

hindi new paheliyan

76. ऐसी कौन सी ड्रेस है,
जिसे हम पहन नहीं सकते?

उत्तर – एड्रेस

hindi new paheliyan

77. साथ लिए बत्तीस सिपाही,
मन आए तब करें चढ़ाई,
पास आ गया इसके जो भी,
समझो उसकी शामत आई.

उत्तर – दाँत

interesting paheliyan

78. तीन अक्षर का मेरा नाम,
प्रथम कटे तो शस्त् बनू.
अंत कटे तो ज्वाला,
मध्य कटे तो बनू मैं आन.

उत्तर – आँगन

interesting paheliyan

79. एक नारी के है दो बालक,
दोनो एक ही रंग,
पहला चले दूसरा सोवे,
फिर भी दोनों संग.

उत्तर – चक्की और पाट

interesting paheliyan

80. एक किले के दो ही द्वार,
जिसके सैनिक लकड़ीदार,
दीवार से टकरा गए,
तो खत्म उसका सब ताव.

उत्तर – माचिस

paheliyan uttar sahit

81. इस्तेमाल करने से घिस जाती हूँ. गोल गोल घुमाने से फिर बढ़ जाती हूँ.

उत्तर – पेंसिल

paheliyan uttar sahit

82. अजीबो गरीब है यह इंसान, दिनभर दाढ़ी बनाए, फिर भी उसकी दाढ़ी ना जाए.

उत्तर – नाई

paheliyan uttar sahit

83. गंदा हूँ तो सफेद, साफ हूँ तो काला.

उत्तर – ब्लैकबोर्ड

paheliyan with answer hindi

84. छोटा सा दाना, पट पट कर के फट जाता, लोगों के खाने काम में आता, बताओ मेरा नाम?

उत्तर – पॉपकॉर्न

paheliyan with answer hindi

85. वो कौनसी जगह है. जो ढेर सारे किस्से कहानियों के लिए जाना चाहता है?

उत्तर – लाइब्रेरी/पुस्तकालय

paheliyan with answer hindi

86. तीन आदमी तालाब में गिर पढ़े पर सिर्फ दो के बाल गीले हुए. ऐसा क्यों?

उत्तर – तीसरा गंजा था

paheliyan with answer hindi

87. वह क्या है जो हाथी जैसा है पर उसका वजन एकदम नहीं है.

उत्तर – हाथी की परछाई

paheliyan uttar ke sath

88. दुनिया भर की करता सैर
धरती पर ना रखता पैर
दिन में सोता रात में जगता
रात अंधेरी मेरे बगैर.

उत्तर – चाँद

paheliyan uttar ke sath

89. तीन अक्षर का मेरा नाम,
खाने के आता हूँ काम,
मध्य कटे हवा हो जाता,
अंत कटे तो हल कहलाता.
बताओ बताओ मैं कौन हूँ?

उत्तर – हलवा

paheliyan majedar

90. अंत कटे तो नग बन जाऊँ,
आदि कटे तो गर,
कट जाए यदि मध्य,
तो बन जाता हूँ नर.

उत्तर – नगर

paheliyan majedar

91. फल नहीं पर फल कहाऊ,
नमक मिर्च के संग सुहाउ,
खाने वाले की सेहत बढ़ाऊ,
सीता मैया की याद दिलाऊँ.

उत्तर – सीताफल

paheliyan majedar

92. एक मुर्गा आता है,
चल-चलकर रुक जाता है,
चाकू लाओ गर्दन काटे,
फिर चलने लग जाता है.

उत्तर – पेंसिल

paheliyan majedar

93. जेब में रहता हूं हरदम,
हर कोई मुझको जाने,
बात कराता दूर-दूर की,
हर कोई मुझको माने,
कोई मेरा नाम पुकारे,
तब गाता हूं मैं गाने.

उत्तर – मोबाइल

paheliyan majedar

94. चार खंभों पर चलता है,
हरे भरे पर पलता है,
बडे पात से उसके कान,
दूर से कोई भी लेगा पहचान.

उत्तर – हाथी

paheliyan jawab ke sath

95. मध्य कटे तो बाण बने,
आदि कटे तो गीला,
तीनों अक्षर साथ रहें,
तो पक्षी बने रंगीला.

उत्तर – तीतर

paheliyan jawab ke sath

96. आँखें है पर देख नहीं सकती,
पैर है पर चल नहीं सकती,
मुहं है पर बोल नहीं सकती.

उत्तर – गुड़िया

paheliyan jawab ke sath

97. हरा हैं डब्बा,
पीला हैं मकान,
अंदर बैठा कल्लू राम.

उत्तर – पपीता

paheliyan jawab ke sath

98. हरा हूं लेकिन पत्ता नहीं
नकलची हूं लेकिन बंदर नहीं,
बताओ तो सही कौन हूँ मैं?

उत्तर – तोता

paheliyan answer sahit

99. बिन बताए रात को आऊ,
बिन चोरी किए गायब हो जाऊ,
बताओ बताओ मैं कौन हूँ?

उत्तर – सितारा

paheliyan uttar ke sath

100. पीली पोखर पीले अंडे,
बताओ जी बताओ,
नहीं तो पड़ेंगे डंडे.

उत्तर – कढ़ी पकोड़ा

paheliyan uttar ke sath

Paheliyan with answer hindi

101. थल में पकड़े पैर तुम्हारे,
जल में पकड़े हाथ,
मुर्दा होकर भी रहता है,
जिंदो के साथ.

उत्तर – जूता

paheliyan with answer hindi

102. नाक पर चढ़ जाऊ,
तो कान पकड़कर तुम्हें पढ़ाऊँ.

उत्तर – चश्मा

paheliyan with answer hindi

103. वह कौन सा फल हैं
जिसे कभी खरीदा नहीं जा सकता है.

उत्तर – मेहनत का फल

paheliyan with answer hindi

 

104. धन-दौलत से बड़ी है यह,
सब चीजों से ऊपर है यह
जो पाए पंडित बन जाए,
बिन पाए मूर्ख रह जाए.

उत्तर – विद्या

paheliyan with answer hindi

105. आदि कटे तो गीत सुनाऊँ,
मध्य कटे तो संत बन जाऊँ,
अंत कटे साथ बन जाता,
संपूर्ण सबके मन भाता.

उत्तर – संगीत

paheliyan uttar ke sath

106. लालटेन लेकर उड़ता अंधेरी रात,
जलती बिना तेल बाती के गर्मी, सर्दी,बरसात.

उत्तर – जुगनू

paheliyan uttar ke sath

107. ऊपर जाती है, नीचे भी जाती है. लेकिन अपनी जगह से हिलती नहीं है.

उत्तर – सीढ़ी

paheliyan uttar ke sath

108. जमीन में मरा दबा दो, जिंदा होकर बाहर आऊंगा.

उत्तर – बीज

paheliyan uttar ke sath

109. एक जगह बैठा रहता हूँ, तुम जो भी दो पानी के साथ निगलता रहता हूँ.
उत्तर – कमोड

hindi paheliyan jawab ke sath

110. लोग मुझे पानी के नीचे खाते हैं, बताओ जल्दी से मेरा नाम?

उत्तर – गोता

hindi paheliyan jawab ke sath

111. वो क्या है जिसे सिर्फ दायें हाथ से पकड़ सकते हैं पर बायें हाथ से नहीं?

उत्तर – बायां हाथ

hindi paheliyan jawab ke sath

112. कौनसे महीने में 28 दिन होते हैं?

उत्तर – सभी 12 महीनों में

paheliyan jawab ke sath

113. रात का शहंशाह हूँ मैं, पेड़ों पर लटकता हूँ मैं, बताऊँ कौन हूँ मैं?

उत्तर – चमगादड़

paheliyan jawab ke sath

114. पैर है पर चल नहीं सकता, हाथ है लेकिन हिला नहीं सकता, क्या हूँ मैं?

उत्तर – आर्म चेयर (हाथ वाली कुर्सी)

paheliyan jawab ke sath

115. चार हैं रानियाँ पर एक है राजा, रहते हरदम संग संग काम में उनका अपना साझा.

उत्तर – अंगूठे और उंगलियां

paheliyan majedar

116. जब आप मुझे मेरे बारे में जानते हैं, तो मैं निश्चित रूप से कुछ हूं. आप हमेशा मुझे खोजोगे. लेकिन जब आप मुझे जानते हैं, तो मैं कुछ भी नहीं हूं. बुझो इस पहेली को.

उत्तर – मैं एक पहेली हूँ

paheliyan majedar

117. धूप देख मैं आ जाऊँ,
छाँव देख शर्मा जाऊँ,
जब हवा करे मुझे स्पर्श,
मैं उसमे समा जाऊँ, बताओ बताओ कौन हूँ मैं?

उत्तर – पसीना

paheliyan majedar

118. एक राजा की गजब है रानी,
दुम के रास्ते वो पीती है पानी.
बताओ कौन है वह.

उत्तर – दीया की बाती

paheliyan jawab ke sath

119. मेरे पास गला है,
पर सिर नहीं,
मेरे बाजु है पर हाँथ नहीं.

उत्तर – शर्ट

paheliyan majedar

120. एक गुफा के 2 रखवाले,
दोनों लंबे दोनों काले.

उत्तर – मूछ

paheliyan majedar

121. ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे आगे से भगवान ने बनाया है,
और पीछे से इंसान ने बनाया है.

उत्तर – बेलगाडी

paheliyan with answer hindi

122. ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे हम पीने के लिए खरीदते हैं,
लेकिन पीते नहीं है?

उत्तर – गिलास

paheliyan with answer hindi

123. दुनिया की करें सैर,
धरती न रखे अपना पैर,
दिन मे सोए, रात मे जागे,
रात अँधेर हुए मेरे बगैर.

उत्तर – चाँद

paheliyan with answer hindi

124. काली काली माँ,
लाल लाल बच्चे,
जिधर जाए माँ,
उधर जाए बच्चे.

उत्तर – रेलगाड़ी

paheliyan with answer hindi

125. नाव के भीतर नदी
नदी के भीतर नाव,
बिन खावे चलती सदा,
रात मे पाती छाव.

उत्तर – आँख

hindi new paheliyan

126. एक ऐसा रूम बताओ,
जिसमे ना कोई दरवाजा होता है,
ना कोई खिड़कियां होती है.

उत्तर – मशरुम

hindi new paheliyan

127. तीन अक्षर से लिखूँ अपना नाम,
उल्टा सीधा सभी एक समान.

उत्तर – चमच

paheliyan answer sahit

128. जितना आगे बढ़ोगे उतना पीछे छोड़ते जाओगे.

उत्तर – कदम

paheliyan answer sahit

129. अपनी जगह से चिपका रहता, फिर भी पूरी दुनिया घूमता.

उत्तर – डाक टिकट

paheliyan answer sahit

130. खाने के लिए खरीदा जाता हूँ. पर कभी खाया नहीं जाता हूँ.

उत्तर – प्लेट और चम्मच

paheliyan answer sahit

131. बनाता हूँ हजामत दिन भर, पर फिर भी मेरी दाढ़ी नहीं होती कम तिनके भर, ऐसा कैसे?

उत्तर – हजामत बनाने वाला नाई

paheliyan jawab ke sath

132. सीढ़ी के ऊपर भी जाता हूँ, सीढ़ी के नीचे भी आता हूँ, पर अपने जगह से हिलता नहीं हूँ.

उत्तर – रेलिंग

paheliyan jawab ke sath

133. मैं सवाल नहीं पूछता फिर भी लोग मुझे जवाब देते रहते हैं.
उत्तर – फोन कॉल

paheliyan jawab ke sath

Paheliyan uttar ke sath

134. वह क्या है? जो दिखाई देता है, पर उसका वजन नहीं, और वह  भरी बाल्टी को खाली कर सकता है?

उत्तर – छेद

paheliyan uttar ke sath

135. बताओ वह कौन-सा जानवर है?
जो सोते समय भी जूते पहनकर सोता है.

उत्तर – घोड़ा

paheliyan uttar ke sath

136. छोटा सा है मेरा पेट,
लेता सारा जगत समेट,
चार अक्षरों का मेरा नाम,
कहानियां-कविताओं से होती है नित्य मेरी भेंट.

उत्तर – अखबार

paheliyan uttar ke sath

137. एक चीज का सस्ता रेट,
लंबी गर्दन मोटा पेट,
पहले अपना पेट भरे,
फिर सबको शीतल करे.

उत्तर – सुराही

paheliyan uttar ke sath

138. दो अक्षर का मेरा नाम,
मेरे बिन न चलता काम,
रंगहीन हूँ स्वादहीन हूँ,
हरदम आता हूँ मैं काम.

उत्तर – पानी

paheliyan uttar ke sath

139. ऐसी कौन सी वस्तु है?
जो सोने की तो है,
लेकिन सोने से भी सस्ती है.

उत्तर – चारपाई,खटिया

paheliyan jawab ke sath

140. मनुष्य के वे कौन से अंग हैं,
जो रात्रि में बड़े हो जाते हैं?

उत्तर – उंगलियों के नाखून

paheliyan jawab ke sath

141. बन में दिखती हे वो छेली,
उसके पेट मे लटके थेली,
बच्चे को थैली में छुपाए,
वन मे लंबी कूद लगाए.

उत्तर – कंगारू

paheliyan jawab ke sath

142. गर्मी में हैं जिससे हम घबराते,
जाड़े में हैं हम उसी को खाते,
उससे है प्रत्येक चीज चमकती,
दुनिया भी उससे खूब दमकती.

उत्तर – धूप

paheliyan majedar

143. सफेद तन हरी पूंछ,
न बुझे तो नानी से पूछ.

उत्तर – मूली

paheliyan majedar

144. एक डब्बे में 13 पान जिसे कोई खा नहीं सकता.
उत्तर – ताश का डब्बा

hindi new paheliyan

145. दांत हैं पर कांट नहीं सकता.
उत्तर – कंघी

hindi new paheliyan

146. गिली गिली गप्पा, एक इंसान का मैं दो कर देता हूँ, बूझो तो जाने?

उत्तर – आईना

hindi new paheliyan

147. वह क्या है? जो इंसान के लिए हानिकारक है.फिरभी लोग उसे पी जाते हैं.

उत्तर – गुस्सा

paheliyan answer sahit

148. क्या है वह जो सुखाने से गीला हो जाता है.

उत्तर – तौलिया

interesting paheliyan

149. तीन रंगों की तीन आंख, जल्दी से बताओ मेरा नाम?

उत्तर – ट्रैफिक लाइट

paheliyan answer sahit

150. नहीं रखोगे तो टूट जाऊंगा.

उत्तर – वादा

interesting paheliyan

151. ये तीन चीजों को कभी एक साथ नहीं खा सकते, सोचो सोचो क्या है वो?

उत्तर – ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर

aasan paheliyan

152. खाना दोगे तो जिंदा रहूँगा पानी दोगे तो मर जाऊंगा.

उत्तर – आग

hindi paheliyan jawab ke sath

153. तुम्हारे बोलने पे ही बजता हूँ, पर फिर ना जाने मेरे बजने से क्यों परेशान होते हो तुम?

उत्तर – अलार्म

hindi paheliyan jawab ke sath

154. गले में आऊं तो खुशी दे जाऊं, खेल में आऊं तो दुखी कर जाऊं, बताओ कौन हूँ मैं?

उत्तर – हार

paheliyan uttar sahit

155. एक आदमी बिना टोपी पहने बारिश में निकल गया.पर उसके बाल गीले नहीं हुए. क्यों?

उत्तर – आदमी गंजा था

paheliyan uttar sahit

156. कौन बिल्डिंग से भी ऊंचा कूद सकता है?

 उत्तर – सब लोग क्यों बिल्डिंग कूद नहीं सकती

paheliyan with answer hindi

157. जितना खाली करोगे इतना बड़ा हो जाऊंगा, अगर समझ गए तो बताओ मेरा नाम?

 उत्तर – गड्ढा

paheliyan with answer hindi

158. वो क्या है जिसे पकड़ सकते हो पर फेंक नहीं सकते.

 उत्तर – सर्दी

paheliyan answer sahit

159. वह क्या है जिसको सही से बोलोगे तो गलत होगा और गलत बोलोगे तो सही होगा.

उत्तर – गलत

paheliyan answer sahit

160. ना दिल है न दिमाग, बस बहुत सारी यादें हैं, सोचो सोचो कौन हूँ मैं?

उत्तर – फोटो फ्रेम

paheliyan jawab ke sath

161. जब पानी ऊपर से नीचे आता है. तब मैं नीचे से ऊपर जाता हूँ.

उत्तर – छाता

paheliyan jawab ke sath

162. मैं जिंदा नहीं, पर तुम मुझे देखकर हंसोगे तो मैं भी एक हंसी वापस दूंगा.

उत्तर – आईना

paheliyan uttar ke sath

163. वह क्या है जो आपके सामने तो है पर कभी दिखाई नहीं देता?

उत्तर – भविष्य

paheliyan uttar ke sath

164. पप्पू साल के 365 दिन नहीं सोया.

उत्तर – क्योंकि वो रात में सोता था

paheliyan uttar ke sath

165. वह कौनसा पान का पत्ता है. जिसको पान वाला इस्तेमाल नहीं करता?

उत्तर – ताश का पान का पत्ता

paheliyan uttar ke sath

166. एक फूल है काले रंग का, सिर पर सदा सुहाए. तेज धूप में खिल-खिल जाता, छाया पड़े मुरझाए.

उत्तर – छाता

paheliyan uttar ke sath

इस लेख में हमने paheliyan uttar ke sath बताई है. जो आपको जरूर पसंद आयी होगी. Paheliyan पढ़ने से हमारी तर्कशक्ति का विकास होता है. इन पहेलियों को अपने दोस्तों या परिवार वालों को पूछकर. अच्छा इंप्रेशन डाल सकते हैं. इससे  आप किसी की सोचने की क्षमता का परीक्षण भी कर सकते है. पहेलियाँ बहु उपयोगी होती है. इसलिए पुराने जमाने के में भी पहेलियाँ पूछकर भी लोगों की परीक्षा ली जाती थी. बच्चों को पहेलियाँ पूछने से उनकी सोचने की क्षमता का विकास होता है. जो उनके लिए बहुत ही अच्छा है. इस लेख में paheliyan uttar ke sath दी गई है. जो आप अपने बच्चों से पूछ सकते हैं. और उन्हें उतर भी दे सकते है. इसमें बहुत सी पहेलियाँ एसी भी है. जो सुलझाने वाले को सोचने पर मजबूर कर देती है. अपनी समझदारी व बुद्धिमानी से पहेलियाँ सुलझाना बहुत ही मजेदार काम होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *