दरियाई घोड़े की ५१ रोचक जानकारियां | Facts About Hippopotamus in Hindi

दरियाई घोड़े की ५१ रोचक जानकारियां | Facts About Hippopotamus in Hindi

1. क्या आप जानते है? दरियाई घोड़े का दूध गुलाबी रंग का होता है.

2. Hippopotamus यह एक Greek शब्द है, इसका मूल अर्थ है, “Water Horse” यानकी पानी का घोड़ा लेकिन असल में इसका घोड़े की प्रजाति से कोई संबंध नहीं है.

3. दरअसल प्राणिविज्ञान में दरियाई घोड़े सूअरों के दूर के रिश्तेदार माने जाते है क्योंकि इनकी शारीरिक बनावट सूअर से काफी कुछ मिलती जुलती है.

4. जीवाश्म रिकॉर्ड से यह पता चला है की इनका डीएनए व्हेल, डॉल्फ़िन और पोरपोइज़ जैसे जीवों से काफी ज्यादा मेल खाता है.

5. दरियाई घोड़ो का रंग भूरा होता हैं और  एक वयस्क हिप्पो की लंबाई 14 फुट और ऊंचाई 5 फुट तक हो सकती है.

6. इसका विशाल शरीर स्तंभ जैसे ४ ठिंगने पैरो पर टिका होता है. दरियाई घोड़े के पैरो के सिरे पर हाथी के पैरों समान चौड़े नाखून होते हैं, जो इनको पानी और कीचड़ में मजबूती से चलने के लिए मददगार साबित होते है.

7. Hippopotamus के शरीर पर बाल (hair) बहुत ही कम होते दीखते है, सिर्फ इनके पूंछ के सिरे पर, होंठों पर और कान के आसपास बाल होते हैं.

hippopotamus in hindi

8. आपको जानकर हैरानी हो सकती है की अपना अधिकतम समय पानी में बिताने वाले दरियाई घोड़े को, असल में तैरना नहीं आता, इसलिए ये बहते पानी के प्रवाह में नहीं रहते. हिप्पो ज्यादातर झील, तालाब या नदी के शांत पानी वाले हिस्से में रहते है.

9. जलीय घोड़ा अपने मजबूत पैरों के इस्तेमाल से पानी के भीतर जमीन चलने एवं खुदको आगे धकेलने के लिए करता है.

10. एक वयस्क हिप्पोपोटामस पानी में ८ किमी पति घंटा (५ मील प्रति घंटे) की गति से चल सकते है.

11. क्या आप जानते है? कुदरती रूप से दरियाई घोड़े के पैर छोटे आकार में ढल चुके हैं क्योंकि ये उनके वजन को कम रखता है, इसलिए वे आसानी से हिल डुल सकते है.

12. इसमें हैरानी की बात ये है की इतने विशाल शरीर के होते हुए भी, हिप्पोपोटामस ४८ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से सरपट दौड़ने में सक्षम है, हालाकिं वे कूदने में असमर्थ होते हैं.

13. इसके शरीर की अनोखी बनावट कुदरती रूप से जलीय जीवन के लिए ढल चुकी है, Hippopotamus के कान-नाक एवं आँख शरीर के सबसे उपरी हिस्से पर स्थित है.

14. अपने शरीर की इस अदभुत बनावट की वजह से, ये पानी में खुद को पूरी तरह छुपकर भी देख, सुन और साँस ले सकते है. इसे बेहतर समझने के लिए, पानी में खड़े दरियाई घोड़े की एक तस्वीर निचे दी गई है.
Hippopotamus in water

15. स्वभाविक रूप से दरियाई घोड़ा पानी में रहना ज्यादा पसंद करता है, क्योंकि इसकी त्वचा धुप के प्रति अति सवेदंशील होती है, जब यह धूप के संपर्क में आते है, इनकी त्वचा से लाल रंग का विशेष तरल का स्त्राव होता है, जिसे “blood-sweat” कहते है, जो दरियाई घोड़ा की बाहरी त्वचापर बैक्टीरियारोधी का काम करता है.

16. दरियाई घोड़े (Hippopotamus) अपने दिन का १६ घटें से भी ज्यादा समय पानी में बिताते है और सूरज ढलने के बाद चारा खाने के लिए, जमीन पर कदम रखते है.

17. हिप्पो पानी में रहने के बावजूद भी जलीय पौधों को कम मात्रा में खाते है, इनका आहार ज्यादातर घास और जमीन पर उगने वाले पौधे होते है.

18. रात के समय में चारा खाने के लिए, एक हिप्पोपोटामस अपने जलाशय के स्थान से लगभग ३ से ५ किलोमीटर की यात्रा करते हुए, 40 से 60 किलो घास खाता है.

19. एक वयस्क नर दरियाई घोड़े का वजन औसतन 1,480 किलोग्राम और मादा का 1,365 किलोग्राम हो सकता है, हालाँकि कई मामलो में बड़े नर का वजन 2,660 किलोग्राम भी दर्ज किया गया है.

20. हाथी के बाद Hippopotamus ही, दुनिया दूसरा सबसे विशाल स्तनपायी जीव है और हाँ गेंडा तीसरे नंबर पर आता है.

21. इसके शरीर पर काफी सकता चमड़ी (त्वचा) होती है और अंदर की तरफ ६ सेंटीमीटर यानी २ इंच इतनी लंबी चर्बी होती है, जो इसके शरीर को और भी ज्यादा मजबूत बनती है.

22. हिप्पोपोटामस पर बड़े नुकीले भाले से और बंदूक की गोली से किया गया वार भी बेकार जाता है, क्योंकि इनकी सख्त चमड़ी किसी बुलेटप्रूफ जैकेट की तरह इनका बचाव करती है.

23. ये अपने निहित क्षेत्र पर हक्क जताने के लिए, जगह-जगह मल मूत्र के चिन्ह छोड़कर, अपने प्रतिद्वंदी और घुसपैठियों को आगाह करते है.

24. ये दिखने में काफी मासूम और प्यारा जीव प्रतीत होता है, हालाँकि गोल मटोल दिखनेवाला दरियाई घोड़ा, अफ्रीका में हर साल ५०० से भी अधिक इंसानों के प्राण हर लेता है, जब कि शेर जैसा मांसभक्षक प्राणी सालभर में ७० लोगो को मार सकता है.

25. Hippopotamus अपने इलाखे में दिखने वाले, किसी भी जीव पर हमाल कर सकते हैं. यहां तक की ये मगरमच्छ को भी खदेड़ देते है.

26. दरियाई घोड़े अफ्रीका के जंगल के सबसे खतरनाक जानवरों में से एक है. जंगल में इनकी दहाड से ही राह चलते मुसाफिर और स्थानीय लोग भी अपना रास्ता बदल देते है.

27. हैरानी की बात यह है की दरियाई घोड़े अपने मुहं को लगभग 180 डिग्री पर खोल सकता है. इनके दांत (canines) नुकीले और ४० सेंटीमीटर तक लंबे हो सकते. विशेष रूप से नर हिप्पो के दांत उम्रभर बढ़ते रहे है. इसके संबंधित तस्वीर आप निचे देख सकते है.

hippopotamus in hindi

दरियाई घोड़े की ५१ रोचक जानकारियां | Facts About Hippopotamus in Hindi

28. एक युवा दरियाई घोड़े के जबड़े में इतनी शक्ति होती है. की वह एक छोटी मछली पकड़ने वाली नाव के आसानी से टुकड़े-टुकड़े कर सकता है और कई बार ऐसा हुआ भी है.

29. आम तौर पर एक Hippopotamus की आयु 40 से 50 साल होती है, हालांकि दुनिया में २ हिप्पो ऐसे भी हुए थे. जिन्होंने मनुष्य की तरह ६० साल उम्र का आकडा पार कर लिया था. उनके नाम कुछ इस प्रकार है.

30. पहले हिप्पो का नाम है, “Bertha” ये एक मादा हिप्पोपोटामस थी. जिसे Philippines के Manila Zoo में साल १९५९ में लाया था. जब उस Zoo की शुरुआत हुई थी. २०१७ में जब “Bertha” की मृत्यु हुई. तब उसकी उम्र ६५ साल थी. अब तक दर्ज किया गया ये सबसे ज्यादा समय जीवित रहने वाला दरियाई घोड़ा है.

31. दूसरी हिप्पो का नाम है, “Donna” यह भी एक मादा हिप्पोपोटामस थी. इसका का निवास स्थान Mesker Park Zoo Evansville, Indiana, में था साल २०१२ में उम्र के ६१ साल पुरे करने के बाद, Donna ने प्राण त्याग दिए थे.

32. हिप्पो अपना जीवन झुंड में बिताना पसंद करते है. ये ३० से ४० सदस्यों का समूह बनाकर रहते है. झुंड की वजह से ये अपने नवजात शिशु को परभक्षी से सुरक्षित रख पाते है.

33. इनके झुडं या समूह को “डेल” या “ब्लॉट” नाम से जाना जाता है.

hippopotamus group

34. इसमें हैरान करनेवाली बात ये है की दरियाई घोड़ो के झुडं का नेतृत्व एक वयस्क मादा करती है.

35. आपको यह बात पता होनी जरुरी है. की दरियाई घोड़े की चमड़ी का इस्तेमाल हीरे चमकने के लिए किया जाता है. इसी वजह से कई व्यापारियों की मांग पर इनका शिकार किया जाता है.

36. नर हिप्पोपोटामस को ”Bull” मादा को ”Cow” और शिशु (बच्चा) हिप्पो को “calf” कहते है.

37. अब तक हम दरियाई घोड़े की सिर्फ एक प्रजाति से परिचित थे. जिसे “common hippo” अर्थात सामान्य दरियाई घोड़ा या जलीय घोड़ा कहते है. लेकिन हाल ही में प्राणिविज्ञान ने Hippopotamus की और प्रजाति की खोज की है. इस नई प्रजाति को “Pygmy hippopotamus” या बौना दरियाई घोड़ा कहा जाता है. इस नई प्रजाति के हिप्पो की तस्वीर आप निचे देख सकते है.

Pygmy hippopotamus

38. Common hippo पूर्व अफ्रीका में सहारा मरुस्थल के दक्षिण में पाया जाता है. और Pygmy hippopotamus  पश्चिम अफ्रीका के सिमित क्षेत्र में निवास करते है.

39. Pygmy Hippo के शरीर का आकार ५ फुट लंबा, ३ फुट ऊंचा होता है. और इसका भार लगभग २५० किलो हो सकता है. यह स्तनपायी अकेले या जोड़ों में वनों में रहती है.

40. दरियाई घोड़े 18वीं शताब्दी में उत्तरी अफ्रीका में और 19वीं शताब्दी में दक्षिण अफ्रीका के नटाल और ट्रांसवाल प्रांत से विलुप्त हो चुके थे, लेकिन पूर्वी अफ्रीका में अभी भी वे सामान्य रूप से पाए जाते हैं.

41. क्या आपको पता है? अपने क्षेत्र (इलाखा) किसी भी अनजान प्राणी या इंसान की मौजूदगी का एहसास होते ही. दरियाई घोड़े मल का विसर्जन करते है. यह इनकी किसी को पहचानने की सामाजिक प्रक्रिया है.

42. शारीरिक रूप से नर दरियाई घोड़े उम्रभर बढ़ते रहते है, जब कि मादा दरियाई घोड़ा २५ साल की उम्र तक की बढती है.

43. एक मादा दरियाई घोड़ा ६ साल में यौन परिपक्वता पहुंचती हैं, अर्थात वह गर्भधारण करने में सक्षम हो जाती है, मादा का गर्भधारण काल आठ महीने का होता है.

44. हिप्पो के बछड़ों का जन्म पानी के भीतर होता है और एक नवजात शिशु का वजन २५ से ५० किलोग्राम और लंबाई लगभग १२७ सेमी (४.१७ फीट) हो सकती है.

45. आमतौर मादा दरियाई घोड़ा केवल एक ही बछड़े को जन्म देती है, हालाँकि कभी-कभी वे जुड़वाँ बच्चों को भी जन्म दे सकती है.

46. एक मादा हिप्पो छह से आठ महीने के बीच बच्चे का दूध छुड़ाना शुरू कर देती है. हालाँकि, कई मामलों में बछड़ों (calf) को १ साल तक भी दूध पिलाया जाता है.

47. “एक वयस्क दरियाई घोड़े” के महाकाय शरीर और ताकत की वजह से, इनका शिकार करना बहुत ही मुश्किल काम होता है. लेकिन नील मगरमच्छ, शेर और चित्तीदार लकड़बग्घा. जैसे परभक्षी “युवा दरियाई घोड़े” का शिकार करते है. इनके आलावा इंसानों द्वारा भी हिप्पो का शिकार किया जाता है. जो की एक दंडनीय अपराध है.

48. क्या आप जानते है? दुनियाभर दरियाई घोड़े की कुल आबादी की संख्या 115,000 से 130,000 है.

49. अब तक दर्ज किया गया सबसे बड़ा हिप्पोपोटामस (नर )का वजन 4,500 किलोग्राम था. जिसे Munich, Germany में संरक्षण स्थिति में रखा गया था.

50. Hippopotamus का शिकार मांस और मूल्यवान दाँत और खाल की प्राप्ति के लिए किया जाता है. इसकी खाल का उपयोग हीरे चमकने के अलावा ढाल और लोचदार चाबुक बनाने के लिए भी किया जाता है.

51. इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) के अनुसार हिप्पोपोटामस विलुप्त होने की कगार पर है. इसलिए इन्हें संरक्षण स्थिति में रखा गया है. इनकी शिकार पर पुरु तरह से बंदी लगा दी गई है.

Hippopotamus in Hindi

52. मिले हुए जीवाश्मों के आधार पर पता चला है. की मेडागास्कर द्वीप पर हजारों साल पहले मालागासी नामक Hippopotamus की तीन प्रजातियां अस्तित्व में थी. जो मनुष्य शिकारियों की वजह से विलुप्त हो गई.

53. दरियाई घोड़ा एक अर्ध जलीय जानवर है. जो पानी के साथ-साथ जमीन पर भी समय बिताता है.

54. Hippopotamus गहरे पानी में बहुत ही कम प्रवेश करता है. और यदि करता है, तो इसे पानी के भीतर जमीन पर उछल-उछल कर चलना पडता है.

55. एक वयस्क दरियाई घोड़ा 4 से 6 मिनट तक. पानी के भीतर अपनी सांस रोक सकता है और एक युवा दरियाई घोड़ा 2 से 3 मिनट तक. Hippopotamus को समय-समय पर सांस लेने के लिए. पानी की सतह पर आना पड़ता है.

56. दरियाई घोड़ा जमीन तथा पानी में भी सोने में सक्षम है. पानी में जलमग्न अवस्था में सोते समय. यह रुक-रुक बिना नींद से जागे साँस लेने के लिए. पानी की सतह पर आता रहता है.

57. दरियाई घोड़े अपने खाने की कभी जुगाली नहीं करते. इनके पेट के अंदर तीन कक्ष होते है. जिसकी रचना कुछ इस प्रकार होती है. की दरियाई घोड़ो का खाना आसानी से हजम हो जाता है. और कम ऊर्जा वाले अन्न में से भी उन्हें अच्छा पोषण मिलता है.

58. Hippopotamus जमीन पर कभी अपना इलाका स्थापित नहीं करता. इसका इलाका पानी में होता है. जिसकी सीमा झीलों में 250 से 500 मीटर और नदियों में 50 से 100 मीटर तक हो सकती है.

दरियाई घोड़े के बारे में सामान्य जानकारी Information About Hippopotamus in Hindi

  • पशु का नाम: दरियाई घोड़ा (हिप्पोपोटामस या हिप्पो)
  • वैज्ञानिक नाम: हिप्पोपॉटमस ऍमफ़िबिअस
  • प्राणी का वर्ग: स्तनपायी
  • भोजन: शाकाहरी
  • सामान्य जीवनकाल: ४० वर्ष तक
  • संरक्षण स्थिति: असुरक्षित
  • मूल निवास स्थान: अफ्रीका के जंगल

FAQs about hippopotamus in hindi – हिप्पोपोटामस के विषय में पूछे जाने वाले सवाल.

Q1) दरियाई घोड़ा क्या खाता है?
A: दरियाई घोड़ा घास, जलीय पौधे और जमीन पर उगने वाले पौधे खाता है.

Q2) दरियाई घोड़ा वैज्ञानिक नाम क्या है?
A: दरियाई घोड़ा वैज्ञानिक नाम हिप्पोपॉटमस ऍमफ़िबिअस (Hippopotamus amphibius) है.

Q3) दरियाई घोड़ा को English में क्या कहते है?
A: दरियाई घोड़ा को English में Hippopotamus (हिप्पोपोटामस) कहते है.

Q4) दरियाई घोड़ा कहाँ रहता है?
A: दरियाई घोड़े का मूल निवास स्थान अफ्रीका के जंगल है, और यह नदी, तालाब या झील में पाया जाता है.

दोस्तों आपको Facts About Hippopotamus in Hindi यह लेख कैसा लगा, यह मुझे कमेंट करके जरुर बताये. दरियाई घोड़े इस रोचक वह महत्वपूर्ण जानकारी को, अपने दोस्त और परिवार के साथ जरुर साझा करे और हमारे ब्लॉग और बहुत से रोचक लेख मौजूद है. आप उन्हें भी जरुर पढ़े.

और रोचक जानकरी पढ़े

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *