अग्रवाल गोत्र व उपनाम (Surname) सूची | Agarwal gotra list in hindi

नमस्कार, आज के इस लेख में हम अग्रवाल समाज के गोत्र व उपनाम (Surname) की सूची शेयर कर रहे है. सबसे पहले हम अग्रवाल गोत्र शुरुआत जान लेते है. अग्रवाल जाति का इतिहास बहुत प्राचीन है. इस समुदाय के लोग महान भारतीय राजा अग्रसेन के वंशज माने जाते है. राजा अग्रसेन महादानी एवं राम राज्य के समर्थक थे. वे अग्रोदय नामक गणराज्य के महान शासक थे.

अग्रोदय राजधानी व्यापारियों का शहर अग्रोहा थी. महाराजा अग्रसेन की १८ संतान थी. अग्रसेन ने अपने विशाल राज्य को १८ गणराज्यों में विभाजित करके अपने पुत्रों में विभाजित किया था. इस कार्य के लिए महर्षि गर्ग ने अग्रसेन राजा से कुल अठारह यज्ञ करने का संकल्प करवाया था. ये यज्ञ अठारह ऋषियों द्वारा कराए गए थे.

इस तरह महाराज ने अपने राज्य को १८ गणों में विभाजित कर १८ गुरुओं के नाम पर १८ गोत्रों की स्थापना की थी. यह था कुछ शब्दों में अग्रवाल गोत्र का इतिहास. अब हम देखते है agarwal gotra list in hindi.

यह लेख भी पढे – ब्राह्मण गोत्र लिस्ट

अग्रवाल गोत्र व उपनाम (Surname) सूची | Agarwal gotra list in hindi

Agarwal Caste Surname Gotra List in Hindi

No गोत्र गोत्र स्वामी  गोत्र ऋषि
1ऐरणइंद्रमलअउरवा
2बंसल वीरभनवत्स
3बिंदल वृंददेववशिष्ठ
4भंदलवासुदेवभरद्वाज
5धारण धावनदेवघूम्य
6गर्गपुष्पादेवगर्गाश्य
7गोयलगेंदुमल घोभिल
8गोयनगोधरगौतम
9जिंदलजैत्रसंघजैमिनी
10कंसल मणिपालकौशिक
11कुच्छल करनचंदकश्यप
12मधुकुल माधवसेनमुद्गल
13मंगलअमृतसेनमांडव्य
14मित्तलमंत्रपति मैत्रेय
15नागल नरसेवनागेंद्र
16सिंहलसिंधुपतिशांडिल्य
17तायलताराचंदतैत्तिरीय
18तिंगलतंबोलकरण तांड्य

About agarwal gotra अग्रवाल गोत्र के बारे में

अग्रवाल गोत्र के लोग मुख्यतः बड़े शहरों में निवास कर रहे है. आज के समय में इस समाज के लोग बडे बडे बिजनेसमैन, बड़े सरकारी अफसर और अन्य बड़ी हस्तियों में अपना रुतबा बनाये हुए है. अग्रवाल गोत्र के लोगों के इतिहास के बारे में बात करें तो इस समुदाय लोग पिछले २ हजार सालों में मुख्य रूप से व्यापार क्षेत्र में कार्यरत है.

हमारा लेख  agarwal gotra list in hindi पूरा पढने के लिए धन्यवाद. इस लेख को अन्य लोगों के साथ भी साझा करें. और कमेंट बॉक्स में अपने मूल्यवान सुझाव जरुर दीजिये. इस लेख में अन्य महत्वपूर्ण लेख की लिंक दी गई है. उन्हें भी जरुर पढे.

महत्वपूर्ण लेख पढे

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *