nirman ka paryayvachi shabd

निर्माण का पर्यायवाची शब्द | Nirman ka paryayvachi shabd

नमस्कार इस लेख में हम निर्माण के पर्यायवाची शब्द देखने वाले है. साथ ही इस शब्द का अर्थ और इससे बने कुछ वाक्य भी देखंगे.

अर्थ: किसी भी चीज वस्तु को बनाने. या रचने की क्रिया को निर्माण कहा जाता है.

यह भी पढ़ें – कक्षा 5 वी के लिए पर्यायवाची शब्द

Nirman ka paryayvachi shabd

बनावट, गठन, तामीर, रचना, निर्मिति, बनाना, उत्पादन, विनिर्माण, संस्थापन और सृजन ये सभी निर्माण शब्द के पर्यायवाची है.

निर्माण का पर्यायवाची शब्द और वाक्य

  • भारत में प्राचीन काल में भव्य इमारतों का निर्माण होता था.
  • अच्छी वास्तु निर्माण करने में काफी समय बीत जाता है.
  • सनातन धर्म अनुसार देवताओं का निर्माण कृष्ण भगवान ने किया है.
  • इस सृष्टि का निर्माण ब्रह्मदेव ने किया है. लेकिन उनका निर्माण स्वयं नारायण ने किया है.
  • श्रीमन नारायण सृष्टि में अच्छी चीजों का निर्माण करते है.
  • मुझे इमारत का निर्माण कार्य देखना बड़ा ही पसंद है.
  • क्या आपने अपने जीवन में किसी सुंदर चीज का निर्माण किया है.
  • एक अच्छे घर का निर्माण कार्य आसान भी हो सकता है.
  • देवता विश्वकर्मा जी ने अनेक देवता एवं भगवान के महल का निर्माण किया है
  • सृष्टि के निर्माण के बाद इसे संभालने वाले महाविष्णु है.
  • मेरे सपनो वाले बंगले का निर्माण में खुद करने वाला हूँ.
  • कल से हमारे नए स्कूल का निर्माण कार्य आरंभ होने वाला है.
  • खद के घर का निर्माण करते समय. ध्यान से काम करना जरूरी होता है.

निर्माण शब्द के पर्यावाची शब्दों से बने वाक्य | Nirman ka paryayvachi shabd

  1. इस घर की बनावट काफी शानदार है.
  2. मेरे गाँव की हवेली की बनावट. बहुत ही पुराने जमाने की है.
  3. मुझे भारतीय इमारतों की बनावट ज्यादा अच्छी लगती है.
  4. मेरे गांव में नए घर का रचना कार्य आरंभ हो चुका है.
  5. नई सृष्टि की निर्मिति हमेशा ब्रह्मदेव करते है. और उसका पालन पोषण श्री हरी करते है.
  6. बनाना बिगाड़ने से ज्यादा कठिन कार्य होता है.
  7. मुझे किसी मानव उपयोगी वस्तु का उत्पादन कार्य शुरू करना है.
  8. विनिर्माण कार्य से अधिक धन कमा सकते है.
  9. इस सृष्टि का सृजन हमेशा होता रहता है.
  10. मैंने बड़ी बड़ी कंपनियों की स्थापना की है.
  11. पुरानी होने के बाद बिल्डिंग को फिर से बनाना पड़ता है.
  12. कुछ कमी रह गई थी. इसलिए चित्रकार को वह चित्र फिर से बनाना पड़ा था.
  13. पुराने जमाने में घर की निर्मिति करने हेतु चुना इस्तेमाल किया जाता था.
  14. रमेश के गाँव का घर पूरा मिट्टी से बना हुआ है.
  15. बहुत सारे पक्षी अपने घर की रचना खुद करते है.
  16. हमारे महाविद्यालय में पुस्तकालय का गठन कार्य शुरू हो चुका है.

निर्माण का पर्यायवाची शब्द यह लेख आपको कैसा लगा. इस बारे में आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है. आपके अभ्यास के उपयोग में आने वाले और भी बहुत सारे पर्यायवाची शब्द यहां पर दे रहे है. उसे जरुर पढ़ें तथा अन्य छात्रों के साथ भी साझा करें.

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *