mauka ka paryayvachi shabd

मौका का पर्यायवाची शब्द | Mauka ka paryayvachi shabd

नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम “मौका” शब्द के लिए. इस्तेमाल होने वाले पर्यायवाची शब्द देखने वाले है.

अर्थ : मौका अर्थात एक ऐसा समय या विशेष परिस्थिति. जिसमें कोई कार्य या तय किया गया उद्देश. आसानी से पूरा किया जाता है.

यह भी पढ़ें – कक्षा 5 वी के लिए पर्यायवाची शब्द

Mauka ka paryayvachi shabd

अवसर, औसर, मुहूर्त, वेला, काल, योग, चांस, दाव, दांव, नौबत, बेला, वक्त, , समय, समा, समाँ, संयोग, और घड़ी ये सभी मौका शब्द के पर्यायवाची है.

मौका का पर्यायवाची शब्द और वाक्य

  • मुझे मौका मिला तो मै प्रधानमंत्री बनूँगा.
  • एक मौका मिले तो मै कलेक्टर बनने का प्रयास करूँगा.
  • तुमने अपना एकलौता मौका गंवा दिया है. लेकिन भगवान कृष्ण की कृपा से तुम्हे फिर वह जरूर प्राप्त होगा.
  • तुम्हे अगर शिक्षक बनाने का मौका मिलेगा. तो तुम क्या करोगे.
  • जीवन में मिला हुआ. मौका कभी भी नहीं खोना चाहिए.
  • तुम्हें अपने जीवन में सिर्फ एक सही मौका मिलने की आवश्यकता है.
  • मिला हुआ मौका जाया करने वाले मूर्ख होते है.
  • किस के रक्षा कार्य में दूसरा मौका नहीं मिलता.
  • पाठशला जीवन में खेलकूद करने का अच्छा मौका होता है.
  • जब हम बड़े हो जाते है. उस समय हमें मां बाप की सेवा करने का मौका मिलता है.
  • बहुत बार नित्य कार्य में खुद के लिए. कुछ करने का मौका नहीं मिलता.
  • चित्रकार हमेशा एक अच्छा मौका तलाशते है.
  • मुझे मौका मिला तो मै एक बड़ा बिजनेसमैन बनूंगा.
  • मुझे सिर्फ एक मौके की तलाश है.
  • क्या तुम्हें मौका मिला तो तुम मंत्री बनना चाहोगे.
  • उसे मौका मिला और उसने वह दौड़ जीत ली.
  • दो साल तक इंतजार करने के बाद. अब जाकर मुझे मौका मिला है.

यह सभी मौका शब्द से बने वाक्य है. जिसे आप शब्द रचना के लिए. इस्तेमाल कर सकते हो.

मौका शब्द के पर्यायवाची शब्दों से बने वाक्य | Mauka ka paryayvachi shabd

  1. मुझे इस खेल में जीतने का अवसर दिख रहा है.
  2. उसे औसर प्राप्त हुआ. तो वह पूरा मैदान जीत लेगा.
  3. आज बहुत अच्छा मुहूर्त है.
  4. यह वेला एकदम उत्तम है.
  5. उस काल में यह मुमकिन था.
  6. कभी कभी सही योग की प्रतीक्षा भी करनी पड़ती है.
  7. मिला हुआ एक चांस भी इंसान की जिंदगी बदल सकता है.
  8. अच्छा दाव खेलने का भी एक समय होता है.
  9. ऐसी नौबत फिर ना आए.
  10. क्या आपसे मिलने की यह सही बेला है.
  11. यह सही वक्त है. यह सही वक्त है कुछ कर दिखाने का.
  12. यह काम पूरा करने के लिए. आज बिल्कुल सही समय है.
  13. यह तो एक विशेष संयोग की बात है.
  14. आज तो अपने समा बांध दिया.

यह सभी मौका शब्द के पर्यायवाची शब्दों से बने वाक्य है. जो रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल किए जा सकते है.

इस लेख माध्यम से आज हमने मौका का पर्यायवाची शब्द समझे. इसी पोस्ट में और भी बहुत सारे पर्यायवाची दिए हुए है. जिसे आप पढ़ाई में इस्तेमाल कर सकते है. वो भी जरूर पढ़ें.

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *