amazon ka malik kaun hai

Amazon का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है? | Amazon ka malik kaun hai

दोस्तों आज के समय में लगभग हर एक चीज. इंटरनेट के माध्यम से बेची और खरीदी जा रही है. दुनिया भर के लोग अधिकतर ऑनलाइन शॉपिंग करना ही पसंद कर रहे है. जब भी ऑनलाइन शॉपिंग और ई कॉमर्स की बात आती है. तब इस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी. Amazon का नाम सबकी जुबान पर ही होता है. यह कंपनी प्रति दिन 1.6 million (13,29,92,000) पार्सल अपने ग्राहकों को पहुंचती है.

यह आंकड़ा सुनकर, आपके मन में यह विचार जरूर आया होगा. की यह कंपनी एक दिन में या महीने कितना कमाती होती. और amazon ka malik kaun hai और वह खुद एक दिन या साल में कितना कमाता होगा?. तो दोस्तों आज इस लेख में हम. अमेजन कंपनी और इसके मालिक के बारे में बात करने वाले है. आपके मन जितने भी सवाल है. उन सभी के उत्तर आपको यहाँ पर मिल जाएंगे.

Amazon क्या है?

Amazon अमेरिका की एक मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है. जो ऑनलाइन शॉपिंग (ई-कॉमर्स), क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म (AWS) , वीडियो स्ट्रीमिंग (प्राइम) और निवेश (Investment) जैसे कई सारे क्षेत्रों में बिजनेस करती है. यह माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, फेसबुक और एप्पल के बाद.

दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी है. Amazon कंपनी के लिए. भारत एक बड़ा मार्किट है. इस कंपनी को भारत में प्रति दिन और हर साल कितनी कमाई होती है?. और सिर्फ भारत में  इसके कितने पार्सल डिलीवरी होते है. इस बारे में भी आगे हम बताने वाले है.

Amazon का मालिक कौन है?

अमेजन के मालिक जेफ बेजोस है. उन्होंने Amazon की स्थापना 5 जुलाई 1994 में की थी. सन 1986 में प्रिंसटन विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री हासिल करने के बाद. जेफ बेजोस ने “Fitel” नाम की कंपनी में, अपना पहला जॉब किया था. वह कंपनी एक टेलीकम्युनिकेशन स्टार्टअप था.

इसके बाद उन्होंने बहुत सी कंपनियों में छोटे से लेकर बड़े पदों पर काम किया था. अमेजन का मालिक बनने से पहले. जेफ बेजोस ने D. E. Shaw & Co नामक कंपनी में. अपना आखिरी जॉब किया था. वह वॉल स्ट्रीट की एक हेज फंड कंपनी थी. वहां से जॉब छोड़ते समय. जेफ बेजोस कंपनी में senior vice president का पद संभाल रहे थे.

jeff bezos
अमेजन का मालिक जेफ बेजोस की तस्वीर

अमेजन का मालिक एक दिन में कितना कमाता है?

जेफ बेजोस की कमाई जानकर. आप हैरान जरूर हो जाएंगे. वह एक साल में $12.56 billion कमाते है. और गहराई से समझा जाए. तो वह $34.4 million प्रति दिन और $1.43 million हर घंटे कमाते है. इतनी सारी कमाई के बारे में सुनकर. आपके दिमाग में यह ख्याल जरूर आया होगा. की अमेजन का मालिक अपना धन किस तरह खर्च करता है.  उसके पास कितनी सारी प्रॉपर्टी होगी. इस बारे में अभी हम बताने वाले है.

अमेजन के मालिक के पास कितनी प्रॉपर्टी है?

जेफ बेजोस ने भले ही दुनिया का सबसे अमीर आदमी होने का खिताब खो दिया है. लेकिन उनके नाम पर जो विशाल संपत्ति है. उसके बारे में सुनकर तो आपके होश उड़ जाएंगे.

अमेजन का मालिक जेफ बेजोस के पास. 760 मिलियन डॉलर से भी अधिक संपत्ति का पोर्टफोलियो हैं. जिसमें बहुत बड़ी बड़ी वैल्युएबल रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है. जो खरीदते समय दी गई कीमत से भी अधिक मूल्यवान बन चुकी है.

जेफ बेजोस ने हाल ही में अमरीका की फ्लोरिडा में  इंडियन क्रीक द्वीप पर “बिलियनेयर बंकर” में 104 मिलियन डॉलर का घर खरीदा है. अमेरिका में बेवर्ली हिल्स, सिएटल, पश्चिम टेक्सास, वाशिंगटन, डीसी और न्यूयॉर्क शहर. जैसे कई सारे एक्सक्लूसिव लोकेशन पर उनकी बहुतसी महंगी प्रॉपर्टीज है.

एक रिपोर्ट अनुसार अमेजन के मालिक जेफ बेजोस के नाम पर 420000 एकड़ की जमीन है.

यहाँ पर हम जेफ बेजोस की कुछ गिनी चुनी प्रॉपर्टीज की लिस्ट दे रहे है.

1)     New York – Madison Square Park – $148 million

2)     Lincoln Square – $20 million

3)     Washington DC – Textile Museum $35.3 million

4)     2325 S Street — $7.7 million

5)     Beverley Hills – Harry Warner Estate

6)     N. Alpine Drive –  $19.8 million

7)     Texas – Corn Ranch(12,140 hectare property)

8)     Medina, Washington – Evergreen Point $19.8 million

9)     Florida – Indian Creek Island — $104.4 million

इस सब के अलावा वह और भी संपत्ति के मालिक हैं. जिसके बारे में इस एक पोस्ट में विस्तार से लिखना संभव नहीं है.

जेफ बेजोस को कार रखने का कोई बड़ा शौक नहीं है. लेकिन उनके पास $78 million की private yacht और दुनिया के सबसे शानदार और सबसे तेज़ निजी जेट विमान है.

अमेजन के मालिक की नेटवर्थ कितनी है?

साल 2017 से 2021 तक अमेजन का मालिक जेफ बेजोस. पूरी दुनिया की अमीर लोगों की लिस्ट में १ ले नंबर पर थे. लेकिन आज की तारीख में Bernard Arnault & family और Elon Musk के बाद जेफ बेजोस 3 रे सबसे अमीर आदमी है. 2023 में उनकी टोटल नेट वर्थ US$160 billion है.

Amazon की स्थापना कैसे और कब हुई?

साल 1994  में जेफ बेजोस ने एक न्यूज आर्टिकल में पढ़ा था. की दुनिया भर में वेबसाइट और इंटरनेट का इस्तेमाल सालाना 2300% से बढ़ रहा है. इस खबर में उन्हें एक व्यापार का अवसर नजर आया. और जेफ बेजोस ने तुरंत ही निर्णय लिया की वह एक ऑनलाइन बुक स्टोर की स्थापना करेंगे. फिर उसी साल उन्होंने नौकरी छोड़ दी. और July 5, 1994 इस तारीख को Bellevue, Washington में, एक गैरेज रेंट पर लेकर.

वहां पर अमेजन की स्थापना कर दी. इस नई कंपनी की शुरुआत में उन्होंने अपने माता पिता से $300,000 का इन्वेस्टमेंट लिया था. उस समय Amazon के मालिक जेफ बेजोस. जब भी किसी इन्वेस्टर से पैसे लेते थे. तब वह उसे यह भी बताते थे. की ७० % संभावना है की यह बिजनेस डूब सकता है. इस बात का खुलासा खुद जेफ बेजोस ने के इंटरव्यू में किया था.

Amazon यह नाम कंपनी को स्थापना के कुछ महीनों बाद दिया गया था. जब यह कंपनी एक ऑनलाइन बुक स्टोर के रूप में स्थापित हुई थी. उस समय इसका नाम “Cadabra, Inc” था. बाद में जब एक वकील ने कंपनी के नाम का  Cadabra की जगह “cadaver” यह गलत उच्चारण किया. तब जेफ बेजोस को एहसास हुआ की भविष्य में ग्राहकों को भी  कंपनी  का नाम उच्चारण करने व याद रखने में दिक्कत हो सकती है. इस बात पर गौर करते हुए. उन्होंने कंपनी का नाम बदलकर. Amazon रख दिया. जेफ बेजोस  ने कंपनी नाम दुनिया की सबसे बड़ी नदी अमेजन और इसका शुरुआती अक्षर अल्फाबेट्स का पहला अक्षर “”A” – Amazon से शुरू होता है. इसलिए रखा था.

Amazon पर बिकने वाली सबसे पहली किताब का नाम Fluid Concepts And Creative Analogies था.

ऑनलाइन किताबें बेचने में बड़ी सफलता मिलने पर. अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने तकरीबन 1997 के बाद ऑनलाइन music and videos बेचना शुरू किया. और आज 29 सालों के बाद वर्तमान में. जेफ बेजोस ने अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते पर Amazon का ई कॉमर्स का विशाल साम्राज्य खड़ा कर दिया है. बदलते वक्त के साथ यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारोबार में भी आ चुकी है.

इस कंपनी की जब स्थापना हुई थी. उस समय अमेजन की मुख्य वेबसाइट ही. सभी देशों में इस्तेमाल किया करते थे.  मतलब  Amazon . com. लेकिन आज यह कंपनी प्रत्येक देश के अनुसार. डोमेन एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर रही है. अर्थात भारत में चल रही अमेजन की वेबसाइट amazon  .in के एक्सटेंशन के साथ चलाई जाती है.

अमेजन का मालिक कंपनी में कौन से पद पर है?

वर्तमान समय में जेफ बेजोस अमेजन कंपनी में executive chairman का कार्यभार संभाल रहे है.

अमेजन एक दिन में कितना कमाती है?

विश्वभर में फैले हुए अपने बिजनेस साम्राज्य के जरिए. अमेजन कंपनी एक दिन में 1,07,22,48,00,000.00 ($1.29 billion) कमाती है. अगर और गहराई से देखा जाए. तो यह कंपनी प्रति घंटा $52 million, प्रति मिनिट $896,000 और प्रति सेकंड $15,000 कमाती है. दोस्तों आपको बता दूं अमेजन और इसके मालिक की कमाई हर साल बढ़ रही है.

अमेजन साल भर में कितना कमाती है?

साल 2022 की रिपोर्ट अनुसार अमेजन कंपनी ने साल भर में $538.04 B की कमाई की थी. यह कमाई कंपनी की वस्तु और सेवाओं की बिक्री हुई है.अमेजन की कमाई में बढ़त होने के कारण बहुत सारे है. जैसे की लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग को अधिक प्रधानता देते है. इसी वजह से अब अधिकतर व्यापारी अपना माल. अमेजन पर ऑनलाइन बेच रहे है. इसका फायदा अमेजन के मालिक के साथ.

कंपनी से जुड़ने वाले व्यापारी तथा खरीदार को भी हो रहा है. अमेजन पर बेची गई वस्तु अगर खराब निकलती है. तो उसे 7 या 10 दिनों के भीतर वापस भी लेते है. Amazon अपने प्रोडक्ट क्वालिटी का भी विशेष ख्याल रखती है.

अमेजन कंपनी की नेटवर्थ कितनी है?

अमेजन कंपनी की नेटवर्थ 1.32 ट्रिलियन डॉलर है.

अमेजन कंपनी का सीईओ कौन है?

साल 2021 July 5 को अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने. कंपनी के सीईओ का पद छोड़ दिया. उसके बाद उस पद पर Andrew Jassy की नियुक्ति हुई. इस सीईओ के पद को सँभालने के लिए. उन्हें सालाना USD 1.3 million सैलरी दी जाती है. Andrew Jassy इससे पहले Amazon Web Services के सीईओ थे. उन्हें ही Amazon Web Services और Amazon Music की सफलता का श्रेय दिया जाता है.

अमेजन दुनिया भर के कितने देशों में बिजनेस करती है?

अमेजन विश्वभर के 5 महाद्वीपों पर बसे हुए. 20 देशों में कार्यरत है. इन देशों में कंपनी हर साल अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है. इनमें संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, इटली, यूनाइटेड किंगडम, तुर्की, भारत, सऊदी अरब, जापान, सिंगापुर, मैक्सिको और ब्राजील जैसे अन्य देश शामिल है. और आने वाले सालों में अमेजन का मालिक. कंपनी का विस्तार अधिक से अधिक देशों में करना चाहता है.

अमेजन कंपनी भारत से कितना कमाती है?

अमेजन के लिए भारत एक मुनाफे वाला मार्केट है. जहाँ से कंपनी को हर साल अरबों की कमाई प्राप्त होती है. और भविष्य में इसके बढ़ने की संभावना अधिक है. साल 2022 अमेजन कंपनी ने भारत से 214.62 billion Indian rupees की कमाई की थी.

FAQ

1) अमेजन भारत में कब आया था?
2012 के फरवरी महीने में अमेजन ने भारतीय बाजार में अपना व्यापार शुरू किया.

2) अमेजन का मुख्यालय कहाँ है?
अमेजन का मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका, में वाशिंगटन राज्य के सिएटल नामक शहर में स्थित है.

3) Amazon कंपनी में कितने लोग काम करते हैं?
अमेजन में तकरीबन 15 लाख कर्मचारी काम करते है.

4) अमेजन किस देश की कंपनी है?
Amazon अमेरिका की कंपनी है.

तो दोस्तों इस लेख में आपको पता चल ही गया होगा की amazon ka malik kaun hai. इसके अलावा हमने और भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी हुई है. उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा. इस पोस्ट पर कमेंट के माध्यम से अपनी राय जरूर दीजिए.

हमारे ब्लॉग के कुछ बेहतर लेख पढ़ें.

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *