अद्भुत भूतहा खंडहर Interesting stories in hindi
अभी जो भूतहा घटना आप पढनेवाले हो|वो एक सच्ची घटना है|जिसे लोग आज भी आँखों से होते हुए देखते है|इटली में युसेला क्षेत्र में एक रहस्यमय घटना बोहोत सालो से होती आ रही है|
वहां एक प्राचीन खंडहर है|ऐसा माना जाता है की वो खंडहर किसी समय भव्य किला था|उस खंडहर की विशेषता ये है की| वह अपने स्थान से गायब हो जाता है| और उसकी जगह एक विशाल किल्ला दिखने लगता है|
सुबह सूरज निकलते समय तथा दिन ढलते वक्त ही ये घटना होती है|बाकि पूरा दिन किला नहीं दीखता|वही खंडहर दीखायी देता है|ऐसा कहा जाता है की इस परनोर्मल घटना के पीछे कोई साईंटीफिक रहस्य है|
दरअसल वह खंडहर इस प्रकार बनाया गया है|की सुबह और श्याम को उसके उपर पड़ने वाली सूरज की किरणों से,एक छलावा निर्माण होता है|रेगिस्तान की तरह मगर वहां खंडहर के आसपास कई पीढियों से रहने वाले रहने वाले परिवार कहते है|
किसी समय वहां पर भव्य किल्ला था|जिसे इटली के शासको ने तहस नहस करदिया|पर आज तक उस खंडहर का पूरा इतिहास कोई जान नहीं पाया| कई सदीयों से इस भूतहा नज़ारे को दुनिया देख रही है|पर सच्चाइ तो वो खंडहर ही बता सकता है| तो दोस्तों मुझे कमेंट करके जरुर बताना की आपको ये Interesting stories in hindi कैसा लगी |
Hindi Kahaniya
- वैम्पायर डायरीज भाग 1
- वैम्पायर डायरीज भाग 2
- वैम्पायर डायरीज भाग 3
- वैम्पायर डायरीज भाग 4 (अंत)
- रहस्यमय तालाब भा 1
- रहस्यमय तालाब भा 2
- वीरान घाटी के प्रेत
- रक्तपिसचिनी की भूक
- बीडी मांगने वाला भूत
- हॉन्टेड फ्लैट नंबर 303
- ट्रिप टू खंडाला
- नागिन पिशाच
- भूत बंगला
- श्रापित खजाना
- भूतिया गाँव
- बदले को आग
- नर भक्षियों का आतंक
- 7 Best Horror Stories In Hindi
नमस्कार दोस्तों मरे नाम है. संदीप पाटिल. मै मुंबई मे रहता हूँ.और मैंने मुंबई यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. घोस्ट स्टोरीज और बच्चो के लिए कहानिया मैं खुद लिखता हूँ. क्यूंकि कहनिया लिखना मेरी हॉबी है. इस ब्लॉग की बहुतसी कहानिया मैंने खुद लिखी है. और कुछ कहानिया वाचको के सच्चे अनुभव है.जो उन्होंने मुझे इ मेल और फेसबुक के पेज के माध्यम से भेजी है.