अभी जो भूतिया खंडहर की कहानी आप पढ़ने वाले है. वह एक सच्ची घटना है. जिसे होते हुए आज भी लोग आँखों से देखते है. इटली के युसेला क्षेत्र में एक भूतिया घटना बहुत सालों से होती आ रही है.
वहां एक प्राचीन खंडहर है, ऐसा माना जाता है की वो खंडहर किसी समय भव्य किला हुआ करता था. उस खंडहर की विशेषता यह है की वो अपने स्थान से गायब हो जाता है और उसकी जगह एक विशाल किल्ला दिखने लगता है.
यह घटना सुबह सूरज निकलते समय तथा दिन ढलते वक्त ही होती है, बाकि पूरा दिन किला नहीं दीखता, वही खंडहर दिखाई देता है. ऐसा कहा जाता है की इस भूतिया घटना के पीछे कोई वैज्ञानिक रहस्य है.
दरअसल वह खंडहर इस प्रकार बनाया गया है की सुबह और श्याम को उसके उपर पड़ने वाली सूरज की किरणों से एक छलावा निर्माण होता है. किसी रेगिस्तान की तरह. मगर वहां खंडहर के आसपास कई पीढियों से रहने वाले रहने वाले परिवार कहते है.
किसी समय वहां पर भव्य किल्ला था, जिसे इटली के शासकों ने तहस नहस कर दिया, पर आज तक उस खंडहर का पूरा इतिहास कोई जान नहीं पाया. कई सदियों से इस भुतही नजारे को दुनिया देख रही है, पर सच्चाई तो वो खँडहर ही बता सकता है.
हमारी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद. इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी निचे कमेंट करके जरुर बताये. साथही यह पोस्ट अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करे.
- जब रातक को एक भटकती आत्मा ने विवेक पर किय हमला
- केवल 7 साल के छोटे बालक ने मरने से पहले 25000 पेंटिंग बनाई
भूत बाधित खंडहर
- सच्ची भूत प्रेत की कहानियों का संग्रह
- 13 डरावनी भूत प्रेतों की कहानिया
- वैम्पायर डायरीज भाग 1
- रहस्यमय तालाब भा 1
- वीरान घाटी के प्रेत
- रक्तपिसचिनी की भूक
- बीडी मांगने वाला भूत
- हॉन्टेड फ्लैट नंबर 303
- ट्रिप टू खंडाला
- नागिन पिशाच
- भूत बंगला
- श्रापित खजाना
- भूतिया गाँव
- बदले को आग
- नर भक्षियों का आतंक

नमस्कार दोस्तों मै हूँ वृषभ पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपकी भी लिखी हुई कोई भी कहानी, कविता या कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.