नमश्कार आज इस आर्टिकल में हम NBCC India Ltd का एनालिसिस करनेवाले है. जिसमे हम सबसे पहले कंपनी के बिज़नेस को समजेंगे. फिर हम nbcc share price target 2023 देखेंगे. दोस्तों इस आर्टिकल आपको काफी सारी जानकरी मिलनेवाली है. इसीलिए इसे अंततक जरुर पढ़े. तो चलिए दोस्तों शुरू करते है.आज का एनालिसिस.
दोस्तों NBCC India Construction Sector की लीडर कंपनी है. जिसका बिज़नेस भारत के साथ विदेश में भी फैला हुआ है. जिसका मार्किट कैपिटलाइजेशन 6,543 Cr है. कंपनी की बैलेंसशीट में 1,520 cr के रिज़र्वस है. और 1,602 cr का कॅश बैलेंस है. सबसे अच्छी बात यह कंपनी पूरी तरह से डेट फ्री है. कंपनी में प्रोमेर्ट्स की होल्डिंग 61.75% है. fiis की होल्डिंग 2.86% है .Diis की होल्डिंग 10.40% और पब्लिक की 24.99% है. दोस्तों इस कंपनी के पास कंस्ट्रक्शन के काफी सारे ऑर्डर्स है. और उसे पूरा करने की कैपेसिटी भी है. इन सबके विषय में आगे हम बात करने वाले है.
यह भी पढ़े – Shree Renuka Sugars Share Price Target 2022
अब हम कंपनी के बिज़नेस को समझते है.
NBCC कंस्ट्रक्शन के बिज़नेस में है. कंपनी के ” तीन ” बिज़नेस सेगमेंट है.
1. Project Management Consultancy,
2. Engineering Procurement & Construction.
3. Real Estate
यह कंपनी Navratna CPSE का स्टेटस होल्ड करती है. और अभी इस स्टॉक की प्राइज 36.4 है.
अब हम कंपनी के तीनो बिज़नेस सेगमेंट और उससे मिलने वाला revenue देखते है.
Project Management Consultancy: इस सेगमेंट में कंपनी को Diversified Sectors से प्रोजेक्ट मिलते रहते है. जैसे Re-development of government Colonies, Hospitals, Educational Institutions, Housing & Industrial Sectors. और इस सेगमेंट से कंपनी को “93 %” का revenue मिलता है.
Engineering Procurement & Construction: इस सेगमेंट में कंपनी को Civil & Structural works for Power Projects के Cooling Towers और फैक्ट्री Chimneys Construction जैसे प्रोजेक्ट्स मिलते है. और इस सेगमेंट से ” 5% “ का revenue मिलता है.
Real Estate : इस सेगमेंट में कंपनी को Township & Residential Apartment और Commercial / Corporate office Buildings के प्रोजेक्ट मिलते है. और इस बिज़नेस सेगमेंट से कंपनी को 2% का revenu मिलता है.
आर्डर बुक
लेटेस्ट आर्डर बुक में कंपनी को 31 दिसंबर 2021 को University of Delhi और National Health Mission, Lucknow से टोटल 392.39 crore के फ्रेश प्रोजेक्ट मिले है.
अब हम NBCC के करंट प्रोजेक्ट देखते है जिनके ऊपर कंपनी काम कर रही है.
कंपनी अभी 307 प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. जिनकी टोटल वैल्यू 97893.27 cr है.
उनमे से कुछ प्रोजेक्ट इस प्रकार है:
- Sarojini Nagar GPRA colony Redevelopment – Project cost -13494 Cr
- Netaji Nagar GPRA colony Redevelopment – Project cost – 5466 cr
- IECC Pragati Maidan Development – Project cost -2156 Cr
- Amrapali Projects – Project cost – 7863.73 cr
- Mini Campus Development NIT, Delhi Project cost – 152.17cr
NBCC के बहुतसे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी वर्क इन प्रोग्रेस में है.
दुबई में Indian Pavilion Project जिसकी वैल्यू 360 cr है.
और
Maldives में Institute of Security & law Enforcement at Addu City प्रोजेक्ट जिसकी वैल्यू 210 cr है.
अब हम NBCC के क्लाइंट्स की लिस्ट देखते है.
1. NTPC Limited
2. BHEL
3. Indian Oil Corporation Limited
4. Ministry Of Tourism
5. Ministry of Mines.
6. Employees’ State Insurance Corporation
7. Election Commission of India.
8. National Insurance Company of India
9. IITs,
10. NITs
11. IIMs
NOTE : दोस्तों इंडिया की सभी मिनिस्ट्रीज के कॉन्ट्रैक्ट ज्यादातर NBCC को ही मिलते है.
अब हम NBCC के जॉइंट वेंचर और Subsidiary कंपनीज की लिस्ट देखते है.
Real Estate Development & Construction Corporation Of Rajasthan Limited
इस कंपनी के साथ NBCC का जॉइंट वेंचर है.
NBCC की 4 Subsidiary कंपनीज है
1. NBCC SERVICES LIMITED
2. HSCC (INDIA) LTD
3. NBCC DWC- LLC (DUBAI)
4. Hindustan Steelworks Construction Limited
मरी राय दोस्तों NBCC (India) Ltd भारत सरकार की नवरत्न कंपनी है. यह स्टॉक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए भी अच्छा है. क्योंकि इस कंपनी का बिज़नेस मॉडल अच्छा है. भारत के साथ साथ विदेश के भी इसके कई प्रोजेक्ट वर्क इन प्रोग्रेस में है. और अधिक आर्डर भी मिल रहे है. इसीलिए इस स्टॉक में निवेश के विषय में आप विचार कर सकते है. nbcc share price target 2023 निचे दी गई है.
2022 First Target | Rs 70 |
2022 Second Target | Rs 100 |
2023 First Target | Rs 160 |
2023 Second Target | Rs 180 |
NBCC India Ltd को लद्दाख सरकार से comprehensive design, engineering and project management consultant (PMC) services के प्रोजेक्ट्स के लिए 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर्स के मिलने से कंपनी को काफी बड़ा मुनफा मिलनेवाला है.
हमारा आर्टिकल nbcc share price target 2023 पढने के लिए आपका धन्यवाद. यह लेख आपके अन्य मित्रो के साथ भी जरुर शेयर करे. और आपको कीसी कंपनी का एनालिसिस चाहिए तो वह मुझे कमेंट करके जरुर बताये.मै उसपर भी आर्टिकल जरुर लिखूंगा.
Multibagger stock analysis articles
Syncom Formulations Share Price Target 2025, 2022, 2023 | Syncom Formulations Analysis In Hindi
नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर शेयर बाजार, मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपका भी कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. तो आप उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.