आज इस लेख में हम विशेष शब्द के लिए. इस्तेमाल होने वाले विलोम शब्द. या विपरीतार्थक शब्द जानने वाले है. तो चलिए शुरू करते है.
यह भी पढ़ें – 1200+ विलोम शब्द हिंदी में
विशेष का विलोम शब्द “सामान्य” होता है. लेकिन इसके अतिरिक्त विशेष के और ११ विलोम शब्द नीचे दिए हुए है. वो भी आप जरूर पढ़ें.
अर्थ : ऐसा कुछ जो असामान्य हो या साधारण से अधिक उसे विशेष कहा जाता है.
विशेष के 11 विलोम शब्द | Vishesh Ka Vilom Shabd
1. फुटकर
2. साधारण
3. मामूली
4. अविशिष्ट
5. आम
6. अप्रधान
7. गौण
8. अमोलक
9. महत्वहीन
10. तुच्छ
11. क्षुल्लक
यह भी पढ़ें – कक्षा 4 के लिए विलोम शब्द
विशेष शब्द से बने वाक्य | vishesh ka vilom shabd
- कल हमारे गुरुजी विशेष काम से घर पधारे थे.
- आज का दिन विशेष क्या है.
- आज रामनवमी का विशेष अवसर है.
- तुम किस विशेष कार्य से यहाँ आए हो.
- आज रात के खाने में क्या विशेष बनानेवाले है.
- मुझे यह किताब पढ़कर कुछ विशेष बातें पता चली है.
- इंटरनेट पर हर वक्त विशेष जानकारियां मिलती रहती है.
- आज हमारे जीवन का सबसे विशेष दिन है.
- मेरे पिताजी को भोजन में विशेष करके हरी सब्जियां पसंद है.
- मेरी माँ सफाई का हरदम विशेष ध्यान रखती है.
- आज हमारे घर विशेष अतिथि आने वाले हैं.
- तुम्हारे आने का क्या विशेष कारण है.
- बारिश के दिनों में पीने के पानी का विशेष ध्यान रखना जरुरी होता है.
- इस कंप्यूटर में ऐसा क्या विशेष है. जो सब ऐसे ही खरीदना चाहते है.
- प्राचीन किलों का इतिहास में विशेष स्थान एवं महत्व है.
विशेष के विलोम शब्दों से बने वाक्य | vishesh ka vilom shabd
- यह फुटकर चीजों की सूची दुकान वाले को दे दो.
- वह एक साधारण दिन था.
- मामूली विषयों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
- यह बिल्कुल अवशिष्ट विषय है जिसमें ध्यान नहीं देना चाहिए.
- वह एक आम इंसान नहीं है.
- बाजार में बहुत सारी अप्रधान वस्तुएं भी बिकती है. जिन्हें खरीदना बेकार होता है.
- सारा संसार गौण चीजों को तवज्जो दे रहा है.
- यह एक अमोलक वस्तु है.
- जीवन में हमें महत्वहीन चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
- किसी भी इंसान को तुच्छ नहीं समझना चाहिए.
- क्षुल्लक चीजों के बारे में सोचने पर समय जाया न करें.
- वह सामान्य पुरुष नहीं है.
हमारा लेख vishesh ka vilom shabd पढ़ने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद. इसके बारे में आपके विचार. हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं. और इस लेख को अन्य छात्रों के साथ जरुर साझा करें.
विलोम शब्द पढ़ें

नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर शेयर बाजार, मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपका भी कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. तो आप उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.