udbilao

ऊदबिलाव के बारे में रोचक तथ्य एवं सम्पूर्ण जानकारी | Udbilao

नमस्कार इस पोस्ट में हम ऊदबिलाव के रोचक तथ्यों के साथ साथ. इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनेवाले है. जिसमे हम  Udbilao की 13 प्रजातियां व विलुप्त हो रहे ऊदबिलाव जैसी अन्य बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां देखने वाले है. तो चलिए शुरू करते है.

यह भी पढ़ें – दरियाई घोड़े की ५१ रोचक जानकारियां

ऊदबिलाव के बारे में रोचक तथ्य | Udbilao

ऊदबिलाव खेलकूद में भी दिलचस्पी रखता है. यह जानवर नदी या समुद्र के पास मौजूद ढलान वाले पत्थरों का इस्तेमाल. किसी वाटर स्लाइड की तरह फिसलने के लिए करता है. इसके अलावा यह छोटे चमकीले पत्थरों को ढूँढ़कर उनके साथ खेलता है.

क्या आप जानते है. ऊदबिलाव का इंसानों की तरह. सांप्रदायिक शौचालय क्षेत्र होता है. जहाँ पर सभी udbilao एकही जगह मल त्याग करते है.

दक्षिणी बांग्लादेश के मछुआरे. कई पीढ़ियों से ऊदबिलाव का उपयोग समुद्र से मछली पकड़ने के लिए कर रहे है. इसके लिए वे smooth-coated otter नामक udbilao प्रजाति की देखभाल करने के साथ-साथ. उसे मछली पकड़ने की तालीम भी देते हैं. यह कार्य आज भी बांग्लादेश के “नारेल” जिले में हो रहा है.

Udbilao के पास पानी के भीतर सांस रोकने कि अद्भुत क्षमता होती है. जिसकी तुलना समुद्री शेर से की जाती है.

ऊदबिलाव पानी में पीठ के बल सोत समय. या खाना खाते समय एक दुसरे के हाथ पकड़ते है. ताकि वे अपने मुख्य स्थान से पानी के बहाव में बहकर दूर ना जाए. यह आदत विशेषकर मां और बच्चों में नजर अति है.

ऊदबिलाव अपने वजन का लगभग 25% खाना खा सकता है.

समुद्री ऊदबिलाव अपनी नींद. समुद्र के पानी पर तैरते हुए भी पूरी कर सकता है.

Udbilao 5 से 10 के समुदाय में रहते है. और मछलियों का शिकार भी वे अपने झुंड के साथ पानी में घेरा बनाकर ही करते है.

ऊदबिलाव सीपियाँ और शंख जैसे कवचधारी जीवों को भी अपना आहार बनाता है. इन जीवों के कवच को तोड़ने के लिए. वह पत्थर का इस्तेमाल करना भी जानता है.

Asian small clawed otter यह सबसे छोटी udbilao प्रजाति मानी जाती है. इसकी एक तस्वीर निचे दी हुई है.

otter in hindi

Giant otter और Sea otter ये ऊदबिलाव की २ सबसे बडी प्रजातियां हैं. दोनों की तस्वीरे आप  निचे देख सकते है.

Giant otter 

Udbilao

Sea otter

Udbilao

क्या आपको पता है? वैज्ञानिकों ने giant otters नामक udbilao प्रजाति कि २२ आवाजों का मतलब पता कर लिया है.

ऊदबिलाव की बहुत सी प्रजातियाँ बेहद ठंडे पानी में रहती है. इन्हें अपने शरीर को गर्म रखने के लिए. आवश्यक ऊर्जा चयापचय क्रिया द्वारा मिलती है. इसी कारण इन्हें ज्यादा से ज्यादा खाने की जरूरत होती है. जिसके लिए udbilao को शिकार करने में अधिक से अधिक समय बीतना पडता है.

ऊदबिलाव की ज्यादातर प्रजातियां हर दिन 3 से 5 घंटे शिकार करती है.

मादा ऊदबिलाव अपने बच्चों को खाना खिलाना. या स्तनपान कराना होता है. जिसके लिए उसे अधिक खाना व उर्जा की जरूरत होती है. इसलिए वह प्रति दिन 9 से 10 घंटे शिकार करने में बिताती है.

Udbilao की लूट्रा नामक जाति. दुनिया में सबसे अधिक तादाद में पायी जाती है. उसे यूरेशियन ऊदबिलाव भी कहा जाता है. इसकी आदते व शारीरिक रचना. अन्य जातियों से अधिक भिन्न नहीं होती.

नर ऊदबिलाव मादा को  प्रजनन के वक्त काट लेता है.

क्या आप जानते है? Udbilao यह जानवर नेवला प्रजाति से संबंधित है.

मादा अपने बच्चों को पानी के बहाव से बचाने के लिए. उनको अपने पेट पर रखकर तैरती. या आराम करती है.

समुद्री ऊदबिलाव जमीन पर बहुत ही कम आते है. बहुत बार इन्हें पानी में ही अपनी अगली टाँगों को सीने पर रखकर चित्त होकर तैरते देखा जाता है. तस्वीर निचे दी हुई है.

Udbilao के मल से आनेवाली गंध किसी ताजा कटी हुई घास या सड़ी हुई मछली जैसी होती है. इसे अंग्रेजी भाषा में “spraints” कहते है.

ऊदबिलाव के पैर झिल्लीदार होते है. जो इसे कुशलता से तैरने योग्य बनाते है.

ऊदबिलाव पानी के अलावा जमीन पर भी पर रहने में सक्षम है. इसलिए इसे अर्ध जलीय जानवर भी कहते है.

Udbilao जितनी खूबी से पानी में तैरता है. उतनी ही खूबी से जमीन पर दौड़ भी सकता है.

नदी के ऊदबिलाव सिर्फ शिकार या सफर करने हेतु. जल में प्रवेश करते है. अन्यथा वे  अधिकांश समय जमीन पर ही गुजारते है. जबकि समुद्री ऊदबिलाव के बारे में ऐसा नहीं है. वे अत्यंत जलीय है. अपने  जीवन का ज्यादा से ज्यादा समय वे समुद्र में ही बिताते है.

क्या आप जानते है? चीन में, जापान की लोक कथाओं में भी ऊदबिलाव का उल्लेख मौजूद है.

अंग्रेजी में नर udbilao को dogs (कुत्ता ) या  boars (सूअर) और मादा ऊदबिलाव को bitches (कुतिया) or sows (मादा सूअर) कहा जाता है.

ऊदबिलाव के बच्चों को pups ( पिल्ले ) या cubs ( शावक ) कहा जाता है.

Udbilao के झुंड को bevy, lodge और romp यह नाम दिए गए है.

ऊदबिलाव का प्रजनन व बच्चे

Udbilao एक स्तनधारी जानवर है. जो अपने बच्चों को  गर्भ से जन्म देते है और उन्हें दूध पिलाते है.

मादा ऊदबिलाव प्रायः २ साल की आयु में और नर ३ साल की आयु तक यौन परिपक्व हो जाते है.

समुद्री ऊदबिलाव साल भर में कभी भी प्रजनन कर सकते है.

नदी के udbilao का प्रजनन मौसम  मार्च – अप्रैल के महीने में होता है.

मादा ऊदबिलाव का गर्भकाल तकरीबन 60 से 86 दिनों का होता है. (प्रजाति अनुसार गर्भकाल भिन्न हो सकता है)

गर्भ काल पूरा होने के बाद मादा ऊदबिलाव २ से ३ बचों को जन्म देती है.

इनके बच्चे जब पैदा होते है. तब उनका वजन पांच औंस जितना हो सकता है. यह तकरीबन १ बेसबॉल के वजन बराबर होता है. (प्रजाति अनुसार बच्चों का वजन भिन्न भिन्न हो सकता है.)

Udbilao के बच्चे जन्म के बाद एक महीने तक देख नहीं सकते. अर्थात वे एक महीने के बाद आंखें खोलते है. जब बच्चे देखने लगते है. तब माँ उन्हें तैरना सिखाना शुरू कर देती है.

Udbilao के बच्चे तकरीबन २ महीनों के भीतर तैरना सीख लेते है.

बच्चे ४ महीने की उम्र से खाना – खाना शुरू कर देते है. तब तक वे माँ के स्तनपान पर निर्भर होते है.

ऊदबिलाव के जब बच्चे खाना शुरू कर देते है. तब मादा उन्हें शिकार का हुनर सीखना शुरू कर देती है.

नवजात बच्चों की देखभाल. मादा, नर और उस बच्चों के बडे भाई, बहन मिलकर करते है. लेकिन बच्चों के खाने का प्रबंध सिर्फ मादा अकेली ही करती है. इसमें नर की सहायता नहीं मिलती.

बच्चे १ साल के बाद अपने परिवार से अलग हो जाते है.

Udbilao के बच्चे बेहद नाजुक होते है. अपने अगले जन्म दिन तक तकरीबन 32% बच्चे ही जीवित रह पाते है.

क्या आप जानते है? अगर ऊदबिलाव बच्चों का शिकार होता है. या किसी अन्य कारण से मादा अपने बच्चों को खो देती है. तो वह प्रजनन के लिए दोबारा तुरंत तैयार हो सकती है.

आमतौर पर Udbilao प्रजनन के मौसम में. कई बार प्रजनन कर सकते है. लेकिन यह भोजन की प्रचुरता और आरामदायक व सुरक्षित स्थान पर निर्भर करता है.

ऊदबिलाव के बच्चों को pups के अलावा whelps और kits भी कहते है.

ऊदबिलाव क्या खाता है | Udbilao

इसका मुख्य आहार मछली होता है. लेकिन इसके अलावा यह जानवर जल में रहने वाले पक्षी, घोघें, केकड़ा, ऑक्टोपस, झींगा, स्टारफिश और कीड़े मकोड़ों के साथ अन्य छोटे जानवरों को भी अपना आहार बनाता है.

ऊदबिलाव कहाँ पाया जाता है

ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका इन 2 दुर्गम स्थानों को छोडकर. Udbilao का आवास हर एक महाद्वीप पर है.

Udbilao की बहुत सी प्रजातियाँ यूरोप व एशिया में फैली हुई है. जो नदी, समुद्र, तालाब और झील जैसे जलीय स्थानों पर रहती है.

ऊदबिलाव विलुप्ति की कगार पर | otter in hindi

क्या आप जानते है giant otter (विशाल ऊदबिलाव ) एक लुप्तप्राय प्रजाति मानी जाती है.जो दक्षिण अमेरिका में पायी जाती है. विशेष रूप से उनका अस्तित्व अमेजन नदी में दिखाई देता है. इस जाती के Udbilao आकार में 6 फीट तक लंबे व 35 किलो वजनी भी हो सकते है. विशेषज्ञों के अनुसार पुरे विश्व में giant otter की संख्या 8,000 से भी कम मौजूद हैं.

ऊदबिलाव की 13 प्रजातियों के नाम व निवास स्थान

Udbilao की कुल 13 प्रजातियां विज्ञान को ज्ञात है. जिसमे से २ समुद्र के खारे पानी में रहती है और अन्य 11 नदी के मीठे पानी में रहती है. नीचे इन प्रजातियों के नाम व स्थान दिए गए है.

1. Asian Small clawed Otter (Aonyx cinereus)

निवास स्थान – दक्षिण चीन और भारत और दक्षिण पूर्व एशिया.

2. Smooth coated Otter (Lutrogale perspicillata)

निवास स्थान -भारत और दक्षिण पूर्व एशिया.

3. Hairy nosed Otter (Lutra sumatrana)

निवास स्थान – वियतनाम, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, बोर्नियो और कंबोडिया.

4. Spotted necked Otter (Hydrictis maculicollis)

निवास स्थान – मध्य अफ्रीका.

5. African Clawless Otter (Aonyx capensis)

निवास स्थान – मध्य और दक्षिणी अफ्रीका.

6. Congo Clawless Otter (Aonyx congicus)

निवास स्थान – कांगो और अफ्रीका.

7. Eurasian Otter (Lutra lutra)

निवास स्थान – यूरेशिया और दक्षिण पूर्व एशिया.

8. North American River Otter (Lontra canadensis)

निवास स्थान – उत्तरी अमेरिका.

9. Sea Otter (Enhydra lutris)

निवास स्थान – पूर्वोत्तर प्रशांत महासागर.

10. Giant Otter (Pteronura brasiliensis)

निवास स्थान – दक्षिण अमेरिका.

11. Marine Otter (Lontra felina)

निवास स्थान – दक्षिण अमेरिका का पश्चिमी तट.

12. Southern River Otter (Lontra provocax)

निवास स्थान – अर्जेंटीना और चिली, दक्षिण अमेरिका.

13. Neotropical Otter (Lontra longicaudis)

निवास स्थान – मध्य और दक्षिण अमेरिका.

उत्तरी अमेरिका के प्रशांत तट पर रहनेवाला Enhydra lutris और पेरू और चिली के तट पर रहनेवाला  Lontra feline यह दो समुद्री ऊदबिलाव है. ये दोनों udbilao अपना जीवन का समुद्र में ही बिताते है. और बाकि 11 प्रजातियाँ नदी एवं अन्य पानी के स्त्रोतों में रहती है.

समुद्री ऊदबिलाव तट से करीब-करीब 330 फीट के भीतर देखा जा सकता है.

ऊदबिलाव बनाते है अनोखा घर (बिल) | Udbilao

Udbilao के घर को अर्थात इसके बिल को होल्ट अथवा काउच कहते है.

ऊदबिलाव अपना बिल पेड़ की जड़ों या किसी बड़ी चट्टान के अधोभाग (नीचे) में बनाते है.

Udbilao अपना घर समुद्र तट, झील, महासागर और नदियों के आस पास बनाता है. इसके  बिल की एक विशेषता काफी उल्लेखनीय होती है.

यह जानवर अपने ( बिल ) घर में आने जाने के लिए. कई रास्तों के साथ-साथ बिल के अंदर. विभिन्न कक्षों (रूम) की रचना भी करता है. जिसे वह हमेशा सुखा रखता है.

ऊदबिलाव खुद से बनाए हुए. घर के साथ-साथ अन्य जानवरों द्वारा छोड़े गए घरों में भी रहता है.

ऊदबिलाव कैसा होता है

Udbilao का शरीर लंबा, पाँव छोटे, सिर चपटा और थूथन अर्थात् मुँह चौड़ा होता है. इसकी आँखें छोटी, मूंछे घनी और कान छोटे व गोलाकार होते है. इसके पैरों की उँगलियों की बीच में. किसी बत्तख की तरह त्वचा होती है. Udbilao के पंजों में नोकदार नाखून होते है. इसके शरीर का ऊपरी हिस्सा भूरा और नीचे का हिस्सा सफेद होता है. (प्रजाति अनुसार रंग में भिन्नता होती है)

इस जानवर की लंबाई 0.6 से 1.8 मीटर तक हो सकती है. और वजन 1 से 45 किलोग्राम के बीच हो सकता है.

नर udbilao का वजन १०-१२ किलोग्राम और मादा का तकरीबन ८ किलोग्राम हो सकता है. ठीक से देखने पर पता चलता है की नर, मादा से कुछ हद तक बडे आकार का होता है.

Udbilao को अगर पालतू बनाया जाता है. या चिड़ियाघर या किसी अन्य कैद में रखा जाता है. तो इसकी  उम्र 10 से 15 साल हो सकती है. असल में नदी व समुद्र में रहने वले ऊदबिलाव की औसत आयु  8 से 9 के बीच की होती है.

ऊदबिलाव की तेरा प्रजातियों में वयस्क की लंबाई 2.0 से 5.9 फीट और भार तकरीबन 1 से 45 किलोग्राम तक हो सकता है.

ऊदबिलाव के बारे में अन्य जानकारी

ऊदबिलाव  का वैज्ञानिक नाम लुट्रीना है.

Udbilao का शिकार करने वालों में मगरमच्छ, घड़ियाल, किलर व्हेल, शार्क, समुद्री शेर और बॉबकैट जैसे अन्य जानवर भी शामिल है.

Udbilao का स्वभाव चंचल होता है. इस जीव को उसकी मौज मस्ती के लिए भी जाना जाता है. इन्हें  अपने झुंड व बच्चों के साथ घंटो तक खेलते देखा जाता है.

Udbilao के बारे हमारा यह लेख आपको कैसा लगा. यह हमे कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं. इस उपयोगी लेख को अन्य पाठकों के साथ जरुर साझा करें. इस लेख में आपको बेहतर जानकारी देने के लिए. और भी महत्वपूर्ण लेख दिए हुए है. वो सब भी जरूर पढ़ें.

महत्वपूर्ण लेख पढ़ें

सबसे अधिक लोकप्रिय