short story in hindi for class 2

8 छोटी मजेदार कहानिया Short Story In Hindi For Class 2

short story in hindi for class 2 : यहां मैं बच्चों के लिए हिंदी में ८ छोटी-छोटी कहानियाँ साझा कर रहा हूं जो बहुत मूल्यवान हैं और आपके बच्चों को सुंदर जीवन जीने के सबक सिखायेंगी, जो उनकी सोच में बदलाव लाएगी और उन्हें नइ राह दिखाएगी. इस ब्लॉग की और भी short story in hindi for class 2 जरुर पढ़े

पप्पू और टप्पू की रेस short story in hindi for class 2

एक जंगल में पप्पू और टप्पू नाम के दो खरगोश रहते थे. पप्पू दौड़ने में सबसे तेज था|और हर वक़्त खुदके तेज होने के गुण गाता रहता.

उसे अपने हुनर पर गर्व था. वो बड़ो बूढों से भी ठीक से बात तक नहीं करता था. और टप्पू खरगोश भी दौड़ने में तेज था. पर इसबात का उसे जरा भी घमंड नहीं था.

वो सबसे आदर से बात करता था. इसलिए जंगल के सभी जानवर उसे पसंद करते थे.एक दिन जंगल में खरगोशो में रेस लगी. उस दिन जंगल के सभी जानवर रेस देखने आये थे.

सभी लोग टप्पू को रेस का लिए शुभकामनाएं दे रहे थे. पर पप्पू सबसे तेज खरगोश होने के बवाजुद भी उसको किसी ने शुभ कामना नहीं दी.

उस दिन पप्पू समझ गया की हमें सबका आदर करना चहिये.सबसे मिलके रहन चहिये.अपने से बड़ो से ठीक तरह से बात करनी चाहिए.

हमरे पास कितना भी बड़ा हुनर हो.पर दुनिया हमें हमारे बर्ताव से पहचानती है. short story in hindi for class 2 अपने किसी भी हुन्नर का गर्व नहीं करना चहिये.

और पढ़े

बच्चों की मजेदार कहानिया Short Stories For Children In Hindi

सोनू के स्कूल का पहला दिन short story in hindi for class 2

आज सोनु १ ली कक्षा में प्रवेश करेगा. आज स्कूल में उसका पहला दिन है. सोनू सुबह जल्दी उठा उठने के बाद सबसे पहले सोनुने ब्रश किया.

बादमे वो टॉयलेट गया. टॉयलेट से आने के बाद सोनू को उसकी माँ ने गर्म पानी दिया सोनू अच्छी तरह से नहाया.

नहाने के बाद सोनुने एक ग्लास दूध पिया. बादमे सोनु ने अपने बैग में सभी किताबे और कम्पास बॉक्स ठीक से रखा.और उसकी मम्मी ने उसे टिफिन बॉक्स भी दिया.

ठीक सही समय पर सोनू स्कूल जानेके लिए घर से निकल गया. सोनू स्कूल में पहले दिन समय पर पहुंचा. जब उसके टीचर क्लास में आये तभी उन्होंने समय पर आने वाले सभी बच्चों के लिए तालिया बजायी. ये देखकर सोनू खुश होगया. short story in hindi for class 2

तो बच्चो आपको हमेश जल्दी उठे के अपनी स्कूल की तय्यारी करनि चाहिये.तभी आप एक अच्छे विद्यार्थी बनोगे.

सोनू के दोस्त कितने ? short story in hindi for class 2

सोनू पहली कक्षा में पढ़ता है. सोनू बहुत होशियार बच्चा है. सोनू हर रोज समय पर स्कूल में जाता है. वो पढाई में सबसे अच्छा है.
सोनु को सभी टीचर पसंद करते है. वी हर रोज होम वर्क करता है.सोनू हर श्याम को होम वर्क करके बगीचे में खलेने जाता है.

बगीचे में जब रोज सोनू खलने जाता ही तो बगीचे में उसे ढोलू और भोलू नामके तो खरगोश भी मिलते है.थोड़ी देर उनके साथ खलने के बाद सोनू बगिचे के पास वाले घोड़ो के तबेले में जाता है.

वहा एक राजू नाम का घोडा उसका बहुत अच्छा दोस्त है. सोनू हर रोज उसकी सवारी करता है. बादमे सोनू अमरुद की बाग में जाता है.

वहा एक मिठू नाम का तोता उसका दोस्त है. सोनू उसके साथ खूब सारी बाते करता है. श्याम होने के बाद सोनू अपने घरपे वापस लौट जाता है.

यह भी पढ़े 

बाल कहानियां Top 3 Hindi Short Stories For Class 1

सोनू चला मछली पकड़ने short story in hindi for class 2

जुलाई महिना था बारिश धीमी धीमी हो रही थी. १ ली कक्षा में पढ़ने वाले सोनुने जिद पकड ली की की उसके पिताजी उसे आज मछली पकड़ना सिखा दे.

सोनुके पिताजी जल्दी घर पे आगए और सोनू को नदी पे ले गए.पहली बार इतनी बड़ी नदी देखते ही सोनू खुश हो गया. short story in hindi for class 2

उसके पिताजीने उसे मछली पड़ने का तरीका बता दिया. सोनू खुश होगया. फिर श्याम को घर आने के बाद मम्मी को उन्होंने नदी से पकडके लाई हुई मछलीपकाने के लिए दे दी. श्याम को सब ने पेट भर के मछली खाई.

बच्चो की रेल गाड़ी short story in hindi for class 2

सब पहली कक्षा के बच्चे एक साथ मैदान में जमा होगये. उनको मैंदान में खेलने के लिए उनकी टीचर ने लाया था.

टीचर ने उन्हें कहा सब बच्चे अभी रेल गाड़ी रेल गाड़ी खलेंगे. सबसे आगे था अपना सोनू उसके पीछे मीणा उसके बाद राम,सीता,लक्ष्मण.

इस तरह से बहुत बड़ी रेलगाड़ी तैयार होगई . और सभी ने रेल गाड़ी का खेल श्याम तक खेला.

रेलगाड़ी ने पुरे खेल के मैदान के ६ चक्कर लगाये. सभी बच्चो को बहुत मजा आया. उन्होंने टीचर को धन्यवाद कहा और श्याम को रेल गाड़ी सभी प्रवासी बच्चे घर लौट गए.

मेले में बच्चो की मस्ती short story in hindi for class 2

सोनू और उसके सारे दोस्तों पहली कक्षा में पढ़ते है. सोनू की मम्मी और उसके सभी पहली कक्षा वाले दोस्तों की माताओं ने सभो बच्चो को मेले में लाया है.

सबसे पहले मेले में सभी बच्चे रेल गाड़ी मे बैठे और खूब मजा किया. उसके बाद सभी बच्चोने छोटे झूले में बैठे के खूब मजे किये. सभी बच्चे थक गए. फिर सबकी माताएं उन्हें पानी पूरी के ठेले पे ले गइ.

सोनुने पेट भरके गोलगप्पे खाए. मीणा ने २ प्लेट शेवपूरी खाई. सभी बच्चों ने मिलके भेलपूरी भी खायी. फिर बारी आयी मेले में खिलोने  खरिदने की. short story in hindi for class 2

सोनू ने मिले में से एक भालू खरिदा जो चार्जिंग पे चलता था और बटन दबाने पे गुड मोर्निंग बोलता था. मीणा ने गुडिया खरीदी जो बटन दबाने पे गुड इवनिंग बोलती थी. उसके बाद सभी बच्चो ने मंदिर में हनुमानजी के चरणों में नमन किया और घर लौट गए.

कौन किसका रिश्तेदार short story in hindi for class 2

बच्चो आज हम सीखेंगे रिश्ते और नातो के बारे में

माँ : हमें पैदा करने वाली और पाल पोस के बड़ा करने वाली को माँ कहते है .

पिताजी: हमें पैदा करने वाले और बड़े होने तक रक्षा करके हमारी जरुरतो को पूरा करने वाले व्यक्ति को पिताजी कहते है.

बहन: हमारे साथ ही माँ से ही जन्म लेने वाली सबसे प्यारी व्यक्ति होती है बहन.

भाई : हमारे साथ ही माँ से ही जन्म लेने वाली सबसे प्यारी व्यक्ति होती है भाई.

दादाजी:पिताजी के पिताजी को दादाजी कहते है.

दादीजी:पिताजी की माताजी को दादीजी कहते है.

चाचा :पिताजी के भाई कजो चाचा कहते है.

चाची : पिताजी के भाई की पत्नी को चची कहते है.

पोता:जब किसी के बेटे को बेटा होता है. तो वो उसे पोता,कहता है.

पोती: जब किसी के बेटे को बेटी होती है. तो वो उसे पोती कहते है.

इस तरह से और भी रिश्ते एक साथ जुड़े हुए है. वो आप को अगली पोस्ट में विस्तार से बताएँगे .

तो बच्चो कमेंट करके जरुर बताए की आपको ये कहानिया कैसी लगी हमरी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद .

शेरराज का बर्थडे short story in hindi for class 2

जंगल का राजा शेर होता है. और अगले दिन राजा का बर्थडे था. शेर राज के प्रधान मंत्री बन्दरभाई था. वो सबको बर्थडे पार्टी का निमंत्रण देने निकला.

सबसे पहले बन्दरभाई को रास्ते में मिले भालू चाचा बन्दर भाई बोले भालू चाचा कल जंगल के शेर राज का बर्थडे है.

आप अपने परिवार के साथ जरुर आना भालू चाचा बोले ठीक है. मै आ जाऊंगा. बन्दर भाई आगे निकले .रास्ते में उन्हें मिली लोमड़ी रानी बंदर भाई बोले लोमड़ी रानी कल शेर का बर्थडे है .

आपको आपके परिवार के साथ आना है. इस तरह बन्दर भाई ने पुरे जंगल में खबर फैला दी की शेर राज की बर्थडे पार्टी में सभी को आना ही होगा.short story in hindi for class 2

बर्थडे के दिन जंगल के सभी जानवर शेर की बर्थडे पार्ट में आये. हाथी, घोड़े ,चिता, अजगर, जिराफ, सभी ने अपने अपने तोफे शेर राज को देके जन्म दिन की बधाई दी .

वहा पे सभी ने बहुत मजा किया हिरनों ने नाच दिखया. बंदरो ने पेड़ो पे कसरत दिखई. भालू ने भी नाच दिखाया. चीटीयोंने परेड दिखई.

फिर शेर राज ने जंगल का सबसे बड़ा केक काटा. और फिर रात को खाना खाके सभी लोग घर गये.तो एस तरह हुई शेर की बर्थडे पार्टी.

तो  मेरे प्यारे दोस्तों आपको ये short story in hindi for class 2 कैसी लगी  ये  कमेन्ट करके जरुर बताये.और मरे इस ब्लॉग पर उपलब्ध और भी कहानिया पढ़े.

short story in hindi for class 2

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *