tirupati balaji ke 108 naam

तिरुपति बालाजी के 108 नाम | Tirupati balaji ke 108 naam

नमस्कार तिरुपति बालाजी को भगवान महाविष्णु का अवतार माना जाता है. इनका उल्लेख वराहपुराण में दिया गया है. भगवान बालाजी के वेंकटेश्वर, श्रीनिवास और श्री गोविन्द यह तीन नाम काफी प्रचलित है. आज इस पोस्ट में हम tirupati balaji ke 108 naam पढनेवाले है. तो चलिए शुरू करते है.

यह भी पढ़ें – महाविष्णु के 1000 नाम अर्थसहित

तिरुपति बालाजी के 108 नाम | Tirupati balaji ke 108 naam

1. ॐ श्री वेङ्कटेशाय नमः

2. ॐ श्रीनिवासाय नमः

3. ॐ अनानुयाय नमः

4. ॐ माधवाय नमः

5. ॐ कृष्णाय नमः

6. ॐ अमृतांशने नमः

7. ॐ यज्ञभोक्रे नमः

8. ॐ चिन्मयाय नमः

9. ॐ शैर्ये नमः

10. ॐ नंदाकिनी नमः

11. ॐ अनघाय नमः

12. ॐ वनमालिने नमः

13. ॐ पद्मनाभाय नमः

14. ॐ अश्वरूढाय नमः

15. ॐ निरान्तकाय नमः

16. ॐ शान्ताय नमः

17. ॐ श्रीमते नमः

18. ॐ परब्रह्मणे नमः

19. ॐ श्रीविभवे नमः

20. ॐ जिष्णवे नमः

21. ॐ दाशार्हाय नमः

22. ॐ श्रीहरे नमः

23. ॐ गोविंदाय नमः

24. ॐ प्रभवे नमः

25. ॐ शाश्वतते नमः

26. ॐ श्रीदेवाय नमः

27. ॐ केशवाय नमः

28. ॐ विष्णवे नमः

29. ॐ अच्युताय नमः

30. ॐ अमृताय नमः

31. ॐ गोपालाय नमः

32. ॐ सर्वेशाय नमः

33. ॐ गोपीश्वराय नमः

34. ॐ सुधातनवे नमः

35. ॐ अव्ययाय नमः

36. ॐ निरंजनाय नमः

37. ॐ निर्गुणाय नमः

38. ॐ गदाधराय नमः

39. ॐ परमेश्वराय नमः

40. ॐ दीनबन्धवे नमः

41. ॐ हयरीवाय नमः

42. ॐ जनार्धनाय नमः

43. ॐ अनेकमूर्तये नमः

44. ॐ अव्यक्ताय नमः

45. ॐ पापघ्नाया नमः

46. ॐ वरप्रदाय नमः

47. ॐ अनेकात्मने नमः

48. ॐ जगद्व्यापिने नमः

49. ॐ दामोदराय नमः

50. ॐ जगत्पालाय नमः

तिरुपति बालाजी के 108 नाम | Tirupati balaji ke 108 naam

51. ॐ त्रिविक्रमाय नमः

52. ॐ शिंशुमाराय नमः

53. ॐ जगतसक्षिणे नमः

54. ॐ जगत्कर्त्रे नमः

55. ॐ सुरपतये नमः

56. ॐ निर्मलाय नमः

57. ॐ चतुर्भुजाय नमः

58. ॐ चक्रधराय नमः

59. ॐ त्रिधामने नमः

60. ॐ लक्ष्मिपतये नमः

61. ॐ जगद्वन्द्याय नमः

62. ॐ त्रिगुणाश्रयाय नमः

63. ॐ खड्गधारिणे नमः

64. ॐ जगदीश्वराय नमः

65. ॐ दशरूपवते नमः

66. ॐ ज्ञानपञ्जराय नमः

67. ॐ विराभासाय नमः

68. ॐ याद वेन्द्राय नमः

69. ॐ निर्विकल्पाय नमः

70. ॐ देवपूजिताय नमः

71. ॐ कटिहस्ताय नमः

72. ॐ धरापतये नमः

73. ॐ जगत पतये नमः

74. ॐ श्री वत्स वक्ष्से नमः

75. ॐ मधुसूदनाय नमः

76. ॐ वैकुण्ठ पतये नमः

77. ॐ निरुप्रदवाय नमः

78. ॐ शार्ञ्ङपाणये नमः

79. ॐ भक्तवत्सलाय नमः

80. ॐ कारुण्डकाय नमः

81. ॐ निष्कलान्काया नमः

82. ॐ नित्य त्रिप्ताय नमः

83. ॐ पुरुषोतमाय नमः

84. ॐ पद्मनीप्रियाय नमः

85. ॐ परञ्ज्योतिषे नमः

86. ॐ सच्चितानन्दरूपाय नमः

87. ॐ चतुर्वेदात्मकाय नमः

88. ॐ दोदण्ड विक्रमाय नमः

89. ॐ शङ्खदारकाय नमः

90. ॐ देवकी नन्दनाय नमः

91. ॐ पीताम्बर धराय नमः

92. ॐ शेशाद्रिनिलायाय नमः

93. ॐ नित्य यौवनरूपवते नमः

94. ॐ नीलमोघश्याम तनवे नमः

95. ॐ जटाकुट शोभिताय नमः

96. ॐ बिल्वपत्त्रार्चन प्रियाय नमः

97. ॐ कन्याश्रणतारेज्याय नमः

98. ॐ मृग यासक्त मानसाय नमः

99. ॐ आकाशराजवरदाय नमः

100. ॐ योगिहृत्पद्शमन्दिराय नमः

101. ॐ चिन्तितार्ध प्रदायकाय नमः

102. ॐ जगन्मंगल दायकाय नमः

103. ॐ धनार्जन समुत्सुकाय नमः

104. ॐ परमार्ध प्रदायकाय नमः

105. ॐ आर्तलोकाभयप्रदाय नमः

106. ॐ शंख मध्योल सन्मुज किङ्किण्याढ्य नमः

107. ॐ आलिवेलु मंगा सहित वेंडटेश्वराय नमः

108. ॐ घनतारल संमध्य कस्तूरी तिल्कोज्वालय नमः

यह भी पढे – मंगल भवन अमंगल हारी भजन लिरिक्स

भगवान तिरुपति बालाजी के बारे में

तिरुपति बालाजी भारत के सबसे अधिक प्रसिद्ध देवता है. इनका मंदिर आंध्रप्रदेश में स्थित तिरुपति शहर से तकरीबन 20 किलोमीटर तिरुमलय पर्वत में बसा है. यहांपर प्रभु की स्वयंभू मूर्ति है. अर्थात बालाजी स्वयमं यहा बैठे है. इनके अस्तित्व के कारण धन की कभी कमी नहीं होती.

Tirupati balaji ke 108 naam यह पोस्ट अन्य भक्तों के साथ जरुर शेयर कीजिए. इसी पोस्ट में और भी अध्यात्मिक पोस्ट के लिंक दे रहे है. वो भी जरुर पढ़ें.

और अध्यात्मिक पोस्ट पढ़ें

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *