Talab ka paryayvachi shabd: नमस्कार छात्रों अभी इस पोस्ट में हम “तालाब” शब्द के पर्यायवाची देखने वाले है.
यह भी पढ़ें – कक्षा 5 वी के लिए पर्यायवाची शब्द
तालाब: पानी का एक ऐसा जलाशय जो किसी नदी, झरना. या अन्य किसी बहते जल स्रोत से जुड़ा हुआ नहीं होता. यह सिर्फ एक बड़ा या छोटे आकार का कुंड/ गड्डा होता है. इसे भरने के लिए बरसात, या मनुष्य द्वारा पानी डालने की जरूरत होती है.
Talab ka paryayvachi shabd
अरकासार | जलवान |
जोहड़ | तलैया |
पोखर | पद्माकर |
तड़ाग | झील |
तोयाधार | जल्ला |
पुष्कर | पोखरा |
सरोवर | सर |
पुष्करिणी |
तालाब शब्द से बने कुछ वाक्य
- मेरे घर के पास एक साफ पानी का तालाब है.
- गणेश मंदिर के पास सुंदर तालाब है.
- इस वर्ष नगरपालिका हमारे गाँव में तालाब बना रही है.
- भारत के किसान पानी को इकट्ठा करने के लिए तालाब बना रहे है.
- भारत के कुछ talab एसे भी है जो कभी सुखाते नहीं.
- हिंदुस्तान में प्राचीन काल में बने तालाब आज भी अस्तित्व में है. (Talab ka paryayvachi shabd)
- एक बड़ा सा तालाब एक गाँव की पानी की जरूरत पूरी कर सकता है.
- बारिश का पानी संचित करने के लिए तालाब का इस्तेमाल होता है.
- मुझे talab के किनारे आराम करना पसंद है.
यह भी पढ़ें – कक्षा 6 के लिए पर्यायवाची शब्द
तालाब का पर्यायवाची शब्दों के वाक्य | Talab ka paryayvachi shabd
- हमारे मित्र रवि के खेत में एक विशाल अरकासार है.
- इस साल हमारे गाँव में तड़ाग बनाने की योजना है.
- मेरी नानी के घर पर एक छोटा सा पोखर है.
- हम सब हर रविवार जोहड़ में तैरना सिखते है.
- उस छोटी सी झील में काफी सारी सुंदर मछलियाँ है.
- भारत में काफी सारे प्राचीन सरोवर है.
तालाब के बारे में महत्वपूर्ण बातें | Talab ka paryayvachi shabd
भारत सबसे विशाल तालाब भोपाल में है. जिसे बड़ा तालाब नाम से पहचान मिली हुई है. इसे अंग्रेजी में अपर लेक कहा जाता है. इसे एशिया की सबसे बड़ी झील भी कहते हैं. Talab अधिकतम बार मानव निर्मित होते है.
जिनका उपयोग खेती बाड़ी में होता है. तालाब के पानी से खेती की संकल्पना.कई हजार साल पुराणी है. गाँव के बने हुए talab लोगों की नित्य पानी की जरूरतों को भी पूरा करते है. इसके आकार का कोई मापदंड तय नहीं होता.
यह किसी भी आकार में बना सकते है. भारत में बहुत से तालाब प्रकृति निर्मित भी है. उनकी वजह से कई किसान साल भर अपनी खेती को पानी दे सकते है. यह पक्षी एवं प्राणियों के लिए भी पानी का बेहतर स्तोत्र होते है.
जंगल में अगर को एक तालाब होता है. तो उसपर हजारो पक्षी एवं प्राणी अपने जीवन के लिए. पानी की जरूरत पूरी कर सकते हैं.
पर्यायवाची शब्द का यह लेख. आपको कैसा लगा यह कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. Talab ka paryayvachi shabd अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें. यह पोस्ट छात्रों के साथ शिक्षकों के लिए भी उपयोगी है. यहां पर और भी जरूरी पर्यायवाची शब्द दिए हुए हैं. वो सब भी जरूर पढ़ें.
महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द पढ़ें
- संसार के पर्यायवाची शब्द
- पिता का पर्यायवाची शब्द
- आँख के पर्यायवाची शब्द
- कपड़ा के पर्यायवाची शब्द
- निर्माण का पर्यायवाची शब्द
- मौका का पर्यायवाची शब्द

नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर शेयर बाजार, मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपका भी कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. तो आप उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.