ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम. Syncom Formulations India का डिटेल एनालिसिस करनेवाले है. जिसमे हम सबसे पहले कंपनी के बिजनेस को समझेंगे. फिर हम स्टॉक के शेयर होल्डिंग पैटर्न के साथ साथ इसकी Balance Sheet और syncom formulations share price target 2025 , 2022, 2023 भी देखंगे. दोस्तों इस आर्टिकल में कम्पनी के विषय काफी सारी जानकारी दी है है. जो इस स्टॉक समझने में उपयोगी है. इसीलिए इसे अंतत जरुर पढ़े. तो ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए शुरू करते है आज का एनालिसिस.
दोस्तों Syncom Formulations एक फर्मासुटिकल कंपनी है. जो हर्बल , एलॉपथी और जेनेरिक दवाईयों की मैन्युफैक्चरिंग करती है.
syncom formulations के 400 + प्रोडक्ट का पोर्टफोलियो इंटरनेशनल एक्सपोर्ट के लिए रजिस्टर्ड है. और इन प्रोडक्ट्स को 15 से अधिक कन्ट्रीज में एक्सपोर्ट किया जाता है.
यह कंपनी को pharmaceutical के अलावा और दुसरे बिजनेसेस से भी प्रॉफिट कमाती है.
Agro & Confectionary products
चावल, गेहूं का आटा, छोला, Soy DOC, बिस्कुट और कैंडीज
Industrial products
फास्टनर, स्टील बार, रूफिंग शीट और जूट बैग और मेटल स्क्रैप
इन सभी प्रोडक्ट्स के अलावा syncom formulations कंपनी की कुछ Property रेंट पर देकर भी मुनफा कमाती है.
अब हम इस कंपनी को मिलनेवाले Revenue के विषय में बात करते है.
2021 में syncom formulations को एक्सपोर्ट बिज़नेस से 74% और Domestic बिज़नेस से 26% का Revenue हुआ था.
Segment वाइज performance के बारे में बात करे तो
Syncom Formulations को Pharmaceutical Drugs और Formulations के बिज़नेस से 76% का revenue.
Commodity Trading बिज़नेस से 22% का revenue.
और प्रॉपर्टी रेंट बिज़नस से 2% का Revenue मिलता है.
अब हम Syncom Formulations के प्रोडक्ट और ब्रांडस के बारे में बात करते है.
कंपनी 400 से अधिक pharmaceutical formulations products की मैन्युफैक्चरिंग करती है. जो अलग-अलग dosage forms में होते है. जैसे की Tablets, Capsules, Liquids Orals, Dry Syrups, Ointments, Inhalers और Herbals.
कंपनी के पास Allopathy category के 65 और Herbal category के 32 Branded प्रोडक्ट्स है. जिनकी एक्सपोर्ट मार्किट में डिमांड बढ़ रही है. क्योंकि विदेश बाजार में Herbal और Allopathy प्रोडक्ट्स को सेहत के लिए ज्यादा महत्व दिया जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए. Syncom Formulations इन प्रोडक्ट पर भी अपना फोकस बढ़ा रही है.
अब हम कंपनी के Domestic बिज़नेस के विषय पर बात करते है.
Syncom Formulations के Domestic बिज़नेस डिवीज़न का नाम Cratus Life Care है. जिसके लिए कंपनी ने अलगसे एक वेबसाइट भी बनाई है. यह डिवीज़न भारत के फार्म मार्किट को प्रोडक्ट सप्लाई करने के लिए बनाई गई है.
लेकिन इस डिवीज़न से कुछ प्रोडक्ट एक्सपोर्ट भी किये जाते है है.
Cratus Life Care डिवीज़न के ३ बिज़नेस सेगेमेंटस है. जिनमे बहुत सारे ब्रांडेड प्रोडक्ट है.
वह segment के नाम कुछ इस प्रकार है.
1.Cratus life care.
2.Cratus evolve.
और
3.Cratus Right Nutrition.
syncom formulations multibagger
अब हम syncom formulationsका शेयर होल्डिंग पैटर्न देखते है.
मार्च २०२२ क्वार्टर में कम्पनी के प्रमोटर्स के प्रमोटर्स ने अपनी होल्डिंग को 2.11% से बढाया है. और अब उनके पास 46.12 % की होल्डिंग है. लेकिन मार्च 22 क्वार्टर में रिटेल इन्वेस्टर्स ने अपनी होल्डिंग 2.11% से कम की है और अभी उनके पास 53.88 % कि होल्डिंग है.
दोस्तों किसी भी कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ना. एक अच्छी बात होती है
इसे हम भिवष्य में स्टॉक की प्राइस बढ़ने का संकेत भी मान सकते है.
Syncom formulations balance sheet
mar 18 कंपनी के पास 44 cr के रिज़र्व थे. जो बढकर sep 21 में 123 cr हो गए है. रिज़र्व से हमे यह समझमे आता है. की Syncom Formulations सालाना काफी बढ़िया मुनाफा कमा रही है. और कंपनी के पास 83 cr के शेयर कैपिटल के साथ 64 cr का लोन और 34 cr की other Liabilities भी है.
एसेट्स में कंपनी के पास 90 cr के फिक्स्ड एसेट्स . 1 cr कैपिटल वर्क इन प्रोग्रेस में है और 39 cr के इन्वेस्टमेंट के साथ साथ 174 cr के other एसेट्स भी है. इस other एसेट्स में 59 cr का कॅश बैलेंस include है.
दोस्तों अस्सेस्ट्स एक बाद सबसे अच्छी है.कम्पनी की 39 cr की इन्वेस्टमेंट जिसकी वैल्यू फ्यूचर बढनेवाली है.
अनालिसिस – दोस्तों यह स्टॉक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए बहुत बढ़िया विकल्प है. क्योंकि कंपनी के इंटरनेशनल बिज़नस विस्तार बढ़ा रही है. और इंडिया में भी syncom formulations काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा रही है.
1 st Target 2022 – 23 Rupees
2 nd Target 2023 – 35 Rupees
3 rd Target 2025 – 65 Rupees
अब हम syncom formulations का चार्ट देखते है.
Syncom Formulations march 2022 results (Q4)
मार्च २०२२ क्वार्टर में कम्पनी ने Rs 58.23 crore के नेट सेल्स किये है. जो पिछले साल मार्च २०२१ Rs. 65.54 crore की तुलना में 11.15% से कम है.
प्रॉफिट के विषय में बात करे तो कंपनी ने Rs. 4.76 crore का नेट प्रॉफिट किया है. जो मार्च २०२१ के मुकाबले 31.53% से घटा है.
लेकिन दोस्तों यह कंपनी फंडामेंटली स्ट्रोंग है. और कंपनी के पास फ्यूचर विज़न है. हमारे इस पुरे आर्टिकल को पढने के बाद आप इस स्टॉक के विषय में आपको राय बना सकते हो.
दोस्तों यह था Syncom Formulations का एक एनालिसिस जिसमे हमने syncom formulations share price target 2025 भी देखा है. हमारे ब्लॉग पर और भी स्टॉक में डेटल एनालिसिस उपलब्ध है आप उन्हें भी जरुर पढ़े. उनका लिंक इस आर्टिकल के निचे दिया हुआ है. और syncom formulations share price target 2025 को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे. ताकि उन्हें भी मुनफा मिल सके. धन्यवाद.
Future multibagger stock analysis articles
NBCC share price target 2022 | NBCC share analysis
शेयर बाजार में पहला कदम! What Is Share Market In Hindi?
other important educational article

नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर शेयर बाजार, मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपका भी कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. तो आप उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.