sweet opposite word in hindi

Sweet Opposite Word In Hindi | Sweet Ka Opposite Word Kya Hai

Sweet opposite word in hindi : इस लेख में हम “Sweet” के लिए. विलोम शब्द देखने वाले है.

यह भी पढ़ें – १०००+ विलोम शब्द हिंदी में

Sweet opposite word in hindi

  • Bitter – कडवा
  • Unsavory – बेस्वाद
  • Acid – अम्ल, खट्टा
  • Salty – नमकीन

ये सभी Sweet के लिए. इस्तेमाल होने वाले opposite word अर्थात विलोम शब्द है.

अर्थ : Sweet अर्थात मीठा यह एक स्वाद है. जो जुबान से पहचाना जाता है. जब किसी भी खाद्य पदार्थ का स्वाद मधुर या मिष्ट होता है. तब उसे मीठा (Sweet) कहा जाता है.

Sweet शब्द से बने वाक्य

पके हुए आम का  स्वाद बहुत मीठा है.

The taste of ripe mango is very sweet.

मुझे रात के भोजन के बाद मीठा खाना अच्छा लगता है.

I like to eat sweets after dinner.

मेरे पिताजी को मीठा खाना पसंद है.

My father likes to eat sweets.

मीठा हमेशा संतुलित मात्रा में खाना चाहिए.

Sweets should always be eaten in a balanced quantity.

मीठी खाद्य चीजें बच्चों को अच्छी लगती है.

Sweet food items are liked by children.

शादी में खूब सारी मीठे पकवान बनाए हुए थे.

Many sweet dishes were prepared in the wedding.

मुझे मीठा छाछ पीना पसंद है.

I like to drink sweet buttermilk.

मुझे दोपहर के खाने में मीठा खाना पसंद नहीं है.

I do not like to eat sweets for lunch.

मेरे होटल में मीठा खाना सबसे अधिक बेहतर मिलता है.

Sweet food is better than most in my hotel.

कुछ लोग बहुत ही मीठा बोलते है.

Some people speak very sweetly.

मेरी खुद की मिठाई की तीन दुकान है.

I have three sweet shops of my own.

मेरे दादाजी को वैद्य जी ने मीठा खाने से मना किया है.

Vaidya ji has forbidden my grandfather from eating sweets.

मेरी बहन को मीठा दही बहुत पसंद है.

My sister likes sweet curd very much.

लगभग हर किसी को मीठा खाना पसंद है.

Almost everyone likes to eat sweets.

मेरी बीवी को मीठे में काजू बर्फी बहुत पसंद है.

My wife likes cashew barfi very much in sweet.

मेरे होटल का बावर्ची बहुत ही बढ़िया मीठे पकवान बनाता है.

The chef in my hotel makes wonderful sweet dishes.

माँ बच्चों को ज्यादा मीठा नहीं खाने देती.

The mother does not allow the children to eat too many sweets.

बचपन में मेरे पिताजी काम से लौटते वक्त. हर रोज कुछ मीठा पकवान लाते थे.

When my father was returning from work as a child. Used to bring some sweet dish everyday.

Sweet के विलोम शब्दों से बने वाक्य | Sweet opposite word in hindi

  1. नीम की पत्तियां बेहद कड़वी होती है.
  2. मेरी माताजी को नमकीन खाना पसंद है.
  3. यह खाना तो बेस्वाद है.
  4. इमली का स्वाद खट्टा होता है.
  5. दवाई अधिकतर कड़वी ही होती है.
  6. रमेश के शादी में बेस्वाद खाना बना हुआ था.
  7. मुझे खट्टी गोलियां खाना आज भी पसंद है.
  8. मुझे नमकीन बिस्कुट बहुत पसंद है.
  9. मुझे फिल्म देखते हुए नमकीन खाना पसंद है.
  10. मेरे भाई को खट्टा खाना पसंद नहीं है.

Sweet मीठा के बारे में Sweet opposite word in hindi

मीठे स्वाद वाली खाने की चीजें. दुनिया के हर एक हिस्से में बनती है. Sweet स्वाद लगभग हर किसी को अच्छा लगता है. भारत में जब भी किसी के घर पर खुशी का मौहोल होता है. तब उस घर में मीठे खाद्य पदार्थ बनाते है. और जब भी किसी को अपने कार्य में सफलता मिलती है. तब वह अपनी खुशी औरों को बताने के साथ साथ उन्हें मीठा भी खिलाता है. sweet ka opposite word kya hai

Sweet opposite word in hindi यह लेख आपको कैसा लगा. यह हमें कमेंट करके अवश्य बताएं. और इसे अन्य छात्रों के साथ निश्चित ही साझा करें. यहां पर और भी बहुत सारे विलोम शब्द दिए गए है. जो आपको स्कूल के पाठ्यक्रम में बहुत उपयोगी है. इसे पूरा जरूर पढ़ें.

विलोम शब्द पढ़ें

आदि के विलोम शब्द

जीवन का विलोम शब्द

प्रशंसा के विलोम शब्द

कक्षा 4 के लिए विलोम शब्द

विशेष के 11 विलोम शब्द

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *