surya namaskar mantra lyrics in hindi

सूर्य नमस्कार मंत्र अर्थसहित surya namaskar mantra lyrics in hindi

सूर्य नमस्कार यह सर्व श्रेष्ठ योगासन है. स्त्री पुरुष युवा वृद्ध बालक कोई भी इस सरल और आसान योगासन को करके. बलवान और निरोगी हो सकता है. और अगर यह योगासन करते हुए.

सूर्य नमस्कार मंत्र का पढ्न किया जाये तो. तो आपको इनसे चकित करने वाले लाभ प्राप्त होते है. इनका उल्लेख वेद और पुरानो में भी मिलता है.

हम surya namaskar mantra in hindi अनुवाद सहित दे रहे है. इनका लाभ जरुर लीजिये.

आपकी बेहतर जानकारी के लिए कौनसे योगासन स्थिति ने कौनसा मंत्र जप करना चहिये यह भी दे रहे है.

प्रभावशाली सूर्य नमस्कार मंत्र surya namaskar mantra lyrics in hindi

1.मंत्र :ॐ मित्राय नमः
भावार्थ :सभी सजीवो के साथ मित्रता की भावना रखनेवाले भगवान.
योगासन: प्रणाम आसन

2.मंत्र :ॐ रवये नमः।
भावार्थ :जो सबसे अधिक उज्वल और प्रकाशमान है
योगासन: हस्तउत्थान आसन.

3.मंत्र:ॐ सूर्याय नम:।
भावार्थ:इस दुनिया से अँधेरे को मिटनेवाले. पृथ्वी को गति देने वाले.
योगासन: हस्तपाद आसन

4.मंत्र:ॐ भानवे नमः।
भावार्थ:जो सदैव प्रकाशमान अवस्था में रहते है.
योगासन:अश्व संचालन आसन

5.मंत्र:ॐ खगाय नमः।
भावार्थ:जो आकाश में भ्रमण करते है.
योगासन:दंडासन

6.मंत्र:ॐ पूष्णे नमः।
भावार्थ: जो सभी सजीवों का भरण पोषण करते है.
योगासन :अष्टांग नमस्कार

7.मंत्र:ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।
भावार्थ:जो सोने की तरह चमकीले है. सुनहरे रंग की तरह.
योगासन : भुजंग आसन

8.मंत्र:ॐ मरीचये नमः।
भावार्थ:भगवान जो अपने किरणों द्वारा सृष्टि को प्रकाश देते है.
योगासन :पर्वत आसन।

9.मंत्र:ॐ आदित्याय नम:।
भावार्थ: अदिति ब्रम्हांड की माँ के पुत्र.
योगासन : अश्वसंचालन आसन

10.मंत्र:ॐ सवित्रे नमः।
भावार्थ: जो सृष्टि पर जीवन होने का कारण है.
योगासन :हस्तपाद आसन

11.मंत्र:ॐ अर्काय नमः।
भावार्थ: जो स्तुति प्रशंसा करने के पात्र है. योग्य है.
योगासन :हस्तउत्थान आसन

12.मंत्र:ॐ भास्कराय नमः
भावार्थ: जो अपना ज्ञानरूपी प्रकाश इस ब्रह्मांड को देते है.
योगासन :ताड़ासन

धन्यवाद मित्रो हमारी ब्लॉग पोस्ट surya namaskar mantra lyrics in hindi पूरी पढने के लिए.इस पोस्ट में दी गई जानकारी सूर्य नमस्कार मंत्र में आपको अगर कौई गलती मिलती है तो हमे कमेंट में सूचित जरुर करे. और इस बहु मूल्य पोस्ट को आपके प्रियजन के साथ शेयर जरुर करे.

Thank you for reading the surya namaskar mantra lyrics in hindii. If you found any mistake in this article please comment below. And Do not forget to share with your loved one.

और महत्वपूर्ण ब्लॉग पोस्ट पढ़े.

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *