Shree Renuka Sugars Share Price Target 2022 | Renuka Sugars Detail Analysis

नमश्कार आज के इस आर्टिकल में हम Shree Renuka Sugars Ltd का एनालिसिस करनेवाले है. जिसमे में हम सबसे पहले कंपनी के बिज़नेस को समजने वाले है. जिससे आपको इस कंपनी में निवेश का निर्णय लेने में आसानी होगी. और अंत में हम स्टॉक के चार्ट के साथ साथ shree renuka sugars share price target 2022 भी देखंगे. तो बिना समय को बर्बाद किये शुरू करते है Shree Renuka का एनालिसिस.

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2022

दोस्तों क्वार्टर on क्वार्टर बेसिस पर Renuka Sugars का सेल्स रेवेन्यू तेजी बढ़ रहे है. जिस वजह कंपनी loss से profit में आ चुकी है. और कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ प्लान्स की वजह से इस स्टॉक से निवेशको की उमीदे बढ़ रही है.

Renuka Sugars का कोर बिज़नेस शुगर मैन्युफैक्चरिंग है. लेकिन यह कंपनी एथेनॉल और ग्रीन एनर्जी बिज़नेस में भी ग्रोथ दिखा रही है. विशेष रूप से एथेनॉल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढाने की वजह से रेणुका शुगर्स में निवेशको का इंटरेस्ट बढ़ रहा है. और वह क्यों बढ़ रहा है. उसके विषय में आगे हम बात करनेवाले है.

यह भी पढ़े- NBCC share price target 2022

Shree Renuka Sugars 3 बिज़नेस सेगमेंट में काम करती है.

जो कुछ इस प्रकार है:

1) शुगर :
2) एथेनॉल :
3) पॉवर जनरेशन:

अब हम इन तीनो सेगमेंट को अच्छे से समझते है.

1) शुगर सेगमेंट

साल 2021 में शुगर बिज़नेस से कंपनी को 80.01% का revenue प्राप्त हुआ था.

Renuka Sugars के पास Karnataka और Maharashtra में टोटल 6 suger मिल्स है. जिनकी टोटल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 37500 TCD (Tons of Cane per Day) है. इन 6 मिल्स के आलावा कंपनी के पास 2 sugar refineries भी है.

जिनकी टोटल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 5,500 TPD (TON PER DAY) है. यह दोनों refineries ही. Renuka Sugars को आनेवाले समय में सबसे ज्यादा मुनाफा देनेवाली है. और भविष्य में इस स्टॉक की प्राइस बढ़ने का यह भी एक कारण है.क्योंकि दोनों रिफायनरीज Gujarat और West Bengal राज्य में बसे बंदरगाह के सबसे नजदीक है.

इसी वजह से कंपनी इंडिया के साथ साथ South-East Asia और Middle East region के एक्सपोर्ट मार्किट को आसानी से “compete” कर रही है. इसे हम कंपनी का “competitive advantage” भी कह सकते है.

Refineries के पोर्ट लोकेशन की वजह से कंपनी Domastic मार्किट के साथ-साथ एक्सपोर्ट माकेर्ट पर भी आसानी से फोकस कर रही है. और एक्सपोर्ट बिज़नेस में freight costs की बचत हो रही है.साथही साथ कंपनी अपने इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बिज़नेस और भी cost-efficiently कर रही है. इससे कंपनी का Operating Profit बढ़ रहा है.

Renuka Sugars 6  मैन्युफैक्चरिंग plant list

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2022

Renuka Sugars  2 refineries plant list

shree renuka sugars share price target 2022

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2022

2) एथेनॉल :

साल 2021 में एथेनॉल बिज़नेस से Shree Renuka Sugars को ” 10.56% ” का revenue प्राप्त हुआ था. इस सेगमेंट में यह कंपनी Potable Grade Alcohol और Fuel-Grade Ethanol मैन्युफैक्चर करती है. Fuel-Grade Ethanol का इस्तेमाल. Petrol के साथ ब्लेंड करने के लिए भी किया जा रहा है.

कंपनी की करंट Ethanol मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 720 KLPD है. लेकिन कंपनी अपनी कैपेसिटी का 125% इस्तेमाल कर रही है. यानिकी लगभग 900 KLPD एथेनॉल मैन्युफैक्चर हो रहा है. और प्लांट कैपेसिटी अप्रूवल की बात करे. तो कंपनी को अब तक पास 970 KLPD का अप्रूवल मिल चूका है.

Renuka Sugars के Executive Chairman श्री Atul Chaturvedi का कहना है. की अक्टूबर 2022 तक. कंपनी की Ethanol मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढाकर 720 KLPD से 1400 KLPD की जाने वाली है. जिसपर कंपनी का मैनेजमेंट अभी काम कर रहा है.
दोस्तों Ethanol कैपेसिटी ये वह दूसरा कारण है. जिसकी

वजह से इस स्टॉक की प्राइस और बढनेवाली है. क्योंकि २०२५ तक भारत सरकारने हर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के साथ 20% ethanol ब्लेंडिंग का टारगेट फिक्स किया है. और Renuka Sugars सरकार की इसी योजना को मुनाफे बदलने के लिए तैयार है.

श्री रेनुँक शुगर के एथेनॉल और अल्कोहोल प्लांट एंड कैपेसिटी लिस्ट

shree renuka sugars share price target 2022

3) पॉवर जनरेशन:

साल 2021 में पॉवर जनरेशन बिज़नेस से Shree Renuka Sugars को “9.43%” का revenue प्राप्त हुआ था. कंपनी के पास 6 ग्रीन एनर्जी प्लांट्स है. जिनसे टोटल 262 MW पॉवर generate किया जाता है. इस पॉवर का 49% इस्तेमाल कंपनी डेली ऑपरेशन होता है. और 51% state electricity grid को बेची जाती है.

कंपनी के सभी पॉवर प्लांट लोकेशन और  कैपेसिटी की लिस्ट.

shree renuka sugars share price target 2022

Shree Renuka Sugars Geographical revenue Split

कंपनी का 36% रेवेन्यू “Domestic Market” से और 64% रेवेन्यू ” Exports Market “से आता है.
और port-based (बदंरगाह ) sugar refineries की मदत से कंपनी अपने एक्सपोर्ट रेवेन्यू को तेजी बढ़ा रही है.

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2022

Shree Renuka Sugars Branded Product

Renuka Sugars ने 2007 में “Madhur“शुगर यह पैकेज शुगर ब्रांड लॉन्च किया था. और आज इस ब्रांड का मार्किट में 22% का शेयर है. और कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 30% है. कंपनी का यह ब्रांड गाँव के local kirana stores से लेकर leading food malls और food chains में भी मिल रहा है. Madhur Sugar का सबसे अधिक सेल्स कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान हो रहा है.

Shree Renuka Sugars Quarterly Results

shree renuka sugars share price target 2022

कंपनी ने December 2020 क्वार्टर में “1,388 cr” का सेल्स हुआ था, जो बढ़कर December 2021 में “2,014 cr “हो गया है. सेल्स में इयर और इयर “45.12 %” की ग्रोथ है. और December 2021 क्वार्टर में Renuka Sugars “43 cr”का नेट प्रॉफिट डिक्लेअर किया है.

जिसमे December 2020 क्वार्टर “141 cr ” Net loss  की तुलना में “130.33%” की नेट प्रॉफिट ग्रोथ है. और कंपनी के EBITDA इयर on इयर  “53.83%”  की शानदार ग्रोथ है.

Shree renuka sugars share price target 2022

मेरी राय – दोस्तों यह कंपनी शुगर सेक्टर का एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित होनेवाली है. क्योंकि गवर्मेंट के 20% एथेनॉल ब्लीडिंग 2025 टारगेट अनाउंसमेंट के बाद. कंपनी के मैनेजमेंट ने अपनी एथेनॉल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी अक्टूबर 2022 तक 720 KLPD से 1400 KLPD करने का फैसला लिया है.

और अब तक कंपनी नी इसे 900 KLPD तक बढाया है. और जल्दही 1400 KLPD का टारगेट भी पूरा कर लेगी. इस कैपेसिटी की वजह से कंपनी के एथेनॉल सेगमेंट का रेवेन्यू भी दोगुना हो सकता है.

यह सबसे बड़ा कारण है.जिस वजह से एक्सपर्ट एनालिस्ट इस स्टॉक पर बुलिश है. Stock chart analysis &share price target 2022 निचे चार्ट पर समझाई गई है. वह देखे.

Shree Renuka Sugars Chart Analysis & Price Target 2022

इस स्टॉक का फर्स्ट सपोर्ट 31.91 Rupees है. और सेकंड सपोर्ट 29.8 Rupees है. ऊपर की तरफ 39.61 Rupees यह इसका स्ट्रोंग रेजिस्टेंस है. यह रेजिस्टेंस टूटने के बाद इस स्टॉक में तेजी आयेगी.

और २०२२ के लिए इस स्टॉक का टारगेट 80 Rupees होगा. लेकिन यह स्टॉक “110 Rupees”से भी ज्यादा टारगेट अचीव करने की क्षमता रखता है.

दोस्तों हमारा आर्टिकल shree renuka sugars share price target 2022 आपको कैसा लगा यह हमे कमेंट करके बताये. और यह आर्टिकल अपने निवेशक और ट्रेडर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. और आपको किसी और स्टॉक का एनालिसिस चाहिए तो वह हमे कमेंट करके जरुर बताये.

Renuka sugar share news

दोस्तों Shree Renuka Sugars Ltd की प्रमोटर Wilmar Sugar Holdings Pte. Ltd है. और उनकेपास कम्पनी की 62.48% की होल्डिंग है. शेयर बाजार में खबर है की भारत का दिग्गज व्यापारी समूह Adani Group. Shree Renuka Sugars Ltd के कारोबार का अधिग्रहण करने के विषय में सोच रही है. इसके लिए वह विल्मर शुगर होल्डिंग्स से हिस्सेदारी खरीदेंगे.

 

यह भी पढ़े – शेयर बाजार में पहला कदम!

Multibagger stock analysis articles

Syncom Formulations Share Price Target 2025, 2022, 2023 | Syncom Formulations Analysis In Hindi

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *