sansar ka paryayvachi shabd

संसार के पर्यायवाची शब्द | Sansar ka paryayvachi shabd

sansar ka paryayvachi shabd: नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम “संसार” शब्द के लिए. पर्यायवाची दे रहे  है.

संसार : जहाँ पर सभी प्रकार के जीव अपने जीवन का पूरा समय व्यतीत करते है. अर्थात जीवन जीते है उसे संसार कहा जाता है.

संसार का अर्थ है. वह जगह जहाँ पर हम सभी जीव रहते है

यह भी पढ़ें – कक्षा 5 वी के लिए पर्यायवाची शब्द

Sansar ka paryayvachi shabd

अधिलोक नृलोक
इहलोक मृत्युलोक
संसृति भुवन
जगत भूलोक
जमाना विश्व
दुखग्राम मर्त्यलोक
जीवलोक लोक
पृथ्वीलोक जहान
दुनिया सृष्टि
मनुष्यलोक आलम
नरलोक जग

संसार शब्द से बने कुछ वाक्य

  1. जीवन के बाद मृत्यु, यह तो संसार का नियम है.
  2. भगवान नारायण इस संसार के पालनहार है.
  3. भविष्य में इस sansar की नई रचना होगी.
  4. अब इस sansar में मानवता आधुनिक तंत्रज्ञान पर निर्भर हो रही है.
  5. कलियुग के बाद नए संसार की रचना. कल्कि अवतार के हाथों से होगी.
  6. इस संसार में धर्म की स्थापना के लिए. महाविष्णु १० वा अवतार लेंगे.
  7. इस sansar में माता पिता और गौ माता की सेवा से सबसे अधिक पुण्य मिलता है.
  8. संसार के सारे सुख हमारे कर्म पर निर्भर करते है.
  9. संन्यास लेने के बाद मनुष्य सांसारिक बंधनों से मुक्त हो जाता है.

और पढ़ें – कक्षा 3 री के पर्यायवाची शब्द

संसार का पर्यायवाची शब्दों के वाक्य | Sansar ka paryayvachi shabd

  • इहलोक में प्रकृति के जतन पर जीवन कायम रह सकता है.
  • इहलोक का जीवन प्रकृति के आशीर्वाद पर निर्भर है.
  • इस भुवन में नारायण से अधिक बलशाली कोई नहीं है.
  • इस जगत में अच्छे  कर्मों  से कुछ भी प्राप्त कर सकते है.
  • अब भलाई का जमाना शुरू हो गया है.
  • इस दुनिया में बहुत से लोग भलाई के मार्ग पर चल रहे है.

संसार के बारे में महत्वपूर्ण बातें | Sansar ka paryayvachi shabd

सभी जीव जंतु प्राणी मिलकर जिस जगह पर निवास करते है. उसे sansar कहते है. इसके अलावा संसार शब्द के और अर्थ भी होते है. जैसे किसी आत्मा के बार-बार जन्म लेने को भी. संसार कहा जाता है.

इसे पुनर्जन्म का चक्र यह भी कहा जाता है. इस sansar को एक चक्र भी कहा जाता है. इसका मूल अर्थ होता है. कभी न खत्म होने वाले एक है. यह हमेशा या अनंत काल तक चलता ही रहता है. इस sansar में मनुष्य जीवन उसके कर्म के आधार पर चलता रहता है.

इसलिए यहाँ पर में एक अच्छा जीवन पाने के लिए. इंसान को हमेशा खुद के कर्मों के विषय में जागृत रहना बहुत आवश्यक है. हिंदू धर्म में इस sansar के चक्र से छुटकारा पाने के लिए. मोक्ष की जरूरत होती है. और मोक्ष की प्राप्ति भगवान नारायण की इच्छा से ही मिलता है.

यह लेख आपको कैसा लगा. यह हमे कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं. एवं sansar ka paryayvachi shabd को अपने अन्य मित्रों के साथ जरूर साझा करें. इसी पोस्ट में हमने आपके लिए. और भी बहुत से पर्यायवाची शब्द दिए हुए है. जो शिक्षक तथा छात्र दोनों के लिए बहुत उपयोगी है.

महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *