Sports Authority of India (भारतीय खेल प्राधिकरण) (SAI) ने सहायक कोच और कोच पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. जो उमीदवार इस सरकारी नौकरी मिलने के अवसर का लाभ उठाना चाहते है.
उनसे विनती है की SAI Recruitment 2021 की पूरी जानकरी प्राप्त करे उसके बाद ही अपनी योग्यता अनुसार आवेदन भरदे.
Sports Authority of India नौकरी की शैक्षणिक योग्यता क्या है?
इस सरकरी जॉब के लिए SAI, NS NIS या किसी अन्य मान्यता प्राप्त भारतीय / विदेशी विश्वविद्यालय से कोचिंग में डिप्लोमा या इनके सामान उपधिया होने पर अनुमति है. शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे.
भारतीय खेल प्राधिकरण में रिक्त पदों के नाम एवं संख्या?
रिक्त पदों की संख्या – 320 पद
सहायक कोच – 220
कोच – 100
SAI Recruitment 2021 की महत्वपूर्ण तारीख क्या है?
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 16-APR-2021
आवेदन की अंतिम तिथि: 20-MAY-2021.
भारतीय खेल प्राधिकरण भर्ती की आयु मर्यादा?
अधिकतम उम्र आवेदन जमा करने की तारीख तक —– 20-MAY-2021
कोच- अधिकताम आयु मर्यादा तक 45 है.
सहायक कोच – अधिकताम आयु मर्यादा तक 40 है.
आयु मर्यादा में छुट और अन्य विस्तृत जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़े.
भारतीय खेल प्राधिकरण में भर्ती की चयन प्रक्रिया किस प्रकार है? Selection Process
अनुशासन-विशिष्ट ज्ञान ( discipline-specific knowledge) के लिए. ओरल टेस्ट के साथ इंटरव्यू में उमीदवार के प्रदर्शन अनुसार उमीदवार का चयन होगा. चयन प्रक्रिया शॉर्ट-लिस्टिंग के अनुसार भी जा सकती है.पूरी जानकरी के लिए नोटिफिकेशन
भारतीय खेल प्राधिकरण में नौकरी में सैलरी कितनी मिलेगी?
SAI Recruitment 2021 ऑफिसियल नोटिफिकेशन अनुसार वेतनमान.
कोच- 105,000 से 150,000 तक
सहायक कोच – 41,420 से 112,400 तक होगा.
भारतीय खेल प्राधिकरणकी आवेदन प्रक्रिया किस प्रकार है?
इस सरकरी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन करनी होगी आवेदन स्वीकृति की शुरुवात होने की तारीख और बाकि अपडेट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करते रहे.
SAI Recruitment 2021 का आवेदन शुल्क कितना है?
इस सरकरी नौकरी के आवेदन शुल्क जानने के लिए वेबसाइट और ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे.
Home page
नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर शेयर बाजार, मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपका भी कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. तो आप उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.