७ साल की उम्र में ही राकेश की माँ गुजर गई थी. उसके बाद राकेश की जिम्मेदारी उसके सौतेले पिता पर थी. वह एक अच्छे इंसान थे. उन्होंने राकेश की देखभाल में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. राकेश की अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ाई से लेकर. उसकी हर एक ख्वाहिश को पूरा किया था. वह उससे बहुत प्यार करते थे. pyaar ki kahani
यह भी पढ़ें – दर्द भरी अधूरी प्रेम कहानी
लेकिन राकेश उनसे बेहद नफरत करता था. जबकि उसके पिता ने सौतेले जैसा कोई व्यवहार भी नहीं किया था. उन्हें हमेशा डर लगा रहता था. की शायद राकेश इस नफरत के कारण. कोई गलत कदम ना उठा ले.
इसलिए वह उसकी हर एक बात मानते थे. उसे खुश रखने के लिए. सब कुछ किया करते थे. लेकिन राकेश के १८ साल का समझदार, युवक होने के बावजूद भी, उसकी नफरत में कोई कमी नहीं आयी थी. और एक दिन जिसका डर था वही हुआ. एक रात राकेश घर में रखे हुए. सारे पैसे और उसकी माँ के जेवर लेकर भाग गया.
Pyaar ki kahani
1 साल बाद
1 साल बाद राकेश मुंबई में एक अपार्टमेन्ट में रह रहा था. अब वह एक मुंबई का एक नामचीन. पर गुमनाम चोर बन चुका था. उसने बहुत सी चोरियां कि थी. पर कभी पकड़ा नहीं गया था. वह चोरियां करते हुए.
सुंदर सुंदर लड़कियों को फंसाकर उनसे शादी का नाटक रचाकर. उनकी संपत्ति हड़प लिया करता था. इस तरह उसने ना जाने कितनी लड़कियों को अपने प्यार में फसा कर धोका दिया था. राकेश कई सालों तक मुंबई, पुणे तथा अन्य शहरों में. अपने कारनामे दिखा रहा था. उसके कारनामो से पुलिस तंग आचुकी थी.
एक दिन राकेश मुंबई एयरपोर्ट पर खड़ा था. उसने वहां पर हीरों के नामचीन व्यापारी सेठ धनी लाल को देखा. उनके हाथ में कीमती हीरों का बैग था. राकेश कई दिनों से धनि लाल पर ही नजर रखे हुए था.
यह भी पढ़ें – स्कूल वाले पहले प्यार की कहानियां
और आज उसे हीरे चुराने का मौका मिल गया था. बड़ी ही चालाकी से उसने वह चुरा के लिए. लेकिन हीरे चुराते वक्त वह एक छुपे हुए. CCTV कैमरा में कैद हो गया. जिस वजह से पुलिस को उसका असली चेहरा मिल गया था.
Pyar me dhoka kahani
इस चोरी के बाद राकेश के ने ठान लिया था. की वह आगे से चोरी के साथ सारे गलत काम बंद करके. एक अच्छा जीवन बिताएगा. अब उसके मन में शादी करके. एक पारिवारिक जीवन बिताने कि चाहता निर्माण होने लगी .
अगले ही दिन राकेश एक होटल में बैठा हुआ था. उसके सामने के टेबल पर एक बेहद खूबसूरत लडकी. किसी का इंतजार कर रही थी. उस लड़की का चेहरा देखते ही. राकेश को उससे बेइंतहा pyaar हो गया. वह लड़की काफी देर से किसी का इंतजार कर रही थी.
राकेश डर ते डर ते उस लड़की के पास गया. और पूछा क्या आप किसी का इंतजार कर रही है. वह लड़की राकेश की तरफ देखते हुए. मुस्कुरा कर बोली जी हाँ मै मेरी सहेली का इंतजार कर रही हूँ. लड़की ने राकेश को अदब के साथ बैठने को कहा.
और फिर उन दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हो गया. उस लड़की ने अपना नाम सोनिया बताया. राकेश ने उसे अपने नाम के साथ बताया की वह एक सॉफ्टवेयर डेवलपर है. उस श्याम उन दोनों ने रात के १२ बजे तक बातचीत की आखिर में दोनों ने एक दूसरे के साथ फोन नंबर एक्सचेंज किए.
Pyar me dhoka kahani
राकेश को उसका प्यार मिल गया था. इसलिए वह बहुत खुश था. अगली सुबह दोनों उसी होटल में नाश्ते के समय पर मिले. राकेश ने सोनिया से उसकी लव लाइफ के बारे में पूछा. सोनिया ने शर्मा कर मुस्कुराते हुए जवाब दिया.
आज तक मुझे pyaar करे ऐसा कोई मिला ही नहीं. फिर सोनिया ने भी राकेश को उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा. राकेश ने जवाब दिया. कल शाम तक तो मुझे ऐसी लड़की नहीं मिली थी. जिसके प्यार में मै जीवन बिता सकू. सोनिया राकेश का इशारा समझ ते हुए शरमाई.
थोडी देर बाते करने के बाद. वह दोनों श्याम को खाने पर. एक दूसरे से मिलने का वादा करके घर लौट गए. पूरे दिन दोनों ने एक दूसरे से फोन पर pyaar भरी बाते करते रहे. उसी श्याम राकेश अपने साथ एक सोने की सुंदर अंगूठी. तथा ट्यूलिप के फूलों का गुलदस्ता साथ लेकर.
समय से पहले होटल पहुंचा था. वहा उसने सबसे पहले होटल के बगीचे में. एक महंगा टेबल भी बुक किया था. कुछ ही देर में वहापर सोनिया आयी. उसने साड़ी पहन रखी थी. और स्वर्ग की अप्सरा जैसी लग रही थी.
Pyaar ki kahani
उस के करीब आते ही राकेश ने उसे पूछा. सोनिया मै तुमसे बहुत प्यार करता हूँ. और सिर्फ तुम्ही से शादी करना चाहता हूँ. I love you सोनिया. अपने प्यार का इजहार करते हुए. राकेश अंगूठी लेकर बायें घुटने के बल.
उसके के सामने बैठा था. और सोनिया ने उत्तर में हाँ कह कर. जवाब में सब के सामने I love you too कह दिया. राकेश ने सोनिया को कस कर गले से लगा लिया. दोनों ने डिनर पर काफी सारी बातें एक दुसरे से शेयर की.
अगले कुछ दिनों तक सोनिया और राकेश हर रोज घूमने जाते रहे. जैसे जैसे दिन बीत रहे थे. राकेश सोनिया की खूबसूरती का दीवाना हो रहा था. दोनों में नजदीकियां बढ़ रही थी. एक दिन दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था.
इस कहानी का दूसरा भाग यहां पढ़ें – प्यार में मिला धोखा भाग 2
हमारी लिखी हुई Pyaar ki kahani के बारे में आपके प्यार भरे विचार. हमें कमेंट करके जरूर बताएं. और इस बेहतरीन कहानी को अपने प्रियजनों के साथ जरूर शेयर करें. आपके लिए इस लेख में और भी बेहतरीन प्यार की कहानी दी हुई है. उसे भी जरुर पढ़ें.
प्यार की कहानी

नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है.मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. इस ब्लॉग के लिए. लव स्टोरीज मै खुद लिखता हूँ. और कुछ स्टोरीज फेसबुक फोल्लोवेर्स और इ -मेल द्वारा मिलती है. अगर आप भी अपनी लव स्टोरीज हमारे ब्लॉग पर प्रकशित करना चाहते है.उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.