prashansa ka vilom shabd

प्रशंसा के विलोम शब्द | Prashansa ka vilom shabd

Prashansa ka vilom shabd: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम “प्रशंसा” के विलोम शब्द बताने वाले है.

यह भी पढ़ें –  1200+ विलोम शब्द हिंदी में

प्रशंसा अर्थ: किसी व्यक्ति, वस्तु या आदि के गुणों या कर्म के बारे में अच्छी एवं आदर सूचक बातें जो कही जाती है. तब इसे ही प्रशंसा कहते है.

Prashansa ka vilom shabd :

निंदा, उपेक्षा व अवहेलना ये प्रशंसा के विलोम शब्द हैं.

प्रशंसा शब्द से बने कुछ वाक्य

  1. गणित की परीक्षा में अव्वल आने पर राजू की खूब प्रशंसा हुई.
  2. कार्यालय में रोज समय पर आने की वजह से राम की प्रशंसा होती है.
  3. अवल अंको से परीक्षा उत्तीर्ण होने से लक्ष्मण की प्रशंसा की गई.
  4. घर पर रोज अच्छा खाना बनाने वालों की प्रशंसा करनी चाहिए.
  5. समय से पहले काम पूरा होने पर. कामगारों की खूब प्रशंसा की जा रही है.
  6. मां इतना अच्छा खाना बनाती है कि हर रोज उसकी प्रशंसा होती है.
  7. उसने गुंडे को पकड़वाया था. इसलिए पुरे मोहल्ले ने उसकी प्रशंसा की थी.
  8. पिताजी, माताजी के बनाए हुए. खाने की खूब प्रशंसा करते है.

प्रशंसा विलोम शब्दों के वाक्य | Prashansa ka vilom shabd

निंदा: किसी को बुरा प्रमाणित करने के लिए. उसमें झूठ-मूठ के दोष निकालना इसको ही निंदा करते है.

निंदा का मतलब है. किसी के पीठ पीछे या उसके सामने उसके बारे में बुरा भला कहना.

निंदा,उपेक्षा व अवहेलना शब्दों  के वाक्य Prashansa ka vilom shabd

  • श्याम के बाहर जाते ही घर में उसकी निंदा शुरू हो गई.
  • किसी की निंदा करना मतलब समय की बर्बादी करना.
  • उसने किया हुआ यह कार्य निंदा योग्य है.

निंदा प्रशंसा का विलोम शब्द है

उपेक्षा: किसी का तिरस्कार करने या उसे नीचा दिखाने के कार्य को उपेक्षा कहते है.

  • रवि को पुराने कपड़ों में देखकर. कुछ दोस्तों में उसकी उपेक्षा कर दी.
  • सज्जनों की अवहेलना करना बहुत ही बुरा कार्य होता है.

अवहेलना व उपेक्षा प्रशंसा के विलोम शब्द है | Prashansa ka vilom shabd

प्रशंसा के बारे में

अच्छे कार्य के लिए जब भी किसी की प्रशंसा होती है. तो उसे अच्छे कार्य करने की और इच्छा होती है.

अगर अच्छे काम करने पर भी किस को प्रशंसा नहीं मिलती. तो वह निराश हो जाता है. दूसरी तरफ दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते है. जिन्हें प्रशंसा से कोई मतलब नहीं होता. वे लोग सिर्फ अपने काम को हर दिन बेहतर तरीके से करते रहते है.

जो लोग कंपनी चला रहे है. वे अपने कामगारों की समय समय पर. सबसे के सामने प्रशंसा कर के उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते है.

उसी प्रकार घर में भी माता पिता अपने बच्चों की सबसे सामने  प्रशंसा करके. उन्हें आगे बढ़ने के लिए बढ़ावा देते है.

हर अच्छे काम करने वाले की प्रशंसा होनी चाहिए.

prashansa ka vilom shabd इस लेख में आपको विलोम शब्द के और भी संग्रह दिए हुए है. वो भी जरूर पढ़ें. तथा इस पोस्ट को अन्य छात्रों के साथ जरूर साझा करे और इस लेख के बारे में कमेंट भी जरूर करें.

विलोम शब्द पढ़ें – 

कक्षा 4 के लिए विलोम शब्द

जीवन का विलोम शब्द

आदि के विलोम शब्द

Sweet Opposite Word In Hindi

विशेष के 11 विलोम शब्द

आगमन के 5 विलोम शब्द

अधिकार का विलोम शब्द

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *