pooja samagri list in hindi – प्रिय पाठकों हिन्दू धर्म में हम विविध प्रकार की पूजा अर्चना करते है. और हर एक पूजा के लिए samagri की आवश्यकता तो जरुर होती है. इसीलिए आज के इस लेख हम pooja samagri की एक ऐसी लिस्ट दे रहे है. जिसमे सभी प्रकार की पूजा में उपयोगी सामग्री शामिल कि गई है. कई बार ऐसा भी होता है की ब्राह्मण देवता पूजा से पहले फोने पर ही samagri को तैयार रखने के लिए कहते है. पर हमे समझ में नहीं आता की कौनसी pooja samagri की व्यवस्था करनी चाहिए. तो उस वक्त भी इस लिस्ट का इस्तेमाल आप कर सकते है.
पूजा सामग्री की लिस्ट | pooja samagri list in hindi
धूपबत्ती
कपूर
केसर
कुंकु
अक्षत (चावल पूजन हेतु)
अबीर
अगरबत्तियां
यज्ञोपवीत 5
शंख
इत्र
चंदन
गेंहू
गुलाल (लाल रंग, पीला रंग, गुलाबी रंग)
श्रीफल (नारियल)
हल्दी
पान के पत्ते (शुद्ध व साबुत)
आम के पत्ते और प्रसाद रख लें
केले के पत्ते (यदि उपलब्ध हों तो खंभे सहित)
पुष्पमाला
दही
यह भी पढ़े – माता लक्ष्मी की आरती
pooja samagri list in hindi
कमलगट्टे
अभ्रक
पांच प्रकार के फल
तुलसीमाला
धनिया खड़ा
आभूषण
सुपारी
नाड़ा
रुई
रोली
सिंदूर
सप्तमृत्तिका
भगवान गणेश की प्रतिमा
घृत (शुद्ध घी)
हवन कुंड
सप्तधान्य
कलावा
जौ
शहद (मधु)
आसन
pooja samagri list in hindi pdf
यह भी पढ़े – जय गणेश देवा आरती हिंदी में
शकर
कुशा व दूर्वा
इलायची (छोटी)
बताशे
पंच मेवा
गंगाजल
लौंग
दही
रूई
चांदी का सिक्का
pooja samagri list in hindi
लौंग
इत्र की शीशी
मिट्टी
दूध
ऋतुफल
पंचामृत
नैवेद्य या मिष्ठान्न (पेड़ा, मालपुए इत्यादि)
सिंहासन (चौकी, आसन),
पंच पल्लव, (जिसमे बड़, गूलर, पीपल, आम और पाकर के पत्ते)
तुलसीपत्र (तुलसी दल)
एक नई थैली में हल्दी की गाँठ
यह भी पढ़े – आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की
पूजा सामग्री की लिस्ट | pooja samagri list in hindi
खड़ा धनिया
दूर्वा
अर्घ्य पात्र अन्य सभी पात्र
श्री गणेशजी को अर्पित करने हेतु वस्त्र
श्रीकृष्ण को अर्पित करने हेतु वस्त्र
अम्बिका को अर्पित करने हेतु वस्त्र
श्रीकृष्ण का पालना (या मूर्ति)
भगवान गणेश मूर्ति
अम्बिका की मूर्ति
अपने कुल देवता की मूर्ति अथवा तस्वीर
जल कलश (तांबे या मिट्टी का)
सफेद कपड़ा (आधा मीटर)
पूजा सामग्री की लिस्ट | pooja samagri list in hindi
बन्दनवार
ताम्बूल (लौंग लगा पान का बीड़ा)
थाली
लाल कपड़ा (आधा मीटर)
पंच रत्न (सामर्थ्य अनुसार)
दीपक
दीपक के लिए तेल ( बहुतसी पूजा में शुद्ध घी का दीपक भी जलाया जाता है.)
धान्य (चावल, गेहूँ).
पुष्प (गुलाब एवं लाल कमल)
मौली (लाल रंग में रँगा मांगलिक डोरा)
ईश्वर भक्ति से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़े -तो मेरे प्यारे दोस्तों यह थी pooja samagri list in hindi इस आर्टिकल को किस प्रकार उपयोग में आया यह मुझे कमेंट करके जरुर बताये. इस आर्टिकल को अपने प्रिय जानो को साथ जरुर शेयर करे. और हमारे ब्लॉग पर अन्य उपयोगी आर्टिकल जरुर पढ़े. pooja samagri list in hindi इस लेख की तरह और भी विशेष पूजा की सामुग्री हम इस ब्लॉग पर पब्लिश करनेवाले है.
- 1000 Names Of Radha In Hindi
- 1000 Names Of Lord Krishna In Hindi
- 1000 Names Of Lord Hanuman In Hindi
- 1000 names of lord vishnu in hindi
- 1000 names of lord ganesha
- 1008 names of lord shiva in hindi
- भगवान शिव के अर्थसहित 1008 नाम.
- 1000 Names Of Lord Venkateswara
- Brahmin Gotra List In Hindi
- sri lalitha sahasranamam lyrics in hindi
- दुर्गा कवच अर्थ सहित हिंदी में

नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर शेयर बाजार, मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपका भी कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. तो आप उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.