Pita ka paryayvachi shabd : नमस्कार इस लेख में हम “पिता” शब्द के लिए. इस्तेमाल होने वाले पर्यायवाची शब्द देखनेवाले है.
यह भी पढ़ें – कक्षा 6 के लिए पर्यायवाची शब्द
पिता : हमें जन्म देकर हमारा पालन पोषण करने वाले एवं जीवन को उचित दिशा दिखाने वाले. महापुरुष को पिता नाम से सम्मानित किया जाता है.
Pita ka paryayvachi shabd
जनक | बाबू |
जन्मदाता | अब्बू |
तात | अब्बा |
बाप | किबलागाह |
बाबुल | वालिद |
जनपिता | निषक्त |
बापू | निषक्त |
यह सब pita ka paryayvachi shabd है.
पिता शब्द से बने कुछ वाक्य
- मेरे पिता एक फौजी है.
- बबलू के pita एक पंडित है.
- जून के महीने में पिता दिवस होता है.
- आज मै माता- पिता के साथ भोजनालय में खाना खाऊंगा.
- राजू तुम कल पाठशाला में अपने pita को लेकर आना.
- मेरे pita को अनुशासन में रहना पसंद है.
- मै तुम्हारी शिकायत तुम्हारे पिता से करुँगी.
- माता पिता सेवा करना बच्चों का धर्म होता है.
- मेरे pita एक महान इंसान है.
- रिटायर होने के बाद मेरे pita खेती कर रहे है.
पिता शब्द के पर्यायवाची शब्द से बने वाक्य | Pita ka paryayvachi shabd
- मै मेरे जन्मदाता को नाराज नहीं कर सकता.
- तात श्री हस्तिनापुर से बाहर गए हुए है.
- बाप होना एक जिम्मेदारी है.
- अब्बू बाजार गए हुए है.
- अब्बा घर में बैठे है.
- मेरे वालिद कल यहां पहुंचने वाले हैं.
- खुद के जन्मदाता का अपमान करना बहुत बुरी बात है.
- बापू बाजार गए हुए है.
यह भी पढ़ें – कक्षा 3 री के पर्यायवाची शब्द
पिता के बारे में
Pita हमारे लिए भगवान समान होते है. पिता वह व्यक्ति होती है. जो संतान को जन्म देणे के बाद. उसके पालन पोषण में अपना जीवन समर्पित कर देते है. Pita को ईश्वर का दर्जा दिया जाता है. क्योंकि ईश्वर (नारायण) जब धरती पर अवतार लेकर आते हैं. तब वह खुद भी अपने pita की सेवा करते है.
एक pita बनना बड़ा ही जिम्मेदारी का कार्य होता है. जब भी कोई पिता बनता है. उसे खुद से पहले अपने बीवी बच्चों के बारे में सोचना पड़ता है. Pita का कर्तव्य होता है. की वह अपनी संतान के पालन पोषण में कमी ना छोड़े.
यह पिता का दायित्व होता है. की वह अपनी संतान को अच्छे बुरे के बारे में ज्ञान दे. और दुनिया की सबसे जरूरी बात जिससे हमारा जीवन संवारता है. वो है धर्म का ज्ञान. एक pita का सबसे महत्वपूर्ण दायित्व होता है. की वह अपने बच्चों को धर्म का ज्ञान दे. इसी ज्ञान से पीढियां इंसान की सुखी रहती है.
Pita ka paryayvachi shabd यह लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद. छात्रों को उपयोगी ऐसे और भी पर्यायवाची शब्द. इस लेख की शुरुआत और अंत में दिए हुए है. वो सब भी जरूर पढ़े. और इसे अन्य छात्रों के साथ भी शेयर करें.
महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द पढ़ें
- आँख के पर्यायवाची शब्द
- अतिथि के पर्यायवाची शब्द
- संसार के पर्यायवाची शब्द
- अग्नि के पर्यायवाची शब्द
- निर्माण का पर्यायवाची शब्द
- मौका का पर्यायवाची शब्द

नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर शेयर बाजार, मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपका भी कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. तो आप उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.