pahad ka paryayvachi shabd

पहाड़ के पर्यायवाची शब्द | Pahad ka paryayvachi shabd

Pahad ka paryayvachi shabd: नमस्कार मित्रों इस लेख में हम “पहाड़” शब्द के लिए पर्यायवाची शब्द बताने वाले है.

यह भी पढ़ें – कक्षा 5 वी के लिए पर्यायवाची शब्द

पहाड़ का अर्थ : धरती का एक भूभाग जो सामान्य से बहुत ज्यादा ऊँचा तथा ऊबड़-खाबड़ होता है. उसे पथरीले व प्राकृतिक भूभाग को पहाड़ कहते है.

Pahad ka paryayvachi shabd

तालिश अग
तुंग अचल
दरीभृत अद्रि
धातुभृत् अलम
पयोधर अवि
पर्वत अश्म
पारावत कंदराकर
पृथुशेखर गिर
पृथ्वीधर गिरि
भूधर घाट

Pahad ka paryayvachi shabd

व्यंगक भूमिधर
व्यंशक भूमिभृत
व्यङ्गक महिधर
शिखी वलाहक
शैल वसुधाधर
स्थावर शिखर
धरणीधर नग
मेरु नगपति
धराधर गिरिराज
भूभृत

पहाड़ शब्द से बने कुछ वाक्य

  1. उसका घर  पहाड़ पर स्थित है.
  2. वह Pahad बहुत ही ऊँचा था. इसलिए हमें उसपर चढ़ने में ज्यादा समय लगा.
  3. यह पहाड़ बहुत खूबसूरत है.
  4. पहाड़ पर दुर्लभ पंछी रहते है.
  5. पहाड़ काटकर रास्ता बनाना कठिन कार्य होता है.
  6. Pahad पर सुंदर फूलों की वादियां होती है.

पहाड़ के पर्यायवाची शब्दों के वाक्य| pahad ka paryayvachi shabd

  • पर्वतारोहियों के शिखर की चोटी पर चढ़ने के काफी मेहनत लगती है.
  • भारत में कई सारे भूमिधर ऐसे भी है. जिन पर आज तक कोई भी नहीं चढ़ सका.
  • हमारे गाँव में एक विशाल गिरिराज है. जिसपर से पूरा गाँव दिखता है.
  • महाराष्ट्र में बहुत से ऊँचे ऊँचे तुंग है.
  • हमारे गाँव के तुंग से निकलने वाला झरना नदी से जाकर मिलाता है.
  • भारत में एसे  कई सारे अद्रि जिन पर प्राचीन मंदिर बने हुए है.
  • अति कठिन कार्य को pahad उठाना कहते है`.
  • एकाएक भारी संकट आने को pahad टूटना कहा जाता है.

पहाड़ के बारे में

पत्थर, चूना, मिट्टी एवं चट्टानों का ऊंचा और विशाल समूह. जो समय के साथ प्राकृतिक तरीके से अपने आप तैयार होता है. उसे  pahad कहा जाता है.

पहाड़ की ऊंचाई के कारण वहां का मौसम अधिकतम ठंडा रहता है. यह ठंडा मौसम पारिस्थितिक तंत्र में उपयोगी भूमिका निभाता हैं. पहाड़ के कारण भिन्न- भिन्न प्रकार के पेड़, पौधे पशु एवं पक्षियों को आश्रय मिलता है.

Pahad मनुष्यों के लिए भी काफी उपयुक्त तथा उपयोगी साबित हुए है. इन पहाड़ों की वजह से हमें बहुत सारी प्राकृतिक सम्पदा का लाभ मिलाता है. उदाहरण के लिए pahad पर उगने वाली औषधि वनस्पति, फुल एवं आदि उपयोगी चीजें.

पहाड़ पर मनुष्यों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खनिज भी मिलते है.

पृथ्वी का सबसे ऊँचा pahad माउंट एवरेस्ट है.

हमारा लेख pahad ka paryayvachi shabd पढ़ने के लिए धन्यवाद. इस लेख के सामान और भी उपयोगी लेख दिए हुए है. यह लेख पाठशाला में और परीक्षा में बेहद उपयोगी है. इस पोस्ट को अपनी कक्षा के अन्य छात्रों को जरुर शेयर कीजिये.

पर्यायवाची शब्द पढ़ें

अहंकार के पर्यायवाची शब्द एवं अर्थ

कक्षा 6 के लिए पर्यायवाची शब्द

कक्षा 3 री के पर्यायवाची शब्द

अतिथि के पर्यायवाची शब्द

अग्नि के पर्यायवाची शब्द

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *