माँ लक्ष्मी हिन्दू धर्म की प्रमुख देवी है.लक्ष्मी माँ की कृपा जिस भक्त पर होती है. माँ लक्ष्मी धन, स्वास्थ्य, समृद्धि, सुख, शक्ति, भोजन, वैभव, धैर्य, मोक्ष, प्रेम, सौंदर्य, स्त्रीत्व और संतान की देवी है. लक्ष्मी माता की कृपा से जीवन में सभी सुखो की प्राप्ति होती है. आज इस पोस्ट में हम laxmi ji ki aarti in hindi पढने वाले है.
यह भी पढ़े – महाविष्णु के 1000 नाम अर्थसहित
माता लक्ष्मी जी की आरती | laxmi ji ki aarti in hindi
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,हर विष्णु विधाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥
उमा, रमा, ब्रम्हाणी, तुम ही जग माता ।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥
दुर्गा रूप निरंजनि, सुख-संपत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥
तुम ही पाताल निवासनी, तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी, भवनिधि की त्राता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥
जिस घर तुम रहती हो, ताँहि में हैं सद्गुण आता ।
सब सभंव हो जाता, मन नहीं घबराता ॥
।।ॐ जय लक्ष्मी माता…॥
तुम बिन यज्ञ ना होता, वस्त्र न कोई पाता ।
खान पान का वैभव, सब तुमसे आता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता…॥
शुभ गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ॥
।।ॐ जय लक्ष्मी माता…॥
महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई नर गाता ।
उँर आंनद समाता, पाप उतर जाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥
laxmi ji ki aarti in hindi
यह पढे – श्री नारायण कवच अर्थ सहित हिंदी में
पढने के लिए धन्यवाद. यह पोस्ट अन्य भक्तो के साथ जरुर शेयर करे. और हमारे ब्लॉग पर और धार्मिक पोस्ट जरुर पढे.
हमारे ब्लॉग पर और पोस्ट पढें
आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की
कृष्णप्रिया राधा के 1000 + नाम
महाविष्णु के 1000 नाम अर्थसहित
sri lalitha sahasranamam lyrics in hindi
पूजा सामग्री की लिस्ट ( आवश्यक)

नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर शेयर बाजार, मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपका भी कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. तो आप उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.