krishna bhagwan quotes in hindi

कृष्ण भगवान के प्रेरणादायक विचार | Krishna bhagwan quotes in hindi

नमस्कार, इस लेख में कृष्ण भगवान के अनमोल विचार दिए है. इन्हें पढने बाद के आपके जीवन से निराशा दूर भाग जाएगी. तथा आपको सफलता की राह पर चलने के लिए हौसला मिलेगा. आप सभी जानते है की कृष्ण भगवान के विचारों से पूरा संसार प्रेरित होता है. उनके नाम मात्र से मन में प्रसंता उत्पन होती है. इसलिए अगर आपने इन अनमोल विचारों को आत्मसात कर लिया. तो सफलता जीवनभर आपका साथ नहीं छोड़ेगी. तो चलिए पढ़ते है. krishna bhagwan quotes in hindi

यह भी पढे – श्री कृष्ण सहस्त्रनाम

krishna bhagwan quotes in hindi

  1. भगवान श्री कृष्ण कहते है; मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है. जैसा वो विश्वास करता है वैसा वह बन जाता है.

अर्थ: आपका खुद के बारे में जैसा विश्वास होता है. आप सच में वैसे ही बन जाते है. अगर आप खुदको यह विश्वास दिलाते रहे की “ मैं हार चुका हूँ ” तो हाँ आप का विश्वास सही है. आप मैदान से चले जाओगे. लेकिन अगर आप खुद से कहो गे के की नहीं मैं अभी हारा नहीं मानूंगा. तो आप एक बार और कोशिश करोगे. इस तरह एक दिन सफलता खुद आपको खोजते हुए आयेगी.


2.  श्री कृष्ण कहते है; “मन अशांत हैं और उसे नियंत्रित करना कठीण हैं, लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता हैं.

अर्थ : मनुष्य का मन चंचल होता है. हर बार भावनाओं में बहकर विविध विचारों के पीछे भटक जाता है. जिसमे अच्छे ,बुरे, और बेमतलब हर तरह के विचारों का समावेश होता है.

इसी वहज से मूल लक्ष्य से मनुष्य का ध्यान विचलित हो जाता है. पर अगर हम प्रयास करें. तो मन को लगातार आज्ञा देकर एकाग्र किया जा सकता है.


3. श्री कृष्ण कहते है; हर व्यक्ति का विश्वास उसकी प्रकृति के अनुसार होता है.

अर्थ: हर इंसान का विश्वास उसके स्वभाव के अनुरूप ही मजबूत या कमजोर होता है. क्योंकि जीवन की हर परिस्थिति में हम कैसी प्रतिक्रिया देते है. यह हमारा स्वभाव निश्चित करता है.

भगवान कृष्ण ये भी कहते है की हर मनुष्य का स्वभाव उसके गुण से आता है और गुण प्रकृति से आता है.इसलिए हमे किसी के स्वभाव को लेकर कभी परेशान नहीं रहना चाहिए.

krishna bhagwan quotes in hindi


4. कृष्ण भगवान कहते है: प्रबुद्ध व्यक्ति सिवाय ईश्वर के किसी और पर निर्भर नहीं करता.

अर्थ : एक बुद्धिमान व्यक्ति किसी से मदत मिलने की उमीद में समय व्यर्थ नहीं करता. वह भगवान कृष्ण पर भरोसा रखकर अपना रास्ता खुद खोजता है.


5. कृष्ण कहते है : जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है.

अर्थ : अगर किसी के मन में कोई बुरा खयाल बार-बार आ रहा है. और वह उस खयाल को रोकने या उसकी जगह दूसरा खयाल लाने की कोशिश न करें. तो वह खयाल उसे बुरी तरह से विचलित कर सकता है.

उदाहरण:  बोर्ड परीक्षा में जाते वक़्त. विद्यार्थियों को. यह विचार सताता है की.कही एग्जाम हॉल में जाकर “मै सब कुछ भूल न जाऊ और बहुत बार यह सच भी होता है. इसलिए बुरे खयाल आते है. उन्हें श्री कृष्ण भगवान का नाम लेकर उन्हें बदल देना चहिए.


krishna bhagwan quotes in hindi

6. कृष्ण भगवान कहते है: उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है, ना कभी था और ना कभी होगा. जो वास्तविक है, वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता.

अर्थ: इंसान उस बुरी घटना की कल्पना करके चिंता करता रहता है. जो कभी घटि ही नहीं. इसलिये उस डर को आपकी कल्पना से इसी वक़्त हटा दो. जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है. और भगवान श्री कृष्ण को याद कर के अपने जीवन के नित्य कर्म में लीन हो जाओ.


7. श्री कृष्ण भगवान कहते है: निर्माण केवल पहले से मौजूद चीजों का प्रक्षेपण है.

अर्थ: इसका अर्थ यह होता है की इस ब्रम्हांड में जीव सृष्टि के लिए. सभी जीवन आवश्यक चीजे मौजूद है. हमे सर्फ उन चीजो को खोजना है. इसलिए विज्ञान और वैज्ञानिक कहते है.

हमने “खोज या आविष्कार” किया क्योंकि इसका निर्माण सृष्टि के निर्माता श्री कृष्ण ने पहले से कर के रखा है.


8. श्री कृष्ण भगवान कहते है : व्यक्ति जो चाहे बन सकता है. यदी वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे.

अर्थ :आप जो चाहे वो बन सकते है. पर इसके लिए आपको उस लक्ष्य पर लगातार ध्यान लगाना होगा. यानिकी बाकि सारे खयाल मन से हटाकर  सिर्फ लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करना होगा. भगवान श्री कृष्ण के बताये हुए. इसी महान विचार की बदौलत इस दुनिया में सफल हस्तियों की रचना हुए है.


9. श्री कृष्ण कहते है : मैं उन्हें ज्ञान देता हूँ जो सदा मुझसे जुड़े रहते हैं और जो मुझसे प्रेम करते हैं.

अर्थ: इसका अर्थ बिलकुल सरल है.  महाभारत में पांडव भगवान श्री कृष्ण से प्रेम करते थे और सिर्फ उनका साथ चाहते थे. और उन्हें वो मिला भी. कृष्ण भगवान महाभारत का युद्ध जितने तक उनके साथ उनके मार्गदर्शक बनकर रहे है.


krishna bhagwan quotes in hindi

10. श्री कृष्ण भगवान कहते है: भगवान प्रत्येक वस्तु में है और सबके ऊपर भी.

अर्थ: आप जिस भी कार्य को पुरे विश्वास और लगन के साथ मन लगाकर करते है. उसमे भगवान श्री कृष्ण का निवास होता है. वो कभी विफल नहीं होता. और इस संसार के कण कण में ईश्वर बसते है. वही शुरुआत है वही मध्य है और वही अंत है.


11. देवकी नंदन कहते है: सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और.

अर्थ :  कुछ लोगो की ये आदत होती है. वे हेमशा किसी इंसान या किसी कार्य के प्रति संदेहजनक रहते है. उदाहरण: एक पति का अपनी पत्नी पर हेमशा संदेह करना की किसी दुसरे पराये पुरुष के साथ उसके कोई सम्बन्ध तो नहीं. ऐसा संदेह रखने वाला पुरुष मनसे हमेशा विचलित रहता है. यही बात महिलाओं पर भी सामान लागु होती है.


12. श्री कृष्ण भगवान कहते है: क्रोध से भ्रम पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है. जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है. जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है.

अर्थ : जब इंसान क्रोधित हो जाता है. तो उसकी बुद्धि पर उसका नियंत्रण नहीं रहता. अछे बुरे की पहचान करना, भविष्य में परिणाम क्या होगा. इन सब बातो का उसे ध्यान नहीं रहता. वो बस अपने क्रोध की अग्नि शांत करना चाहता है. और उसी समय मनुष्य अपने जीवन में गलती कर बैठता है.


13. श्री कृष्ण कहते है: मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है; और लगातार तुम्हे बस एक साधन की तरह प्रयोग कर के सभी कार्य कर रही है.

अर्थ: आपके मन में उत्पन होने वाली हर सकरात्मक भावना और उससे जन्म लेने वाले विचार और जीवन अंत तक चलने वाली सांसे. इन सभी में कृष्ण बसते है. वह हर समय हमारे साथ है. हम खुद उसी ईश्वर का एक अंश है. हां हम सब श्री कृष्ण का अंश है.


14. कृष्ण भगवान कहते है: अपने अनिवार्य कार्य करो, क्योंकि वास्तव में कर्म करना निष्क्रियता से बेहतर है.

अर्थ: इंसान ने हमेशा उसके अनिवार्य कार्य को सबसे पहले पूरा करना चाहिए. मतलब हम जिस परिवार का हिस्सा होते है. उसके प्रति हमारे कुछ कर्तव्य होते है. परिवार की कुछ जरूरते होती है. हमे सबसे पहले उनका ध्यान रखना चाहिए. हमारे परिवार की सेवा करते हुए. भी हम भगवान कृष्ण कि सेवा करते है.


krishna bhagwan quotes in hindi

15. श्री कृष्ण कहते है: नर्क के तीन द्वार हैं: वासना, क्रोध और लालच.

अर्थ: मनुष्य अपने जीवन की खुशी और दुःख के लिए खुद जिम्मेदार होता है. वासना क्रोध और लालच इन्ही से इस दुनिया में पाप की निर्मिती होती है. इसलिए अपने मन को सदा नियंत्रण में रखो.


16. श्री कृष्ण भगवान कहते है: जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है. जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना. इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो.

अर्थ: जन्म और मृत्यु एक शाश्वत सत्य है. जिनसे धरती पर मानव अवतार लेकर आने वाले भगवान भी नहीं चुकाते. इसलिए किसी भी “नश्वर” के लिए हद से ज्यादा दुखी मत रहना.


17. श्री कृष्ण भगवान कहते है: जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में जीवन तो बस इस पल में है, केवल इस पल में.

अर्थ: मनुष्य ने न तो भविष्य की चिंता करनी चाहिए और न तो अतीत को याद करके खुद को कोसना चाहिए. बस इस पल को जीना और  यादगार बनाना चाहिए. यही मनुष्य जीवन है.


18. श्री कृष्ण कहते है:  बुराई तो तुम्हें हजारों की भीड़ में भी तुम्हे ढूंढ लेती है. ठीक उसी प्रकार जैसे गायों की झुंड में बछडा अपनी मां को ढूंढ लेता है.

अर्थ : बुरे कर्म करने वाले इंसान को अपने कर्मो की सजा इसी जन्म में भुगतनी पड़ती है. कोइ भी अपने किये पापा कर्मो से मुंह नहीं मोड़ सकता .

नमस्कार दोस्तों krishna bhagwan quotes in hindi पोस्ट पढने के लिये धन्यवाद. इसी पोस्ट के नीचे कृष्ण भगवान के महत्वपूर्ण लेख दिये गये है. उसे भी जरूर पढे.

भक्तिसागर  :

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *