kisan ka paryayvachi shabd

किसान के पर्यायवाची शब्द | Kisan Ka Paryayvachi Shabd

Kisan ka paryayvachi shabd: नमस्कार विद्यार्थियों आज हम किसान शब्द के पर्यायवाची देखने वाले वाले हैं.

यह भी पढ़ें – कक्षा 5 वी के लिए पर्यायवाची शब्द

किसान की परिभाषा : भोजन के लिए खाद्य तथा अन्य जीवन आवश्यक सामग्री के लिए. फसल, पेड़, पौधे एवं जानवरों की  देखभाल करने वाला. अर्थात कृषि क्षेत्र में कार्यरत रहने वाले. व्यक्ति को किसान कहा जाता है.

Kisan Ka Paryayvachi Shabd

काश्तकार, कृषक, भूमिपुत्र, क्षेत्रजीवी, भूमिजीवी,  हलधर, खेतिहर और अन्नदाता ये सब किसान शब्द के पर्यायवाची है.

किसान शब्द से बने कुछ वाक्य

  • भारत का सच्चा नायक एक किसान होता है.
  • किसान पूरी दुनिया का पेट भरते है.
  • किसान की वजह से ही हमें खाना मिलता होता है.
  • किसान संसार की खाने की जरूरत को पूरा करते है.
  • मेरे दादाजी के एक किसान थे.
  • भविष्य में मै एक निवेशक के साथ-साथ किसान भी बनूँगा.
  • मुझे किसान का व्यवसाय एवं जीवन अच्छा लगता है.
  • किसान खुद धूप में काम करके. विश्व की भूख मिटाता है.
  • किसान ने खेती करना छोड़ दिया. तो किसी को भी खाना नहीं मिलेगा.
  • किसान को हर साल फसल के अच्छे दाम मिलने चाहिए.
  • सरकार किसानों के लिए. हर साल काफी अच्छी-अच्छी योजनाएं लाती है.
  • किसानी करना एक सन्मान प्राप्त व्यवसाय है.
  • भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने. जय जवान जय किसान यह नारा लगाया था.
  • भारत का किसान अब आधुनिक हो गया है.
  • टेलीविजन पर किसान जीवन को समर्पित काफी सारे कार्यक्रम रोज दिखाते है.
  • किसान के लिए शारीरिक बल का काफी महत्व होता है.
  • किसान अब मुंबई शहर में भी खेती करते है.
  • किसान अब खेती में जैविक खाद  का इस्तेमाल अधिक कर रहे है.
  • एक किसान के लिए बारिश का महत्व औरों से अधिक है.

यह भी पढ़ें – कक्षा 6 के लिए पर्यायवाची शब्द

किसान के पर्यायवाची शब्दों से बने वाक्य | kisan ka paryayvachi shabd

कृषक जीवन जीना काफी मेहनत का काम है.

भारत के भूमि पुत्रों को हर साल सम्मानित किया जाना चाहिए.

मै अकेला इस क्षेत्र का सबसे बड़ा क्षेत्रजीवी हूँ.

मेरे पिता एक खेतिहर है.

किसान को संसार का अन्नदाता कहा जाता है.

पिताजी के गाँव में तकरीबन २०० खेतिहर है.

सदियों से किसान ही हमारा अन्नदाता है.

शिरीष के हलधर है.

काश्तकार होना अभिमान की बात है.

एक कृषक को रात के वक्त भी खेती में काम करना पड़ता है.

विक्रांत का पूरा परिवार काश्तकार है.

हलधर होना अच्छी बात है.

किसान के बारे में | kisan ka paryayvachi shabd

किसान वह इंसान होता है. जिसका मुख्य पेशा खेती होता है. किसान फसल, फल, फूल एवं अन्य जीवन आवश्यक सामग्री की खेती करता है. उसके के बाद, अंत में वह अनाज बाजार से होकर. पूरी दुनिया में वितरित किया जाता है.

किसान खुद अपनी जमीन पर भी खेती करता है. और किसी अन्य व्यक्ति की जमीन पर भी एक कर्मचारी के रूप में काम करता है. किसान वह व्यक्ति होता है. जो फसल, फल, फूल एवं जानवरों के विकास को बढ़ावा देता है.

खेती में किसान सिर्फ अनाज व सब्जियां नहीं उगाता. इसके साथ वह गाय, भैंस व बकरी जैसे अन्य जानवरों को भी पालता है. इन उपयोगी जानवरों से उसे दूध का उत्पादन होता है.

हमारा देश कृषि प्रधान देश है. यहां का मुख्य आजीविका व्यवसाय खेती ही है. इसलिए भारत में किसान के सम्मानित व्यक्ति का दर्जा प्राप्त है.

kisan ka paryayvachi shabd लेख में दिए हुए पर्यायवाची शब्द. आपको पाठशाला तथा अन्य परीक्षाओं में भी उपयोगी है. छात्र इस पोस्ट इस्तेमाल होमवर्क के लिए भी कर सकते है. इस लेख के बारे में आपको  क्या लगता है. इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं. और इस लेख को अन्य छात्रों के साथ भी जरूर साझा करें.

महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *