jivan ka vilom shabd

जीवन का विलोम शब्द | Jivan ka vilom shabd

jivan ka vilom shabd: हेल्लो दोस्तों इस लेख में हम “जीवन” के विलोम शब्द देखने वाले है.

यह भी पढ़ें  – 1200+ विलोम शब्द हिंदी में

जीवन : किसी भी जीव की जीवित राहणे कि अवस्था या भावना को जीवन कहा जाता है.

jivan ka vilom shabd

मृत्यु, मरण, निष्क्रियता, अंत व निर्जीवता ये जीवन के लिये इस्तेमाल होने वाले विलोम शब्द है.

जीवन शब्द से बने कुछ वाक्य

  1. धरती पर पानी को ही jivan का दर्जा मिला है.
  2. पृथ्वी के अलावा और ग्रहों पर जीवन होने की संभावना है.
  3. भगवान(नारायण) की कृपा से सभी को जीवन मिलता है.
  4. वायु और जल प्रदूषण ये दोनों मानव jivan के लिए बहुत हानिकारण है.
  5. माता पिता संतान को जीवन देते है.
  6. वर्षा ऋतु के आगमन से जंगल को जीवन मिल गया.
  7. भारत में बहने वाली गंगा नदी को जीवनदायिनी कहा जाता है.
  8. जल के कुदरती स्रोतों के नजदीक jivan पनपता है.
  9. हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाकर श्री लक्ष्मणजी को जीवन दान दिया था.
  10. सूरज की हर एक किरण धरती के लिए jivan समान है.
  11. जल ही जीवन है.
  12. गाँव में कुदरत की पनाह में एक स्वस्थ jivan प्राप्त होता है.
  13. डॉक्टर ने मरीजों को जीवन दान दिया.

जीवन विलोम शब्दों के वाक्य | jivan ka vilom shabd

  • मृत्यु इस दुनिया का आखिरी सत्य है.
  • हर जीव के जन्म के बाद उसकी मृत्यु होना तय है.
  • कल उसके दादाजी की मृत्यु हो गई.
  • जीवन और मृत्यु jivan के दो पहलू है.
  • जंगल में लगी आग की वजह से काफी सारे जानवरों की मृत्य हो गई.
  • मृत्यु के बाद उसकी अंतिम यात्रा में काफी लोग आए थे.
  • रवि सबसे अंत में आया था.
  • जीवन – मरण तो इस जीवन की सच्चाई है.

जीवन के बारे में

पानी को ही jivan कहा जाता है. धरती पर बहनेवाली हर एक नदी मानवता के लिए. जीवन का वरदान है. हमें इस कभी भी गंदा नहीं करना चाहिए. पृथ्वी पर जीवन कायम रखने के लिए. हमे इसे प्रदूषण से मुक्त रखना बेहद जरूरी है. यहाँ जीवन के लिए कुदरत से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है.

जल को ही jivan इसलिए कहा जाता है. क्योंकि इसके बिना कोई जीवित नहीं रह सकता. यह प्राणियों से लेकर हर एक मनुष्य के लिए. बहुत उपयोगी तथा अनिवार्य है.

हमारा लेख jivan ka vilom shabd पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद. इस लेख को अपनी पाठशाला के अन्य छात्रों के साथ जरुर शेयर करें. इस पोस्ट की शुरुआत में. आपके लिए 1200 विलोम शब्दों का लेख भी दिया गया है. जो सभी छात्रों एवं शिक्षकों के लिए. उपयोगी साबित हो सकता है. उसे भी जरुर पढ़ें.

विलोम शब्द पढ़ें

कक्षा 4 के लिए विलोम शब्द

प्रशंसा के विलोम शब्द

आदि के विलोम शब्द

Sweet Opposite Word In Hindi

विशेष के 11 विलोम शब्द

आगमन के 5 विलोम शब्द

अधिकार का विलोम शब्द

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *