गणेशजी एक एसे भगवान ही जिन्हें देवता भी मंगल कार्य से पहले पूजते है. क्योंकि गणेश भगवान की पूजा से सभी विघ्न और बाधाएं दूर हो जाती है. गणेशजी किसी भी मंगलकार्य को सिद्धि प्रदान करते है. उनके आशीर्वाद से ही हमे जीवन में सफलता मिलती है. इस पोस्ट में हम आराध्य गणेशजी की आरती हिंदी में दे रहे है. तो चलिए पढते है. jai ganesh aarti lyrics in hindi
यह भी पढ़े – गणेश जी के १०८ नाम हिंदी में अर्थ सहित
जय गणेश आरती हिंदी में | jai ganesh aarti lyrics in hindi
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा ॥
एक दंत दयावंत,
चार भुजा धारी ।
माथे सिंदूर सोहे
मूसे की सवारी ॥
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा ॥
पान चढ़े फल चढ़े,
और चढ़े मेवा ।
लड्डुअन का भोग लगे
संत करें सेवा ॥
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा ॥
अंधन को आंख देत,
कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत
निर्धन को माया ॥
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा ॥
‘सूर’ श्याम शरण आए,
सफल कीजे सेवा ।
माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा ॥
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा ॥
दीनन की लाज रखो,
शंभु सुतकारी ।
कामना को पूर्ण करो
जाऊं बलिहारी ॥
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा ॥
jai ganesh aarti lyrics in hindi
यह भी पढे – गणेश जी की ७ पौराणिक कथाएँ
हमारी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद. यह आरती अपने प्रियजनों को जरुर शेयर करे. और इस पोस्ट आपको और कौनसी आरती चाहीये यह कमेंट करके बताये.
हमारे ब्लॉग और धार्मिक पोस्ट पढे.
160+ Shree ganesh ji ki photo hd
एकदंताय वक्रतुण्डाय गौरीतनयाय धीमहि लिरिक्स
हनुमान अष्टक संकट मोचन नाम तिहारों लिरिक्स और भावार्थ
गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु श्लोक हिंदी में
1000 Names Of Lord Hanuman In Hindi
1000 Names Of Lord Krishna In Hindi
सूर्य नमस्कार के 12 प्रभावशाली मंत्र
सूर्य भगवान के इच्छापूर्ति करनेवाले २१ नाम
भगवान विष्णु के १०८ मंगलमय और कल्याणकारी नाम
महाविष्णु के 1000 नाम अर्थसहित
sri lalitha sahasranamam lyrics in hindi
पूजा सामग्री की लिस्ट ( आवश्यक)

नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर शेयर बाजार, मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपका भी कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. तो आप उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.