Ghost Stories In Hindi For Kids: – I am Sharing the unique Ghost Stories In Hindi For Kids. This story is very entertaining for all age group story lovers. ये कहानी खास बच्चो को ध्यान में रख कर लिखी है.उन्हें इस कहानी में रोमाचं और रहस्य का भर पुर मजा मिलेगा मेरे ब्लॉग ” की और भी Ghost Stories In Hindi For Kids जरुर पढ़े
रहस्यमय तालाब भा 1 Ghost Stories In Hindi For Kids
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम हे राजीव में आज आपको मेरे और मेरे परिवार के साथ घटी हुई एक परानोर्मल और अजीब घटना बताने जा रहा हूँ। जो डरावनी याद बनकर आजभी हमारे जेहन में ताज़ा है। मेरी पत्नी सुषमा और मैंने हमारे बेटे अराव के 11 वे जन्म दिन पे जंगल सफारी का प्लान बनाय था। मेने बर्थडे के एक दिन पहिले जंगल सफारी के लिया गाड़ी बुक की।
अगली सुबह हम तीनो जल्दी नेशनल पार्क के गेट के सामने पोहोच गए। वहा पताचला कि हमने जो ड्राईवर हायर किया था। वह आज काम पर नहीं आया तो गाड़ी मुझे हे चालने होगी। अन्दर जाने से पाहिले फॉरेस्ट ऑफिसर ने मुझे हिदायत दी थी की जादा अन्दर तक नहीं जाना और 5 बजे तक जंगल से बहार निकल आना और कुछ भी हो जाय जंगल के तालाब के पास नहीं जाना।
जंगल की खूबसूरती
कुछ दिनों से वहाँ पर कुछ भूतिया घटनाएँ लोगों ने अनुभव की है।हमने जंगले में प्रवेश किया जंगले सच में काफ़ी खुबसूरत था। सुंदर-सुंदर फूलों की वादियां रंगबिरगी पक्षी, कुदरत का ये नजारा देखकर मनकी सारी थकावट दूर हो गई थी। मन जसे तनाव मुक्त हो गया। काफ़ी देर तक हम जंगले में घूमते रहे।
हमारे अलावा वहाँ और भी परिवार जंगले घूमने आये हुए थे। हम 3 से 4 घंटे जंगले में अलग-अलग जगह कोई नए जानवर और पक्षी देखने के लिय घूमते रहे।फिर मुझे उस फारेस्ट ऑफिसर की कही बात याद आइ की तालाब के पास नहीं जाना। जो वहा से कुछ ही दूर था। में और मेरी बीवी पशे से साइंटिस्ट है तो हमरा भूत प्रेत आत्मा इन सब पर विश्वास नहीं करते थे।
पर आगे जाकर जो घटना हमारे साथ हुई उसकेबाद हमारे विचार बदल गए। मेने गाडी तालाब की दिशा में घुमाई तक़रीबन 1घंटा गाड़ी चले के बाद हम तालाब के पास पहुँचे।ऊपर कची सड़कपर गाड़ी पार्क करके हम निचे तालब की ओर बढ़ने लगे तालाब के आसपास काफी घनी झाड़ियाँ थी।तालाब सच में खुबसूरत था।
तालाब का छलावा Ghost Stories In Hindi For Kids
किसी तस्वीर जैसा लगरहा था। तालाब के आसपास के वातावरण में एक अजीबसे नशीली खुशबु थी। हमने तालाब के पास दोचार घंटे बिताए। मेरी बीवी और बेटा तालाब के पानी में खेल रहे थे, एक दुसरे पर पानी उड़ा रहे थे।मेरी बिवीने ने कहा राजीव तुम कुछ बोलते क्यू नहीं अओना हमारे साथ पानी में एन्जॉय करो।
पर में एक बात निरिक्षण कर रहा था। हम इतनी देरसे यहाँ हा पर है। पर आभि तक एक भी ज़िंदा मछली का तालाब के किनारे के पास नहीं आई थी और नतो कोई पक्षी पानी पिने आया। फिर मैने एस बातको नज़र अंदाज़ किया और पानी में उनके साथ खलेने लगा।
Read more Ghost Stories In Hindi For Kids
गहरे पानिमे
पानीमें खलेते खलते किनारे से स्विमिंग करते हुए थोडा गहरे पानी में गया और फिर मुझे पानी के अन्दर जो देखाई दिया उसके बारे में मैने सुषमा और अराव को नहीं बताया। मैने देखा पानी के अन्दर हम तीनो की हमशकल जैसी 3 लाशे है जिनके आंखे खुली थी मानो उनकी मौत किसी भयानक चीज़ को देखके डर से हुई हो।
मैने सबसे पाहिले खुदके होश संम्भले और फिर पानी से ऊपर आगया। मेरे कुछ बोलने से पहले वह दोनों पानी से बहार निकले गए थे। में भी फटाफट पानी से बाहर निकला। हम कपडे बदल के वहांसे निकले। ऊपर आऐ तो पीपल के पेड़ के निचे एक 15 या 16 साल का लड़का बैठा हुआ था।
वो कौन था Ghost Stories In Hindi For Kids
मैने सोचा कि इतने खतरनाक तालाब के पास ये बच्चा क्या कर रहा हे। मैंने उसे पूछा तुम यहाँ के अकेले क्यों बैठे हो तुम्हारे मम्मी पापा किधर है उसने मेरी किसी भी बात का जवाब नहीं दिया।वो बस तालाब की और देखे जा रहा था। मैंने उसके कंधे पर हाथ रखा तो मुझे झटका लगा क्योंकि वह लड़का बर्फ जैसा ठंडा था। डरावनी भतों की कहानी हिंदी में .
रहस्यमय तालाब भा 1 Ghost Stories In Hindi For Kids
जसे की मुडता घर में रखी हुई कोई लाश। मुझे कुछ अजीबसा महसूस होने लगा। हम उस बचे को वही छोडके ऊपर की और आये गाड़ी के पास पोहोचे, तो गाड़ी के पास के बुढी माताजी बैठी थी। उसने मरी पत्नी से कहा बेटी तुम्हारे पास कुछ खाने के लिये कुछ है क्या सुषमा ने उसे कुछ सैंडविच और बिस्किट पैकेट दिये।
वो माताजी मेरी तरफ़ देख रही थी मेने उनसे कहा माताजी क्या आपको कही छोड़दू। वह गहरी आवाज़ में बोली आँखों देखी किसी भी बात पर भरोसा मत करना और अपने अंतर्मन की आवाज़ को कभी अनसुना मत करना ये शब्द कहकर वह माताजी जंगल में चली गई। हम जंगल से निकले ही थे तो थोड़ी ही दूर जाके गाड़ी अचानक बंद पड़गई।
तो दोस्तों कैसी लगी आपको ये Ghost Stories In Hindi For Kids कमेंट करके जरुर बताये कहानी के अगले भाग की लिंक निचे देरहा हूँ उसे भी जरुर पढ़े .
Ghost Stories In Hindi For Kids
हमारी सबसे बेहतरीन भूतों की डरावनी कहानिया :-
13 Best Horror Stories In Hindi
Ghost Stories In Hindi For Kids
Ghost Stories In Hindi For Kids
Ghost Stories In Hindi For Kids
नमस्कार दोस्तों मै हूँ वृषभ पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपकी भी लिखी हुई कोई भी कहानी, कविता या कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.
Good site! I really love how it is easy on my eyes and the data are well written. I am wondering how I could be notified whenever a new post has been made. I’ve subscribed to your feed which must do the trick! Have a great day!
Definitely, what a great blog and illuminating posts, I definitely will bookmark your site.All the Best!