गणेश भगवान की ७ पौराणिक कहानियाँ | Ganesh bhagwan ki kahani

1) गणेश भगवान को क्यों मिला श्राप | Ganesh bhagwan ki kahani

दोस्तों आप सभी को पता है. तुलसी के पत्ते किसी भी पूजा में शुभ माने जाते है. लेकिन वही पत्ते गणेश भगवान की पूजा में वर्जित है. अर्थात  तुलसी के पत्ते गणेश पूजा में कभी भी इस्तेमाल नहीं होते. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा ऐसा क्यों?

तो इसके पीछे एक पौराणिक कथा है. जो मै अभी आपको सुनाने जा रहा हूँ.

यह उस समय की बात है, जब देवी तुलसी विवाह हेतु. वर ढूंडने के लिए तीर्थयात्रा पर निकली थी और  ढूंडते-ढूंडते वह गंगा किनारे पहुँच गई.

उस वक्त गणेश भगवान गंगा किनारे तप कर रहे थे. उन्हें देखते ही देवी तुलसी उन पर मोहित हो गई. और उनके मन में गणेश भगवान से विवाह की इछा उत्पन हुई.

यह भी पढे –भगवान कृष्णा की सुंदर कहानिया

फिर देवी तुलसी ने गणेश जी के पास जाकर उनका ध्यान भंग कर दिया. आंखे खोलने के बाद गणेश भगवान के सामने देवी तुलसी खड़ी थी लेकिन सामने एक स्त्री है इसलिए अपने क्रोध को नियत्रंण में रखकर

गणेश भगवान ने पूछा. आप कौन है देवी और मेरा ध्यान भंग करने का क्या कारण?  जवाब में देवी तुलसी ने अपने परिचय के साथ गणेश जी से विवाह का बात कर ली.

उत्तर में गणेश जी बोले देवी मै ब्रह्मचारी हूँ. उस वजह मै विवाह नही कर सकता. अपने विवाह प्रस्ताव के लिए. ना सुनने के बाद देवी तुलसी क्रोधित हो गई.

ganesh bhagwan ki kahani

और उन्होंने गणेश जी को श्राप दे दिया की उनका ब्रह्मचर्य टूटेगा और उनके दो विवाह होंगे. इस बात पर गणेश भगवान भयंकर क्रोधित हो उठे, क्योंकि एक तो वह स्त्री है इसीलिए ध्यान भंग करने पर भी गणेश जी ने कुछ नहीं कहा

और इतनी विनम्रता से बात करने पर भी उन्हें श्राप दिया गया. फिर गणेश जी ने भी देवी तुलसी को श्राप दिया की तुम्हारा विवाह शखंचूर्ण नाम के असुर के साथ होगा.

एक देवी होकर भी उनका विवाह एक राक्षस से होगा. यह जानकार देवी तुलसी विचलित हो गई और बिंदायक जी से इस कठोर श्राप से मुक्ति दिलाने की क्षमा याचना करने लगी.

फिर गणेश जी को तुलसी देवी पर दया आ गई. वह बोले की मेरा श्राप तो बदल नहीं सकता. वह तो सच होकर ही रहेगा लेकिन अगले जन्म में तुम एक पेड़ बनोगी और

भगवान महाविष्णुजी को अत्यंत प्रिय होगी. उनकी पूजा में भी तुम्हारा एक महत्वपूर्ण स्थान होगा. और कलियुग के इंसानों को तुम मोक्ष का मार्ग दिखाओ गी.

लेकिन तुमने मेरा तप भंग किया है. और मुझे ब्रह्मचारी होकर भी दो विवाह का श्राप भी दिया है. इसलिए मेरी किसी भी प्रकार की पूजा में तुम निषिद्ध होगी.

इस प्रकार देवी तुलसी गणेश भगवान की पूजा में निषिद्ध होगई. आपकी जानकारी के लिए में ये भी बता देता हूँ.  की तुलसी के पत्ते महादेव  की पूजा में भी वर्जित है. क्योंकि भगवान शिव शंकर ने देवी तुलसी के पति शखंचूर्ण राक्षस का वध किया था.

यह भी देखे – 150+ Lord Ganesh Ji Wallpaper

2) गणेश भगवान ने क्यों लगाई विवाह पाबंदी | Ganesh bhagwan ki kahani

दोस्तों यह बात तो सभी को पता है की गणेश भगवान का मुख हाथी का है. और एक दांत टुटा हुआ है. इन्हीं दो कारणों की वजह से उनका विवाह नहीं हो पा रहा था.

इस बात से गणेश महाराज अक्सर नाराज रहा करते थे. एक दिन एक देवता के आग्रह पर बिंदायक जी उसके विवाह में अपनी उपस्थिति दर्शाने गए थे.

विवाह स्थल पर पहुंचने के बाद कुछ देवताओं ने मिलकर. गणेश भगवान का समय पर विवाह ना होने के कारण उपहास किया. जिससे गणेश जी बहुत ही अधिक नाराज हो गये.

उसी दिन उन्होंने ठान लिया की जब तक मेरा विवाह नहीं होता. तब तक मै किसी भी देवता का विवाह नहीं होने दूंगा.

गणेश भगवान के पास विवाह और अन्य संदेश लाने का काम उनके प्रिय वाहन मूषकराज करते थे.

अब मूषकराज जब भी किसी देवता के विवाह का समाचार लाते. तब गणेश जी उसे आदेश देते और मूषकराज अपनी सेना के साथ जाकर उस विवाह के मंडप को गिरा कर तहस नहस करते

Ganesh bhagwan ki kahani

एवं बारातियों को भी भगा देते. इस तरह गणेश जी और मूषकराज की मिलीभगत की वजह से किसी भी देवता का विवाह नहीं हो रहा था. गणपति जी के व्यवहार से तंग आकार. सभी देवी-देवता भगवान शिव और माता पार्वती जी के पास पहुंच गए.

और इस विकट समस्या का समधान मांगने लगे. भगवान शिव और माता पार्वती ने कहा की इसका हल तो आपको केवल ब्रह्मदेव जी के पास ही मिल सकता है. कृपा करके आप ब्रह्मलोक जाये.

माता पार्वती और महादेव को प्रणाम करके सभी देवी-देवता ब्रह्माजी के पास प्रकट हुए. देवता ओं की समस्या को ठिकसे सुनने के बाद ब्रह्माजी ने अपनी योग शक्ति से दो कन्याओं का निर्माण किया.

कन्याओं नाम था रिद्धि और सिद्धि. वह दोनों ब्रह्माजी की मानस पुत्रियाँ थी.

Ganesh bhagwan ki kahani

उन्हें लेकर ब्रह्माजी गणेश महाराज के पास गए. और उनसे अपनी पुत्रियों को ज्ञान एवं शिक्षा प्रदान करने का निवेदन करने लगे. ब्रह्मदेव जी का मान रखने के लिये. एकदंत भगवान ने रिद्धि और सिद्धि को शिक्षा देना आरंभ किया.

फिर उस दिन के बाद से जब भी मूषकराज किसी विवाह की खबर लेकर आते थे. उस वक्त रिद्धि और सिद्धि गणेश जी को अपनी बातो में उलझकर रखती थी.

इस तरह गणेश जी का ध्यान किसी और विषय पर रहता और दूसरी तरफ देवताओं के विवाह संपन्न हो जाते.

एक दिन बुद्धि के देवता भगवान गणेश जी को यह बात के समझ में आ गई. लेकिन उनके क्रोध में आने से पहले ही ब्रह्मदेव अपनी दोनों पुत्रियों के साथ वहां पर प्रकट हुए.

रिद्धि और सिद्दी को सामने देखते ही. गणेश जी का क्रोध बढ़ने लगा. किन्तु बिंदायक जी के मुख से कोई भी शब्द निकलने के पहले ही. भगवान ब्रह्मदेव ने कहा हे गणेश जी आपने स्वयं ही मेरी पुत्रियों को शिक्षा दि है.

और अब मुझे इन दोनों से विवाह योग्य कोई वर नहीं मिल रहा है. मेरी आपसे विनती है की आप ही रिद्धि और सिद्धि से विवाह करके मुझे धन्य कीजिए.

परम पिता ब्रह्मदेव जी की शांत वाणी सुनकर. गणेश जी का क्रोध शांत हो गया और वह उस विवाह प्रस्ताव के लिए हंसी खुशी राजी हो गए.

विवाह के बाद अपनी दोनों पत्नियों से उन्हें दो पुत्र प्राप्त हुए. जिनका नाम रखा गया शुभ और लाभ. यह थी गणेश भगवान के विवाह की कथा.

यह भी देखे – 160+ Shree ganesh ji ki photo hd

३) गणेश जी और नागराज वासुकी का युद्ध | Ganesh ji ki story

एक बार गणेश भगवान पराशर ऋषि के आश्रम में मुनि पुत्रों के साथ खेल रहे थे. तभी वहाँपर पाताल लोक से कुछ नाग कन्याएं आयी.

उन्होंने भगवान शिव के पुत्र बालक गणेश को देखते ही. उन्हें अपने साथ अतिथि सत्कार के लिए. पाताल लोक पधारने का आग्रह पूर्वक निवेदन किया.

गणेश भगवान उस प्रेम भाव से किये गए. निवेदन को ना नहीं कह पाए और उनके साथ पाताल लोक के लिए निकल पड़े. वहाँ पहुँचते ही पाताल लोक वासियों ने उनका स्वागत बड़े प्रेम और आदर भाव से किया.

अतिथि सत्कार के कुछ समय पश्चात जब वह सैर सपाटे पर निकले. तब रास्ते में उनकी मुलाकात पाताल लोक अर्थात नाग लोक के राजा वासुकी से हो गई.

बालक गणेश जी ने सम्राट वासुकी को विनम्रता से अभिवादन किया. लेकिन वासुकी बातो-बातों में गणेश भगवान का उपहास कर रहे  थे. उनके स्वरुप का मजाक उडा रहे थे.

यह बात गणेश जी को बिलकुल भी अच्छी नहीं लगी. इसलिए उन्होंने राजा वासुकी के साथ युद्ध करके. उन्हें चारों खाने चित्त कर दिया. युद्ध के अंत में गणेश जी ने वासुकी के फन पर पैर रख दिया. साथ ही उनका निचे गिरा हुआ राजमुकुट उठाकर स्वयं पहन लिया.

राजा वासुकी और गणपति महाराज के लड़ाई की खबर. जब वासुकी के भाई महान शेषनाग तक पहुँच गई. तब वह बड़ी तेजी से अपने भाई को मदद करने के लिए दौड़े चले आए.

युद्ध स्थान पर पहुंचते ही शेषनाग गर्जना करते हुए बोले. कौन है वह जिसने मेरे भाई की ऐसी  हालत की है.

गर्जना की ललकार सुनते ही एकदंत गणेश भगवान शेषनाग के सामने प्रकट हुए. और अपने सामने पार्वती नंदन पराक्रमी श्री गणेश को देखते ही. शेषनाग जी ने उनका अभिवादन किया. उन्होंने तत्काल ही गणेश जी को पाताल लोक के राज सिंहासन पर बिठाकर राजा घोषित कर दिया. यह थी गणेश जी के पाताल लोक के राजा बनने की स्टोरी.

4) गणेश जी क्यों बने नौकर | Ganesh ji ki story

इस कहानी को गणेश जी के व्रत के बाद एवं अन्य किस व्रत के बाद पढना शुभ माना जाता है. इसको अंततक जरुर पढे “जय गणेश”

यह बहुत समय पहले की बात है. एक दिन गणेश जी धरती पर सैर कर रहे थे. सैर करते-करते वह एक अनाज के खेत में पहुंच गए. और भूक लगने के कारण उन्होंने उस खेत में से 12 अनाज के दाने तोड़ कर खा लिए.

वह खेत सेठ धनीराम जी का था, कुछ समय बाद बिंदायक जी को अपने किये पर पछतावा होने लगा. क्योंकि उन्होंने सेठजी को बिना पूछे ही उनके खेत से अनाज चुरा लिया था.

ganesh ji ki story

फिर गणेश जी ने सोचा की अपने किये बुरे कर्म का प्रायश्चित तो करना ही पड़ेगा. इसीलिये उन्होंने सेठजी के यहां 12 साल के लिए नौकरी करने की ठान ली. उसके बाद अगली ही सुबह विनायक जी

१३ से १४ साल के एक लड़के का रूप लेकर नौकरी मांगने के लिए. धनीराम सेठजी के घर पर पहुंचे और उन्हेंने सेठजी को अपना नाम गणेशा बताया. विनायक भगवान की बुद्धिमानी की परीक्षा लेने के बाद.

सेठ जी ने खुशी-खुशी नौकरी भी दे दी. अब गणेश भगवान एक सामान्य मनुष्य के रूप में सेठजी के ही घर पर रहने लगे.

एक दिन सेठजी की पत्नी श्याम के समय घर का काम खत्म करने के बाद राख से हाथ धोने जा रही थी. वह देख गणेश जी ने सेठानी जी के हाथ पकडकर जबरदस्ती मिट्टी से धुलवा दिए.

गणेश की इस हरकत से सेठानी आग बबूला हो गई. और उन्होंने सेठीजी के कमरे में जाकर गणेशा की शिकायत कर दी. सेठानी से सबकुछ सुनने के बाद सेठ धनीराम ने गणेशा को बुलाया और इस हरकत का कारण पूछा.

गणेश जी बोले की सेठानी श्याम के समय राख से हाथ धो रही थी. और ऐसा करने से घर की लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती है.  इसीलिये मैंने उनके हाथ मिट्टी से धुलवाए. इससे घर पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

यह सब सुनकर सेठजी ने सोचा गणेशा की सोच तो बड़ी अच्छी है. उसके कुछ दिन बाद कुंभ मेले का शुभ अवसर आया. सेठजी ने गणेशा को बुलया और कहा सेठानी जी को कुभं मेले में स्नान करा लाओ.

अब सेठानी और गणेशा स्नान के लिए मेले में पहुंचे. वहा पहुंचे के बाद सेठानी नदी के किनारे बैठकर नहाने लगी. उन्हें ऐसा करते देख गणेशा दौड़कर आये और सेठानी जी के दोनों हाथ पकडकर

उन्हें नदी के अन्दर लेकर गए. उनसे पानी में डूब की लगवाई और फिर किनारे पर ले आए. अब गणेशा की इस हरकत से तो सेठानी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

सेठानी जी घर आते-आते पुरे रास्ते गणेशा को ताने पर ताने मार रही थी. लेकिन गणेश भगवान सब कुछ शांति से सुन रहे थे. घर आते ही सेठानी ने सेठजी के पास फिरसे गणेशा की शिकायत कर दी.

सेठजी ने तुरंत ही गणेशा को बुलाया और पूछा. तुमने ऐसा क्यों किया? गणेश जी बोले सेठजी सेठानी नदी के किनारे बैठकर गंदे से पानी में नहा रही थी.

यह भी पढ़े – भगवान गणेश जी के १०८ नाम अर्थसहित

ganesh bhagwan ki kahani

तो मैंने उन्हें नदी में ले जाकर साफ पानी में डुबकी लगवाई. ऐसा करने से उन्हें अगले जन्म में बहुत बड़ा राजपाठ और वैभव मिलेगा. सेठजी ने सोचा की गणेशा के विचार कितने अच्छे है.

मेरे परिवार का भला सोचता है. कुछ दिन बाद सेठजी के घरपर पूजा थी. पंडित जी आने के बाद सेठजी ने गणेशा से कहा जाओ और सेठानी जी को बुलाकर लाओ.

सेठजी के आज्ञा अनुसार गणेश जी सेठानी को बुलवाने गए. उस वक्त सेठानी काली चुनरी ओढ़ कर कमरे से बाहर आ रही थी. वह देखते ही बिंदायक जी ने वह काली चुनरी उतार कर फाड़ दी.

और कहा की पूजा के लिए लाल रंग की चुनरी ओढ़ कर आइए. अब सेठानी बहुत ज्यादा नाराज हो गई और गणेशा पर चिल्लाने लगी. वह आवाज सुनकर सेठजी वहां पर भागते हुए आये

और पूछा की क्या हुआ? तब सेठानी बोली गणेशा ने मेरी चुनरी फाड़ दी. फिर सेठजी ने भी गणेशा को बहुत डांटा. जवाब में गणेश जी ने कहा की सेठजी पूजा में कभी काला वस्त्र नहीं पहनते.

इससे शुभ काम सफल नहीं होते, इसीलिए मैंने ऐसा किया. सेठजी ने सोचा कि गणेश है तो बहुत ही समझदार है.

इसी तरह लीला रचाते हुए, उसी घर में गणेश जी के 12 साल बीत गए.

फिर एक दिन सेठजी ने नया कारोबार शुरू करने से पहले, घर में पूजा रखी थी. पूजा करते-करते उनको याद आया की पूजा की सामुग्री में गणेश भगवान की मूर्ति तो है ही नहीं.

तब उन्होंने अपने नौकर गणेशा को पूजा घर से भगवान विनायक जी की मूर्ति लाने के लिए कहा. गणेशा बोला की मुझे ही मूर्ति समझकर पूजा में विराजमान कर लो.

आपके सारे शुभ काम सफल हो जायेंगे. यह बात सुनकर सेठजी गुस्सा हो गए और बोले गणेशा तुम अब तक सेठानी से मजाक करते थे. अब मुझसे भी करने लगे हो.

उत्तर में गणेश जी ने मुस्कुराते हुए कहा, नहीं सेठजी मै मजाक नहीं कर रहा.

मै सत्य वचन कह रहा हूँ. इतना कहने के बाद नौकर गणेश ने अपना असली भगवान स्वरुप धारण कर लिया.

साक्षात गणेश भगवान को सामने देखते ही सेठ और सेठानी उनके के चरणों में लीन हो गये. और उन्होंने अपनी पूजा संपन्न करली. उसके पश्चात गणेश जी देखते ही देखते अंतर्धान हो गए.

बाद में सेठ और सेठानी को बहुत पछतावा होने लगा. की स्वयं भगवान हमारे घर नौकरी कर रहे थे और हमने उनके साथ कितना बुरा व्यवहार किया. उनसे बहुत सारा काम कराया यह सोच-सोच कर दोनों दुखी होने लगे.

फिर उसी रात सेठ और सेठानी के सपने में गणेश भगवान प्रकट हुए और उन्हें समझाया की मैंने 12 साल पहले तुम्हारे खेत से 12 अनाज के दाने बिना पूछे तोड़ लिए थे.

और उसी कर्म का दोष दूर करने के लिए. मै बारह साल से तुम्हारे घर नौकरी कर रहा था.

अगले ही दिन से सेठजी पर गणेश भगवान की माया हो गई, उनका व्यापार दिन दोगुना और रात चौगुनी तरक्की करने लगा. धनीराम सेठजी के जीवन की काया पलट हो गई.

हे गणेश जी जैसी माया अपने धनीराम सेठजी पर की वैसी ही माया इस कहानी को पढनेवाले और सुननेवाले हर एक व्यक्ति पर करना कथा अधूरी हो तो इसे पूरी करना और अगर हमसे कोई गलती

हो गई हो तो उसे क्षमा करना.
जय गणेश….. जय बिंदायक.

यह भी देखे – 155+ Ganesh ji images hd

5) अमर सुहाग और अमर पीहर बुधवार व्रत कथा | Ganesh ji ki kahani in hindi

बहुत सालो पहले गणेश पूरी नाम का गाँव था.  उस गाँव में विनायक और बिंदु नाम के भाई बहन रहा करते थे. वे दोनों एक दुसरे से बहुत प्यार करते थे और हमेशा एक दुसरे का खयाल रखते थे.

बिंदु का एक नित्य नियम था. वह हर रोज सुबह घर के सारे काम पुरे करने के बाद. अपने भाई विनायक का मुंह देखकर ही खाना खाती थी.

कुछ सालो बाद विनायक ने अपनी बहन का विवाह पड़ोसी गाँव के ही एक व्यापारी रचाया. उसके ससुराल वाले काफी भले लोग थे.

शादी के बाद भी बिंदु ने अपना नित्य नियम कायम रखा था. वह हर सुबह सुसराल के घर का काम जल्दी-जल्दी खत्म करके के अपने मायके भाई का मुंह देखने जाती थी. ससुराल से मायके तक बिंदु जिस रास्ते से जाती थी,

वह रास्ता खेतों से होकर गुजरता था. वहां पर घनी झाड़ियों के बीच एक खेजड़ी के पेड़ के निचे गणेश भगवान की छोटीसी सुंदर मूर्ति रखी होती थी.

बिंदु हर रोज आते वक्त उस मूर्ति के सामने हाथ जोडकर बोलती थी. हे गणेश जी मेरे जैसा अमर सुहाग और मेरे जैसा अमर पीहर (मायका) सबको दीजिए. इतना कहकर जब वह मायके जाने के लिए निकलती.

तब घनी झाड़ियों के कांटे उसके पैरों में चुभा करते. एक दिन रोज की तरह बिंदु मायके पहुंची और भाई का मुंह देखकर उसके पास बैठ गई.

उसी समय उसकी भाभी की नजर बिंदु के पैरो पर गई. भाभी ने पूछा की आपके पैरो में क्या हुआ है?  वह सुनकर बिंदु ने जवाब दिया की आते वक्त खेतों की घनी झाड़ियों के गिरे हुए कांटे मेरे पांव में चुभ गए है.

उसके बाद जब बिंदु वापस अपने ससुराल लौट गई. तब भाभी ने अपने पति विनायक से कहा की आपकी बहन के पैरो में कांटे चुभ गए है. कल फिरसे ना चुभे इसलिए आज ही आप रास्ता साफ करवा दीजिये.

ganesh ji ki kahani in hindi

वह सुनते ही विनायक ने उसी वक्त कुल्हाड़ी उठाई और खेतो की घनी झाड़ियाँ काटकर रास्ता साफ कर दी. लेकिन झाड़ियाँ काटते वक्त उसके हातो एक गलती हो गई.

और झाड़ियों के साथ-साथ वह खेजड़ी के पेड़ वाली सुंदर गणेश मूर्ति भी वहा से हटा दी गई. इसी बात पर भगवान गणेश जी बहुत नाराज हो गए और भाई विनायक के प्राण हर लिए.

अगली सुबह जब अंतिम संस्कार हेतु गाँव के लोग विनायक को ले जा रहे थे. तब उसकी पत्नी ने रोते हुए कहा. रुकिए इनकी बहन आनेवाली है उसका नियम है की वह अपने भाई का मुंह देखे बिना नहीं रह सकती. फिर लोग बोलने लगे आज देख लेगी लेकिन कल क्या करेगी?

दूसरी तरफ बिंदु रोज की तरह अपने भाई से मिलने ससुराल से आ रही थी. रास्ते में आते वक्त उसे रास्ता साफ सुथरा दिखाई दिया. लेकिन उसका ध्यान जब रोज की तरह बिंदायक जी के स्थान पर गया.

तब उसने देखा की गणेश मूर्ति अपने स्थान पर नहीं है.  फिर उसने तुरंत ही उस मूर्ति को ढूंडकर उसके नियमित स्थान पर स्थापित कर दिया.

और हाथ जोड कर बोली हे गणेश भगवान मेरे जैसा अमर सुहाग और मेरे जैसा अमर पीहर (मायका) सबको दीजिए. इतना कहकर आगे बढी.

अपने भक्त की बात सुनकर गणेश भगवान सोचने लगे. अगर मैंने इसका कहना नहीं सुना तो मुझे कौन मानेगा?  कौन पुजेगा मुझे? तब गणेश जी ने बिंदु को आवाज दी और बोले सुनो बेटी जाते-जाते इस खेजड़ी की सात पत्तियां लेकर जा.

और उसे कच्चे दूध में घोलकर अपने भाई के उपर छींटा मार देना,  वह उठकर बैठ जाएगा. वह आवाज सुनकर बिंदु इधर-उधर देखने लगी. पर उसे आस-पास कोई भी नहीं दिखाई दिया. फिर उसने सोचा ठीक है. जैसा सुना वैसा कर देती हूँ. और वह खेजड़ी की ७ पत्तियां तोडकर अपने भाई के घर ले गई.

मायके पहुंचते ही उसने देखा की भाई के घर गाँव के लोग इकट्ठा हुए है. भाभीजी रो रही है और सामने भाई का शव (लाश) रखा है.  फिर बिंदु ने तुरंत ही सुनी हुई उस आवाज के हिसाब से खेजड़ी की सात पत्तियां कच्चे दूध में घोलकर भाई पर छींटे मार दिए.

उसके बाद चमत्कार हुआ. गणेश भगवान की कृपा से बिंदु का भाई विनायक उठकर बैठ गया.

यह भी पढ़े – जय गणेश देवा आरती हिंदी में 

भाई के उठते ही वह अपनी बहन से बोला मुझे बहुत ही गहरी नींद आ गई थी. वह सुनकर बिंदु बोली इस तरह की नींद किसी दुश्मन को भी नसीब ना हो. बाद में उसने अपने भाई को पूरी कहानी बताई. तभी भाई विनायक ने भगवान बिंदायक से क्षमा मांग ली.

तो यह थी मान्यता अनुसार बुधवार को सुनी जानेवाली गणेश जी की कथा.

हे गणेश भगवान इस कहानी को पढने वाले और सुनने वाले को हमेशा खुश रखना. कहानी अधूरी हो तो इसे पूरी करना और हमसे कोई गलती हो गई हो तो क्षमा करना.

जय श्री बिंदायक

6) गणेश जी की खीर वाली कहानी | Ganesh bhagwan ki kahani

यह बहुत समय पहले की बात है. एक दिन कैलाश पर्वत पर भ्रमण कर रहे गणेश जी के मन में विचार आया. क्यों ना धरती के लोगों की परीक्षा ली जाये. और देखे की वह कितने नम्र और विश्वास पात्र है.

उसके बाद गणेश जी अपने माता पिता की आज्ञा लेकर धरती के एक गाँव में प्रकट हुए. उन्होंने एक बालक का रूप धारण कर लिया. और एक हाथ में एक चम्मच भर के दूध और दुसरे हाथ में एक चुटकी भर चावल लिए.

फिर उस गाँव में उन्हें जो भी मिलता उससे गणेश जी उससे पूछते. क्या आप मेरे लिए इस चावल और दूध की खीर बनाकर दे सकते है?

उन के हाथ में पकडे हुए चावल और चमच में दूध देखकर. हर कोई हसता और कहता इतने से दूध और चावल से खीर नहीं बनती बेटा.

कई लोगों ने तो उनका मजाक भी उड़ाया. इस तरह गणेश भगवान गाँव के लोगों से पूछते-पूछते एक कुटिया के नजदीक पहुंचे.

उस कुटिया के बाहर एक बूढी माई बैठी थी. बालक गणेश भगवान ने उस बूढी माई से पूछा. माई क्या आप मेरे लिए इस चावल और दूध की खीर बनाकर दे सकती है? माई को उस बालक पर दया आ गई.

वह बोली हा बेटा मै तेरे लिए खीर जरुर बना दूंगी. इतना कहकर वह घर के अंदर गई और दो छोटी कटोरिया लेकर वापस आयी.

बिंदायक जी बोले माई इतनी सी कटोरीया काफी नहीं होगी. तुम अपने घर के सबसे बडे बर्तन लाओ. फिर बूढी माई ने बालक गणेश का मन रखने के लिए.

ganesh bhagwan ki kahani

घर में से दो सबसे बड़े बर्तन लाएं और गणेश जी के सामने रख दिए. फिर गणेश जी ने एक बर्तन में चावल और दुसरे बर्तन में दूध डालना शुरू किया.

देखते ही देखते बूढी माई घर के अंदर से एक-एक कर के सारे बर्तन लाती गई. और गणेश जी की माया से वह सभी बर्तन दूध और चावल से भरते गए.

ऐसा करते-करते उस घर के सभी बर्तन भर गए. अब विनायक भगवान बोले माई अब तुम खीर बनाकर रखो. मै तुम्हारे घर के पीछे वाले कुएं से स्नान करके आता हूँ.

माई के मन में एक सवाल आया वह बोली बेटा. मै इतनी सारी खीर बनाकर क्या करूँ? इसपर बालक गणेश जी बोले माई तुम गाँव के सभी घरों में खीर खाने का निमंत्रण दे देना. आज पुरे गाँव में खीर की दावत होगी.

अपनी बात पूरी करने के बाद गणेश भगवान स्नान के लिए प्रस्थान कर गए. माई ने गाँव के सभी लोगों को निमंत्रन दे दिया. लेकिन उसे निमंत्रन बाटता देख गाँव के लोग काना फूसी करने लगे. इस गरीब बुढिया के पास कल तक खाने के लिए कुछ नहीं था.

और आज सब को निमत्रंन दे रही है. फिर भी माई का उत्साह देखकर गाँव के सभी ने वह न्योता स्वीकार कर लिया.

निमत्रंन देने के बाद बूढी माई अपनी कुटिया में जाकर खीर बनाने लगी.  गणेश जी की माया से खीर इतनी अच्छी बन रही थी की उसकी भीनी-भीनी खुशबू पुरे गाँव में फैलने लगी.

बूढी माई खीर बनाने के बाद कुछ देर के लिए बाहर गई. तभी पास ही में रहने वाली उसकी बहु खीर की खुशबू सूंघते-सूंघते वहां पर आयी. उसने देखा की खीर चूल्हे पर चढ़ी हुई है और माई घर पर नहीं है.

खीर की खुशबु की वजह से बहु से रहा नही गया. उसने 2 कटोरियों में खीर निकाल ली और एक कटोरी में घर में रखी भगवान गणेश की मूर्ति को भोग लगाया और दूसरी कटोरी लेकर दरवाजे के पीछे बैठकर खाने लगी.

कुछ समय बाद बूढी माई ने घर के आंगन से ही स्नान करने गए बालक गणेश जी को आवाज लगाई. और गणेश जी वहाँपर तुरंत हाजिर हो गये. माई बोली बेटा तुम्हारी खीर बन चुकी है. आओ बैठो मै तुम्हे परोसती हूँ.

माई की बात पूरी होने के बाद विनायक जी ने बड़े ही प्यारे स्वर में कहा. माई तुम्हारी बहु ने भोग लगा दिया है. और वह खाकर मेरा पेट तो अब भर चूका है. तुम बाकि की खीर गाँव के लोगों को खिला देना और

बची हुई खीर रात को सोते समय कुटिया के चारों कोनो में कटोरियों में रख देना. इतना कहकर बालक गणेश वहां से चले गए.

फिर गाँव के लोग एक-एक करके आने लगे.  श्याम होते-होते सभी ने पेट भर के खीर खाई. फिर भी एक बड़ासा पतीला भर के खीर बच गई. वही खीर माई ने बालक गणेश के कहने अनुसार. रात को सोते समय कटोरियों में भरकर कुटिया के चारो कोने में रख दी. उसी रात को बूढी  माई के सपने में आकार उस बालक ने गणेश भगवान के रूप में दर्शन दिए.

सुबह जब माई उठी तो उसने देखा की चारो कोनो में जो खीर रखी थी. वह सभी कटोरिया हीरे मोती और सोने के आभूषणों से भरी हुई थी.

इस तरह एक गरीब बुढिया माई पर गणेश भगवान की माया हुई. और उसके जीवन की काया पलट गई.

हे गणेश भगवान जिस तरह आपने बूढी माई पर माया की उसी तरह माया इस कहानी को पढनेवाले और सुनने वाले पर करना. कहानी अधूरी हो तो इसे पूरी करना और अगर कोई गलती हो गई हो तो हमे क्षमा करना. ||जय गणेश|| जय विनायक

7) बुधवार व्रत कथा – निसंतान दंपत्ति पर गणेश जी की कृपा | Ganesh bhagwan ki kahani

एक गाँव में एक सेठ और सेठानी रहते थे. वह बहुत ही धार्मिक प्रवृति के थे. और गणेश भगवान के अनन्य भक्त थे. वह दोनों बिना चुके हर बुधवार गणेश जी का व्रत रखते थे. और श्याम को ग्यारह ब्राह्मणों को भोजन खिलाने के बाद ही अपना व्रत खोलते थे. सेठ जी का काफी बड़ा परिवार था. वह सब आपस में बड़े प्यार और भाईचारे से रहते थे.

लेकिन सेठ और सेठानी की कोई संतान नहीं थी. इस विषय पर परिवार और गाँव के लोग आपस में काना फुंसी करते थे. कहते की सेठानी बांझ है. यह सब बाते सुनकर सेठ और सेठानी बहुत दुखी होते थे.

एक बुधवार के दिन सेठ और सेठानी गणेश जी की पूजा संपन्न कर के मंदिर से बाहर आ रहे थे. तभी उन्हें सीढियों पर एक छोटा सा बच्चा अकेले बैठा हुआ दिखा. बच्चे को देखते ही दोनों उसके पास गए और पूछा की तुम्हारे माता पिता कहा है? लेकिन बच्चे ने अभी तक ठिकसे बोलना नहीं सिखा था. इसीलिए वह बोल नही पाया. वह दोनों बच्चे के पास श्याम तक बैठे रहे.

तब तक पंडित जी और सेठीजी ने नौकरों ने आस पास जाकर बच्चे के माता पिता को खोजने कोशिस की.  लेकिन उन्हें बच्चे के माता पिता या बच्चा खोने की कोई खबर नहीं मिली. फिर पंडित जी ने सेठ और सेठानी को बच्चा अपने घर ले जाने के लिए कह दिया.

साथ में यह भी कहा की अगर बच्चे के माता पिता यहां पर आते है. तो मै स्वयं उन्हें आपके पास ले आऊंगा.  सेठ और सेठानी खुशी-खुशी उस नन्हे बालक को अपने साथ घर ले गए.

सेठानी ने बच्चे का नाम अपने आराध्य भगवान गणेश जी के नाम पर गणेश रखा. और बड़े लाड प्यार से उसका पालन पोषण शुरू कर दिया.

कुछ दिनों बाद उसी गाँव में एक ठग पति पत्नी आए. उनका इरादा गाँव के सबसे आमिर आदमी को ठगने का था. वह दोनों ठग गणेश मंदिर की सीढियों पर बैठे सोचे विचार कर रहे थे.

ganesh bhagwan ki kahani

कुछ समय बाद वहां पर पंडित जी आये और गाँव में अनजान लोंगों के दीखते ही.  उनसे पुछा क्या आपका बच्चा खो गया है?  दोनों ठग तो चोरी चकारी के लिए बहाना ढूंढ ही रहे थे. इसलिए उन्होंने तुरंत हां कह दिया.

तब पंडित जी ने कहा चिंता की कोई बात नहीं. आपका बच्चा एक सेठजी के घर पर पल रहा है. पंडित जी उन दोनों को सेठजी के घर पर ले गए.

गणेश के माता पिता आये है. यह खबर सुनकर सेठ और सेठानी बहुत दुखी हुए. सेठजी ने उन दोनों पति पत्नी को एक रात के लिए. अपने अतिथि गृह में ठहराया.

अब वह दोनों ठग सिर्फ मौके की फिराक में थे. उसी रात सभी लोग सो जाने के बाद. वे ठग एक एक कर के सभी कमरों की तलाशी लेने लगे.

तलाशी लेते-लेते वह दोनों तिजोरी वाले कमरे में पहुंच गए. छानबीन के वक्त होने वाली छोटी मोटी आवाजों से सेठजी का एक नौकर जग गया. और आवाज की दिशा में तिजोरी वाले कमरे के नजदीक आ पंहुचा. उसने चुपके से अंदर झांक कर देखा. तो दोनों मेहमान कीमती सामान चुरा रहे थे. नौकर ने वह देखते ही धीरे से उस कमरे के बाहर की कुंडी लगा दी और

चोर-चोर बोल कर पुरे घर में हल्ला कर दिया. शोर गुल की आवाज सुनते ही. घर के सारे लोग इकट्ठा हो गए. फिर सेठजी ने उन दोनों चोर पति पत्नी को कमरे से बाहर निकाला. और सुबह-सुबह पंचायत में हाजिर कर दिया.

सेठजी ने सरपंच जी को पूरा मसला बताया और कहा की ये  दोनों तो चोर है. अब हम पुत्र गणेश को इन दोनों को नहीं देंगे. लेकिन वह दोनों ठग पति-पत्नी अपनी जिद्द पर अड गए. और

बच्चे को ले जाने की जिद्द करने लगे. सरपंच जी ने इस गंभीर समस्या का एक तोड़ निकाला. उन्होंने सेठानी और उस दूसरी औरत को गणेश के सामने खड़ा कर दिया और कहा जिसके भी आंचल से दूध की धार गणेश के मुंह में जाएगी.  बालक गणेश उसके पास रहेगा.

फिर वे दोनों अपने-अपने आंचल मुंह के सामने फैलाकर खड़ी हो गई. सेठानी जी मन ही मन गणेश भगवान के नाम का जाप कर रही थी.

देखते ही देखते गणेश भगवान की कृपा से सेठानी के आंचल से दूध की एक धारा गणेश के मुंह में गिरी.

और इस तरह बालक गणेश सेठ और सेठानी के साथ हमेशा के लिए रहने लगा.

तो यह थी बुधवार व्रत को सुनी और पढ़ी जानेवाली गणेश भगवान की कहानी.

आपको यह ganesh bhagwan ki kahani कैसी लगी. हमे कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं. निचे और भी उपयोगी लेख के लिंक दिए हुए है. उसे जरुर पढे.

ईश्वर भक्ति के लिए आध्यत्मिक लेख पढ़े

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *