नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में Gaay par nibandh दिया गया है. इसमें गाय के सन्दर्भ में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकरियां भी दी गई है. जिसका इस्तेमाल आप गाय पर एक बेहतरीन निबधं लिखने के लिए कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है.
गाय पर निबंध | Gaay par nibandh
- गाय हमारे भारतवर्ष में सबसे अधिक लोकप्रिय पालतू प्राणी है.
- गाय भारत में माता समान पूजनीय है.इसीलिए इसको गौ माता कहा जाता है.
- इंसानों के लिए गाय हजारों सालों से उपयुक्त रही है.
- भारत व विदेश में कई परिवार एसे भी है. जो गाय को दूध पर अपना गुजारा करते है.
- गाय के दूध से हमे काफी सारे उत्पाद मिलते है. जैसे पनीर, मिठाई, और सबसे अधिक लोकप्रिय “देसी घी” मिलता है.
- गाय के पुलिंग बच्चे को बैल कहा जाता है. जो खेतो में हल चलने में बहुत उपयुक्त होता है.
- गाय को किसी भी बछड़े को जन्म देने के लिए २७५ से २८०(गर्भकाल) दिनों का समय लगता है.
- गाय एक स्तनधारी प्राणी है. जो बच्चों को जन्म देती है.
- गाय का बछड़ा जन्म होने के बाद तुरंत ही चलने लगता है.
- गाय के पास चार थन होते है, उसी के जरिये वह बछड़े को दूध पिलाती है.
१० पंक्तियों में गाय पर निबंध – Gay par nibandh 10 line
- हमारे भारत में गाय को धेनु, गौ, सुरभि, रोहिणी,भद्रा नाम से भी संबोधित जाता है.
- गाय हिंदू धर्म में भगवान सामन मानी जाती है और इसकी नित्य पूजा भी की जाती है.
- गाय का स्वाभव मूल रूपसे शांत होता है.
- गाय शाकजीवी होती है. वह घास के अलावा इंसानों का पकाया शाकाहारी खाना भी खाती है.
- गाय को हरी घास बहुत पसदं होती है. इसीलिए किसना उन्हें चरने के लिए खुले मैदान या जंगल व पहाडी में ले जाते है.
- गाय से निकलने वाला मल यानिकी गोबर भी खाद के लिए इस्तेमाल क्या जाता है.
- गाय के गोबर का जैविक खाद होता है. जिसका इस्तमाल करनेसे पेड़ो और फसलों पर बुरा आसार नहीं होता.
- गाय से मिलने वाले गोबर से गोबर गैस भी बनाई जाती है. जो एक जैविक इंधन होता है. इसके इस्तेमाल से पर्यावण को कोई नुकसान होता.
- गाय हरी घास के अलावा सुखा भूसा, मक्का अदि खाने की चीजे भी खाती है.
- दूध के लिए पाली जाने वाली गाय को उसके वजन और आकारमान को देखकर खाना दिया जाता है.
गाय पर निबंध हिंदी में essay on cow in hindi
- गाय से मिला हुआ दूध एक परिपूर्ण आहार होता है. क्योंकि इसमें कार्बोहायड्रेट, प्रोटीन, और वसा जैसे और भी लाभकारी पोषकतत्वों का समावेश होता है.
- गाय के दूध में प्रोटीन की मात्र सबसे अधिक होती है. इसे पीने से शरीर में प्रोटीन की मात्रा संतुलित होती है. जिससे हमारी हड्डियाँ मजबूत होती है.
- दंगल में कुश्ती लड़ने वाले सबसे अधिक गाय का दूध पीते है.
- आज के इस युग में गाय को शहरों में भी पाला जाने लगा है. क्योंकि शहर की आबादी के साथ-साथ दूध की खपत भी बढ़ रही है. उदाहरण मुंबई शहर में भी दूध की बढती मांग को देखकर. अधिक से अधिक संख्या में गाय पालने लगे है.
- आहार विशेषज्ञ के अनुसार गाय का दूध एक संपूर्ण पौष्टिक आहार माना गया है. इसीलिए यदि किसी मनुष्य के नवजात बालक को किसी कारण वश माँ का दूध नहीं मिलता है. तो उसे गाय का दूध पिलाया जाता है.
- पशु चिकित्सक के अनुसार एक गाय की उम्र लगभग १८ से 20 साल तक हो सकती है.
- एक गाय प्रतिदिन १० से 20 लीटर तक दूध दे सकती है. गाय की विविध प्रजाति नुसार दूध ज्यादा या कम हो सकता है.
- भारत में गाय की 30 से भी अधिक प्रजातियाँ पायी जाती है
गाय पर निबंध हिंदी में
- भारत में गायों की 2 मुख्य विशेषताएं १. सुन्दर कूबड़ 2. गलकंबल
- गाय की रेड सिन्धी, साहिवाल, गिर, देवनी और थारपारकर यह नस्लें भारत में सबसे अधिक पायी जाती है. यही नस्लें सबसे अधिक दूध देती है.
- आदिमानव द्वारा गुफा की दीवारों पर निकली गई तस्वीरों में भी गाय का चित्र भी मौजूद है.
- गाय के अस्तित्व का प्रमाण भारतवर्ष के पुरातन ग्रंथों में भी प्राप्त हुआ है. इसीलिए गौमाता भारत में सबसे प्राचीन पालतू प्राणी है.
- भारत में पाली जाने वाली “विदेशी गाय को जर्सी गाय कहा जाता है.
- गाय के बच्चे को हिंदी में बछड़ा कहा जाता है.
- गाय चार पग, दो सिंग और एक पूंछ वाला पालतू प्राणी है.
- गाय काले, भूरे, लाल, सफेद,और अन्य रंगो की भी होती है.
बच्चों के लिए और भी महत्वपूर्ण लेख.
- Insects Name In English And Hindi.
- Water Animals Name In English And Hindi.
- Hindi 1 to 100 Number Names.
- Human Body Parts Name In English And Hindi.
- 80+ Birds Name In Hindi.
- 70+Animals Name In Hindi And English.
- 20 Best Breeds of dogs in Hindi
बच्चो के लिए मनोरंजक कहानिया
- 44 naitik mulya par aadharit kahaniya
- Top 2 Moral Stories For Kids In Hindi 2021.
- Top 8 Short Stories For Kids In Hindi With Moral
- 3 Best Moral Stories For Childrens In Hindi.
- Top 3 Hindi Short Stories For Class 1.
- Short Moral Story In Hindi For Class 1.
- Information about leopard in Hindi
- भुने चने खाने के 10 फायदे, पेट की समस्या और बढते वजन

नमस्कार दोस्तों मै हूँ वृषभ पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपकी भी लिखी हुई कोई भी कहानी, कविता या कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.
I was more than happy to discover this page. I want to to thank you for your time due to this fantastic read!! I definitely appreciated every part of it and I have you saved to fav to look at new stuff in your web site.