गाय पर निबंध | Gaay Par Nibandh

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में Gaay par nibandh दिया गया है. इसमें गाय के सन्दर्भ में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकरियां भी दी गई है. जिसका इस्तेमाल आप गाय पर एक बेहतरीन निबधं लिखने के लिए कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है.

गाय पर निबंध | Gaay par nibandh

  • गाय हमारे भारतवर्ष में सबसे अधिक लोकप्रिय पालतू प्राणी है.
  • गाय भारत में माता समान पूजनीय है.इसीलिए  इसको गौ माता कहा जाता है.
  • इंसानों के लिए गाय हजारों सालों से  उपयुक्त रही है.
  • भारत व विदेश में  कई परिवार एसे भी है. जो गाय को दूध पर अपना गुजारा करते है.
  • गाय के दूध से हमे काफी सारे उत्पाद मिलते है. जैसे पनीर, मिठाई, और सबसे अधिक लोकप्रिय “देसी घी” मिलता है.
  • गाय के पुलिंग बच्चे को बैल कहा जाता है. जो खेतो में हल चलने में बहुत उपयुक्त होता है.
  • गाय को किसी भी बछड़े को जन्म देने के लिए  २७५ से २८०(गर्भकाल) दिनों का समय लगता है.
  • गाय एक स्तनधारी प्राणी है. जो बच्चों  को जन्म देती है.
  • गाय का बछड़ा जन्म होने के बाद तुरंत ही चलने लगता है.
  • गाय के पास चार थन होते है, उसी के जरिये  वह बछड़े को दूध पिलाती है.

cow

१० पंक्तियों में गाय पर निबंध – Gay par nibandh 10 line

  1. हमारे भारत में गाय को धेनु, गौ, सुरभि, रोहिणी,भद्रा नाम से भी संबोधित जाता है.
  2. गाय हिंदू धर्म में भगवान सामन मानी जाती है और इसकी नित्य पूजा भी की जाती है.
  3. गाय का स्वाभव मूल रूपसे शांत होता है.
  4. गाय शाकजीवी होती है. वह घास के अलावा इंसानों का पकाया शाकाहारी खाना भी खाती है.
  5. गाय को हरी घास बहुत पसदं होती है. इसीलिए किसना उन्हें चरने के लिए खुले मैदान या जंगल व पहाडी में ले जाते है.
  6. गाय से निकलने वाला मल यानिकी गोबर भी खाद के लिए इस्तेमाल क्या जाता है.
  7. गाय के गोबर का जैविक खाद होता है. जिसका इस्तमाल करनेसे पेड़ो और फसलों पर बुरा आसार नहीं होता.
  8. गाय से मिलने वाले गोबर से गोबर गैस भी बनाई जाती है. जो एक जैविक इंधन होता है. इसके इस्तेमाल से पर्यावण को कोई नुकसान होता.
  9. गाय हरी घास के अलावा  सुखा भूसा, मक्का अदि खाने की चीजे भी खाती है.
  10. दूध के लिए पाली जाने वाली गाय को उसके वजन और आकारमान को देखकर खाना दिया जाता है.

गाय पर निबंध हिंदी में essay on cow in hindi

  • गाय से मिला हुआ दूध एक परिपूर्ण आहार होता है. क्योंकि इसमें कार्बोहायड्रेट, प्रोटीन, और वसा जैसे और भी लाभकारी पोषकतत्वों  का समावेश होता है.
  • गाय के दूध में प्रोटीन की मात्र सबसे अधिक होती है. इसे पीने से शरीर में प्रोटीन की मात्रा संतुलित होती है. जिससे हमारी हड्डियाँ मजबूत होती है.
  • दंगल में कुश्ती लड़ने वाले सबसे अधिक गाय का दूध पीते है.
  • आज के इस युग में गाय को शहरों में भी पाला जाने लगा है. क्योंकि शहर की आबादी के साथ-साथ दूध की खपत भी बढ़ रही है. उदाहरण मुंबई शहर में भी दूध की बढती मांग को देखकर. अधिक से अधिक संख्या में गाय पालने लगे है.
  • आहार विशेषज्ञ के अनुसार गाय का दूध  एक संपूर्ण पौष्टिक आहार माना गया है. इसीलिए यदि किसी मनुष्य के नवजात बालक को किसी कारण वश माँ का दूध नहीं मिलता है. तो उसे गाय का दूध पिलाया जाता है.
  • पशु चिकित्सक के अनुसार एक गाय की उम्र लगभग १८ से 20 साल तक हो सकती है.
  •  एक गाय प्रतिदिन १० से 20 लीटर तक दूध दे सकती है.  गाय की विविध प्रजाति नुसार दूध ज्यादा या कम हो सकता है.
  • भारत में गाय  की 30 से भी अधिक प्रजातियाँ पायी जाती है

गाय पर निबंध हिंदी में

  • भारत में गायों की 2 मुख्य विशेषताएं १. सुन्दर कूबड़ 2. गलकंबल
  •  गाय की रेड सिन्धी, साहिवाल, गिर, देवनी और थारपारकर यह नस्लें भारत में सबसे अधिक पायी जाती है. यही  नस्लें सबसे अधिक दूध देती है.
  • आदिमानव द्वारा गुफा की दीवारों पर निकली गई तस्वीरों में भी गाय का चित्र भी मौजूद है.
  • गाय के अस्तित्व का प्रमाण भारतवर्ष के पुरातन ग्रंथों में भी प्राप्त हुआ है. इसीलिए गौमाता भारत में सबसे प्राचीन पालतू प्राणी है.
  • भारत में पाली जाने वाली “विदेशी गाय को जर्सी गाय कहा जाता है.
  • गाय के बच्चे को हिंदी में बछड़ा कहा जाता है.
  • गाय चार पग, दो सिंग और एक पूंछ वाला पालतू प्राणी है.
  • गाय काले, भूरे, लाल, सफेद,और अन्य रंगो की भी होती है.

बच्चों के लिए और भी महत्वपूर्ण लेख.

बच्चो के लिए मनोरंजक कहानिया

सबसे अधिक लोकप्रिय

One thought on “गाय पर निबंध | Gaay Par Nibandh

  1. I was more than happy to discover this page. I want to to thank you for your time due to this fantastic read!! I definitely appreciated every part of it and I have you saved to fav to look at new stuff in your web site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *