Essay On Friendship in Hindi 

सच्ची मित्रता पर निबंध Essay on Friendship in Hindi

Essay on Friendship in Hindi: कहते है जो व्यक्ति आपकी विपत्ति में भी आपके साथ खड़ा रहता है वही सच्चा मित्र कहलाता है जीवन में आगे बढ़ने के लिए व्यक्ति को कई परस्थितियों का सामना करना पड़ता है. हर प्रकार की परिस्थिति में चाहे वह सुख हो या दुःख सच्चा मित्र हमेशा आपके साथ खड़ा रहता है. एक सच्चे मित्र की पहचान केवल विपरीत परिस्थियों में ही की जा सकती है

सीखिए- Tense in Hindi

दोस्ती पर निबंध Essay On Friendship in Hindi

मित्रता जीवन के सबसे मूल्यवान संबध है . दोस्ती दो या दो से अधिक लोगो के बीच एक सुन्दर रिश्ता है , जो एक दुसरे पर भरोसा करते है और बदले में कुछ भी उम्मीद नहीं करते है . जो लोग दोस्ती करते है उन्हें उम्र,जाती , धर्म , रंग-रूपआदि से कोई फर्क नहीं पढता.

इस दुनिया में शायद ही ऐसा को व्यक्ति होगा जिसका कोई मित्र न हो. दोस्ती व्यक्ति को कभी अकेला महसूस नहीं होने देती है .दोस्त जिंदगी को सुन्दर बनाते है दोस्तों के बिना जीवन की कल्पना करना कठिन है.

हम जिंदगी में बहुत से लोगो से मिलते है उनमें से कुछ ही हमारे साथ होते है जिनसे हम अपना सुख – दुःख , हँसी – ख़ुशी बाँट सकते है वो मित्र होते है.

True Friendship – सच्ची मित्रता

Essay On Friendship in Hindi
सच्च्ची मित्रता

दोस्त दो प्रकार के होते है – एक अच्छे दोस्त और दुसरे सच्चे दोस्त या फिर बहुत अच्छे दोस्त . जिस व्यक्ति के पास सच्चे दोस्त होते है वह बहुत ही भाग्यशाली होता है . सच्चे दोस्त हर किसी को आसानी से नहीं मिलते है.एक सच्चा दोस्त होने से हमारा जीवन आसन और खुशियों से भरा होता है

यह भी पढ़े – मेरे पसंदीदा शिक्षक

सच्ची दोस्ती प्यार , साझा करने , देखभाल करने की भावना है यह एक ऐसा एहसास है कि कोई आपको समझता है , आपकी सराहना करता है हमेशा आपके साथ है बिना किसी स्वार्थ या चापलूसी के यह आपके साथ होने का एक बहुत ही सुखद अनुभव होता है.

एक सच्चा दोस्त हर मुस्किल में आपके साथ खड़ा रहता है. सच्ची मित्रता जाति , पंथ , नस्ल , सीमा या सीमांकन नहीं जानती|

सच्चे दोस्त मुश्किल समय में भी एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। सच्चा मित्र वह होता है जो हमारी सफलता पर प्रसन्न होता है, जो हमारी असफलताओं के लिए दुखी होता है, मूर्खतापूर्ण बातों के लिए हमसे लड़ता है और अगले पल हमें गले लगाता है, जब हम कोई गलती करते हैं तो हम पर क्रोधित होता है। सच्ची मित्रता ही सच्चे दोस्तों का होना है जो बिना कुछ बोले ही हमको समझ जाते है

और पढ़े – Rahim Das Ke Dohe In Hindi

मित्रता का महत्त्व:

जीवन में दोस्तों का होना बहुत जरुरी है.प्रत्येक मित्र महत्वपूर्ण होता है उनका महत्त्व हमे तब पता चलता है जब कुछ कठिन परस्थितियां हमारे सामने आ जाती है तब हमारे मित्र ही होते है जो उन कठिनाइयों से लड़ने में हमारे साथ होते है.इसलिए यदि आप कठिन समय का अनुभव कर रहे हैं, तो आपकी सहायता करने के लिए एक मित्र होने से परिवर्तन आसान हो सकता है।

दोस्तों का चुनना

सभी दोस्त जीवन में अच्छा प्रभाव नहीं ला सकते है. बल्कि नकारात्मक प्रभाव भी ला सकते है इसलिए दोस्तों को बहुत सोच -समझकर ही चुनना चाहिए. सही दोस्त चुनना थोडा मुस्किल हो सकता है लेकिन ऐसा करना बेहद जरुरी भी होता है.

यदि मित्रता सही व्यक्ति से की जाये तोवह संजीवनी बूटी साबित हो सकती है लेकिन बिना परख के , बिना सोचे – समझे किसी को अपना मित्र बनाना जहर की पुड़ियाँ की तरह जीवन के लिए प्राणघातक भी साबित हो सकती हैं

यह भी पढ़े – गाय पर निबंध 

निष्कर्ष:

जीवन में एक दोस्त होना बहुत जरुरी है .एक दोस्त आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हालाँकि साथ ही दोस्तों को बुद्धिमानी व सोच-समझकर चुनना बेहद जरुरी है क्योंकि वो आपका जीवन बहुत सुन्दर बना सकते है या आपका जीवन बर्बाद अथवा नस्ट कर सकते है. इसलिए एक अच्छा दोस्त का होना जीवन को सरल व आनंददायक बनाता है इसलिए दोस्तों को सच्चा खजाना माना जाता है

त्याग, प्रेम, विश्वास और पारस्परिक लाभ की चिंता पर मित्रता स्थापित होती है। सच्ची मित्रता सभी के लिए एक सहारा और आशीर्वाद है। वे सभी पुरुष और महिलाएं जिनके अच्छे और सच्चे दोस्त हैं, वे वास्तव में बहुत भाग्यशाली हैं।

हमारी ब्लॉग पोस्ट Essay On Friendship in Hindi को पूरा पढने के लिए धन्यवाद . इस निबंध को पढने के बात इस पोस्ट के विषय में कमेंट करे और इसे अपने क्लास के छात्रों  के साथ जरुर शेयर करे

Thank you for reading Essay On Friendship in Hindi. please do a comment after reading this post and do not forget to share this Essay On Friendship in Hindi with other students of your class

हमारे ब्लॉग पर और पोस्ट पढ़े

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *