ek nazar kripa ki kar do ladli shri radhe lyrics

एक नजर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे लिरिक्स | Ek nazar kripa ki kar do ladli shri radhe lyrics

इस लेख में “एक नजर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे” इस भजन के साथ. भगवान कृष्ण और राधा जी की पहली मुलाकात की कहानी भी दी हुई है. जिसमे आपको राधा और कृष्ण के सच्चे प्रेम के दर्शन होंगे. इसे जरूर पढ़ें.  || राधे राधे||

यह भी पढ़ें –  राधा जी के 1000 नाम

Ek nazar kripa ki kar do ladli shri radhe lyrics

एक नजर किरपा की करदो
लाडली श्री राधे
एक नजर किरपा की करदो
स्वामिनी श्री राधे
एक नजर किरपा की करदो
स्वामिनी श्री राधे
श्री राधे ……श्री राधे
श्री राधे ……श्री राधे
दासी की झोली भर दो स्वामिनी श्री राधे
लाडली श्री राधे…..लाडली श्री राधे
लाडली श्री राधे
भक्तो की झोली भर दो लाड़ली श्री राधे
दासी की झोली भर दो स्वामिनी श्री राधे
लाडली श्री राधे
दासी की झोली भर दो स्वामिनी श्री राधे
लाडली श्री राधे
में तो राधा राधा सदा ही रटू
में तो राधा राधा सदा ही रटू
में तो राधा राधा सदा ही रटू
कभी द्वार से लाड़ली के ना हटू
कभी द्वार से लाड़ली के ना हटू
मेरे शीश कमल पग धर दो
लाड़ली श्री राधे
एक नजर किरपा की करदो

स्वामिनी श्री राधे

मेरे आस ना टूट ना पाए कभी
ए श्यामा
मेरे आस ना टूट ना पाए कभी
मेरे आस ना टूट ना पाए कभी
इस तन से प्राण जाए तभी
मुझे निज दर्शन का वर दो
स्वामिनी श्री राधे
एक नजर किरपा की करदो
स्वामिनी श्री राधे
श्री राधे …..श्री राधे
श्री राधे …..श्री राधे

राधा कृष्ण की पहली मुलाकात प्रेम की शुरुआत

दोस्तों राधा जी  के जन्म दिन को राधा अष्टमी. और कृष्ण भगवान के जन्म दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में. बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. अब मैं आपको राधा और कृष्ण की पहली मुलाकात की कहानी बताता हूँ. राधा रानी का जन्म भगवान कृष्ण से आठ महीने पहले हुआ था. लेकिन जन्म के बाद राधा जी  ने अपनी आंखे नहीं खोली थी. अपनी पुत्री राधा ने आंखे नहीं खोली है. यह जानकर पिता वृषभानु और माता कीर्ति देवी दोनों बहुत दुखी थे. राधा जी के आंखे ना खोलने का कारण एक ही था. वह आंखे खोलते ही सबसे पहले. अपने प्रिय वासुदेव श्री कृष्ण को देखना चाहती थी. वो समय तब आया जब यशोदा मैया. अपने लाडले कान्हा को गोद में लिए. वृषभानु जी के घर आयी. घर में आने के बाद यशोदा मैया कान्हा को गोद में लिए ही राधा के पास जाती है. अपने प्रिय कृष्ण के आँखों के सामने आते ही. राधा जी ने पहली बार अपनी आंखे खोली और प्राणप्रिय कान्हा के दर्शन किए. कृष्ण से नजर मिलते ही. राधा एक टक उन्हें देखती रह गई. राधा को देखते ही बालक कृष्ण भी आनंदित हो उठे थे. यही थी भगवान श्री कृष्ण और स्वामिनी राधा के पहली मुलाकात की कहानी. बोलो दोस्तों श्री राधे श्री राधे श्री राधे

Ek nazar kripa ki kar do ladli shri radhe lyrics

राधा को भगवान श्री कृष्ण की प्रेमिका और सबसे प्रिय संगिनी के रूप में याद किया जाता है. भगवान वासुदेव श्री कृष्ण को राधा इतनी प्रिय है. की उनके नाम से पहले राधा का नाम जोडा जाता है.  राधे कृष्ण राधे कृष्ण राधे कृष्ण इस नाम का जाप किया जाता है. मान्यता और भक्तों के अनुभव अनुसार. जो मनुष्य राधे कृष्ण राधे कृष्ण इस नाम का मन से जाप करेगा. वह इस संसार के सभी सुखो को प्राप्त करेगा. और अंत में उसे भगवान कृष्ण के हातो मोक्ष की प्राप्ति होगी. राधा और कृष्ण की प्रेम कहानियां तो आज भी पुरे संसार में चर्चित है. उन दोनों को दुनिया का सबसे सुंदर जोडा भी कहा जाता है. स्वामिनी राधा के परिवार के विषय में बात करे तो. वह प्रतिष्ठित यादव राजा वृषभानु गोप की पुत्री थी. एवं लक्ष्मी देवी अवतार थीं. राधा रानी के तेज और सुंदरता का प्रभाव इतना है. की उनके ऊपर कई काव्य रचनाएँ की गई है.

कृष्ण की हर एक रास लीला. उन्हीं की शक्ति और रूप का दर्शन कराती है. वैष्णव सम्प्रदाय की मान्यता अनुसार राधा जी को. भगवान श्री कृष्ण की शक्ति का स्वरूपा भी माना जाता है. जो भगवान वासुदेव की लीलाओं में दर्शन देती है. राधा राणी तन और मन से कृष्ण को ही अपना सबकुछ मानती है. भगवान कृष्ण भी राधा राणी और अपनी बांसुरी को सबसे अधिक प्रेम करते थे. सच तो यही है की राधा ही कृष्ण हैं और कृष्ण ही राधा हैं. वे दोनों एक दुसरे में बसे हुए है. राधा कृष्ण की प्रेम कहानियां. आज भी अरबों प्रेमी जोड़ो को उत्साहित करती है. उन्हें सच्ची प्रेरणा देती है. राधा जी अपने सम्पूर्ण जीवनकाल में सिर्फ और सिर्फ कृष्ण को ही समर्पित थी.

दोस्तों Ek nazar kripa ki kar do ladli shri radhe lyrics और स्वामिनी राधा जी की कहानी पढ़ने के लिए. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. एक नजर किरपा की कर दो लाडली श्री राधे लिरिक्स हिंदी. आपके प्रिय जनों के साथ जरूर शेयर करें और यह लेख आपको कैसा लगा. इस बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

इसी लेख से संबंधित और लेख पढ़े

स्वामिनी राधा के ३२ कल्याणकारी नाम

कृष्ण भगवान के 1000 नाम

काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *