२० लोकप्रिय डॉग की प्रजातियाँ जिन्हें हर कोई पालना चाहता है | Breeds of dogs in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में १३ विदेशी और ७ भारतीय डॉग नस्ल की जानकरी प्राप्त करनेवाले है. ये वो चुनिंदा नस्लें है, जिनकी लोकप्रियता हर साल बढती जा रही है. इन सबके आलावा हम और ४६६ विविध डॉग नस्ल के नाम और उनके जन्म स्थान भी देखनेवाले है. तो चलिए दोस्तों पढते है Breeds of dogs in Hindi.

अनुक्रमणिका hide

२० लोकप्रिय डॉग की प्रजातियाँ जिन्हें हर कोई पालना चाहता है | Breeds of dogs in Hindi

Dachshund
Dachshund

1) डाक्सहूण्ड (Dachshund)

इस डॉग नस्ल का विकास जर्मनी में 16 वीं शताब्दी के दौरान हुआ था. डाक्सहूण्ड दिखने में बहुत ही आकर्षक और  स्वभाव से काफी चंचल होते है, जिस वजह से ये अपने मालिक के साथ मनमानी करने की कोशिश कर सकते है.

इस नस्ल के कुत्तों के पास गहरी बुधिमत्ता होती है, जिसकी बदौलत से ये निरीक्षण से ही बहुत कुछ सीख जाते हैं. डाक्सहूण्ड को सबके आकर्षण का केंद्र बनना अच्छा लगता है. जिन परिवारों में उम्र में अधिक बड़े बच्चे होते है,

उस घर में यह डॉग ब्रीड पालने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इन्हें पालने के लिए ज्यादा समझदारी से काम लेना होता है. डाक्सहूण्ड स्वभाव से ही अपने परिवार के प्रति पूरी तरह से समर्पित होता है.

इसीलिये अपने घर में अजनबी के दीखते ही ये खूब शोर मचाते है. डाक्सहूण्ड को हप्ते में कमसे कम एक बार बालों को ब्रशिंग करने की आवश्यकता होती है और स्वस्थ रहने के लिए कभी-कभी इन्हें अपने साथ घर से बाहर टहलाने ले जाना पडता है.

नहीं तो ये जल्द ही मोटापे का शिकार हो सकते है. इस नस्ल के कुत्ते बिल्डिंग अपार्टमेंट और छोटे घरों में भी काफी सुकून से रहते है. इनकी आयु लगभग 12 से 14 साल तक की होती है.

Dachshund को अपने परिवार का सदस्य बनाने के लिए, आपको 7000 से 9000 रूपये खर्च करने पड़ सकते है और यदि आप चाहे तो इस नस्ल के डॉग को गोद (adopt) भी ले सकते है और वो भी मुफ्त में, इसके संबंधित वेबसाइट की लिंक इस लेख में आगे दी गई है.

Border Collie
Border Collie

2) बॉर्डर कोल्ली (Border Collie)

बॉर्डर कोल्ली नस्ल का जन्म स्थान एंग्लो स्कॉटिश बॉर्डर है. इस नस्ल को मुख्य रूप से पशुधन यानिकी, फार्म हाउस के जानवरों की रखवाली के लिए विकसित किया गया था.

और उम्मीद के मुताबिक बॉर्डर कोल्ली अपने काम में माहिर निकले. ये नस्ल उर्जावान और बेहद फुर्तीली होती है. शुरुवात में इसको ज्यादातर वही लोग पालना पसंद करते थे, जिनके पास फार्म हाउस होते थे पर समय के साथ-साथ इस प्रजाति को टेलीविजन के माध्यम से प्रसिद्धी मिलती गई और बॉर्डर कोल्ली ने अपार्टमेंट वाले घरों में भी अपनी जगह बनाली.

बॉर्डर कोल्ली अपनी आज्ञाकारिता के लिए जाने जाते है, अपने मालिक के आदेशों को स्वीकारना और उनका पालन करना तो जैसे इनके खून में होता है. इस डॉग नस्ल को खेलना कूदना और खास करके दौड़ना बहुत पसंद होता है.

इसलिए इसे एक एथलेटिक डॉग भी कहा जाता है. अगर आप भी बॉर्डर कोल्ली को पालने की इच्छा रखते है. तो एक बात का ध्यान में रखे इसे रोजाना 1 से 2 घंटे घर से बाहर घुमाने लेजाना और इनके साथ समय बिताना बहुत ही जरुरी होता है.

क्योंकि ऐसा नहीं करने पर यह तनाव में आजाते है और यह घर की चीजे जैसे चप्पल, सोफा और वायर इत्यादि को चबा सकते है. साफ साफ शब्दों में कहूं तो घर में बैठे रहने वाले लोगो के लिए, यह डॉग नस्ल एक सही चॉइस नहीं है.

यह आपके बच्चों के साथ मस्ती करने के लिए और घर की रखवाली के लिए भी एक अच्छी पसंद है. बॉर्डर कोल्ली के लंबे होते है, इसलिए इन्हें हप्ते में एक या दो बार इनके बालों को ब्रशिंग करने की आवश्कता पडती है.

इस डॉग नस्ल की आयु सीमा 12 से 15 साल तक होती है, यह बात भी जरुर ध्यान में रखे की हर पालतू कुत्ते की आयु उसके मालिक के रखरखाव पर भी निर्भर करती है.

बॉर्डर कोल्ली को अपने घर का हिस्सा बनाने के लिए, आपको 20,000 से 40,000 रूपये खर्च करने पड सकते है, और इस नस्ल के डॉग को भी आप गोद ले सकते है.

dog ki nasl
English Cocker Spaniel

3)  इंग्लिश कॉकर स्पेनियल प्रजाति (English Cocker Spaniel)

इस नस्ल के डॉग का मूल जन्म स्थान इंग्लंड है. इनकी खूबसूरती और चतुर स्वभाव की वजह से दुनियाभर में इनके चाहनेवाले बढ रहे है.

स्वभाव से ही इस नस्ल डॉग इंसानों से जल्दी घुल मिल जाते है. यह काफी बुद्धिमान और सतर्क होते है, अपने परिवार में जो इन्हें खाना खिलाते हैऔर इनका खयाल रखते है उस इंसान के प्रति इनका लगाव ज्यादा दिखाई देता है.

इंग्लिश कॉकर स्पेनियल काफी खुशमिजाज किस्म के होते है, इन्हें हर वक्त किसी ना किसी का साथ चाहिए होता है. ये अकेले एक कोने बैठे रहना बिलकुल पसंद नहीं करते.

जिन परिवारों में छोटे बच्चे होते है, उनके साथ खेलने के लिए यह डॉग नस्ल एक बढ़िया विकल्प है, क्योंकि बच्चों के साथ खेलना और उधम मचाना इन्हें बहुत पसंद होता है.

आप एक बात का ध्यान जरुर रखे यह प्रजाति ज्यादा ऊँची स्वरों वाली आवाजो से परेशान हो जाती है, इसलिए इन्हें शोर शराबे वाली जगह से दूर रखे.

इंग्लिश कॉकर स्पेनियल की आयु मर्यादा 11 से 12 साल की होती है. अगर आप इस डॉग को अपना बनाना चाहते है, तो आपको 6,000 से 15,000 रुपए खर्च करने पैड सकते है.

Bull Terrier
Bull Terrier

4)  बुल टेरियर प्रजाति (Bull Terrier)

इस नस्ल को 19 वी शताब्दी में जेम्स हिंक्स नामक एक व्यक्ति ने विकसित किया था, अंडे के आकार का सिर, त्रिकोण आंखें और एक मजबूत शरीर की वजह से, यह डॉग की सभी नस्लों में अपनी एक अलग पहचान बना चूका है.

यह बात भी आप जान ले की बुल टेरियर एक प्यारा पालतू कुत्ता है, कोई फाइटर या आक्रामक नस्ल नहीं है. ये अपने परिवार के साथ बडेही स्नेह के साथ रहते है.

बुल टेरियर स्वभाव से थोड़े चचंल और मनमानी करने वाले होते है, इसलिए इन्हें अधिक समय तक खाली बैठना और अकेले रहना बिलकुल भी पसंद नहीं होता. बल्कि इन्हें हर वक्त खेलते रहना और उधम मचाना बहुत ज्यादा पसंद है.

आप अपने घर की सुरक्षा का भार इन्हें आसानी से सौंप सकते है, क्योंकि बुल टेरियर एक बेहतर Watch dog भी है. अपने परिवार के सदस्य के आलावा किस अंजन व्यक्ति के मौजूदगी महसूस होने पर यह सतर्क हो जाते है.

बुल टेरियर पालने से पहले एक बात का याद रखे, इस नस्ल के डॉग को स्वस्थ रखने के लिए, इन्हें रोजाना कसरत की आवश्कता होती है, इसलिए इन्हें अपने साथ बाहर खेलने या लंबी दुरी तक टहलने जरूर ले जाये.

बुल टेरियर की उम्र 12 से 13 साल तक होती है, इंडिया में इस नस्ल के कुत्ते 35000 से 45000 की कीमत में मिल सकते है.

Chihuahua
Chihuahua

5) चिहुआहुआ (Chihuahua)

चिहुआहुआ की मूल उत्पति कहा हुई?. इसके विषय में कोई ठोस साबुत आजतक प्राप्त नहीं हुआ है, पर कुछ इतिहासकारों की मान्यता अनुसार इस डॉग नस्ल  का जन्मस्थान मेक्सिको माना जाता है.

आकार में छोटा और सुंदर होने की वजह से यह कई डॉग प्रेमियों के पहली पसंद बनचूका है. विशेष रूप से महिलाएं चिहुआहुआ को ज्यादा पसंद करती है.

चिहुआहुआ का स्वभाव इसके मालिक ने इसे किस तरह पाला है, इसपर निर्भर करता है और इसबात से भी इंकार नहीं किया जा सकता की चिहुआहुआ पर पलनेवाले के स्वभाव का असर रहता है.

चिहुआहुआ अपनी नस्ल के साथ रहना ज्यादा पसंद करता है, पर अगर आप इसे अच्छी तालीम दी जाये और इसका सामाजीकरण ठीक से करे, तो यह एक अच्छा साथी बन सकता है.

चिहुआहुआ की आयु सीमा दुसरे कुत्तो के मुकाबले अधिक होती है. यह लगभग 10 से 17 वर्षों तक जीवित रह सकता है.

अगर आप इसे अपने घर का हिस्सा बना रहे है, या बना चुके है तो एक बात आवश्य ध्यान में रखे. चिहुआहुआ को जरूरत से अधिक खिलते रहने से इसके स्वास्थ पर बुरा असर हो सकता है, यह मधुमेह जैसी बीमारी से भी पीड़ित हो सकते है.

इस डॉग ब्रीड को अपने घर का नया सदस्य बनाने के लिए, आपको चिहुआहुआ पप्पी के 10000 रूपये और बडे चिहुआहुआ के लिए 15000 से 20000 रूपये खर्च करने पड सकते है.

dog ki nasl
Pomeranian

6) पोमेरेनियन (Pomeranian)

इस डॉग नस्ल को अक्सर पॉमेरियन और पामोलियन कहा जाता है. हालाकिं, ये गलत उच्चारण है इसका सही नाम “पोमेरेनियन” है. पोमेरेनियन को जर्मन स्पिट्ज का वंशज माना जाता है.

इसकी उत्पति का मूल जर्मनी को दर्शाया गया है, इस नस्ल के दुनियाभर में मशहुर करने का सबसे अधिक श्रेय महारानी विक्टोरिया को जाता है, क्योंकि 18 वीं शताब्दी में रानी विक्टोरिया के पास Turi नामा का पोमेरेनियन था.

जिसे वह बहुत प्यार करती थी, इसी कारणवश यह नस्ल पूरी दुनियाभर में लोकप्रिय हो गई है. पोमेरेनियन नस्ल के डॉग का मूल स्वभाव दोस्ताना होता है. यह अपने मालिक और परिवार के साथ बहुत जल्दी घुल मिल जाते है और  हर वक्त उनके आस पास ही रहना पसंद करते है.

पोमेरेनियन को अच्छी तरह प्रशिक्षित किये जानेपर ये आज्ञाधारक बन सकते है, अन्यथा ये नस्ल अपनी मन मानी करने से भी पीछे नहीं हटते.

इन्हें ठंडा वातावरण अधिक प्रिय होता है, शायद आप ने भी कभी ना कभी को टाइल वाली ठंडी फर्श पर आराम से लेटा हुआ देखा ही होगा.

स्वाभाव से पोमेरेनियन काफी बुद्धिमान और सतर्क होते है, घर के बाहर या अन्दर कोई संदिग्ध आवाज होने पर. यह तुरंत भोंकना शुरू कर दते है और तब तक नहीं रुकते जब तक इन्हें उस आवाज का कारण पता नहीं चलता.

पोमेरेनियन अपने मालिक की सुरक्षा हेतु आक्रामक भी हो सकते है.  यह डॉग नस्ल विशेषता अपार्टमेंट में रहनेवाले परिवारों के लिए बहुत उपयुक्त है.

पोमेरेनियन की  आयु 12 से 16 साल तक की होती है और इसको अपने परिवार का नया सदस्य बनाने के लिए, आपको 5000 से 15,000/- तक कीमत अदा करनी पड सकती है.

Breeds of dogs in Hindi
Dalmatian

7)  दलमतियन (Dalmatian)

इस प्रजाति  को “Vero Shaw” नामक व्यक्ति ने 1882 इंग्लंड में विकसित किया था. दलमतियन डॉग ब्रीड का जन्म मुख्यता  coach dog काम लिए हुआ था.

इनकी उपयोगिता की बात करे, तो शुरुवात में यह डॉग शिकार और  सुरक्षा के काम करता था. साथही साथ पुराने जमाने की अग्निशामक गाड़ियों को और आमिर व्यापरियों के घोड़ो को राह दिखने के काम में उपयोगी था. (राह दिखाने का अर्थ दलमतियन उनके आगे आगे दौड़ता था)

अब इस डॉग नस्ल को विश्वस्तर पर मान्यता मिल चुकी है. दलमतियन कई हॉलीवुड मूवी का लीड एक्टर भी रह चूका है.

इसे खुश और तंदुरुस्त रखने के लिए कसरत की आवश्यकता होती है, इसे दौड़ना कलाबाजी करना बहुत ही पसंद होता है. अगर आप इस डॉग को पालने की सोच रहे है, तो आपको इसे रोज समय देना होगा और अगर आपके परिवार में छोटे बच्चे है. तो उनके साथ खेल कूद और मनोरंजन के लिए, दलमतियन एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है.

इस नस्ल को कलाबाजी और मनोरंजन के लिए सर्कस में भी इस्तेमाल किया जाता है, यदि आप चाहे तो कुछ खास ट्रिक और कलाबाजी का प्रशिक्षण देकर, अपने दलमतियन को किसी प्रतियोगिता के लिए भी तैयार कर सकते है.

घर परिवार की सुरक्षा के लिये भी इस डॉग पर आप भरोसा कर सकते है, क्योंकि ये काफी अच्छे watch dog भी होते है.

इस डॉग की आयुसीमा 15 से 16 साल हैं और एक अच्छी नस्ल का दलमतियन पप्पी खरीदने के लिए, आपको 20000 से 30000 तक रूपये खर्च करने पड सकते है.

Breeds of dogs in Hindi
Alaskan Malamute

8) अलास्कन मलामुट प्रजाति (Alaskan Malamute)

इस डॉग नस्ल की उत्पति यूनाइटेड स्टेट्स अलास्का में हुई थी, शुरुवाती दौर में अलास्कन मलामुट बर्फीले इलाको में गाडी खीचने के लिए इस्तेमाल किये जाते थे.

अलास्कन मलामुट को उत्तम दर्जे का शिकारी होने का सम्मान भी प्राप्त है, क्योंकि ये जंगल के छोटे जानवरों के अलावा एक वयस्क भालू का भी शिकार कर सकते है.  वक्त बदलने के साथ-साथ अब इस डॉग नस्ल ने जंगल इलाके छोडकर लोगों के घरों में अपना एक विशेष स्थान प्राप्त कर लिया है.

अलास्कन मलामुट शुरवात से ही मानव प्रेमी रही है. आमतौर पर यह एक शांत स्वभाव का कुत्ता है और ये भौंकता भी कम है. पर इसकी क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए इसे घर की सुरक्षा के लिए भी पाला जाता है.

अगर आप इस प्यारे डॉग को पालने की सोच रहे है, तो यह बात भी ध्यान में जरुर रखे की अलास्कन मलामुट को सक्रीय और स्वस्थ रखने के लिए, आपको इन्हें रोज समय देना होगा अर्थात पार्क में इनके साथ कोई गेम खेलना. याफिर लंबी दूर तक जॉगिंग के लिए ले जाना होगा.

अलास्कन मलामुट की आयुसीमा 16 साल तक होती है और इसे अपने परिवार का हिस्सा बनाने के लिए आपको 65,000 से 85,000 रुपए खर्च करने पड सकते है.

Doberman Pinscher
Doberman Pinscher

विविध नस्ल के कुत्ते बेचनेवाली वेबसाइट –> DOGS INDIA

9)  डोबर्मन पिंसर (Dobermann)

इस डॉग नस्ल को कार्ल फ्रेडरिक नामक वक्ती ने 1890 में जर्मनी में विकसित किया था. डोबर्मन को एक उत्कृष्ट रक्षक कुत्ते के रूप में ज्यादा पहचान मिली है. जिस वजह से इन्हें पुलिस और  मिलिट्री में इस्तेमाल किया जाता है.

लेकिन अब यह डॉग नस्ल आम परिवारों का भी हिस्सा बनचुकी है. डोबर्मन पिंसर दुनियाभर में 16 वीं सबसे लोकप्रिय डॉग नस्ल हैं.

यह एक बुद्धिमान, सतर्क और दृढ़ निष्ठावान साथी है और अपने मालिक का सन्मान करना, उनके आदेशों का पालन करना आसानी से सिख जाते है. इन्हें पालने से पहले ध्यान में रखे की डोबर्मन बाहरी अजनबी और दुसरे कुत्तो के प्रति ज्यादा आक्रामक होते है.

परंतु बचपन से ही अगर इनके सामाजीकरण और तालीम पर ध्यान दिया जाये, तो यह आपके लिए सबसे बेहतरीन साथी और रक्षक साबित हो सकता है.

डोबर्मन पिंसर ऊर्जावान और चंचल स्वभाव के होते है, इसलिए हमेशा कार्यरत रहना इनका स्वभाव होता है.

जिनके पास कोई फार्म हाउस है, उन्हें इस बेहतरीन डोबर्मन पिंसर को जरुर पालना चाहिए. इसकी आयुसीमा 9 से 12 साल तक होती है और इस रक्षक प्रजाति को अपने परिवार का साथी बनाने के लिए. आपको 18,000 से 20,000 रुपये खर्च करने पड सकते है.

Siberian Husky
Siberian Husky

10) साइबेरियन हस्की (Siberian Husky)

इस नस्ल के डॉग का जन्म ३००० साल पहले सायबेरिया में हुआ था और इसका श्रेय Chukchi नामकी जनजाति के लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने इसकी ब्रीडिंग करई थी.

साइबेरियन हस्की को बर्फ में गाडी खींचने और शिकार के लिए विकसित किया था. इस नस्ल के पास बिना थके दूर तक दौड़ने की अदभुत क्षमता होती है.

अब यह मेहनती कुत्ता बहुत से घरों में शान से पाला जा रहा है. साइबेरियन हस्की एक बेहद बुदिमान और इंसानी भाषा को गौर से सुनने और समजने वाला कुत्ता होता है.

इस नस्ल के डॉग को इंसान और दूसरी प्रजाति के कुत्तो के साथ एक होने के लिए, बचपन से ही प्रशिक्षण की सक्त आवश्कता होती है, क्योंकि बिना अनुशासन के साइबेरियन हस्की अडियल और जिद्दी स्वभाव के बन जाते है और यह एक  खतरनाक बात साबित हो सकती है. हस्की को बर्फीली जगह पर काम करने के लिए बनाया गया था. इसलिए इनको स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए, रोजाना मैदानी कसरत की जरुरत होती है. बिना कसरत के यह मोटापे का शिकार हो सकता है.

इसके मीडियम लम्बे बालों को हप्ते में कमसे कम दो बार देखभाल की जरुरत होती है. मुख्य रूप से आप एक बात को जरुर ध्यान में रखे, यह डॉग नस्ल सायबेरिया जैसे ठंडे प्रदेश में जिंदा रहने के लिए बनी है.

जिस वजह से अच्छी सेहत के लिए, साइबेरियन हस्की को ठंडे वातावरण की आवश्यकता होती है. सिर्फ अपना शौक पूरा करने के लिए इस प्यारे जिव को गर्म जगहों पर ना पाले.

साइबेरियन हस्की की आयुसीमा 12 से 14 साल होती है और भारत में साइबेरियन हस्की पिल्ले की कीमत 60,000 से 80,000 रूपये तक हो सकती है.

breeds of dogs in hindi
boxer breed dog

11) बॉक्सर प्रजाति  (Boxer)

इस नस्ल का जन्म १८०० दशक के अंत में हुआ था. बॉक्सर डॉग का जन्म विलुप्त बुलेनबीसर डॉग और ग्रेट ब्रिटेन बुलडॉग की क्रॉस ब्रीडिंग से हुआ है.

यह नस्ल अपने पीछे वाले पैरों पर खड़े होकर, आगेवाले पैरो से अपने दुश्मन पर हमला करता है. इसी  कारण इस नस्ल को बॉक्सर नाम से संबोधित किया जाता है.

बॉक्सर स्वभाव से कोई आक्रामक नस्ल नहीं है, बल्कि इनका व्यवहार तो बहुतही मिलनसार और मित्रतापूर्ण होता है. इसी वजह से बॉक्सर को लोग अपने परिवार का हिस्सा बनाना पसंद कर रहे है.

इस बेहद ताकतवर डॉग का स्वभाव चंचल होता है, इसलिए इन्हें बचपन से ही कडे प्रशिक्षण की जरुरत होती है. इनका व्यवहार घर के छोटे बच्चों के प्रति बहुत स्नेहपूर्ण होता है.

यह अपने परिवार और घर की रखवाली भी बड़े ध्यान से करते है. सभी नस्ल के डॉग्स की तरह बॉक्सर को भी बच्चपन से ही समाजीकरण की आवश्यकता होती है.

इस डॉग प्रजाति की तेज बुद्धिमता को ध्यान में रखते हुए, पुलिस दल और अंधे व्यक्ति की सहायता जैसे जिम्मेदारी वाले काम में बॉक्सर का इस्तेमाल किया जाता है.

बॉक्सर डॉग की आयु 9 से 15 साल तक होती है और इस नस्ल के डॉग को अपनाने के लिए भारत में आपको 10000 से लेकर 50000 हजार रुपये अदा करने होंगे.

Great Dane
Great Dane

12)  ग्रेट डेन (Great Dane)

इस डॉग की नस्ल का जन्म 16 वी शताब्दी के मध्यकाल में जर्मनी में हुआ था. ग्रेट डेन को सभी डॉग प्रजातियों का Apollo कहा जाता है.

अपोलो का अर्थ होता है, “ग्रीक के सूर्य देवता”. इसके शांत स्वभाव और अच्छे बर्ताव के लिए इसे Gentle Giant इस नाम से भी सम्मानित किया गया है.

ग्रेट डेन को विश्व मे सबसे ऊँचा और विशाल कुत्ता होने का किताब भी प्राप्त है. यह कुत्ता विशाल होकर भी इसका स्वाभाव काफी दोस्ताना और शांत होता है.

विशेष रूप से ग्रेट डेन बच्चों के साथ बड़ी तहजीब से पेश आते है.  इस नस्ल पूरी दुनिया में बड़े शौक से पाला जाता है. अन्य डॉग नस्ल की तरह ग्रेट डेन को भी रोज टहलने की आवश्कता होती है. पर हां एक बात जरुर ध्यान में रखे. इसे ज्यादा कसरत न करवाए.

मुख्यता जब ग्रेट डेन पप्पी बड़ा हो रहा होते है, उस वक्त इसका ज्यादा ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि इन्हें जोड़ों और हड्डियों से संबधित समस्या होने का खतरा बना रहता है.

ग्रेट डेन कभी भी अपनी विशाल ताकत का प्रदर्शन नहीं करते, ये अक्सर शांत ही रहते है. लेकिन अपने मालिक और घर की सुरक्षा करना ग्रेट डेन बहुत अच्छे तरीके करते है.

अगर आप इस डॉग प्रजाति को पालने की सोच रहे है, तो यह एक काफी अच्छा विचार है, लेकिन हाँ इस पालते वक्त इसकी तालीम और समाजीकरण का ध्यान जरुर रखे.

ग्रेट डेन की उम्र सिर्फ 8 से 10  साल होती है और इसे अपने घर का हिस्सा बनाने के लिए आपको 30000 से 50000 हजार यह कीमत अदा करनी होगी.

dog ki nasl
German Shepherd

13) जर्मन शेफर्ड (German Shepherd)

इस डॉग नस्ल को साल 1899 जर्मनी में विकसित किया गया था. जर्मन शेफर्ड एक कामकाजी कुत्ते की नस्ल है, जिसे मुख्यता गड़रियो की भेड़ बकरियों का ध्यान रखने के लिए विकसित किया गया है.

इसकी सूज बुझ,आदेश पालन करने की खूबी, सूंघने की अद्वितीय क्षमता और बहुत से गुणों के कारण इस नस्ल को मिलिटरी, पुलिस, प्राइवेट डिटेक्टिव और बहुत से रक्षक दलों में विशेष स्थान दिया जाता है.

जर्मन शेफर्ड दुनिया में सबसे अधिक अपनाई जाने वाली डॉग नस्ल है. यह एक बेहतर पहरेदार और रक्षक होते है, इसलिए इसे गाँव से लेकर बड़े शहरों के हाई प्रोफाइल अपार्टमेंट में भी पाला जाता है.

जर्मन शेफर्ड की ख़ूबी और बड़े कारनामो के कारण इनके उपर बहुत सी किताबे भी लिखी जा चुकी है.

इस नस्ल के कुत्ते अपने परिवार के प्रति वफादार होते है और अपने मालिक के घर की सुरक्षा बड़े ध्यान से करता है. बच्चों के साथ भी इनका व्यवहार सौम्य रहता है.

जर्मन शेफर्ड के नित्य अभ्यास और सामाजीकरण पर ध्यान देने से, यह आपके लिए एक बेहतर साथी साबित हो सकते है. इस नस्ल की आयुसीमा 9 से 13 साल तक होती है और एक जर्मन शेफर्ड पिल्ले की कीमत 20000 से 40000 तक होती है.

डॉग ब्रीड्स बेचनेवाली वेबसाइट –> MY DOG

भारत की ७ लोकप्रिय डॉग नस्ल | Breeds of dogs in Hindi

Dog Ki Nasl
Rampur Greyhound

14) रामपुर ग्रेहाउंड (Rampur Greyhound)

यह भारत में विकसित कि गई डॉग नस्ल है. रामपुर ग्रेहाउंड को बीसवी शताब्दी की शुरुवात में नवाब अहमद अली खान ने अफगान हाउंड और इंग्लिश ग्रेहाउंड की क्रॉस ब्रीडिंग द्वारा विकसित किया था.

रामपुर ग्रेहाउंड के निर्माण का मुख्य उद्देश्य शिकार के लिए नयी और उन्नत कुत्ते की नस्ल बनाना था, और उम्मीद के मुताबिक ये एक बेहतर शिकारी साबित हुए भी.

यह डॉग अपने मालिक और परिवार के प्रति समर्पित होते है. रामपुर ग्रेहाउंड का व्यवहार छोटे बच्चों के प्रति बहुत कोमल होता है.

अन्य विदेशी डॉग नस्ल की तरह रामपुर ग्रेहाउंड को पालने में अधिक खर्चा नही करना पड़ता. यह किसी भी अपार्टमेंट या छोटे घर में आराम से रह सकते है और फार्म हाउस के लिए तो यह एक बेहतर पहरेदार होते है.

रामपुर ग्रेहाउंड निडर और साहसी होते है. जरूरत पढने पर अपने मालिक के लिए, यह किसी भी मुसीबत का सामना कर सकते है.

इस डॉग की नस्ल की उम्र 9 से 15 साल होती है और इस भारतीय डॉग नस्ल को अपने घर या फार्म हाउस का हिस्सा बनाने के लिए, आपको 2000 से 12000 खर्च करने की पड सकते है. 

dog ki nasl
Kumaon Mastiff

15) कुमाऊं मास्टिफ प्रजाति (Kumaon Mastiff)

यह भारत में पायी जानेवाली बेहद दुर्लभ कुत्तों की नस्ल है. जिसे हिमालय पहाड़ी में रहनेवाले कुमाऊं जनजति के लोगो द्वरा विकसित किया गया था. हालाँकि, एक लोक धारणा यह भी है की इस कुमाऊं मास्टिफ नस्ल को 300 ई० पूर्व विश्व विजेता महान सिकंदर ने भारत में लाया था. कुछ विशेष मूल्यांकन के अनुसार पुरे भारत में कुल 200 के करीब ही कुमाऊं मास्टिफ शेष है.

आप अगर इस दुर्लभ नस्ल को पालने की सोच रहे है, तो इसकी खोज में आपको बहुत मेहनत करनी पड सकती है. क्योंकि यह दुर्लभ डॉग नस्ल आसानी से नहीं प्राप्त होनेवाली.

कुमाऊं मास्टिफ जन्मजात साहसी वृत्ती के होते है. पहाड़ी इलाखो में यह नस्ल अपने मालिक, खेत और पशुधन की सुरक्षा हेतु भेड़िया और तेंदुए जैसे हिंसक पशुओं से भी भीड़ जाते है.

इस डॉग प्रजाति को पालने के लिए, अनुभव की आवश्यकता होती है,  इसलिए कुमाऊं मास्टिफ को अपना सबसे पहला डॉग नहीं बनाये. यह नस्ल भी दुसरे कुत्तों की तरह अपने परिवार और समाज के साथ जल्दी ही घुल मिल जाता है.

लेकिन इस बात याद रखे की कुमाऊं मास्टिफ को ट्रेनिंग और समाजीकरण की सक्त जरुरत होती है, क्योंकि यह थोड़े गुस्सैल स्वभाव के होते है.

कुमाऊं मास्टिफ का जीवनकाल 10 से 12 वर्षों का होता है. कुछ डॉग ब्रीडर कुमाऊं मास्टिफ नस्ल के लिए  40,000 और कभी कभी 60000 रूपये तक की मांग करते है.

dog ki prajati
Bakharwal dog

16) बखरवाल डॉग (Bakharwal dog)

इस नस्ल का जन्म स्थान भारतीय उपमहाद्वीप (जम्मू और कश्मीर) है. गुर्जर और बेकरवाल जनजाती के लोगों ने अपनी भेड़, बकरिया और मवेशियों के संरक्षण के लिए इस डॉग नस्ल को विकसित किया है.

यह मध्यम आकार का और मजबूत हड्डियों वाला कुत्ता है, जो दिखने में शानदार होता है. इसका आहार भी शाकाहारी और सादा होता है.

जैसे की चावल या मक्का से बनी रोटी और दूध. जिनके पास फार्म हाउस और खेत है. उनके लिए बखरवाल डॉग अधिक उपयुक्त है. क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से यह एक उच्च दर्जे का पहरेदार है.

इस डॉग को अपार्टमेन्ट और छोटे घर मे भी पाल सकते है. ये अपने परिवार के साथ बड़े प्यार से घुल मिलजाते है.

इस डॉग नस्ल का जीवन कल 10 से 12 साल का होता है और इसे अपने घर का सदस्य बनाने के लिए 25000 से 35000 रुपए तक खर्च करने पड सकते है.

dog ki nasl
Gaddi kutta

17) गद्दी कुत्ता (Gaddi kutta)

इस डॉग नस्ल का मूल जन्म स्थान Northern India है. गद्दी कुत्ता को इंडियन लेपोर्ड हाउंड और हिमालयन शीप डॉग भी कहा जाता है.

यह डॉग आज भी दुर्गम स्थानों पर भेड़, बकरी और मवेशियों की रखवाली कर रहा है. गद्दी कुत्ता नस्ल गड़रियों  (पशुधन का संगोपन करनेवाले लोग) के लिए कुदरत का एक वरदान साबित हुई है.

विकट परिस्थिति में गद्दी कुत्ता गड़रियों और उनके पशुधन के लिए  हिम तेंदुआ जैसे चलाख और हिंसक प्राणी से भी भीड़ जाते है. शरीर से बलवान होने के बावजूद भी इस नस्ल में मित्रता की भावना कायम है.

यह परिवार, बाहरी समाज और दूसरी प्रजाति के कुत्तो के साथ अदब से रहते है, लेकिन दुसरे कुत्तो की तरह इन्हें भी बचपन से अनुशासन और सामाजीकरण की आवश्यकता पडती है.

यह डॉग नस्ल हिमालय जैसी दुर्गम विभाग में जीवित रहने के लिए बनी है. और इसकी शारीरिक क्षमता बरकरार रखने के लिए इसे नित्य व्यायाम की जरुरत होती है.

यह नस्ल अपार्टमेंट लाइफ और ज्यादा गर्म वातावरण वाले क्षत्रों के लिए उपयुक्त नहीं है. लेकिन बहुतसे डॉग लवर इन्हें अपने फार्म हाउस के लिए पालना पसदं कर रहे है. जो की एक बढ़िया निर्णय है.

इसके बड़े बालो को देखभाल की भी जरूरत होती है. गद्दी कुत्ता का जीवनकाल 10 से 12 साल होता है और इस डॉग को अपने परिवार का सदस्य बनाने के लिए. आपको 15000 से 20000 तक की कीमत चुकानी पड सकती है.

dog ki nasl
Rajapalayam

18) राजपालयम (Rajapalayam dog)

इस डॉग की नस्ल का विकास भारत के तमिलनाडु में  हुआ था और तमिलनाडु में स्तिथ राजापलयम शहर के नाम पर ही इसका नामकरण किया गया है.

राजपालयम दिखने में काफी सुंदर होते है, विशेषता इनकी आंखे गोल्डन, ग्रीन या ब्राउन कलर की भी होती है, जो इनकी खूबसूरती में चार चाँद लगती है.

इस नस्ल को पॉलीगर हाउंड और इंडियन घोस्ट हाउंड के नाम से भी पहचाना जाता है. एक समय में दक्षिण भारत के राजाओं के शिकार अभियान में राजपालयम सबसे आगे रहता था.

यह अपने दम पर अकेले शिकार करने का भी साहस रखते है और समय आने पर अपने स्वामी के लिए लड़ते हुए, प्राण देने से भी पीछे नहीं हटते. राजपालयम आपके परिवार और घर की सुरक्षा के लिए भी एक बेहतर सुझाव हो सकते है.

यह छोटे बच्चों के साथ भी अच्छी तरह घुल मिल जाते है. सबसे महत्वपूर्ण बात  इस डॉग नस्ल को पालने में विदेशी कुत्तो की तरह हजारो लाखो का खर्च नहीं करना पड़ता.

राजपालयम नस्ल की खूबियों से भारत सरकार भी परिचित है, इसलिए 9 जनवरी 2009 को भारतीय डाक सेवा ने भारत के ही चार डॉग नस्लों के डाक टिकट (स्टैंप) इशू  किये थे.

हिमालयन शीपडॉग, रामपुर हाउंड, मुधोल हाउंड और राजपालयम. जिनमे सिर्फ राजपलयम डाक टिकट स्टैंप 15 रुपए का था. और बाकि 3  नस्ल के स्टैंप सिर्फ 5 (प्रति) रूपये थी.

इस डॉग का जीवनकाल 12 साल या उससे अधिक हो सकता है और इसे अपना साथी बनाने के लिए आपको 9,000 से 12,000 खर्च करने पड सकते है.

dog ki nasal
Mudhol hound

19) मुधोल हाउंड (Mudhol hound)

यह एक भारतीय डॉग की नस्ल है. जिसे मराठा हाउंड, पश्मी हाउंड, काठवार कुत्ता और कारवांन हाउंड इन चार नमो से भी पहचाना जाता है.

मुधोल हाउंड भारत में प. बंगाल, आसाम, कर्नाटक और हिमाचल इन प्रदेशों में पाया जाता है. मुधोल हाउंड एक शिकारी नस्ल है, जिसे साहस और स्वामिभक्ति के लिए जाना जाता है.

सबसे महत्वपूर्ण बात इस आज्ञाकारी डॉग को इंडियन आर्मी में भी इस्तेमाल किया जाता है.  यह चुस्ती और फुर्तु में किसी विदेशी कुत्ते से कम नहीं है. यह एक अच्छा साथी और पहरेदार भी है.

इसलिए भारत में बहुत सारे परिवारों ने इसे अपने घरो में स्थान दिया है. कर्नाटक के मुधोल विभाग में लगभग 750 से भी अधिक परिवार इसे पाल रहे है.

वह इसकी ब्रीडिंग और इसका प्रचार भी करते है. मुधोल हाउंड का जीवनकाल 10 से 12 साल का होता है. इस डॉग नस्ल को अपना पालतू बनाने के लिए, आपको 6000 से 7000 खर्च करने पड सकते है.

dog ki nasl
Indian Spitz

20) इंडियन स्पिट्ज (Indian Spitz)

फोट देखकर आपको लगा होगा ना की यह तो पोमेरेनियन नस्ल का डॉग है, पर यह सच नहीं है,  इंडियन स्पिट्ज और पोमेरेनियन दो अलग-अलग नस्ल के कुत्ते है.

इस नस्ल को अंग्रेजो द्वरा 19 वि श्तार्ब्दी में भारत मे ही जर्मन स्पिट्ज की क्रॉस ब्रीडिंग द्वारा बनाया गया था. इंडियन स्पिट्ज की खासियत इनकी बुद्धिमता होती है.

यह तेजी से सीखने में माहिर होते है, इनकी इंसानी भावनाओं को अच्छी तरह से समझने की काबिलियत इन्हें और भी बेशकीमती बनती है. आपको इंडियन स्पिट्ज को ट्रेनिंग देने में ज्यादा मशकत भी नहीं करनी पड़ेगी. इस नस्ल के डॉग ने hum apke hai kon सिनेमा में टफी नामके कुत्ते का किरदार बखूबी निभाया था.

 इस डॉग को रखने के लिए की सी खास वातावरण की या रख रखाव की भी जरुरत नहीं पड़ती. महीने में एक या दो बार नहलाने से भी यह कुत्ता साफ रहेगा क्योंकि इसके स्वभाव अनुसार यह खुद गंदगी से दूर रहता है. इंडियन स्पिट्ज को आप अपार्टमेंट से लेकर छोटे रो हाउस में भी रख सकते है.

यह डॉग इसकी खुबसूरती और होशियारी के साथ-साथ आपके घर को काफी अच्छी सुरक्षा भी प्रदान करेगा और इस डॉग को अपना बनने के लये आपको 2000 से लेकर 12000 रूपये तक खर्च करने पड सकते है.

अगर आप चाहे तो इंडियन स्पिट्ज को मुफ्त में अडॉप्ट (गोद) भी ले सकते है.

४६६ डॉग नस्ल की नाम सूची | Dog breeds name list

क्रमांक कुत्ते की नस्ल का नामउद्गम स्थान
1अकिता इनुजापान
2अक्बाश डॉगतुर्की
3अज़वाखमाली
4अनाटोलियन शेफ़र्ड डॉगतुर्की
5अप्पेन्ज़ेलर सेन्नेनहुंडस्विट्ज़रलैंड
6अफगान हाउन्डअफ़गानिस्तान
7अफ्फनपिंस्चरजर्मनी, फ्रांस
8अफ़्रीकानीसदक्षिण अफ़्रीका
9अमेरिकन अकिताजापान
10अमेरिकन एस्किमो डॉगसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
11अमेरिकन कॉकर स्पैनियलसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
12अमेरिकन फॉक्स-हाउंडसंयुक्त राज्य अमेरिका
13अमेरिकन बुलडॉगसंयुक्त राज्य अमेरिका
14अमेरिकन मास्टिफ़संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
15अमेरिकन वाटर स्पैनियलसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
16अमेरिकन स्टाफोर्डशायर टेरियरसंयुक्त राज्य अमेरिका
17अमेरिकन हेयरलेस टेरियरसंयुक्त राज्य अमेरिका
18अरमंटमिस्र
19अर्जेंटीना डोगोअर्जेंटीना
20अर्टोइस हाउंडफ़्रांस
21अलंगु मस्टिफ़भारत
22अलपाहा ब्लू ब्लड बुलडॉगयूनाइटेड स्टेट्स|संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
23अलास्काई क्ली काईसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
24अलास्काई मलामुटसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
25अलास्काई हस्कीसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
26अल्सतियन शेपालुतसंयुक्त राज्य अमेरिका
27अल्ससेशियन शेपलुटसंयुक्त राज्य अमेरिका
28आइसलैंडिक शीपडॉगआइसलैंड
29आयरिश बुल टेरियरआयरलैंड
30आयरिश रेड एंड व्हाइट सेटरआयरलैंड
31आयरिश वाटर स्पैनियलआयरलैंड
32आयरिश वुल्फ़हाउंडआयरलैंड
33आयरिश सेटरआयरलैंड
34आयरिश स्टैफ़र्डशैर बुल टेरियरआयरलैंड
35आयरिश हाउंडआयरलैंड
36इंग्लिश कूनहाउंडसंयुक्त राज्य अमेरिका
37इंग्लिश कॉकर स्पैनियलइंग्लैंड
38इंग्लिश टॉय टेरियर (ब्लैक एंड टैन)इंग्लैंड
39इंग्लिश पॉइंटरइंग्लैंड
40इंग्लिश फॉक्सहाउंडइंग्लैंड
41इंग्लिश मास्टिफ़इंग्लैंड
42इंग्लिश व्हाइट टेरियरयूनाइटेड किंगडम
43इंग्लिश शेफ़र्डसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
44इंग्लिश सेटरइंग्लैंड
45इंग्लिश स्प्रिंगर स्पैनियलइंग्लैंड
46इंडियन स्पिट्जभारत
47इतालवी ग्रेहाउंडइटली
48इबिज़न हाउंडस्पेन
49इस्त्रियन शार्ट-हेयर्ड हाउंडक्रोएशिया
50इस्त्रियान कोर्स-हेयर्ड हाउंडक्रोएशिया
51ईस्ट साइबेरियन लाइकारूस
52ईस्ट-यूरोपियन शेफ़र्डरूस
53उटोनागनयूनाइटेड किंगडम
54एंट्लबुचर माउंटेन डॉगस्विट्ज़रलैंड
55एरडेल टेरियरइंग्लैंड
56एरिएज पॉइंटरफ़्रांस
57एरिएजिओइसफ़्रांस
58एलेनो एस्पनॉलस्पेन
59एलोजर्मनी
60एल्पाइन डच्सब्रेकऑस्ट्रिया
61एस्कलफ़िलिप्पीन्स
62एस्टोनियन हाउंडएस्टोनिया
63एस्ट्रेला माउंटेन डॉगपुर्तगाल
64ऐडीमोरोक्को
65ऑटरहाउंडइंग्लैंड
66ऑस्ट्रियन पिन्सशरऑस्ट्रेलिया
67ऑस्ट्रियन ब्लैक एंड टैन हाउंडऑस्ट्रेलिया
68ऑस्ट्रेलियन केल्पीऑस्ट्रेलिया
69ऑस्ट्रेलियन कैटल डॉगऑस्ट्रेलिया
70ऑस्ट्रेलियन टेरियरऑस्ट्रेलिया
71ऑस्ट्रेलियन बुलडॉगऑस्ट्रेलिया
72ऑस्ट्रेलियन शेफ़र्डसंयुक्त राज्य अमेरिका
73ऑस्ट्रेलियन सिल्की टेरियरऑस्ट्रेलिया
74ऑस्ट्रेलियन स्टंपी टेल कैटल डॉगऑस्ट्रेलिया
75ओल्ड इंग्लिश टेरियरइंग्लैंड
76ओल्ड इंग्लिश बुल डॉगसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
77ओल्ड इंग्लिश बुलडॉगइंग्लैंड
78ओल्ड इंग्लिश शीपडॉगइंग्लैंड
79ओल्ड क्रोएशियाई साईटहाउंडक्रोएशिया
80ओल्ड जर्मन शेफ़र्ड कुत्ताजर्मनी
81ओल्ड डेनिश पॉइंटरडेनमार्क
82कंगाल डॉगतुर्की
83कई-लियोसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
84कन्नीभारत
85कराकचन डॉगबल्गेरिया
86करेलियन बेर डॉगफ़िनलैंड
87कर्ली कोटेड रिट्रीवरइंग्लैंड
88काइमेरॉन उरुग्वायोउरुग्वे
89काई केनजापान
90काटाहौला करसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
91कार्डिगन वेल्श कोर्गीवेल्स
92कार्पथियन शेफ़र्ड डॉगरोमानिया
93कार्स्ट शेफ़र्डस्लोवेनिया
94किंग चार्ल्स स्पैनियलइंग्लैंड
95किंग शेफ़र्डसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
96किन्तामनिइंडोनेशिया
97किशुजापान
98कीशोंडनीदरलैंड, जर्मनी
99कुन्मिंग वुल्फ़-डॉगचीन
100कुवास्ज़हंगरी
101कूइकरहोंड्जनीदरलैंड
102कूलीऑस्ट्रेलिया
103केन कोर्सोइटली
104केरी ब्लू टेरियरआयरलैंड
105केर्री बीगलआयरलैंड
106कैकाडीभारत
107कैटलान शीपडॉगस्पेन
108कैनान डॉगइज़राइल
109कैनेडियन एस्किमो डॉगकनाडा
110कैनेडियन पॉइंटरसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
111कैरोलीना डॉगसंयुक्त राज्य अमेरिका
112कैर्न टेरियरस्कॉटलैंड
113कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पैनियलइंग्लैंड
114कॉकेशियन शेफ़र्ड डॉगजॉर्जिया, आर्मेनिया, अज़रबैजान
115कॉटन डे टुलियरमडगास्कर
116कॉर्डोबा फ़ाइटिंग डॉगअर्जेंटीना
117कोमोंडोरहंगरी
118कोम्बाईभारत
119कोरियन जिन्डो डॉगदक्षिण कोरिया
120कोरियन मास्टिफ़कोरिया
121क्रेटन हाउंडग्रीस
122क्रोएशियन शीपडॉगक्रोएशिया
123क्रोमफ़ोरलैंडरजर्मनी
124क्ल्म्बर स्पैनियलइंग्लैंड
125गुल्ल टर्रपाकिस्तान
126गुल्ल डॉन्गपाकिस्तान
127गैल्गो एस्पनॉलस्पेन
128गॉर्डन सेटरस्कॉटलैंड
129गोल्डन रिट्रीवरस्कॉटलैंड
130ग्रांड ब्ल्यु डी गैस्कोग्नफ़्रांस
131ग्रिफ़्फ़ॉन निवेरनेसफ़्रांस
132ग्रिफ़्फ़ॉन फौव डी ब्रेटाग्नफ़्रांस
133ग्रिफ़्फ़ॉन ब्रइक्सेल्लोइसबेल्जियम
134ग्रिफ़्फ़ोन ब्ल्यू डी गैस्कोग्नफ़्रांस
135ग्रीनलैंड डॉगग्रीनलैंड
136ग्रेट डेनडेनमार्क या जर्मनी
137ग्रेट पैरनीसफ्रांस, स्पेन
138ग्रेटर स्विस माउंटेन डॉगस्विट्ज़रलैंड
139ग्रेहाउंडइंग्लैंड
140ग्रैंड बैस्सेट ग्रिफ़्फ़ॉन वेंडीनफ़्रांस
141ग्लेन ऑफ़ इमाल टेरियरआयरलैंड
142चाइनीस इम्पीरियल डॉगचीन
143चाइनीस क्रेस्टेड डॉगचीन
144चाइनीस चोंगकिंग डॉगचीन
145चाउ चाउचीन
146चिप्पीपराईभारत
147चिलियन फॉक्स टेरियरचिली
148चिहुआहुआमेक्सिको
149चीनूकसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
150चेकोस्लोवाकियाई वुल्फडॉगचेकोस्लोवाकिया
151चेसपे़क बे रिट्रीवरसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
152जर्मन पिन्स्शरजर्मनी
153जर्मन लाँगहेयर्ड पॉइंटरजर्मनी
154जर्मन वायरहेयर्ड पॉइंटरजर्मनी
155जर्मन शार्टहेयर्ड पॉइंटरजर्मनी
156जर्मन शेफर्डजर्मनी
157जर्मन स्पिट्जजर्मनी
158जर्मन स्पैनियलजर्मनी
159जापानी चिनजापान
160जापानी टेरियरजापान
161जापानी स्पिट्जजापान
162जायंट श्नौज़रजर्मनी
163जायन्ट श्नाऊज़रजर्मनी
164जैक रसेल टेरियरइंग्लैंड
165जैग्डटेरियरजर्मनी
166जैमथुंडस्वीडन
167जोनांगीभारत
168टमस्कन डॉगफ़िनलैंड
169टेंटरफिल्ड टेरियरऑस्ट्रेलिया
170टेड्डी रूज़वेल्ट टेरियरसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
171टेलोमियनमलेशिया
172टॉय फॉक्स टेरियरसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
173टॉय मैनचेस्टर टेरियरइंग्लैंड, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
174टोर्न्जकबोस्निया और हर्जेगोविना, क्रोएशिया
175टोसाजापान
176ट्य्रोलीन हाउंडऑस्ट्रिया
177ट्रीइंग करसंयुक्त राज्य अमेरिका
178ट्रीइंग वाकर कुनहाउंडसंयुक्त राज्य अमेरिका
179डंकरनॉर्वे
180डच शेफ़र्ड डॉगनीदरलैंड
181डच स्मोउसहांडनीदरलैंड
182डरेंत्स पैट्रिज्सहांडनीदरलैंड
183डालमेशियनक्रोएशिया
184डाशहण्डजर्मनी
185डिंगोऑस्ट्रेलिया
186डैंडी डीनमॉन्ट टेरियरस्कॉटलैंड
187डैनिश स्वीडिश फार्मडॉगडेनमार्क, स्वीडन
188डॉग डे बोर्डियॉक्सफ़्रांस
189डोगो क्युबानोक्यूबा
190डोगो ग़्वाटीमाल्टेकोग्वाटीमाला
191डोगो सार्डेस्कोइटली
192डोबरमान पिन्सशरजर्मनी
193ड्रेवरस्वीडन
194तह्ल्तन बेर डॉगकनाडा
195तिब्बतन टेरियरतिब्बत
196तिब्बती मास्टिफ़चीन
197तिब्बती स्पैनियलतिब्बत
198तैगनकिर्गिज़स्तान
199थाई बांगकईव डॉगथाईलैंड
200थाई रिड्जबेकथाईलैंड
201देसी कुत्ताइंडिया और पाकिस्तान
202नार्थर्न इनुइट डॉगइंग्लैंड
203नियपॉलिटन मास्टिफ़इटली
204नॉर्रबोटनस्पेट्सस्वीडन
205नॉर्विच टेरियरयूनाइटेड किंगडम
206नॉर्वेजियन एल्कहाउंडनॉर्वे
207नॉर्वेजियन बुहंडनॉर्वे
208नोरफोल्क टेरियरग्रेट ब्रिटेन
209नोर्वीजियन लुंडहंडनॉर्वे
210नोवा स्कोटिया डक-टॉलिंग रिट्रीवरकनाडा
211न्यू गिनी सिंगिंग डॉगन्यू गिनी
212न्यूज़ीलैंड हंटअवेन्यूज़ीलैंड
213न्यूफ़ाउंडलैंडकनाडा, इंग्लैंड
214पगचीन
215पाचोन नैवर्रोस्पेन
216पापिल्लोनस्पेन, बेल्जियम, फ्रांस
217पार्सन रसेल टेरियरइंग्लैंड
218पिकार्डी स्पैनियलफ़्रांस
219पुडेलपॉइंटरजर्मनी
220पुन्ग्सान डॉगउत्तर कोरिया
221पुलीहंगरी
222पूडलजर्मनी, फ्रांस
223पूमिहंगरी
224पेकिंगीसचीन
225पेटिट बैस्सेट ग्रिफ्फ़ॉन वेंडीनफ़्रांस
226पेटिट ब्ल्यु डी गैस्कोग्नफ़्रांस
227पेम्ब्रोक वेल्श कोर्गीवेल्स
228पेरुवियन हेयरलैस डॉगपेरू
229पेर्रो डे प्रेसा कैनारियोस्पेन
230पेर्रो डे प्रेसा मल्लोरक्वीनस्पेन
231पैटरडेल टेरियरइंग्लैंड
232पैरिनियन मास्टिफ़स्पेन
233पैरिनियन शेफ़र्डफ़्रांस

४६६ कुत्तों के प्रजातियों के नाम सूची | Dog breeds name list

क्रमांककुत्ते की नस्ल का नामउद्गम स्थान
234पॉइंटरइंग्लैंड
235पॉलिश ग्रेहाउंडपोलैंड
236पॉलिश टैट्रा शीपडॉगपोलैंड
237पॉलिश लोलैंड शीपडॉगपोलैंड
238पॉलिश हंटिंग डॉगपोलैंड
239पॉलिश हाउंडपोलैंड
240पोंट-ऑडेमेर स्पैनियलफ़्रांस
241पोडेंको कैनारियोस्पेन
242पोमेरेनियनजर्मनी, पोलैंड
243पोर्चुगीस पॉइंटरपुर्तगाल
244पोर्चुगीस पोडेंगोपुर्तगाल
245पोर्चुगीस वाटर डॉगपुर्तगाल
246पोर्सलेनफ़्रांस
247प्लॉट हाउंडसंयुक्त राज्य अमेरिका
248फ़रोह हाउंडमाल्टा
249फलेनबेल्जियम, स्पेन
250फार्मोसन माउंटेन डॉगताइवान
251फिन्निश लैपहंडफ़िनलैंड
252फिन्निश स्पिट्जफ़िनलैंड
253फिन्निश हाउंडफ़िनलैंड
254फिला ब्रेसिलिएरोब्राजील
255फ़ील्ड स्पैनियलइंग्लैंड
256फॉक्स टेरियर (स्मूथ)इंग्लैंड
257फ्रेंच बुलडॉगइंग्लैंड
258फ्रेंच ब्रिटनीफ़्रांस
259फ्रेंच स्पैनियलफ़्रांस
260फ्लैट-कोटेड रिट्रीवरयूनाइटेड किंगडम
261बखरवाल डॉगभारत
262बड़ा मॉन्स्टरलैंडरजर्मनी
263बर्गामास्को शेफ़र्डइटली
264बर्जर पिकार्डफ़्रांस
265बर्जर ब्लैंक सुइसस्विट्ज़रलैंड
266बर्नर लॉफ़हंडस्विट्ज़रलैंड
267बर्नीस माउंटेन डॉगस्विट्ज़रलैंड
268बवेरियन माउंटेन हाउंडजर्मनी
269बसेंजीकांगो का लोकतांत्रिक गणराज्य
270बारबेटफ़्रांस
271बास्क शेफ़र्ड डॉगस्पेन, फ्रांस
272बिचोन फ़्रैसस्पेन, बेल्जियम
273बियर्डेड कॉल्लीस्कॉटलैंड
274बिल्लीफ़्रांस
275बिस्बेनभारत
276बीगलइंग्लैंड
277बीगल-हैरियरफ़्रांस
278बुकोविना शेफ़र्ड डॉगरोमानिया
279बुल एंड टेरियरयूनाइटेड किंगडम
280बुल टेरियरइंग्लैंड
281बुल टेरियर (मिनिएचर)इंग्लैंड
282बुल-मास्टिफ़इंग्लैंड
283बुल्ली डॉगपाकिस्तान
284बेडलिंगटन टेरियरयूनाइटेड किंगडम
285बेल्जियन शेफ़र्ड डॉगबेल्जियम
286बेल्जियन शेफ़र्ड डॉगबेल्जियम
287बेल्जियन शेफ़र्ड डॉग (ग्रोएनेंडेल)बेल्जियम
288बेल्जियन शेफ़र्ड डॉग (मैलिनोइस)बेल्जियम
289बेल्जियन शेफ़र्ड डॉग (लैकेनोईस)बेल्जियम
290बैंडॉगइंग्लैंड
291बैस्सेट आर्टेसिन नॉरमंडफ़्रांस
292बैस्सेट फॉव डी ब्रेटाग्नफ़्रांस
293बैस्सेट ब्लू डी गस्कोग्नफ़्रांस
294बॉक्सरजर्मनी
295बॉयकिन स्पैनियलसंयुक्त राज्यअमेरिका
296बॉर्डर कॉल्लीस्कॉटलैंड, इंग्लैंड, वेल्स
297बॉर्डर टेरियरस्कॉटलैंड, इंग्लैंड
298बॉस्टन टेरियरसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
299बोएरबोएलदक्षिण अफ्रीका
300बोर्जोईरूस
301बोलोग्नीसइटली
302बोस्नियन कोर्स हेयर्ड हाउंडबोस्निया और हेर्ज़गोविना
303बोहेमियन शेफ़र्डचेक गणराज्य
304बौवियर डेस आर्डएनसबेल्जियम
305बौवियर डेस फ्लेंड्रेसबेल्जियम
306ब्युसेरॉनफ़्रांस
307ब्राज़िलियन टेरियरब्राज़ील
308ब्रिकेट ग्रिफ़्फ़्न वेंडीनफ़्रांस
309ब्रिटनी (फ्रांस)फ़्रांस
310ब्रूनो जुरा हाउंडस्विट्जरलैंड, फ्रांस
311ब्रेक डी'औवर्गनफ़्रांस
312ब्रेक डू पूयफ़्रांस
313ब्रेक डू बोरबोनेसफ़्रांस
314ब्रेक फ़्रैंकैसफ़्रांस
315ब्रेक सेंट-जर्मेनफ़्रांस
316ब्रैक्को इटालियानोदक्षिण अफ्रीका
317ब्रैयार्डफ़्रांस
318ब्रोहोल्मेरडेनमार्क
319ब्लड-हाउंडबेल्जियम, फ्रांस
320ब्लू पॉल टेरियरस्कॉटलैंड
321ब्लू लेसीसंयुक्त राज्य अमेरिका
322ब्लूटिक कूनहाउंडसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
323ब्लैक एंड टैन कूनहाउंडसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
324ब्लैक एंड टैन वर्जिनिया फॉक्स-हाउंडसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
325ब्लैक नॉर्वेजियाई एल्कहाउंडनॉर्वे
326ब्लैक रशियन टेरियरसोवियत समाजवादी गणराज्य संघ
327ब्लैकमॉउथ करसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
328मयोरिटिकरोमानिया
329मरेम्मा शीपडॉगइटली
330माउंटेन करसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
331माउंटेन व्यू करसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
332माग्यार अगारहंगरी, ट्रांसिल्वेनिया
333मालटीसइटली
334मास्को वाचडॉगसोवियत समाजवादी गणराज्य संघ
335मिनिएचर ऑस्ट्रेलियन शेफ़र्डसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
336मिनिएचर पिन्स्शरजर्मनी
337मिनिएचर फॉक्स टेरियरऑस्ट्रेलिया
338मिनिएचर श्नौज़रजर्मनी
339मिनिएचर श्नौज़रजर्मनी
340मिनिएचर साइबेरियन हस्कीसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
341मुकुचीसवेनेजुएला
342मुडीहंगरी
343मुधोल हाउंडभारत
344मुर्रे रिवर कर्ली कोटेड रिट्रीवरऑस्ट्रेलिया
345मेजेस्टिक ट्री हाउंडसंयुक्त राज्य अमेरिका
346मैकनैबसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
347मैक्सिकन हेयरलेस डॉगमेक्सिको
348मैनचेस्टर टेरियरइंग्लैंड
349मोंटएनेग्रिन माउंटेन हाउंडमोंटेनेग्रो
350यार्कशायर टेरियरइंग्लैंड
351युरेसियरजर्मनी
352रटोनेरो बोडेगुएरो अंदालुज़स्पेन
353रफ़ कॉल्लीस्कॉटलैंड
354रशियन स्पैनियलसोवियत युनियन
355रसेल टेरियरइंग्लैंड
356राजपालयमभारत
357राट टेरियरसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
358रामपुर ग्रेहाउंडभारत
359रुस्सो यूरोपियन लाइकारूस
360रुस्स्की टॉयरूस
361रेड्बोन कुनहाउंडसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
362रेफइरो डो अलेंटेजोपुर्तगाल
363रोटवेईलरजर्मनी
364रोडेशियन रिड्जबेकरोडेशिया
365लंकाशायर हीलरइंग्लैंड
366लागोत्तो रोमाग्नोलोइटली
367लान्ग हेयर्ड व्हिप्पेटसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
368लिथुआनियन हाउंडलिथुआनिया
369लियानबर्गरजर्मनी
370लेकलैंड टेरियरइंग्लैंड
371लैंडसीरकनाडा
372लैप्पोनियन हर्डरफ़िनलैंड
373लैब्राडोर रिट्रीवरकनाडा
374लैब्राडोर हस्कीकनाडा
375लोट्टाटोर ब्रिन्दिसिनोइटली
376लौशेनजर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड, स्पेन
377ल्हासा एप्सोतिब्बत
378वायर फॉक्स टेरियरइंग्लैंड
379वायर-हेयर्ड विज़्सलाहंगरी
380वायरहेयर्ड पॉइंटिंग ग्रिफ़ननीदरलैंड, फ्रांस
381विज़्सलाहंगरी
382वेईमारानरजर्मनी
383वेटरहौननीदरलैंड
384वेल्श टेरियरवेल्स
385वेल्श शीपडॉगवेल्स
386वेल्श स्प्रिन्गर स्पैनियलवेल्स
387वेस्ट साइबेरियन लाइकारूस
388वेस्ट हाईलैंड व्हाइट टेरियरस्कॉटलैंड
389वेस्टफ़ालियन डच्सब्रैकजर्मनी
390वोलपिनो इटालियानोइटली
391व्हाइट इंग्लिश बुलडॉगसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
392व्हाइट शेफ़र्ड डॉगसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
393व्हिप्पेटइंग्लैंड
394शापेंडोसनीदरलैंड
395शार पेईचीन
396शिकोकूजापान
397शिलरस्टोवारेस्वीडन
398शिह त्जूचीन
399शीपर्कबेल्जियम
400शीबा इनुजापान
401शीलो शेफ़र्ड डॉगसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
402शैट्लैंड शीपडॉगस्कॉटलैंड
403श्वेजार लौफहंडस्विट्ज़रलैंड
404श्वेज़ेरिस्चेर नीडरलौफ़हंडस्विट्ज़रलैंड
405सखालिन हस्कीजापान
406सदर्न हाउंडब्रिटेन
407सप्सलीकोरिया
408समोयेडरूस
409सरनिको डेलएट्नाइटली
410सर्प्लानिनैकयूगोस्लाविया
411सर्बियाई ट्राईकलर हाउंडसर्बिया
412सर्बियाई हाउंडसर्बिया
413सलूकीईरान
414ससेक्स स्पैनियलइंग्लैंड
415साइबेरियन हस्कीरूस
416साउथ रशियन ओव्चारकारूस
417सारलूसवोल्फहांड़नीदरलैंड, जर्मनी
418सिंहला हाउंडश्रीलंका
419सिल्केन विंड हाउंडसंयुक्त राज्य अमेरिका
420सीलयहम टेरियरवेल्स
421सेंट जॉन्स वाटर डॉगकनाडा
422सेंट बर्नार्डइटली, स्विट्जरलैंड
423सेंट्रल एशियन शेफ़र्ड डॉगरूस
424सेगुगियो इटालियानोइटली
425सेज कूचीअफ़गानिस्तान
426सेप्पाला साइबेरियाई स्लेडडॉगकनाडा
427सेस्की टेरियरगणराज्य चेक
428सेस्की फौसेकगणराज्य चेक
429सैबुएसो एस्पनॉलस्पेन
430सॉफ्ट कोटेड व्हीटन टेरियरआयरलैंड
431स्काई टेरियरस्कॉटलैंड
432स्कॉच कोल्लीस्कॉटलैंड
433स्कॉटिश टेरियरस्कॉटलैंड
434स्कॉटिश डीरहाउंडस्कॉटलैंड
435स्टीफेन्स डॉगसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
436स्टीरियन कोर्स हेयर्ड हाउंडऑस्ट्रिया
437स्टेबीहौननीदरलैंड
438स्टैण्डर्ड श्नौज़रजर्मनी
439स्ताफ्फोर्डशेर बुल टेरियरइंग्लैंड
440स्पिनोन इटलीयानोइटली
441स्पेनी मास्टिफ़स्पेन
442स्पैनिश वाटर डॉगस्पेन
443स्पोर्टिंग लुकास टेरियरइंग्लैंड
444स्माल मॉन्स्टरलैंडरजर्मनी
445स्मालैंडस्टोवेरस्वीडन
446स्मूथ कॉल्लीस्कॉटलैंड
447स्मॉल ग्रीक डोमेस्टिक डॉगग्रीस
448स्लोवाक कुवाकस्लोवाकिया
449स्लोवाकियन रफ़ हेयर्ड पॉइंटरस्लोवाकिया
450स्लोवेंसकी कोपोवस्लोवाकिया
451स्लोवेंस्की कोपोवस्लोवाकिया
452स्लौघीमोरोक्को
453स्वीडिश लैपहण्डस्वीडन
454स्वीडिश वालहण्डस्वीडन
455हंगेरियन हाउंडहंगरी
456हनोवर हाउंडजर्मनी
457हवाइयन पोई डॉगसंयुक्त राष्ट्र अमेरिका
458हवानीसपश्चिमी भूमध्य क्षेत्र
459हिमालयन शीपडॉगनेपाल
460हेर इंडियन डॉगकनाडा, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
461हैजनहंडनॉर्वे
462हैमिल्टनस्टॉवेरस्वीडन
463हैरियरयूनाइटेड किंगडम
464होक्काइडोजापान
465होर्टाया बोर्ज़ायायुक्रेन, रूस बेलारस
466होवावार्टजर्मनी

सूचना : खरीदने से बेहतर आप चाहे तो किसी बे सहारा डॉग को गोद ले सकते है. गोद लिए जाने वाले डॉग्स की कोई कीमत नहीं ली जाती.

कुत्तों को गोद लेने के लिए वेबसाइट —-> DOG SPOT ADOPTION

डॉग नस्ल के बारे में ७ तथ्य – 7 facts about dog breed

  1. इंसान की उंगलियों के निशानों (fingerprints) की तरह कुत्तों के नाक (nose) के भी प्रिंट निराले होते है, उनपर अलग-अलग तरह की लकीरें होती है.
  2. कुत्तों की नाक किसी भी जीव की गर्मी को महसूस कर सकती है, इसीलिए अंधे या बहरे कुत्ते भी शिकार कर सकते हैं.
  3. दुनिया में सिर्फ बासेनजी नस्ल के कुत्ते कभी भौंकते नहीं. हालाँकि, ये रोना, बढ़ना, चीखने चिल्लने की आवाजे निकाल सकते है.
  4. ऑस्ट्रलियन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते असल में ऑस्ट्रेलिया से नहीं है, ये एक अमेरिकी डॉग की नस्ल हैं.
  5. कुत्ते कलरब्लाइंड नहीं होते हैं, असल में वह नीला और पीला रंग देख सकते है.
  6. सभी डॉग नस्ल के पिल्ले बहरे पैदा होते है.
  7. दलमतियन नस्ल के पप्पी जब पैदा होते है, तब व पूरी तरह सफेद रंग के होते है, लेकिन जैसे-जैसे वह बडे होते है, उनके शरीर पर विशिष्ट काले धब्बे विकसित हो जाते है. (निचे तस्वीर देखे)

Images of Dalmatian dog breed puppies

Dog Ki Nasl
नवजात दलमतियन (Dalmatian) नस्ल के पिल्ले
Dog Ki Nasl
एक चार महीने का दलमतियन पप्पी.

हमारा आर्टिकल  Breeds of dogs in Hindi पढने के लिए धन्यवाद. डॉग के विषय में दी गई, यह जानकरी अगर आपको अच्छी अलगी हो तो इस पोस्ट पर कमेंट जरुर करे और इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

हमारे और लेख पढ़े 

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *