Khatarnak Bhoot Ki Kahani : I am shearing Khatarnak Bhoot Ki Kahani kindly comment after reading how much you like this Hindi Kahani .In this horror ghost story, you will also get to know about the ancient ghost of Indian Puranas. you can read about this type ghost on Wikipedia also आज आप पढ़ रहे है.भूत प्रेत की कहानी हिंदी में जिसमे पढने में आपको एक अजीब डर और रोमांच का एहसास होगा. यह भूत प्रेत की कहानी बच्चो को सीख देने के लिए भी सुनाई जासकती है. मरे ब्लॉग की और भी डरावनी Khatarnak Bhoot Ki Kahani जरुर पढ़े
श्रापित खजाने की खौफनाक आत्मा Khatarnak Bhoot Ki Kahani
जोक्खो एक ऐसी प्राचीन आत्मा है. जो हजारो सालसे धरती के कुछ ख़ास गुप्त खजानों की रक्षा कर रही है. कहते है अगर कोई लालची इनसान उसका गुप्त खजाना पाने की कोशिश करता है. तो उस इंसान को जोक्खो की भयानक रूह का सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर कोई मंत्र तंत्र विद्या का इस्तेमाल करके. खजाने को पाभी ले ता है. तो वह खजाना एक भयंकर श्राप बनकर उसकी पीढीयों में रहता हे.
जोक्खो का उल्लेख पौराणिक कथाओं में भी मिलता है. वो किसी नेकदिल इनसान को उसकी मर्जी से खजाने में से कुछ सोना दे भी देता है. पर लालची इंसान को वह जिन्दा बाहर आने नहीं देता. हमारी कहनी शुरू होती है. बहत्तरपूरा गाँव से. बहत्तरपूरा में इनामदार नाम का एक सावकार रहता था. वो खानदानी आमिर था. —खतरनाक भूत की कहानी
और भयानक कहानी पढ़े
जब रातक को एक भटकती आत्मा ने विवेक पर किय हमला?
उसके पास विरासत में मिली हुई करोडो की सम्पति थी. फिरभी उसने लगबघ आधे गाँव की जमींन धोके से हड्डप ली थी. सावकार बहुत ही लालची और कपटी इन्सान था. एक दिन सुबह उसकी की हवाली पर एक आदमी उससे मिलने आया. उसे दरवाजे पर सिपाहियों ने रोकलिया. उसने अन्दर बैठे इनामदार को एक सन्देश भिजवाया कि वह धन कमाने का एक नया तरीक़ा बताने आया है.
और पढ़े
13 बेहद डरावनी भूत प्रेत की कहानिया
धन का नाम सुनते ही इनामदार का लालच जाग उठा. उसने उस आदमी को अपने कमरे में बुलवाया. इनामदार को उसने अपना परिचय दिया. उसका नाम बावनभाई था. वह एक लकडहारे का बेटा था. उसने सावकार से कहा कि उसके पिताजी ने मरने से पाहिले. उसे एक प्राचीन खजाने का नक़्शा दिया है. जो उसी गाँव के घने जंगलो में किसी खंडहर में छुपाया हुआ है.
वहा जाने के लिये उसे सिर्फ़ सावकार के मदत की ज़रूरत है. और बदले में वह और सावकार आपस में खजाना बाटलेंगे. खजाने का नाम सुनते ही सावकार ने तुरंत हां कर दी. परंतु बावनभाई ने शर्त रखी की खजाने की खोज में सिर्फ़ वह दोनों जायेंगे. फिर दुसरे दिन इनामदार सुबह बावनभाई को जंगल के पास वाले पुराने शिव मंदिर में मिला. और सबसे पाहिले नक़्शा देखने की मांग की.
श्रापित खजाने की खौफनाक आत्मा Khatarnak Bhoot Ki Kahani
और खतरनाक कहानिया पढ़े – भूत प्रेत के सच्चे अनुभव की कहनिया पढ़े
बावन भाई ने इनामदार को नक़्शा दिखाया. तस्सली होने के बाद वह दोनों घने जंगल में गये. जंहा कोई इन्सान गलती से भी पांव नहीं रखता था. नक़्शे के मुताबिक खजाने तक पोहोचने का रास्ता जंगल के पुराने खंडहर में छुपे तैखाने से होकर जाता था. वो दोनों खंडहर के अन्दर दाखिल हुए. खंडहर की दीवारों पर कुछ चित्र थे. Khatarnak Bhoot Ki Kahani सभी चित्र तो खजाने के थे.
पर उनमे से सबसे अजीब चित्र था खजाने पर बैठा हुआ विचित्र आदमी. उन चित्रों पर ज़्यादा ध्यान न देते हुए. वो दोनों खजाने तक जाने का रास्ता खोजने लगे. उन्होंने उस वीरान खंडहर का कोना-कोना छान मारा. पर उन्हें छुपे हुए तहखाने का रास्ता मिल नहीं रहा था. फिर वह दोनों थक कर ज़मीन पर बैठ गए. बावनभाई ने एक बार फिरसे नक़्शा खोला और उसका ठीक से निरीक्षण किया.
दिवार के विचित्र चिन्ह Khatarnak Bhoot Ki Kahani
तो उसे नक़्शे में छुपी हुई वह आकृति दिखी. जो पूरा ध्यान लगाकर देखने पर ही दिखती थी. उसी का चित्र दिवार पण बने हुए विचित्र आदमी से मिलता जुलता था. फिर बावनभाई ने उस दिवार के चित्र पर हात फेर कर तलाशन शरू कर दिया. तभी बावनभाई के हाथों को उस चित्र पर एक छोटासा पत्थर महसूस हुआ. जो थोडासा बाहर निकला हुआ था. वो पत्थर उसने ताकत लगाके अन्दर ढकेला.
फिर उसी चित्र के सामने जमींन पर तहखाने का गुप्त दरवाज़ा खुल गया. इनामदार ने साथ में लालटेन लायी थी. बावन भाई ने लालटेन जलाके अपने हातो में ले ली. और वह दोनों धीरे-धीरे तहखाने की सीढ़ियां उत्तर ने लगे. सीढ़ियां काफ़ी निचे तक जाती थी. और उन सीढ़ियों पर ऊपर की तरफ चढ़ते हुए. ढेर सारे नर कंकाल और मशाले दिखी. दोनों को ऐसा लग रहा था. उन सभी इंसानों ने सीढियों पर ही दम तोडा दिया था.
पर कहते हे ना लालच बुरी बला. Khatarnak Bhoot Ki Kahani इतने सारे नर कंकाल देखने के बावजूद भी दोनों की आँखों पर सिर्फ़ लालच का पर्दा था. अंधेरे में लालटेन के सहारे नक़्शे को निहारते हुए. दोनों तहखाने का कोना-कोना तलाश रहे थे. आखिरकार उन्हें वह कमरा मिलही गया. जिसमे सारा गुप्त धन रखा हुआ था. उसके दरवाजे पर चेतावनी देने वाले चिह्न भी थे. पर सब चेतावनियों को अनदेखा करते हुए.
और पढ़े khatarnak Horror Story Hindi
उन्होंने उस कमरेका ताला तोड़ दिया. जैसे ही उन दोनों अंदर कदम रखा. तभी अचानक से उनकी लालटेन बिना हवा के. अपने आप बुझ गई. और उनके पीछे ज़ोर से दरवाज़ा बंद हो गया. उन्हें किसीके मंत्र पढने ने की आवाज़ आने लगी. अब डर ने उनके मन में जगह बना ली थी. वह दोनों वहासे भागना चाहते थे. वह दरवाज़ा पीटने लगे. उसे खोलने की कोशिस करने लगे. पर वहा जाना उनके हाता में था. और वापस लोटना सिर्फ जोक्खो के वश में था.
कहानी का अंत Khatarnak Bhoot Ki Kahani
अचानक दोनों के हात पैर बर्फ की तरह एकही जगह पर जम गए. और तभी रहस्यमय तरीकेसे उस कमरे की सभी मशाले एक के बाद एक अपने आप जल उठी. फिर उन्हें दिखाई दिया जोक्खो. जो खजाने पर पहरा दे रहा था. जोक्खो ने इनामदार को देखतेही. उसके सिर को धड से अलग कर दिया. और कहा कि इससे लालच की बदबू मुझे कबसे परेशान कर रही थी. इतना कहकर जोक्खो जोर जोर से हंसने लगा. उसने बावनभाई से हस्ते हुए कहा में तुम्हे एक मौका देता हु. तुम जितना तेज भाग सकते हो भागो.
और तुम इनमेसे कोई एक मशाल भी लेजा सकते हो. पर अगर मशाल को तुमने जमींन पर रखा. तो मैं तुम्हे उसी वक़्त मार दूंगा. बावनभाई डर के मारे काँप रहा था. उसने एक मशाल उठाई. और उसके पीछे दरवाजा खुलने साथही. वह जी जान लगाकर बाहर भागा. जब वह सीढ़ियों से डरके मारे ऊपर की तरफ भाग रहा था.
तब सीढ़ियों पर इतने सारे कंकाल मौजूद थे. की उनमेसे ही किसी एक कंकाल में पैर अटक कर बावनभाई सीढ़ियों पर गिर गया. और उसके हात से मशाल छुटकर जमीन पर गिर गई. फिर अगले ही पल जोक्खो ने वहां प्रकट होकर उसकी जान लेली. और उन कंकालो के ढेर में एक और लालची कंकाल जमा होगया.
तो दोस्तों आपको ये प्रचीन जोक्खो की Khatarnak Bhoot Ki Kahani कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये और इस ब्लॉग पर और भी हिंदी कहानिया जरुर पढ़े.
Thank you for reading Cursed Horror Story Hind please comment on this post and do not forget to share with your friends and family Khatarnak Bhoot Ki Kahani
Khatarnak Bhoot Ki Kahani
Read More Khatarnak Bhoot Ki Kahani
फ़िल्मी दुनिया के बारे में
- 7StarHD 2021 FREE MOVIES DOWNLOAD
- FilmyZilla 2021 Download FREE movies
- 2021 में Aane Wali Film के नाम की सूची 2021
- Avatar hollywood movie download in hindi dubbed
- It chapter 2 full movie download in hindi dubbed
- Really heart touching love story in hindi

नमस्कार दोस्तों मै हूँ वृषभ पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपकी भी लिखी हुई कोई भी कहानी, कविता या कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.
Nice