२९०+ चंद्र बिंदु वाले शब्द | Chandrabindu Wale Shabd in Hindi

Chandrabindu Wale Shabd in Hindi अर्थ – चंद्र बिंदु वाले शब्द वे शब्द होते है. जिनका प्रयोग करते वक्त हमारे नाक से बहुत कम साँस निकलती है और मुहं से अधिक. एसे शब्दों को चंद्र बिंदु वाले शब्द के आलावा अनुनासिक चिन्ह की मात्रा वाले शब्द भी कहा जाता है. ये शब्द नन्हे छात्रों को छोटी कक्षाओं में जरुर पूछे जाते है. क्योंकी ये हिंदी वर्णमाला सिखने के लिए अनिवार्य होते है. चंद्र बिंदु की मात्रा हमेशा शब्द के ऊपर लगाई/दी जाती है.

आज इस लेख में हम २९०+ Chandrabindu Wale Shabd सिखने वाले है. साथ ही साथ इन शब्दों से बने बहुत से वाक्य भी देखने वाले है. तो चलिए शुर करते है.

यह भी पढे – १००१ आ की मात्रा वाले शब्द

chandrabindu wale shabd

दो अक्षर के चंद्र बिंदु वाले शब्द – Chandrabindu Wale Shabd in Hindi

आँखबाँधा
आँचसूँघ
आँसूधुआँ
ऊँटहँस
कहाँखाँच
काँचहँसी
काँपढाँका
काँपीगूँज
कुआँमूँद
गाँठअँधा
गाँवआँत
घूँटआँधी
चाँदसाँस
चाँदीऊँचा
छाँवऊँट
जहाँपाँसा
जाँचकँघी
टाँगकाँख
तहाँकाँचा
धुँआकाँट
पाँचकाँटा
पाँवकाँव
पूँछकाँसा
बूँदखाँटी
माँगखाँसी
माँदखूँटा
माँसखूँटी
मियाँगाँजा
मुँछगाँधी
मुँहगुँजा
यहाँफाँद
वहाँफाँसी
साँपफूँक
सूँडबँधा
गूँगाबाँका
गेहूँबाँझ
घाँसबाँटा
चाँगबाँध
चाँटाबाँधी
छाँहबाँया
जाँघबाँस
झाँसाबाँह
झाँसीबुँदे
झूँठभाँग
डाँटभाँप
ढँगमाँझा
ताँगामाँड
ताँबामुहँ
दाँतमूँग
दाँयामूँगा
दाँवमूँछ
दावँयहा
धुँवाराँगा
पँखासाँग
पाँखसाँच
स्त्रियाँढँका
आंधी

जब शिरोरेखा के ऊपर कोई और मात्रा होती है तभी अनुनासिक या चंद्रबिंदु के स्थान पर “बिंदु” का उपयोग होता है. उदाहरण – इ, ई, ए, ऐ, ओ, औ

यह भी पढे – १३००+ बिना मात्रा वाले शब्द हिंदी में

तीन अक्षर के चंद्र बिन्दु वाले शब्द

आँगनफलियाँ
आँवलाटोलियाँ
आऊँगाबुलाएँ
आशँकामाताएँ
ऊँगलीभँवरा
चाँदनीसर्दियाँ
छाँटनागुथियाँ
जाऊँगाशादियाँ
झाँकना तालियाँ
ढूँढनाअँगारा
पहुँचअँतरा
फूँकनाअँधेरा
बाँसुरीआँकड़ा
भवँराआँचल
भाषाएँआऊँगी
महँगाउँगली
मात्राएँऊँघना
लहँगाऊँचाई
लाँघनाऊँटनी
सकूँगाकंघियाँ
अँगूठीकलियाँ
गुड़ियाँकहूँगा
गोटियाँकाँपना
गोलियाँकुर्सियाँ
घंटियाँखटियाँ
घाँघराखाँसना
घाटियाँखाइयाँ
घूँघटखाऊँगा
चिड़ियाँखूबियाँ
चींटियाँखेलूँगा
चींटीयाँगलियाँ
चुहियाँगांधीजी
चूड़ियाँगाड़ियाँ
छात्राएँगालियाँ
जाऊँगीपारियाँ
जूतियाँपूड़ियाँ
जोड़ियाँबाँटना
झँकारबालाएँ
झड़ियाँबिंदियाँ
झाड़ियाँभँगड़ा
टाँगनाभँवरे
तालियाँभूँकना
दासियाँमँडरा
नालियाँमाँगना
पट्टियाँमालाएँ
पत्तियाँमूर्तियाँ
परियाँरखूँगा
पहुँचारतियाँ
पाउँगारहूँगा
साँवलारीतियाँ
साड़ियाँलाँछन
सुर्खियाँसँकड़ा
सेवाएँसदियाँ
हँसनासलियाँ
हँसानाकड़ियाँ
पटियाँबालियाँ
कॉपियाँबत्तियाँ
जातियाँ झुर्रियाँ
सेवैयाँआँधियाँ
चोटियाँडालियाँ
सेनाएँ

यह भी पढे –६५० ओ की मात्रा वाले शब्द

चार अक्षर के चंद्र बिंदु वाले शब्द

महिलाएँनौकरियाँ
मिठाईयाँबुलंदियाँ
रस्सियाँरचनाएँ
शक्तियाँशाहजहाँ
चिट्ठियाँसब्जियाँ
जहाँगीरसाँवरिया
डिब्बियाँचुटकियाँ
तितलियाँटहनियाँ
पँचमुखीपहेलियाँ
पक्तियाँबकरियाँ
हँसमुखचहुँमुखी
अँगडाईसहेलियाँ
उंगलियाँपरीक्षाएँ
कलाइयाँपहाड़ियाँ
कवारियाँचुगलियाँ
कहानियाँधुँआधार
कुल्फ़ियाँशिक्षिकाएँ
खिड़कियाँडुबकियाँ
गलतियाँसिसकियाँ
प्रवृतियाँचुनरियाँ
बँटवाराचिंगारियाँ
बधाईयाँहसीनाएँ
बिजलियाँपत्रिकाएँ
बाँसुरियाँ

पाँच अक्षर के चंद्र बिंदु वाले शब्द

जनजातियाँफुलवारियाँ
नौकरानियाँमान्यताएँ
अंगड़ाईयाँविशेषताएँ
अनुभूतियाँपदोन्नतियाँ
किलकारियाँतरकारियाँ
गिलहरियाँकल्पनाएँ

कुछ अन्य चंद्र बिंदु वाले शब्द

माँ , हाँ, ॐ

यह भी पढे –  २५० ऐ की मात्रा के शब्द

चंद्र बिंदु वाले शब्द से बने वाक्य – Chandrabindu Wale Shabd

  • मैं कल आपके घर पुणे आऊँगा.
  • बनारस में बहुत अच्छी-अच्छी साड़ियाँ मिलती है.
  • जादूगर का खेल देखकर बच्चों ने खूब तालियाँ बजाई.
  • हमारे घर के पास काफी सारी गिलहरियाँ राहती है.
  • श्याम के समय शहर की सडक पर काफी धुँआ होता है.
  • गाँव में मुखिया जी के घर के पास बहुत बडा कुआँ है.
  • अँधेरा होने से पहले जंगल से घर पहुचना होगा.
  • हमारे अध्यापक गगन जी को १६ भाषाएँ आती है.
  • हमारे आंगन में एक चिड़ियाँ हररोज आती है.
  • मैं एक हँसमुख इंसान हूँ.
  • मुझे बाँसुरी बजाना सिखाना है.
  • मेरे दादाजी के घर पर सभी लोग चाँदी की थाली में खाना खाते है.
  • नीम के पेड़ की छाँव सबसे ज्यादा शुद्ध और थंडी होती है.
  • राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में ऊँट को जहाज माना जाता है.
  • मेरे गाँव के घर पर ६ बकरियाँ बाँधी रहती है.
  • बडीही पक्की गाँठ बांध ने पर भी बैल उसे छुड़ाकर भाग गया.
  • बड़े दिनों बाद अपने बेटे को देख पर माँ के आँसू निकल गए.
  • बचपन में हर कोई माँ की ऊँगली पकड कर ही चलना सिखाता है.
  • मैं कल मेरे मुंबई वाले घर में लौट जाऊँगा.
  • मुझे गाड़ियाँ खरीदने का शौक है.
  • मुझे आँवला का आचार पसंद नहीं.
  • घर में बिजली चली जाने पर वह अकेला दर से काँप रहा था.
  • मुझे मूँछ रखना पसंद नहीं.
  • पहाडी वाली माँद में ३ शेर रहते है.
  • कब्बडी खलते वक्त उसका बाँया पैर जखमी हुआ.
  • उस धाबे पार बहुत सारी सब्जियाँ बनाई थी.
  • मुझे हास्य कवी रचनाएँ बहुत पसंद है.
  • पिताजी कि उम्र ६० से अधिक हो गई है. लेकीन उनके दाँत आज भी मजबूत है.

निष्कर्ष – आज हमने  एक, दो, तीन, चार और पांच अक्षर के Chandrabindu Wale Shabd in Hindi २९०+ शब्द पढे. ये शब्द  होम वर्क से लेकर के परीक्षा लिये उपयोगी है. विद्यार्थीयों के साथ-साथ शिक्षकगण भी इन चंद्र बिंदु वाले शब्दों का इस्तेमाल कर सकते है.

हमारा लेख Chandrabindu Wale Shabd in Hindi पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. इस उपयोगी लेख को अपने अन्य मित्रों के साथ जरुर शेयर करे व् आपके सुझाव कमेंट बॉक्स में देना ना भूले. छात्रों के लिए उपयोगी लेख की लिकं निचे दिए गए उन्हें जरुर पढे,

हमारे बेहतरीन लेख पढे –

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *