child ghost story in hindi :- Here I’m sharing child ghost story in hindi .This is very interesting story for all age group specially for kids, this story is great combination of magic and adventure. यहां मैं बच्चों के लिए डरावनी कहानी साझा कर रहा हूं.जो बच्चो को जादू रोमाचं से भर पुर एक अनोखी दुनिया में ले जाएगी. बच्चे इस कहानी को पढकर जुरूर खुश होंगे child ghost story in hindi
और कहानिया पढ़े
रहस्यमय तालाब भाग 2 Child Ghost Story In Hindi
मेरे दिमाग में बस एक ही बात चल रही थे की परिवार को लेकर उस अजीब और खतरनाक जगह से बहार निकलना। मैंने गाडी को चेक किया तो उसमे में पानी खतम हो गया था और गाड़ी इतने घंटे बंद रहने के बावजूद भी कुछ जादा ही गर्म थी। अब हमारे पास पानी भी खतम हो गया।
मोबाइल में रेंज भी नहीं थी। मेंने दोनों को कहा तुम गाडी में ही रुको में बस 10 मिनिट में पानी लेकर आता हूँ। मेंने टाइम वेस्ट नहीं किया और पानी का खाली गैलन लेके तालाब की और निकला, में जब तालाब की ओर जा रहा था, तब मुझे वातवरण में अचानक से ठंड महसूस हो रही थी।
रहस्यमय हमशकल
तालाब के पास पहुंचकर मेंने देखा कि वह बच्चा अभी भी उसी जगह पर बैठा हे। में निचे उतर रहा था, तभी मेरी नज़र झड़ियों के पीछे से तालाब पर पड़ी और मेंने जो नजारा देखा उसे देखते ही मेरे खुदके हात पैर ठंडे पड गए।
मुझे दिखाई दिया की मेरी बीवी में और बेटा तालाब के पानी मे अभी भी बठे हुए है और मैं उनकी विडियो रिकॉर्डिंग कर रहा हूँ। ये देखकर में कुछ मिनटों के लिए, वहीपर निचे बैठ गयाऔर सोचेने लगा कि ये क्या हो रहा है, ये किस तरह का भ्रम है।
मैंने पानी में जो हमशक्ल देखे थे मुझे लगा वह मेरा वहम था। पर अभी ये क्या नई मुसीबत है।
क्या ये किसी तरह का छलावा है। में पानी लेने जाऊ या नहीं? उधर परिवार इंतजार कर रहा था। child ghost story in hindi
फिर मैंने एक बार फिर उठकर तालाब की तरफ देखा, तो वह तीनो हमशकल वहा नहीं थे। में बिना सोचे तालाब की और दौड लगाई ताकि पानी लेकर अपने परिवार को इस मनहूस जंगल से जल्दी बाहर निकाल सकू। मैंने गैलन में पानी भरा और ऊपर आया तो मेरी नजर फिरसे उस बच्चे पर पडी, जो अब मेरी ओर देख रहता।
Read more child ghost story in hindi
रहस्यमय तालाब भाग 2 Child Ghost Story In Hindi
उसने मुझसे कहा तालाब के पानी को यहाँ से मत ले जाना। में उसकी और देखते हुए रुका और देखते ही देखते वह लड़का कुछ ही पलों में सुनहरी राख बनकर हव हो गया। यह नजारा देखकर में बहुत डर गया।
और वहा से तेजी से गाडी की तरफ भागा फिर अचानक मेरी बीवी और बेटा मेरा सामने आकर खडे हो गए। मैंने चिल्ला कर कहाँ तुम दोनों को मेंने गाड़ी में रहने के लिया कहाँ था ना, तो तुम यहाँ क्यों आऐ। सुषमा ने जवाब दिया, कि हम तुम्हे लेने आये है।
उसवक्त मेरा मन मुझे कहने लगा कि वह आवाज मेरी सुषमा कि नहीं थी। हम दोनों बात कर रहे थे, तभी अचानक वह माताजी वहापर आगई। उन्हें देखकर में शांत हो गया, पता नहीं उस माताजी मै कौनसा जादू था। उन्होंने मेरे सिर पर हाथ रखा और तकरीबन 30 सेकंड के लिये मैं सुन्न हो गया था।
रहस्यमय तालाब भाग 2 Child Ghost Story In Hindi
और कहानिया पढ़े
बेहद डरावनी भूत प्रेत की कहानिया (सच्ची कहानिया)
पर वापस होश आया तब मेरा सामने वह बूढी माताजी खड़ी थी और मेंने खुदको तालाब के पानी में पाया और वह दोनों हमशक्ल गायब थे। वह माताजी मुझे इशारा करते हुए और कुछ शब्द बोली बोली।
“कंधे पर मारो और परिवार को बचाव” मै इशारा समझ गया और बिजली की गति से दौडा और मैं जब कार के नजदीक पहुँच, तो देखा कि मेरा हमशकल मेरे परिवार से बात कर रहा था, सुषमा और आरव जैसे सम्मोहित अवस्था में उसकी बाते ध्यान से सुन रहे थे।
उनको कुछ नुकसान होने से पहले। मेने पीछे से जाकर उसके कंधे पर जोर से मारा, वह हमशकल मेरी तरफ पलटा और फिर कुछ ही पालो मैं सुनहरी राख बनकर हवा हो गाया।
अब तक दीन पूरी तरह से ढल चूका था और हमारे लिए फारेस्ट गार्ड की मदत आ चुकी थी, फिर हम उस रहस्यमय तालाब के जंगल से कभी ना भूलने वाली यादो को लेकर घर वापस लौटे।
तो दोस्तों कैसी लगी आपको ये child ghost story in hindi कमेंट करके ज़रूर बताये।
Read more child ghost story in hindi
आपके लिए बेहतरीन कहानिया
child ghost story in hindi
child ghost story in hindi

नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर शेयर बाजार, मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपका भी कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. तो आप उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.