Bagicha ka paryayvachi shabd: नमस्कार विद्यार्थियों इस लेख में हम बगीचा शब्द के लिए. इस्तेमाल होने वाले 10 पर्यायवाची देखनेवाले है.तो चलिए शुरू करते है.
यह भी पढ़ें – कक्षा 6 के लिए पर्यायवाची शब्द
बगीचा : बगीचा का अर्थ है. वह स्थान/जगह जहाँ पर फल, पौधे,सुन्दर फूल व आदि वृक्षों का रोपण करके. उनकी नियमित रूप से देखभाल की जाती है.
Bagicha ka paryayvachi shabd
- अपवन
- उद्यान
- उपवन
- बगिया
- बाग
- वाटिका
- फुलवारी
- बागान
- बाड़ी
- बारी
बगीचा शब्द से बने कुछ वाक्य
मेरा बगीचा पूरे शहर में सबसे सुंदर है.
मेरे बगीचे में दो माली नौकरी करते हैं.
हमारे गाँव के बगीचे में आयुर्वेदिक जड़ी बूटी भी है.
वह बगीचा कितना सुंदर है.
मै हर श्याम को मेरे बगीचे में टहलता हूँ.
बच्चे बगीचे में आम तोड़ रहे है.
मेरी माँ को बगीचे में विश्राम करना पसंद है.
बेंगलुरु को बगीचों का शहर कहते हैं.
हमारी पाठशाला का बगीचा पूरे शहर का सबसे बड़ा बगीचा है.
मेरी नानी का बगीचा फूलों से भरा रहता है.
मेरे बगीचे में १०० किस्म के फूल है.
मुझे मेरे बगीचे में और फूल लगाने है.
मुंबई का हैंगिंग गार्डन सुंदर बगीचे का एक बेहतरीन उदाहरण है.
बगीचा के बारे में महत्वपूर्ण बातें | Bagicha ka paryayvachi shabd
बगीचा में काफी सारे विविध प्रकार के पेड़ पौधे लगाए जाते है. बगीचा जैसा सुंदर स्थान बनाने का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक मनोरंजन होता है. लेकिन यह उससे कई ज्यादा उपयोगी होता है. बाग बनाने के लिए.
सबसे महत्वपूर्ण जल होता है. बगीचा की देखभाल के लिए. रोजाना जलापूर्ति अनिवार्य रूप से करनी पड़ती है.उसका ख्याल रखने के लिए. एक अनुभवी माली की भी आवश्यकता होती है.
एक बड़े बगीचे से अच्छी खासी कमाई भी हो सकती है. वहां पर उगने वाले फूल, फल और पौधों की बड़ी अच्छी कीमत मिलती है. जब कोई सार्वजनिक बगीचा हमारे घर के पास आस होता है.
तो वह जगह श्याम और सुबह के समय बच्चे, बूढ़े व जवान लोगों से भर जाता है. वे लोग वहां पर खेलने आराम करने और बातें करने जाते हैं. बगीचे में उगने वाले रंग बिरंगे फूल देखने में काफी सुंदर होते है.
इन्हें देखने से मन को शांति और सुकून मिलता है. इसलिए बगीचा बड़े ही उपयोगी होता है. इसे बनाना बहुत अच्छी बात होती है.
बगीचा का सबसे बडा आकर्षण. वहां पर लगाए जाने वाले खुशबूदार तथा रंगबिरंगा फूल होते है. फुलो का बगीचा लोगों को विश्राम के लिए बहुत प्रिय होता है. और अगर बगीचा फलों का है.
तो विशेषता बच्चों को आकर्षित करता है. श्रीनगर में स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन. में तकरीबन 65 प्रकार के ट्यूलिप पाए जाते है. यह एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप फूलों का बगीचा है.
मिरेकल गार्डन नामक बगीचे को दुनिया का सबसे बड़ा तथा बेहतरीन बगीचा माना जाता है. यहापर 45 लाख विभिन्न प्रकार के फूल मौजूद है. मिरेकल गार्डन 72 हजार वर्ग में फैला हुआ है.
बगीचा के पर्यायवाची शब्दों के वाक्य | Bagicha ka paryayvachi shabd
- गाँव के नजदीक के अपवन है.
- इस उद्यान में काफी भीड़ रहती है.
- हमारी पाठशाला में सुंदर उपवन है.
- मेरी वाटिका में रसीले और स्वादिष्ट आम है.
- बागान के काम में मेहनती इंसान की जरूरत होती है.
- किसी की भी बगिया से बिना पूछे फुल नहीं तोडने चाहिए.
- मुझे मेरे अपवन में समय बिताना बहुत पंसद है.
- मेरे पास खुदके विशाल उद्यान है.
- मेरे उपवन में दुनिया के सबसे सुंदर पक्षी है.
- मै श्याम के समय बगिया में विश्राम करता हूँ.
- मेरे बागान मीठे रसीले फलों से भरे रहते है.
इस लेख दिए गए bagicha ka paryayvachi shabd. आपको पाठशाल में दिए जाने वाले. कक्षेतर कार्य अर्थात होमवर्क और परीक्षा में काफी उपयोगी है. इस पोस्ट के बारे में आपको क्या लगता है. यह हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं. इस लेख में छात्रों के लिए. बहुत सारे पर्यायवाची शब्द दिए हुए हैं. वो भी जरुर पढ़ें.
पर्यायवाची शब्द पढ़ें
- कपड़ा के पर्यायवाची शब्द
- तालाब के पर्यायवाची शब्द
- संसार के पर्यायवाची शब्द
- अग्नि के पर्यायवाची शब्द
- किसान के पर्यायवाची शब्द
- अतिथि के पर्यायवाची शब्द
- निर्माण का पर्यायवाची शब्द
- मौका का पर्यायवाची शब्द

नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर शेयर बाजार, मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपका भी कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. तो आप उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.