२००+ औ की मात्रा के शब्द | au ki matra ke shabd in hindi

नमस्कार मित्रों इस लेख में हम पढने वाले है. औ’ की मात्रा के शब्द. यह शब्द छोटी कक्षाओं के छात्रों के पाठ्यक्रम में पूछे जाते है. यह महत्वपूर्ण लेख हमने उनके लिए ही प्रकशित किया है.

इस लेख के अंत में औ की मात्रा के शब्दोंसे बनने वाले शब्दोंके वाक्य भी दिए है. जो उन्हें नित्य अभ्यास और परीक्षा में उपयोगी साबित होंगे. तो चलिए पढ़ते है. au ki matra ke shabd in hindi

यह भी पढे – 522 आधे अक्षर वाले शब्द और वाक्य

औ की मात्रा का शब्द | au ki matra ke shabd in hindi

इंदौर लौंग
औंधी लौकिक
औकात लौकी
औकारांत लौट
औखा लौटकर
औगाहना लौटना
औगी लौटूंगा
औघ शरौता
औघड़ शौक
औचक शौचालय
औचट शौहर
औचित्य सरौता
औजस सौ
औजसिक सौगंध
औजार सौदा
औझड़ सौदागर
औटना सौफ
औटनी सौरभ
औटा सौरव
औटाना सौलह

au ki matra ke shabd in hindi

औ की मात्रा का शब्द | au ki matra ke shabd in hindi

औटी मौजा
औढर मौजी
औढरदानी मौजूद
औतरना मौजूदा
औतिक मौत
औतिकी मौन
औत्सुक्य मौनी
औदरिक मौलाना
औदार्य मौसम
औदीच्य मौसमी
औदुंबर मौसम्बी
औद्धत्य मौसा
औद्योगिक मौसाजी
औद्योगीकरण मौसी
औद्वाहिक मौसीन
औने- पौने मौसेरा
औपक्रमिक यौगिक
औपचारिक रौंदा
औपचारिकता रौतेला
औपदेशिक रौनक

औ की मात्रा का शब्द | au ki matra ke shabd in hindi

औपनिधिक पौधा
औपनिवेशिक पौराणिक
औपनिवेशिक स्वराज्य फिरदौस
औपनिवेशीकरण फौज
औपनिषदिक फ़ौजी
औपन्यासिक फ़ौरन
औपन्यासिकता फौलाद
औपपत्तिक फौसी
औपम्य बडौदा
औम बिछौना
और बिजनौर
औरंगाबाद बौछार
औरत बौना
औलाद भौज
औषदि भौमिक
औषधि मनमौजी
कचौड़ी मनेकचौक
कौआ मौका
कौन मौची
कौर मौज

औ की मात्रा का शब्द | au ki matra ke shabd in hindi

कौरव धौंस
कौवा हथौड़ी
कौशल धौलपुर
कौशल्या नौ
कौशिक नौकर
हथौड़ा नौकरानी
खिलौना नौकरी
गौण नौका
गौतम नौबत
गौपी नौमान
गौरव नौसिखिया
गौरी नौसेना
गौरीशंकर पकौड़ा
गौरेया पकौड़ी
गौवंश पकौड़े
गौहर पटौदी
चाक-चौबंद पैमिला
चुनौती पौंछ
चौक पौता
चौका पौती

 

औ की मात्रा का शब्द | au ki matra ke shabd in hindi

चौकार जौनपुर
चौकी जौनसार
चौकीदार जौहर
चौकोर जौहरी
चौखट तौफीक
चौड़ा तौर
चौड़ा तौल
चौथ तौलिया
चौथा तौसी
चौदह दौड़
चौधरी दौड़
चौपाय दौड़ना
चौपाल दौड़ा
चौबंद दौड़ा
चौबीस दौड़ी
चौरस दौर
चौरानवे दौरा
चौराह दौरान
चौराहा दौलत
जौक दौलतराम

औ की मात्रा के शब्दोंसे बने वाक्य

  1. माँ के आवाज देने पर वह फ़ौरन चला गया.
  2. मेरा दोस्त फौज में भर्ती हो गया.
  3. मेरे पास सिर्फ एक गुलाब का पौधा है.
  4. कल वह औरंगाबाद जा रहा है.
  5. वह औरत असल में एक फौजी है.
  6. माँ बाप अपनी औलाद से बहुत प्यार करते है.
  7. इंदौर में कचौड़ी बहुत अच्छी मिलती है.
  8. माँ बाप की सेवा का मौका कभी छोड़ना नहीं चाहिए.
  9. पिछले १० सालों में भारत में बहुत तेजी से औद्योगीकरण हुआ है.
  10. भगवान बुद्ध हमेशा मौन रहते थे.
  11. सब्जीमंडी में कल बहुत सौदागर आये थे.
  12. महाभारत में ५ पांडवों के खिलाफ १०० खडे थे.
  13. वह मेरी कंपनी में नौकरी करता है.
  14. गौतम तू कल कार्यालय जल्दी आना.
  15. रवि अभी नौसिखिया है.
  16. माधव कल नौसेना में भर्ती होगया.
  17. शिवाजी कभी चुनौतियों से नहीं डरे.
  18. हमारी सोसाइटी ४ चौकीदार है.
  19. रोज सुबह हरी घास पर नंगे पैर दौड़ना सेहत के लिए अच्छा होता है.
  20. दौलतराम पुणे में रहता है.
  21. कल शायद मौसम ठीक नहीं रहेगा.
  22. दीवाली में हर तरफ रौनक होती है.
  23. मुझे पौराणिक कथा बहुत पसंद है.

और पढ़े – chote u ki matra wale shabd

हमारा लेख au ki matra ke shabd in hindi पढने के लिए धन्यवाद. इस लेख को अपने मित्रों के साथ जौर शेयर करे व अगली पोस्ट पर जाने से पहले इस लेख पर कमेंट जरुर करे. और यदि चाहे तो आपके कुछ “औ” की मात्रा के शब्द भी कमेंट करे. उन्हें भी तुरंत प्रकशित किये जायेगा.

हमारे ब्लॉग पर और लेख पढ़े

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *