Atithi ka paryayvachi shabd: हेल्लो दोस्तों इस लेख में हम “अतिथि” शब्द के पर्यायवाची शब्द देखने वाले है.
अतिथि का अर्थ : अतिथि का मतलब वह व्यक्ति जिसके आने की कोई तिथि नहीं होती. अर्थात घर पर आने वाले आगंतुक या मेहमान को अतिथि कहा जाता है.
यह भी पढ़ें – कक्षा 5 वी के लिए पर्यायवाची शब्द
Atithi ka paryayvachi shabd
1. अभ्यागत
2. आगंतुक
3. आगत
4. आगन्तुक
5. प्राघुणिक
6. प्राघूर्ण
7. प्राघूर्णिक
8. मेहमान
9. सञ्चारी
10. समागत
11. संचारी
यह सब Atithi ka paryayvachi shabd है.
Atithi शब्द से बने कुछ वाक्य
- दीवाली में हमारे घर बहुत सारे atithi आते है.
- भारत में घर आये अतिथि का आदर सत्कार किया जाता है.
- हमारे घर गर्मियों की छुट्टी में कुछ ऐसे atithi आते है. जो जाने का नाम नहीं लेते.
- जब से नए घर में आये है. तब से हमारे यहां कोई भी अतिथि नहीं आया है.
- आज महीनों बाद हमारे घर कोई अतिथि आने वाला है.
- भारत में atithi को भगवान समान समझा जाता है.
- अतिथि की आदर करना हमारा कर्तव्य है.
- हिंदुस्तान में अतिथि को देवतुल्य समझकर सेवा की जाती है.
अतिथि के पर्यायवाची शब्दों के वाक्य| atithi ka paryayvachi shabd
- आज हमारे घर एक आगंतुक का आगमन होने वाला है.
- अभ्यागत का मान रखना हमारा कर्तव्य है.
- आप हमें मेहमान नवाजी का मौका देकर तो देखिये.
- मैंने सुना है तुम्हारे घर कल प्राघुणिक आने वाला है.
- प्राघूर्ण का मान रखना हमारा परम कर्तव्य है.
अतिथि के बारे में
मित्रों आपने तो कभी न कभी अतिथि देवो भव यह बात जरुर सुनी होगी. भारत में atithi को भगवान का दर्जा दिया जाता है.इसलिए हर एक atithi का सम्मान के साथ स्वागत करना बहुत जरुरी होता है.
हमारे पुराणों में ऐसी बहुत सी कथाएं है. जिसमें भगवान भक्त के घर अतिथि के रूप में आकर उसकी परीक्षा लेते है. इसी कारण atithi का आदर सत्कार करना एवं उसकी खातिरदारी कोई कमी छोड़ना.
यह हजारों सालों से चली आ रही भारतीय परंपरा है. अतिथि सत्कार को एक पवित्र धर्म के रूप में देखा जाता है.और अतिथि की सेवा ईश्वर की तरह की जाती है.
हम यह बात जरूर ध्यान मी राखणी चाहिये. कि जब भी हम किसी के घर atithi बनकर जाते है. तो हमें एक सीमित समय तक की वहां रहना चाहिए. यह एक अच्छे अतिथि एवं व्यक्ति निशानी है.
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद. इस लेख के नीचे और भी उपयोगी पर्यायवाची शब्द दिए हुए है. जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते है. Atithi ka paryayvachi shabd को अपनी कक्षा के अन्य छात्रों को जरूर शेयर कीजिए. और इस पोस्ट के विषय में आपके विचार हमें कमेंट करके जरुर बताएं.
Paryayvachi Shabd
अहंकार के पर्यायवाची शब्द एवं अर्थ
कक्षा 6 के लिए पर्यायवाची शब्द

नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर शेयर बाजार, मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपका भी कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. तो आप उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.