ahankar ka paryayvachi shabd

अहंकार के पर्यायवाची शब्द एवं अर्थ | Ahankar ka paryayvachi shabd

Ahankar ka paryayvachi shabd: नमस्कार आज इस लेख में हम आपको “अहंकार” इस शब्द के लिए. इस्तेमाल होने वाले पर्यायवाची शब्द बताने वाले है. लेकिन उससे पहले हम चंद शब्दों में अहंकार का अर्थ जान लेते है.

यह भी पढ़ें – कक्षा 5 वी के लिए पर्यायवाची शब्द

अहंकार का अर्थ: अगर कोई इंसान केवल अपने आपको ही दूसरों से सर्वश्रेष्ठ, सर्वगुणसंपन्न तथा योग्य समझता है. तो उस इंसान के इस भाव को “अहंकार” कहा जाता है.

किसी भी कार्य में केवल खुद को श्रेष्ठ समझना और दूसरों को महत्वहीन ठहराने के भाव  को “ahankar “कहा जाता है.

Ahankar ka paryayvachi shabd

पर्वरीण गरूर
प्रागल्भ्य अहंकृति
मगरूरी गुमान
मद गुरूर
मान घमंड
शान अहम्मति
शेख़ी ठसक
शेखी अहंता

Ahankar ka paryayvachi shabd

अहङ्कार अकड़
अहङ्कृति अनति
अहमिति अभिमति
अहमेव अभिमान
खुदी अवलेप
आटोप अवलेपन
आन अवश्याय
ऐंठ अवष्टंभ
ऐंठन अवष्टम्भ
कल्क अहं
दंभ गडंग
दम्भ दाप
दर्प गर्व

अहंकार शब्द से बने कुछ वाक्य

  1. मन में जन्मे हुए ahankar के कारण उसे अपना सब कुछ हाराना पड़ा.
  2. रावण के अहंकारी स्वभाव के कारण उसे अपना राजपाट एवं प्राण खोने पड़े.
  3. अहंकारी लोग केवल अपने बारे में सोचते है.
  4. अहंकारी मनुष्य को अपने सिवा किसी और की परवाह नहीं होती.
  5. Ahankar के मद में चूर इंसान दूसरों को अहमियत नहीं देते.

अहंकार के पर्यायवाची शब्दों के वाक्य| Ahankar ka paryayvachi shabd

  • जिस व्यक्ति का स्वभाव घमंड से भरा होता है. वह खुदकी प्रगति में बाधा बनता है.
  • उस व्यक्ति में अकड़ कुछ ज्यादा ही है. इसलिए वह किसी की सलाह नहीं सुनाता.
  • अपनी शेखी बघारना छोड़ो और काम पर ध्यान दो.

अहंकार के बारे में

Ahankar एक एसी मनोदशा होती है. जिसमे इंसान सिर्फ खुदके गुण गाता है. वह अपने किसी खास गुण के कारण या शक्ति के कारण खुदको अद्वितीय और अन्य मानवों को अधम समझता है.

लेकिन यही ahankar एक दिन उस व्यक्ति के पतन का कारण बनता है. अहंकार में लिए गए फैसले मनुष्य को सही राह से भटकाते है.

मन जागा हुआ ahankar इंसान की बुद्धि को भ्रमित कर देता है. वह सच और झूठ में फर्क नहीं कर पाता. और इसी तरह वह खुद का ही नुकसान कर बैठता है.

अहंकार के अर्थ

  • केवल स्वयं को महान समझने की भावना.
  • जरूरत से ज्यादा अभिमान होना.
  • मन में अहं भाव का होना.
  • किसी बात पर जरूरत से अधिक गर्व करना.

यह सभी ahankar के पर्याय अर्थ है.

हमारा लेख ahankar ka paryayvachi shabd पढ़ने के लिए हम आपके आभारी है. इस लेख की तरह और भी उपयोगी लेख नीचे दे रहे है. आप उसे भी जरुर पढे. और इस लेख को अपनी कक्षा के अन्य छात्रों के साथ निश्चित ही साझा करे..

पर्यायवाची शब्द पढ़ें 

कक्षा 6 के लिए पर्यायवाची शब्द

कक्षा 3 री के पर्यायवाची शब्द

पहाड़ के पर्यायवाची शब्द

अग्नि के पर्यायवाची शब्द

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *