ae ki matra ke shabd

२५० ऐ की मात्रा के शब्द | ae ki matra ke shabd in hindi

नमश्कार दोस्तों छोटे बच्चों को LKG, UKG, First और Second स्टैण्डर्ड में हमेशा पूछा जाता है की ae ki matra ke 10 shabd लिखो. इसी सवाल को हल करेने के लिए  छात्रों को ढेर सारे शब्दों की जरुरत होती है. इसीलिए लिए आज हम आपको ae ki matra ke shabd in hindi का संग्रह दे रहे है.  बहुत से छात्र इन शब्दों का इस्तेमाल परीक्षा के  साथ साथ होम वर्क में भी कर रह है.

२५० ऐ की मात्रा के शब्द | ae ki matra ke shabd in hindi

पैर चैन
बैल तैर
गैर मैश
मैल नैया
कैद कैर
कैसा लैर
नैना सैनिक
गैया बैजनाथ
छैला बैसाखी
भैंसा दैनिक
डकैती वैशाली
बैटरी फैन
हैरान क्रैश
सैलून कैसे
फैलाव वैला
फैशन सैर
मैसूर पैट
मैदान जैश
बैलगाड़ी कौर
जैकलीन बैला
नैन खौर
मैया कैंसिल
मैला पैदल
हैजा कैबिनेट
तैरना जैसा
सैलानी बैठी
तैयार वैसा
मटमैला वैक्सीनेशन
कैदखाना वैरिएंट
बैलगाड़ी कैमरा

यह भी पढ़े –  a ki matra wale shabd in hindi

२५० ऐ की मात्रा के शब्द | ae ki matra ke shabd in hindi

बैठा तैनात
पैदा तैश
रैन थैंक्स
ट्रैक्टर नैतिक
उज्जैन पैमाने
जैविक पैगम्बर
टैक्स पैरासूट
वैध फैला
अवैध बैट
जैमी बैठक
टिकैत बैठाया
कैसी भैरव
कैलिफोर्निआ मैहर
गैंग मैस
वैक्सीन मैदा
टैरो रैली
सैमसंग लैस
फैक्ट वैल्यू
स्वैग शैतान
मैंने गैस
बैलेंस मैच
संवैधानिक छैना
वैकंसी गवैया
मैरिड वैराग
कैंची तैराक
कैदी रैदास
खैर मैना
चैट शैया
चैत्र जैतून
जैसे थैला

यह भी पढ़े – ऋ की मात्रा के शब्द

ae ki matra wale shabd

बैठना रैना
कैलाश रैंक
थाईलैंड वैसे
नैनी शैली
फैजान सैकड़ों
मैगी सैदेव
गैंगस्टर हैसियत
जैन हैल्थ
भैया फैल
सदैव बैठ
नैनीताल शैलेष
हैदराबाद जुनैद
तैसा जैनी
वैसलीन वैसली
मैरी पैराशूट
ततैया कैश
कैसर कैल्शियम
कैशबैक गैलरी
गैरेज गैरकानूनी
गौरैया चैप्टर
जैक्सन मैरेज
तैतिया रैकेट
नैसर्गिक सैन्य
पैसा हैपी
पैवेलियन क्षैतिज
फैसला वैर
फ़ैन मैम
बैंक हुसैन
भैस वसुधैव
मैसेज बेचैन

यह भी पढे – aa ki matra wale shabd in hindi

ऐ की मात्रा के शब्द | ae ki matra ke shabd in hindi

फैसले गैलेन
हैरिस गौरा
बैन चैनल
मैप चैत्रा
रवैया तैस
चैटिंग पैकेट
सैल्यूट पैडल
बैंगन बैर
कैंसर बैठकर
तैयारी भैसा
वैश्विक मलमैटा
इंग्लैंड रैबीज
टैक्सटाइल लैब
थैंक्यू वेबकैम
डकैत हैबिट
पैढल पैना
स्कैन पैसे
पैकेज
कोवैक्सीन
वैशाख
मैनेजमेंट
अटैक
फैक्ट्री
ग्लैमर
ट्रैक
नैने
असंवैधानिक
मैंगो
कैसेट
कैरियर

यह भी पढ़े – au ki matra ke shabd in hindi

ऐ की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्यों के उदाहरण

  1. सैनिक हमेशा सतर्क रहते है.
  2. गाँव में आज भी बैलगाड़ी का इस्तेमाल होता है.
  3. तैरना सीखना जरुरी होता है.
  4. कल मैंने एक अपाहिच को बैसाखी खरीदकर दी.
  5. मेरे घर के पास बहुत बडा मैदान है.
  6. सरहद पर सिपाही तैनात रहते है.
  7. बच्चो को नैतिकता सिखाना जरुरी होता है.
  8. राजाने चोरों को कैदी बनाया.
  9. हम गुरु के सदैव आभारी होता है.
  10. कल गाँव में डकैत हुई.

हमारी पोस्ट ae ki matra ke shabd in hindi पढने के लिए धन्यवाद. यह उपयोगी पोस्ट आपके अन्य दोस्तों के साथ भी शेयर करे. और पोस्ट में दी हुई अन्य पोस्ट भी पढ़े. इस पोस्ट अगर कोई  ऐ की मात्रा वाले शब्दों रह गए है. तो कमेंट के माध्यम से हमे जरुर बताये.

इसी लेख से संबंधित और लेख पढ़े

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *