नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम अधिकार का विलोम शब्द देखनेवाले है. साथ ही इस शब्द का अर्थ और अधिकार शब्द से बने कुछ वाक्य भी देखने वाले हैं.
अधिकार का अर्थ – अधिकार एक ऐसी चीज है. जो किसी व्यक्ति के पास होती है. जिसके विषय में समाज के लोग मानते है की इसे छीना नहीं जाना चाहिए. दरअसल वह उस व्यक्ति का हक होता है. अधिकार एक नियम है. जैसे की किसी व्यक्ति को क्या करने की अथवा न करने की अनुमति. या फिर कौन किसको आदेश दे सकता है अथवा नहीं दे सकता.
यह पढ़ें – 1200+ विलोम शब्द हिंदी में
अधिकार वह होता है. जिसकी नींव के आधार पर हम कोई भी वस्तु. अपने पास रख सकते. या फिर किसी और व्यक्ति से मांग. या उसे प्रदान कर सकते है.
अधिकार का विलोम शब्द | Adhikar ka vilom shabd
अधिकार का विलोम शब्द “अनाधिकार” होता है.
अधिकार शब्द का वाक्य मे प्रयोग Adhikar ka vilom shabd
पिता को अपनी संतान का भला सोचने के अधिकार होता है.
हर प्राणी को आझादी का अधिकार होता है.
पुत्र का पिता की विरासत पर अधिकार होता है.
इस घर पर मेरा भी अधिकार है.
महाविष्णु का ब्रह्मांड के हर जीव पर अधिकार है.
राज्य के सैनिकों को बिना इजाजत. किसी नागरिक को दंड देने का अधिकार नहीं होता.
धर्म पत्नी का अपने पति पर पूरा अधिकार होता है.
सेनापति को अपनी सेना को आदेश देने का पूरा अधिकार होता है
प्रजा को राजा से सवाल करने का अधिकार होता है.
गुरु का अपने शिष्य पर पूरा अधिकार होता है.
देश में हर किसी को स्वतंत्रता, स्वाधीनता तथा न्यायपूर्ण व्यवहार का जन्मसिद्ध अधिकार होता है.
Adhikar ka vilom shabd इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद. आपको और कौन से विलोम शब्दों जरूरत है. इस विषय में हमें कमेंट करके जरुर सूचित करें. और उन विलोम शब्दों को भी जल्द प्रकाशित करेंगे. इस लेख को अन्य छात्रों के साथ जरूर साझा करें. हर रोज इस्तेमाल होने वाले. बहुत से विलोम शब्द निचे दिए हुए है. आप वो भी जरुर पढ़ें.
विलोम शब्द
- आगमन के 5 विलोम शब्द
- विशेष के 11 विलोम शब्द
- आदि के विलोम शब्द
- जीवन का विलोम शब्द
- प्रशंसा के विलोम शब्द

नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर शेयर बाजार, मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपका भी कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. तो आप उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.