Aankh ka paryayvachi shabd : आँख शब्द के पर्याय में नेत्र या नयन ये शब्द अधिक इस्तेमाल होते है. लेकिन इनके अलावा और भी बहुत से पर्यायवाची शब्द है. जो हम अभी देखने वाले है.
यह भी पढ़ें – कक्षा 5 वी के लिए पर्यायवाची शब्द
आँख : आँख मनुष्य एवं अन्य प्राणियों के शरीर का एक इंद्रिय है. जिससे सभी दृश्य चीजों के आकार, विस्तार, रूप एवं वर्ण को बोध होता है.
Aankh ka paryayvachi shabd
चक्षु | नयना |
चश्म | नेत्र |
लोचन | नैन |
अंबक | नैना |
विलोचन | पाथि |
अक्षि | रोहज |
ईक्षण | दीदा |
ईक्षिका | अंखिया |
दृग | अम्बक |
दैवदीप | आँखी |
चष | अवलोकनि |
नयन | ईछन |
आँख शब्द से बने कुछ वाक्य
- निशानेबाजी में निशाना लगाने के लिए एक aankh बंद करनी पड़ती है.
- अच्छी दृष्टि के लिए आंखों का ध्यान रखना पड़ता है.
- कम उम्र में उसे aankh की बीमारी हो गई है.
- आंखें दान करना पुण्य का काम है.
- कल हमारी पाठशाला में आंखों के डॉक्टर आने वाले है.
- उसकी एक aankh में जलन हो रही है.
- अर्जुन ने अपने बाण से पक्षी की आँख भेद दी थी.
आँख का पर्यायवाची शब्दों के वाक्य| Aankh ka paryayvachi shabd
- अपने ज्ञान चक्षु खोलकर सच को देखना सीखो.
- अपने नेत्रों को रोगों से हमेशा सुरक्षित रखना चाहिए.
- उनके लोचन बड़े ही सुंदर है
- श्री राम के नयन कमल समान है.
- वह मौकाएं वारदाद का चश्म दीद गवाह है.
- हनुमान जी के नयन हमेशा श्री राम के चरण ढूंढते है.
- अपने दैवदीप खोलो और श्री कृष्ण के दर्शन करो.
- उस बूढी के नैन हमेशा अपने बेटे को ढूंढते है.
यह भी पढ़ें – कक्षा 6 के लिए पर्यायवाची शब्द
आँख के बारे में महत्वपूर्ण बातें | aankh ka paryayvachi shabd
Aankh सजीवों की शारीरिक का एक ऐसा अंग है. जो प्रकाश के प्रति संवेदनशील है
यह मनुष्यों के लिए एक महत्वपूर्ण इन्द्रिय है.
आँखों के भी भिन्न-भिन्न रंग होते है. काली, नीली, भूरी , हारी और लाल ये सब आँखों के रंग होते है. इनमें से काले रंग की आंखें सामान्य है. लगभग हर इंसान की आँखों का रंग काला ही होता है.
इंसान की aankh तकरीबन १ करोड़ रंगों में अंतर कर सकती है.
हम कभी भी आंखें खुली रखकर छींक नहीं सकते.
हमारी आँख 107 मिलियन कोशिकाओं से बनी हुए है. जो उजाले के प्रति संवेदनशील होती है.
यह बात हैरान करने वाली है की पूरी दुनिया में केवल ४% लोग ही एसे है. जिनकी आँखों का रंग हरा है.
Aankh हमारे शरीर का एक बेहद महत्वपूर्ण अंग है. क्योंकि हमे तकरीबन 80% ज्ञान की प्रप्ति आँखों के जरिए ही होती है.
मनुष्य की आँख का आकार तकरीबन १ इंच एवं इसका भार 8 ग्राम तक हो सकता है.
इस लेख के विषय आपको क्या लगता है. यह हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं. तथा aankh ka paryayvachi shabd को अन्य छात्रों के साथ भी जरुर शेयर करे. इस लेख में और भी जरुरी पर्यायवाची शब्द दिए हुए है. उसे भी जरुर पढ़ें.
महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द
- अतिथि के पर्यायवाची शब्द
- अहंकार के पर्यायवाची शब्द एवं अर्थ
- पहाड़ के पर्यायवाची शब्द
- पिता का पर्यायवाची शब्द
- निर्माण का पर्यायवाची शब्द
- मौका का पर्यायवाची शब्द

नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर शेयर बाजार, मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपका भी कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. तो आप उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.