aadi ka vilom shabd

आदि के विलोम शब्द | Aadi ka vilom shabd

Aadi ka vilom shabd: किसी भी शब्द के विपरीत या विरुद्ध अर्थ वाले शब्द को विलोम शब्द कहते है. इस लेख में हम “आदि” शब्द के 5 विलोम शब्द देखने वाले है.

यह भी पढ़ें – 1200+ विलोम शब्द हिंदी में

आदि का अर्थ – किसी भी कार्य, घटना या समय की शुरुआत को आदि कहते हैं.

Aadi ka vilom shabd

अंजाम, अपवर्ग, इतमाम, इतिश्री, अंत और  समाप्ति ये सब आदि के विलोम शब्द है.

आदि शब्द से बने कुछ वाक्य

  • पिताजी ने रवि को आदि शब्द का अर्थ बताया.
  • सनातन धर्म का ना अदि है ना अंत.
  • मैं पाठशाला में आदि शब्द का अर्थ समझाया.
  • आदि का विलोम शब्द अंत है.
  • प्राध्यापक ने चंदन को आदि का अर्थ समझाया है.
  • सुदामा ने कृष्ण से आदि का विलोम शब्द व मूल अर्थ पूछा.
  • अध्यापक ने विद्यार्थियों से आदि शब्द की गहराई व पुच्छा था.
  • आदि का अर्थ प्रारंभ होता है.
  • आदि शब्द का इस्तेमाल बहुत ही कम किया जाता है.
  • आदि यह शब्द हमारे पौराणिक ग्रंथो में है.
  • आदि का तात्पर्य किसी भी चीज की शुरुआत या फिर  शुभारंभ भी होता है.
  • मनुष्य आदिकाल से ही अग्नि का उपयोग कर रहा है.
  • भारत में आदि काल से ही हिंदू धर्म का अस्तित्व है.
  • भगवान शिव आदि तथा अनंत है. उनकी ना कोई शुरुआत है और ना कोई अंत.
  • बह्मांड की हर एक चीज का अगर अदि है. तो उसका अंत भी होता ही है.
  • आदिकाल के समय में गुरुकुल जाकर शिक्षा प्राप्त की जाती थी.

आदि विलोम शब्दों के वाक्य aadi ka vilom shabd

कोई भी गलत कार्य करने से पहले उसके अंजाम के बारे में जरुर सोचिए.

कार्य समाप्ति होने के बाद हम घर जाएंगे.

भगवान के स्तोत्र  के अंत में इतिश्री यह शब्द इस्तेमाल होता है.

मुझे बताओ इस धारावाहिक का अंत कब होगा.

विदेश में बनाने वाली फिल्मो का अंत बढियां होता है.

मुझे इस कहानी का अंत बहुत पसंद है.

इस नाटक का अंत हास्यप्रद है.

यह नाटक कब समाप्त होगा.

अच्छे कर्म का अंजाम हमेशा अच्छा ही होता है.

कृष्ण कहते है की समय के अंत तक हमें सत्य का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए.

उस दुखद घटना का अंत सुनते हुए. रमेश की आँखों में आंसू आ गए.

आदि शब्द की व्याख्या :

1. किसी घटना या कार्य के मूल प्रारंभ को आदि कहा जाता है.

2. आदि का अर्थ इसी प्रकार के और यह भी होता है

विलोम शब्द की व्याख्या क्या है | Aadi ka vilom shabd

किसी भी शब्द के ठीक उलटे अर्थ वाले शब्द को विलोम शब्द कहा जा सकता है. किसी भी एक शब्द के अनेक विलोम शब्द हो सकते है. विलोम शब्द हर भाषा में होते है.

विलोम शब्द क्यों जरूरी है

इनकी जरुरत हमेशा होती है. विलोम शब्द पढने से आपकी किसी भी विषय पर. हिंदी भाषा में वाक्य रचना करने की क्षमता बढ़ती है.  साथ ही आप किसी भी वाक्य को भिन्न -भिन्न प्रकार से लिख सकते हो.  विलोम शब्द किसी भी विषय पर निबंध लिखने के लिए बड़े ही उपयोग में आते है. इसे पढ़ने से भाषा पर प्रभुत्व मिलने में आसानी होती है. शब्दों का इस्तेमाल हर रोज लोगों के साथ बातचीत में भी होता है. इन शब्दों का विशेष इस्तेमाल प्रतियोगिता स्पर्धा में किया जाता है. अगर आप पाठशाला में विलोम शब्द सीख रहे है. तो आपको इस ब्लॉग पर काफी सारे विलोम शब्द प्राप्त हो सकते है.

हमारा लेख पढ़ने के लिए. हम आपके आभारी है. इसकी शुरुआत में 1000 विलोम शब्दों का लेख दिया हुआ है. उसे भी जरुर पढ़ें . साथ ही कुछ आवश्यक विलोम शब्द भी दिए है. जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते है. aadi ka vilom shabd यह आर्टिकल आपको कैसा लगा. इस बारे में कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें. तथा इस पोस्ट को अन्य छात्रों के साथ भी साझा करें.

विलोम शब्द

जीवन का विलोम शब्द

प्रशंसा के विलोम शब्द

कक्षा 4 के लिए विलोम शब्द

Sweet Opposite Word In Hindi

विशेष के 11 विलोम शब्द

आगमन के 5 विलोम शब्द

अधिकार का विलोम शब्द

सबसे अधिक लोकप्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *