5 sentences about peacock in hindi इस पोस्ट मे हमने, peacock के विषय में सभी जानकारी बहुत सरल और आसन भाषा दी हुई है. इस जानकारी का इस्तेमाल कक्षा 1 से लेकर कक्षा 6 तक के छात्रों को सबसे अधिक होता है. पोस्ट में दी गई मोर की जानकारी रोचक और ज्ञानवर्धक है. यदि कोई छात्र मोर पक्षी के बारे में निबंध लिखना चाहता है. तो वह यह जानकारी को संदर्भ के रूप में उपयोग कर सकता है.
यह भी पढे – शुतुरमुर्ग के बारे में रोचक तथ्य एवं सम्पूर्ण जानकारी
1. मोर 5 sentences about peacock in hindi
- मोर हमारे भारतवर्ष का राष्ट्रीय पक्षी है.
- भारत सरकारने 26 जनवरी १९६३ को मोर को भारत का राष्टीय पक्षी घोषित किया था.
- मोर को प्राचीन भाषा संस्कृत में “मयूर” कहते है.
- इंग्लिश भाषा में मोर को पीकॉक (peacock) और “ब्ल्यू पीफॉउल’ कहते है.
- भारतीय मोर अथवा नीला मोर श्रीलंका और म्यान्मार इन देशों का भी राष्ट्रीय पक्षी है.
और पढ़े – कबूतर की संपूर्ण जानकारियां
2. मोर 5 sentences about peacock in hindi
- वर्षा ऋतु के आगमन में peacock अपने पंख फैला के नाचता है, जिसे बारिश आने का सकेंत भी माना जाता है.
- मादा मोर पक्षी को मोरनी कहते है.
- मोर भारत और श्रीलंका इन दो देशो में सबसे अधिक पाए जाते है.
- मोर के सिर पर शाही ताज जैसी कलंगी होती है और मोरनी के सर पर छोटी कलंगी होती है.
- मोर एक वन्य पक्षी है. लेकिन भोजन की तलाश इसे मनुष्य आबादी के करीब ले आयी और इसकी सुंदरता की वजह से मनुष्यों ने इसे अपना बना लिया.
3. मोर 5 sentences about peacock in hindi
- मोर पक्षी को उसकी सुंदरता की वजह से पक्षियों का राजा भी कहा जाता है.
- peacock को वैज्ञानिक भाषा में “पावो क्रिस्टेटस” कहा जाता है.
- मोर पक्षी भारत ते पाए जाने वाले सबसे प्राचीन पक्षियों में से एक है. भारत की पौराणिक कथाओं व ग्रंथों में भी मोर पक्षी का अस्तित्व मौजूद है.
- भारत के सबसे प्रिय भगवान श्री कृष्ण अपने सिर पर मुकुट के साथ एक मोर पंख सजाते है. इनकी लगभग हर तस्वीर में मुकुट पर मोर पंख सजा हुआ होता है.
- भारत के प्रसिद्ध सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में मोहर (सिक्का, चलन) के एक तरफ (बाजू में) मोर की आकृति होती थी.
यह भी पढे – उल्लू की १०० रोचक जानकारी
4. मोर 5 sentences about peacock in hindi
- मोर को भारत के पूजनीय भगवान कार्तिकेय का वाहन माना जाता है.
- मोर के आकार के बारे में कहे तो इसकीऔसतन लम्बाई 215 सेंटीमीटर और ऊंचाई 50 तक हो सकती है.
- आम तौर पर अधिकतर नीले रंग का मोर हमे दिखाई देता है. पर मोर,हरे, जामुनी और सफेद रंग के भी होते है.
- मोर की आयु सीमा 25 से 30 वर्ष हो सकती है.
- मादा मोरनी और पक्षियों की तरह घोंसला नहीं बनाती. वह जमीन पर ही सुरक्षित स्थान चुनकर अंडे देती है.
यह भी पढे- Full Barakhadi Hindi To English
5. मोर 5 sentences about peacock in hindi
- मोर अपने आकार और वजन की वजह से आकाश में अधिक ऊंचाई तक उड़ नहीं सकते. वे उड़ने की जगह चलना अधिकतर पसंद करते है.
- मोर जंगल के आलावा गाँव के खेत खलिहान और घनी झाड़ी वाले स्थानपर भी पाए जाते है.
- मोर साप का सबसे बड़ा शत्रु होता है. जिस जगह मोर का बसेरा होता है. वहापर सापों को बसेरा नहीं होता.
- मोर एक सर्व आहारी पक्षी है वह खेत में अनाज के साथ-साथ चूहे, सांप, छिपकलियां और पेड़ो पर रहने वाली गिलहरी का भी शिकार करता है.
- शिकारियों से बचने के लिए, ज्यादातर मोर ऊँचे पेड़ो पर विश्राम करते है.
यह भी पढे – गौरैया के बारे में 100 रोचक तथ्य
6. मोर 5 sentences about peacock in hindi
- जंगल में तेंदुआ, कुत्ते जैसे जंगली प्राणी मोर का शिकार करते है.
- मोर छोटे-छोटे झुंड बनाकर रहना पसदं करते है.
- मोर की आवाज मिया-ओ, मिया-ओ, मिया-ओ इस तरह के स्वरों में सुनाई देती है.
- भारत सरकार वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत मोर की शिकार करना गैरकानूनी है. ऐसा करने पर कड़ी सजा दी जाएगी.
- मोर जब अपने आस पास खतरा महसूस करते है जोर जोर से मिया-ओ मिया-ओ की आवाजे निकलते है.
यह भी पढे – दरियाई घोड़े की ५१ रोचक जानकारी
FAQs – मोर के विषय में पूछे जानेवाले प्रश्न
प्रश्न: मोर का वैज्ञानिक नाम क्या है?
उत्तर: मोर का वैज्ञानिक नाम पावो क्रिस्टेटस हैं.
प्रश्न: मोर को कौन से साल भारत सरकार ने राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया था ?
उत्तर: भारत सरकार ने 26 जनवरी,1963 में मोर को राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया.
प्रश्न: भारत के साथ साथ मोर और कौन से देशों का राष्ट्रीय पक्षी है?
उत्तर: भारत के साथ साथ मोर श्रीलंका और म्यांमार का भी राष्ट्रीय पक्षी है.
प्रश्न: मोर की आयु कितनी होती है ?
उत्तर: मोर का जीवनकाल 25 से 30 वर्ष तक हो सकता है
प्रश्न: मोर पक्षी में नर और मादा की पहचान कैसे होती है?
उत्तर: नर के सिर पर बड़ी कलंगी तथा मादा के सिर पर छोटी कलंगी होती है.
हमारी ब्लॉग पोस्ट 5 sentences about peacock in hindi पढने के लिय धन्यवाद. यह जानकरी आपको कैसी लगी इस बारे में हमे कमेंट करके जरुर बताये. और इस पोस्ट को अपने मित्र और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना मत भूलिए.
Thank you for reading Information About National Bird Peacock In hindi. Please comment below how much you like 5 sentences about peacock in hindi
Read More Informative post
- Sabjiyon Ke Naam Hindi Aur English Mein
- Transport name in Hindi and English
- Phalon Ke Naam In Hindi Fruit names in hindi
- Insects Name In English And Hindi
- Water Animals Name In English And Hindi.
- Kirana Store Ke Saman Ki List In Hindi
- Information about leopard in Hindi
- 900+ vilom shabd in hindi
- sri lalitha sahasranamam lyrics in hindi
- हरियल पक्षी की सम्पूर्ण जानकारी एवं रोचक तथ्य
- मैना पक्षी की सम्पूर्ण जानकारी एवं रोचक तथ्य
- लिली फूल की सभी जानकारियां
- तोते की २१ प्रजातियों की जानकारी
- नीलकंठ पक्षी का पौराणिक महत्व, रोचक तथ्य एवं सम्पूर्ण जानकारी

नमस्कार दोस्तों मै हूँ संदीप पाटिल. मै इस ब्लॉग का संस्थापक और लेखक हूँ. मैने बाणिज्य विभाग से उपाधि ली है. मुझे नई नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाना बहुत पसंद है. हमारे इस ब्लॉग पर शेयर बाजार, मनोरंजक, शैक्षिक,अध्यात्मिक ,और जानकारीपूर्ण लेख प्रकशित किये जाते है. अगर आप चाहते हो की आपका भी कोई लेख इस ब्लॉग पर प्रकशित हो. तो आप उसे मुझे [email protected] इस email id पर भेज सकते है.