1000 names of lord vishnu in hindi

महाविष्णु के 1000 नाम अर्थसहित 1000 names of lord vishnu in hindi

जय श्री हरी दोस्तों पुरातन वैदिक समय से ही भगवान विष्णु को सर्वोच्च ईश्वर शक्ति माना जाता है. नित्य जीवन में हमने उनके विषय में tv पर या youtube पर बहुत सी फिल्मे व कहनिया देखी है. जिनमे हमे उनके श्री हरी महाविष्णु , लक्ष्मी देवी के पाती . इंद्र देवता के बड़े भाई. त्री देव में से एक एसे नाम पता चले.

पर उनके आलावा भी उनके कई नाम है. जिनके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा. आपकी सुविधा के लिए . मै श्री हरी के 1000 नाम अर्थ के साथ दे रहा हूँ . तो चलिए पढ़ते है.1000 names of lord vishnu in hindi अर्थसहित.

यह भी पढ़ें – तिरुपति बालाजी के 108 नाम

भक्तों की मनोकामना पूरी करनेवाले विष्णु भगवान  1000 names of lord vishnu in hindi

अंकनाम अर्थ
1ॐ पावनाय नमः।पवित्र भगवान.
2ॐ अनिलाय नमः।जो जीवन-सांस का दाता है.
3ॐ अमृतांशाय नमः।अमृत पीनेवाले भगवान.
4ॐ अमृतवपुषे नमः।प्रभु जिनका रूप अमर है.
5ॐ सर्वज्ञाय नमः।जो सर्वज्ञ है.
6ॐ सर्वतोमुखाय नमः।जिनके मुख सभी दिशा में है.
7ॐ सुलभाय नमः।प्रभु जिन्हें आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.
8ॐ सुव्रताय नमः।भगवान जो अच्छी प्रतिज्ञा स्वीकार करते है.
9ॐ सिद्धाय नमः।प्रभु जो पूर्ण है.
10ॐ शत्रुजिते नमः।हर वक्त दुश्मनों पर विजयी.
11ॐ शत्रुतापनाय नमः।जो अपने दुश्मनों को पीड़ित करते है.
12ॐ न्यग्रोधाय नमः।वह दुनिया के सभी प्राणियों से ऊपर है.
13ॐ उदुम्बराय नमः।सभी जीवित प्राणियों के पोषक.
14ॐ अश्वत्थाय नमः।अभेद्य वृक्ष.
15ॐ चाणूरान्ध्रनिषूदनाय नमः।चानुरा दानव का वध करनेवाले.
16ॐ सहस्रार्चिषे नमः।हजारों किरण जो इस ब्रह्मांड को रोशन करती है.
17ॐ सप्तजिह्वाय नमः।जो खुद को आग की सात जीभ के रूप में व्यक्त करते है.
18ॐ सप्तैधसे नमः।भगवान जिनकी सात लपटें हैं.
19ॐ सप्तवाहनाय नमः।जिनके पास सात घोड़ों का वाहन है.
20ॐ अमूर्तये नमः।वह प्रभु जिनका कोई आकार नहीं है.
21ॐ दुरारिघ्ने नमः।राक्षसों के विनाशक.
22ॐ शुभाङ्गाय नमः।मोहक अंगों वाले प्रभु.
23ॐ लोकसारङ्गाय नमः।प्रभु जो दुनिया के सार को समझते है.
24ॐ सुतन्तवे नमः।ब्रह्मांड को खुद से शुरू करनेवाले प्रभु.
25ॐ तन्तुवर्धनाय नमः।प्रभु जो दुनिया को बढ़ाते है.
26ॐ इन्द्रकर्मणे नमः।जो अपने गौरवशाली कार्यों में इंद्र जैसे दिखते है.
27ॐ महाकर्मणे नमः।प्रभु जो महान कृत्यों को पूरा करते है.
28ॐ कृतकर्मणे नमः।प्रभु जिसने अपने कृत्यों को पूरा किया है.
29ॐ कृतागमाय नमः।-
30ॐ उद्भवाय नमः।प्रभु जो महान जन्म प्राप्त करते है.
31ॐ सुन्दराय नमः।प्रभु जो सुंदरता के प्रतीक है.
32ॐ सुन्दाय नमः।महान दया के स्वामी.
33ॐ रत्ननाभाय नमः।जिनके पास एक सुंदर नाभि है.
34ॐ सुलोचनाय नमः।जिनके पास सबसे आकर्षक आंखें हैं.
35ॐ अर्काय नमः।जिन्हें सभी महान देवता पुजते है.
36ॐ वाजसनाय नमः।भोजन के दाता.
37ॐ शृङ्गिने नमः।-
38ॐ जयन्ताय नमः।सभी दुश्मनों के विजेता.
39ॐ सर्वविज्जयिने नमः।सर्वशक्तिमान और सबको जीतनेवाले.
40ॐ सुवर्णबिन्दवे नमः।जो सुनहरे रंग के सुंदर अंगों के साथ एक सुंदर रूप है.
41ॐ अक्षोभ्याय नमः।जो कभी किसी के द्वारा अतिरंजित नहीं हो सकते.
42ॐ सर्ववागीश्वरेश्वराय नमः।बोलने वाले देवताओं के बीच प्रमुख.
43ॐ महाहृदाय नमः।जिनका दिल खुशी के शाश्वत पानी से भरा है.
44ॐ महागर्ताय नमः।-
45ॐ महाभूताय नमः।जो महान पुरुषों को अपने रूप में मानते है.
46ॐ महानिधये नमः।वह प्रभु जिसमें सभी धन बचाया जाता है.
47ॐ कुमुदाय नमः।जो पृथ्वी को खुश रखता है.
48ॐ कुन्दराय नमः।जो अच्छे कर्मों के परिणामों को पहचानते हैं.
49ॐ कुन्दाय नमः।कुंदा (चमेली) फूलों की तरह आकर्षक है.
50ॐ पर्जन्याय नमः।प्रभु जो वर्षा वाले बादलों के समान हैं.

भक्तों की रक्षा करनेवाले विष्णु -1000 names of lord vishnu in hindi

51ॐ विश्वस्मै नमःजो खुद ब्रह्मांड है.
52ॐ विष्णवे नमःमहाविष्णु
53ॐ वषट्काराय नमःयज्ञ से अवाहन किये जाने वाले.
54ॐ भूतभव्यभवत्प्रभवे नमःजो वर्तमान,भूतकाल, भविष्यकाल है.
55ॐ भूतकृते नमःसबके निर्माता.
56ॐ भूतभृते नमःसबके पालनहार.
57ॐ भावाय नमः।पूर्ण अस्तित्व
58ॐ भूतात्मने नमः।ब्रह्मांड की हर चीज की आत्मा.
59ॐ भूतभावनाय नमः।ब्रह्मांड की हर चीज में बसनेवाले.
60ॐ पूतात्मने नमः।अत्यंत शुद्ध सार के साथ भगवान
61ॐ परमात्मने नमः।परमात्मा हरी.
62ॐ मुक्तानां परमगतये नमः।मुक्त की अंतिम सीमा
63ॐ अव्ययाय नमः।प्रभु जो हमेशा समान है
64ॐ पुरुषाय नमः।जो हर शरीर में बसते है.
65ॐ साक्षिणे नमः।वह प्रभु जो हर चीज का गवाह है
66ॐ क्षेत्रज्ञाय नमः।चराचर के जानकार.
67ॐ अक्षराय नमः।जिनकी महानता कभी कम नहीं होती है
68ॐ योगाय नमः।जिनको योग के मध्यम से जाना जा सकता है.
69ॐ योगविदां नेत्रे नमः। योगियों के स्वामी.
70ॐ प्रधानपुरुषेश्वराय नमः।प्रकृति और प्राणियों के स्वामी.
71ॐ नारसिंहवपुषे नमः।नरसिहं अवतार
72ॐ श्रीमते नमः।जो हमेशा लक्ष्मी के साथ है.
73ॐ केशवाय नमः।जिनके बाल सुंदर है.
74ॐ पुरुषोत्तमाय नमः।सबके नियंत्रक.
75ॐ सर्वस्मै नमः।प्रभु जो सब कुछ है
76ॐ शर्वाय नमः।सब पापो के विनाशक
77ॐ शिवाय नमः।प्रभु जो अनन्त रूप से शुद्ध है
78ॐ स्थाणवे नमः।अचल
79ॐ भूतादये नमः।जिनसे सभी प्राणियों का विकास हुआ.
80ॐ निधये अव्ययाय नमः।अविभाज्य खजाना

लक्ष्मी देवी के धर्मपती -1000 names of lord vishnu in hindi

81ॐ महेश्वासाय नमः।-
82ॐ महीभर्त्रे नमः।पृथ्वी के समर्थक.
83ॐ श्रीनिवासाय नमः।जिनके पास लक्ष्मी हमेशा रहती है.
84ॐ सतांगतये नमः।सभी पुण्य लोगों के लिए लक्ष्य.
85ॐ अनिरुद्धाय नमः।प्रभु जो बाधित नहीं हो सकते.
86ॐ सुरानन्दाय नमः।प्रभु जो खुशी देता है
87ॐ गोविन्दाय नमः।गाय के रखवाले.
88ॐ गोविदांपतये नमः।वेदों को जानने वालों के संरक्षक.
89ॐ मरीचये नमः।प्रकाश की किरण.
90ॐ दमनाय नमः।जो सही रास्ते में निर्देशित करता है.
91ॐ हंसाय नमः।भय के विनाशक.
92ॐ सुपर्णाय नमः।प्रभु जिसके पास सुंदर पंख हैं
93ॐ भुजगोत्तमाय नमः।सर्पो के स्वामी.
94ॐ हिरण्यनाभाय नमः।सुनहरी नाभि वाले भगवान.
95ॐ सुतपसे नमः।सबसे अधिक तपस्या करनवाले.
96ॐ पद्मनाभाय नमः।जिनकी नाभि में कमल है.
97ॐ प्रजापतये नमः।प्रभु जो लोक प्रमुख आहे.
98ॐ अमृत्यवे नमः।जिनकी कभी मृतु नहीं हो सकती.
99ॐ सर्वदृशे नमः।सबकुछ देख सकते है.
100ॐ सिंहाय नमः।पाप नष्ट करनेवाले.
101ॐ सन्धाद्ते नमः।-
102ॐ सन्धिमते नमः।भक्तो को एक करनेवाले.
103ॐ स्थिराय नमः।प्रभु जो निरंतर है.
104ॐ अजाय नमः।प्रभु जो अज, ब्रह्मा का रूप लेता है
105ॐ दुर्मर्षणाय नमः।प्रभु जो पराजित नहीं हो सकते.
106ॐ शास्त्रे नमः।दुनियापर शाशन करनेवाले.
107ॐ विश्रुतात्मने नमः।वेदों की आत्मा.
108ॐ सुरारिघ्ने नमः।देवो के शत्रुओं का विनाश करनेवाले.
109ॐ गुरुवे नमः।ज्ञान के निर्माता.
110ॐ गुरुतमाय नमः।गुरुओं के गुरु.
111ॐ धाम्ने नमः।सभी वांछित चीजों का निवास स्थान.
112ॐ सत्याय नमः।जी खुद सत्य है.
113ॐ सत्यपराक्रमाय नमः।प्रभु जो एक सच्चा बहादुर है.
114ॐ निमिषाय नमः।जिन्होंने चिंतन में आँखें बंद कर ली हैं.
115ॐ अनिमिषाय नमः।-
116ॐ स्रग्वीणे नमः।जो फुल माला के साथ सजे है.
117ॐ वाचस्पतयेउदारधिये नमः।वाणी भाषण और महान विचार के भगवान.
118ॐ अग्रण्ये नमः।जो हमारी अंततक अगवाई करता है.
119ॐ ग्रामण्ये नमः।वह प्रभु जो झुंड का नेतृत्व करता है.
120ॐ श्रीमते नमः।महालक्ष्मी के पती.
121ॐ न्यायाय नमः।वह प्रभु जो न्याय है.
122ॐ नेत्रे नमः।प्रभु जो दुनिया का नेता है.
123ॐ समीरणाय नमः।-
124ॐ सहस्रमूर्ध्ने नमः।प्रभु जिसके पास अनगिनत सिर हैं.
125ॐ विश्वात्मने नमः।ब्रह्मांड की आत्मा
126ॐ सहस्राक्षाय नमः।प्रभु जिनके पास हजारों आंखें हैं.
127ॐ सहस्रपदे नमः।प्रभु जिनके पास हजारों पैर हैं.
128ॐ आवर्तनाय नमः।जो संसार का पहिया चलते है.
129ॐ निवृत्तात्मने नमः।वह जिसका मन सांसारिक इच्छाओं से दूर हो गया है.
130ॐ संवृत्ताय नमः।वह जो छिपा रहता है.

वराह अवतार विष्णु के 1000 नाम -1000 names of lord vishnu in hindi

131ॐ अनर्थाय नमः।-
132ॐ महाकोशाय नमः।सबसे बड़े खजाने के मालिक.
133ॐ महाभोगाय नमः।जो महान आनंद की वस्तु है.
134ॐ महाधनाय नमः।बहुत बढ़िया धन.
135ॐ अनिर्विण्णाय नमः।भगवान जो कोई असंतोष नहीं है.
136ॐ स्थविष्ठाय नमः।जो बहुत अधिक है.
137ॐ अभुवे नमः।वह प्रभु जिनके पास कोई जन्म नहीं है.
138ॐ धर्मयूपाय नमः।वह जो धर्म के साथ एकजुट है.
139ॐ महामखाय नमः।महान यज्ञ स्वरुपी.
140ॐ नक्षत्रनेमये नमः।जो सितारों की नीव है.
141ॐ नक्षित्रिणे नमः।जो सितारों के प्रमुख हैं.
142ॐ क्षमाय नमः।वह जो सक्षम है.
143ॐ क्षामाय नमः।जो जल प्रलय के बाद अकेले रहते है.
144ॐ समीहनाय नमः।भगवान जिनकी इच्छा शुभ हो.
145ॐ यज्ञाय नमः।जो बलिदान के व्यक्तित्व है.
146ॐ ईज्याय नमः।प्रभु जो यज्ञ के माध्यम से जागृत होते है.
147ॐ महेज्याय नमः।जिनकी यज्ञ द्वारा सबसे अधिक पूजा की जा रही है.
148ॐ क्रतवे नमः।-
149ॐ सत्राय नमः।जिनकी सत्राम नामक बलिदान से पूजा की जाती है.
150ॐ सतांगतये नमः।उन लोगों का अंतिम लक्ष्य जो मोक्ष की तलाश में हैं.
151ॐ सर्वदर्शिने नमः।सब जाननेवाले.
152ॐ विमुक्तात्मने नमः।वह आत्मा जिसे कोई बंधन नहीं.
153ॐ सर्वज्ञाय नमः।प्रभु जो सर्वज्ञ है.
154ॐ ज्ञानमुत्तमाय नमः।सर्वोच्च ज्ञानी.
155ॐ सुव्रताय नमः।-
156ॐ सुमुखाय नमः।सुंदर चेहरा.
157ॐ सूक्ष्माय नमः।सूक्ष्म, नाजुक और समझने में मुश्किल.
158ॐ सुघोषाय नमः।शुभ ध्वनि के स्वामी.
159ॐ सुखदाय नमः।सुख देनेवाले भगवान.
160ॐ सुहृदे नमः।सभी प्राणियों के मित्र और शुभचिंतक.
161ॐ मनोहराय नमः।जो मन को आकर्षित करते है.
162ॐ जितक्रोधाय नमः।क्रोध पर विजय प्राप्त करनेवाले.
163ॐ वीरबाहवे नमः।शक्तिशाली हाथ वाले.
164ॐ विदारणाय नमः।भक्तों के पापों को काटनेवाले.
165ॐ स्वापनाय नमः।नींद दनेवाले.
166ॐ स्ववशाय नमः।सबपर नियंत्रण वाले.
167ॐ व्यापिने नमः।हर जगह अस्तित्व.
168ॐ नैकात्मान नमः।आवश्यकता के आधार पर विभिन्न रूप धरनेवाले.
169ॐ नैककर्मकृते नमः।विविध कार्य करनेवाले.
170ॐ वत्सराय नमः।जिनके अन्दर सब कुछ रहता है.
171ॐ वत्सलाय नमः।जो अपने भक्तों से प्यार करता है.
172ॐ वत्सिने नमः।जो लोगों के संरक्षक है.
173ॐ रत्नगर्भाय नमः।भगवान जो महासागर और अपने भीतर मोती रखते है.
174ॐ धनेश्वराय नमः।धन के भगवान.
175ॐ धर्मगुपे नमः।धर्म का संरक्षक.
176ॐ धर्मकृते नमः।जो धर्म के अनुसार कार्य करते है.
177ॐ धर्मिने नमः।धर्म का आधार.
178ॐ सते नमः।परम स्थायी सत्य.
179ॐ असते नमः।प्रभु जो परम सत्य है और भ्रम से छिपे हुए है.
180ॐ क्षराय नमः।-

धरती के रक्षक महाविष्णु -1000 names of lord vishnu in hindi

181ॐ चन्द्रांशवे नमः।वह प्रभु जो चंद्रमा की किरण के रूप में सुखद है.
182ॐ भास्करद्युतये नमः।जो सूरज के निर्माता है.
183ॐ अमृतांशूद्भवाय नमः।-
184ॐ भानवे नमः।तेजस्वी भगवान
185ॐ शशबिन्दवे नमः।-
186ॐ सुरेश्वराय नमः।देवताओ के भगवान
187ॐ औधधाय नमः।जो पवित्र औषधि की तरह है.
188ॐ जगतहेतवे नमः।प्रभु जो भौतिक ऊर्जा में एक पुल है.
189ॐ सत्यधर्मपराक्रमाय नमः।सत्य और धर्म के रक्षक.
190ॐ भूतभव्यभवन्नाथाय नमः।तीत, वर्तमान और भविष्य के स्वामी.
191ॐ पवनाय नमः।जो विश्व की प्राणवायु है.
192ॐ पावनाय नमः।जो वायुमंडलीय हवा को जीवन को बनाए रखने की शक्ति देता है.
193ॐ अनलाय नमः।जो अग्नि के रूप मेंजीवन को बनाए रखते है.
194ॐ कामघ्ने नमः।प्रभु जो सभी इच्छाओं को नष्ट कर देते है.
195ॐ कामकृते नमः।प्रभु जो सभी इच्छाओं को पूरा करते है.
196ॐ कान्ताय नमः।जिनका रूप मोहक है.
197ॐ कामाय नमः।ईश्वर जो साधकों द्वारा बहुत वांछित है.
198ॐ कामप्रदाय नमः।वह प्रभु जो वांछित वस्तु देते है.
199ॐ प्रभवे नमः।श्रेष्ट भगवान.
200ॐ युगादिकृते नमः।प्रभु जिसने समय के विभाजन बनाए.
201ॐ युगावर्ताय नमः।जो समय को बनाते है.
202ॐ नैकमायाय नमः।जो महामाया का निर्माण करते है.
203ॐ महाशनाय नमः।प्रभु जो सब कुछ निगल सकते है.
204ॐ अदृश्याय नमः।ना दिखनेवाले भगवान.
205ॐ व्यक्तरूपाय नमः।प्रभु जो योगी के लिए दृश्यमान है.
206ॐ सहस्रजिते नमः।प्रभु जो हजारों को जीतते है।
207ॐ अनन्तजिते नमः।विजेताओं के विजेता.
208ॐ इष्टाय नमः।सबके प्रिय प्रभु.
209ॐ विशिष्टाय नमः।सबसे अनोखे और पवित्र है.
210ॐ शिष्टेष्टाय नमः।-
211ॐ शिखंडिने नमः।प्रभु जो मोर के पंख पहनते है.
212ॐ नहुषाय नमः।-
213ॐ वृषाय नमः।बारिश की तरह सभी इच्छाओं को करनेवाले.
214ॐ क्रोधाग्ने नमः।साधकों में क्रोध को नष्ट करनेवाले.
215ॐ क्रोधकृत्कर्त्रे नमः।प्रभु जो निचले प्रवृत्ति के खिलाफ गुस्से पैदा करनवाले.
216ॐ विश्वबाहवे नमः।प्रभु जो पूरे ब्रह्मांड में हाथ रखते है.
217ॐ महीधराय नमः।धरती के आधार.
218ॐ अच्युताय नमः।कभी नहीं बदलते.
219ॐ प्रथिताय नमः।प्रभु जो सभी को समझते है.
220ॐ प्राणाय नमः।चराचर की आत्मा.
221ॐ प्राणदाय नमः।हर जगह ताकत देनवाले.
222ॐ वासवानुजाय नमः।इंद्र के बड़े भाई.
223ॐ अपां निधये नमः।जो महासागर है.
224ॐ अधिष्ठानाय नमः।ब्रह्मांड की बुनियाद.
225ॐ अप्रमत्ताय नमः।कभी निर्णय में कोई गलती नहीं करनेवाले.
226ॐ प्रतिष्ठिताय नमः।स्वयं स्थापित प्रभू.
227ॐ स्कन्दाय नमः।जिनकी महिमा सुब्रह्मण्य के माध्यम से व्यक्त की जाती है.
228ॐ स्कन्दधराय नमः।धर्म का मार्ग स्थापित करनवाले.
229ॐ धुर्याय नमः।ब्रह्मांड का भार उठानेवाले.
230ॐ वरदाय नमः।प्रभु जो वरदान देते है.

सजीवों के पालन हार -1000 names of lord vishnu in hindi

231ॐ स्तोत्राय नमः।अंतिम मंत्र.
232ॐ स्तुतये नमः।प्रशंसा का कार्य.
233ॐ स्तोत्रे नमः।प्रभु जिनको प्यार करते है.
234ॐ रणप्रियाय नमः।प्रभु जो लड़ाइयों के प्रेमी है.
235ॐ पूर्णाय नमः।प्रभु जो पूर्ण है.
236ॐ पूरयित्रे नमः।जो अपने भक्तों की इच्छाओं को पूरा करते है.
237ॐ पुण्याय नमः।वास्तव में पवित्र.
238ॐ पुण्यकीर्तये नमः।पवित्र प्रसिद्धि के स्वामी.
239ॐ अनामयाय नमः।जो कभी बीमार नहीं होते.
240ॐ मनोजवाय नमः।प्रभु जो मन जैसे तेज है.
241ॐ तीर्थकराय नमः।दुनिया में सभी प्राणियों के उद्धार के लिए तरीके बनानेवाले.
242ॐ वसुरेतसे नमः।प्रभु जिनका सार सुनहरा है.
243ॐ वसुप्रदाय नमः।शुभ धन दनेवाले.
244ॐ वासुप्रदाय नमः।भक्तों को मोक्ष के लिए नेतृत्व करनेवाले.
245ॐ वासुदेवाय नमः।जो वासुदेव के पुत्र के रूप में पैदा हुए थे.
246ॐ वसवे नमः।सभी प्राणियों के लिए शरण.
247ॐ वसुमनसे नमः।महान मन के स्वामी.
248ॐ हविषे नमः।जो यज्ञ में बलिदान की पेशकश है.
249ॐ सद्गतये नमः।जो अच्छे लोगों द्वारा प्राप्त किये जाते है.
250ॐ सत्कृतये नमः।भगवान जो अच्छे कार्यों से भरे है.
251ॐ सत्तायै नमः।भगवान जो गैर-भिन्न ज्ञान का व्यक्तित्व है.
252ॐ सद्भूतये नमः।जो निर्विवाद है.
253ॐ सत्परायणाय नमः।अच्छे का सर्वोच्च लक्ष्य.
254ॐ शूरसेनाय नमः।जो खुद एक वीर और बहादुर सेना हैं.
255ॐ यदुश्रेष्ठाय नमः।यदि वंश में महान.
256ॐ सन्निवासाय नमः।एक अंतिम स्थान है जहां विद्वान जाते हैं.
257ॐ सूयामुनाय नमः।जो प्रलय के समय लोगों को बचाता है.
258ॐ भूतावासाय नमः।जीमे सभी तत्व निवास करते है.
259ॐ वासुदेवाय नमः।प्रभु जो भ्रम द्वारा ब्रह्मांड को ढंकते है.
260ॐ सर्वासुनिलयाय नमः।प्रभु जो सभी जीवित प्राणियों के आश्रय है.
261ॐ अनलाय नमः।असीमित धन, शक्ति और महिमा के भगवान.
262ॐ दर्पघ्ने नमः।दुष्ट दिमाग वाले लोगों में गर्व के विनाशक.
263ॐ दर्पदाय नमः।उन लोगों का अभिमान जो धर्म के मार्ग पर है.
264ॐ दृप्ताय नमः।ताकत पर गर्व नहीं करनवाले.
265ॐ दुर्धराय नमः।प्रभु जो कठिनाई के समय दिमाग में आते है.
266ॐ अपराजिताय नमः।असाधारण पराक्रमी.
267ॐ विश्वमूर्तये नमः।विश्वरूप.
268ॐ महामूर्तये नमः।प्रभु जो रूप में विशाल है.
269ॐ दीप्तमूर्तये नमः।प्रबल तेजस्वी ईश्वर.
270ॐ अमूर्तिमते नमः।प्रभु जो निर्दोष है.
271ॐ अनेकमूर्तये नमः।अनेक स्वरूप वाले.
272ॐ अव्यक्ताय नमः।प्रभु जो अप्रत्याशित है.
273ॐ शतमूर्तये नमः।विविध स्वरूप आकार वाले भगवान.
274ॐ शताननाय नमः।अनेक चेहरे वाले.
275ॐ एकैस्मै नमः।प्रभु जो एक है.
276ॐ नैकस्मै नमः।जो भ्रम द्वारा विभिन्न रूपों में दिखाई देता है.
277ॐ सवाय नमः।भगवान जो सोमा यज्ञ का व्यक्तित्व है.
278ॐ काय नमः।जिनकी 'का' के रूप में पूजा की जाती है.
279ॐ कस्मै नमः।जिनकी हमेशा प्रशंसा होती है.
280ॐ यस्मै नमः।जो पहले से मौजूद है.

नरसिहं अवतार विष्णु -1000 names of lord vishnu in hindi

281ॐ वायुवाहनाय नमः।हवा को नियंत्रित करनेवाले.
282ॐ वासुदेवाय नमः।प्रभु जो हर चीज में है.
283ॐ बृहद्भानवे नमः।जिनकी व्यापक किरणें हैं जो हर जगह जाती हैं.
284ॐ आदिदेवाय नमः।सब कुछ का प्राथमिक स्रोत.
285ॐ पुरन्दराय नमः।पीड़ा का विनाशक.
286ॐ अशोकाय नमः।जिनके पास कोई दुख नहीं.
287ॐ तारणाय नमः।जो समस्य में सक्षम बनाते है.
288ॐ ताराय नमः।जन्म और मृत्यु के सभी दुखों से बचानेवाले.
289ॐ शूराय नमः।प्रभु जो बहादुर है.
290ॐ शौरये नमः।-
291ॐ जनेश्वराय नमः।लोगों का स्वामी
292ॐ अनुकूलाय नमः।सभी के शुभचिंतक.
293ॐ शतावर्ताय नमः।असीमित रूपोंवाले.
294ॐ पद्मिने नमः।जिनके हाथ में कमल है.
295ॐ पद्मनिभेक्षणाय नमः।जिनकी आँखें कमल के रूप में सुंदर हैं.
296ॐ पद्मनाभाय नमः।नाभि में कमलवाले.
297ॐ अरविन्दाय नमः।कमल नयन वाले.
298ॐ पद्मगर्भाय नमः।जो कमल में स्थापित है.
299ॐ शरीरभृते नमः।सभी के शरीर का ध्यान रखनेवाले.
300ॐ महर्धये नमः।महान समृद्धीवाले भगवान.
301ॐ ऋद्धाय नमः।खुद को ब्रह्मांड के रूप में विस्तारित करनवाले.
302ॐ वृद्धात्मने नमः।प्राचीन भगवान.
303ॐ महाक्षाय नमः।बड़ी और सुंदर आँखों वाले.
304ॐ गरुडध्वजाय नमः।जिनके झंडे में गरुड़ है.
305ॐ अतुलाय नमः।प्रभु जो अतुलनीय है.
306ॐ शरभाय नमः।-
307ॐ भीमाय नमः।प्रेरणादायक और विशाल.
308ॐ समयज्ञाय नमः।सभी भक्तो को एकसामन देखनेवाले.
309ॐ हविर्हरये नमः।सभी यज्ञ के प्राप्तकर्ता.
310ॐ सर्वलक्षणलक्षणाय नमः।जिन्हें अनुसंधान के सभी तरीकों के माध्यम से जाना जाता है.
311ॐ लक्ष्मीवते नमः।जो हमेशा महा लक्ष्मी के पक्ष में है.
312ॐ समितिंजयाय नमः।सबको जीतनेवाले.
313ॐ विक्षराय नमः।जिनका कभी विनाश नहीं होता.
314ॐ रोहिताय नमः।मत्स्य अवतार में लाल रंग वाले.
315ॐ मार्गाय नमः।जो अनन्त आनंद के लिए मार्ग है.
316ॐ हेतवे नमः।इस ब्रह्मांड के सर्वोच्च कारण.
317ॐ दामोदराय नमः।जिन्हें माँ योशोदा ने कमर पर रस्सी से बंधा था.
318ॐ सहाय नमः।धैर्य प्रदान करनेवाले.
319ॐ महीधराय नमः।धरती के वाहक.
320ॐ महाभागाय नमः।भक्तो के यज्ञ को ग्रहण करनेवाले.
321ॐ वेगवते नमः।सबसे अधिक गतिवाले.
322ॐ अमिताशनाय नमः।अंतहीन भूख के स्वामी.
323ॐ उद्भवाय नमः।पूरे ब्रह्मांड के उत्प्रेरक.
324ॐ क्षोभनाय नमः।-
325ॐ देवाय नमः।जिन्हें प्रशंसा पसंद है.
326ॐ श्रीगर्भाय नमः।जिनके भीतर सभी महिमा है.
327ॐ परमेश्वराय नमः।सबसे बड़े भगवान.
328ॐ करणाय नमः।जो दुनिया के निर्माण के लिए साधन है.
329ॐ कारणाय नमः।जो दुनिया के निर्माण कारण है.
330ॐ कर्त्रे नमः।जो कर्ता है.

रामअवतार भगवान विष्णु -1000 names of lord vishnu in hindi

331ॐ शमाय नमः।शांत भगवान.
332ॐ शान्ताय नमः।शांतिप्रिय भगवान.
333ॐ निष्ठायै नमः।सभी प्राणियों को संभालनेवाले.
334ॐ शान्त्यै नमः।शांति जिनका स्वभाव है.
335ॐ पराय्णाय नमः।मुक्ति का रास्ता.
336ॐ शुभाङ्गाय नमः।प्रभु जिनके पास सबसे सुंदर रूप है.
337ॐ शान्तिदाय नमः।शांति कायम करनेवाले.
338ॐ स्रष्ट्रे नमः।सृष्टि रचिता.
339ॐ कुमुदाय नमः।भक्तों को आनंद देनेवाले.
340ॐ कुवलेशाय नमः।जो पृथ्वी पर पानी में है.
341ॐ गोहिताय नमः।प्रभु जो गाय(cow) का कल्याण करते है.
342ॐ गोपतये नमः।पृथ्वी के स्वामी.
343ॐ गोप्त्रे नमः।ब्रह्मांड के संरक्षक.
344ॐ वृषभाक्षाय नमः।-
345ॐ वृषप्रियाय नमः।जो धर्म में प्रसन्न होते है.
346ॐ अनिवर्तिने नमः।प्रभु जो कभी पीछे हटते नहीं हैं.
347ॐ निवृत्तात्मने नमः।सभी भावनाओं को नियंत्रित करनेवाले.
348ॐ संक्षेप्त्रे नमः।-
349ॐ क्षेमकृते नमः।जो अपने भक्तों के लिए अच्छा करते है.
350ॐ शिवाय नमः।प्रभु जो अनन्त रूप से शुद्ध है.
351ॐ श्रीवत्सवक्षे नमः।जिनके सीने पर लक्ष्मी निवास करती है.
352ॐ श्रीवासाय नमः।वह प्रभु जिनमें देवी लक्ष्मी रहती है.
353ॐ श्रीपतये नमः।लक्ष्मी के पति.
354ॐ श्रीमतां वराय नमः।शानदार के बीच सबसे अच्छे.
355ॐ श्रीदाय नमः।समृद्धि के दाता.
356ॐ श्रीशाय नमः।भाग्य के भगवान.
357ॐ श्रीनिवासाय नमः।जिनके लोक में लक्ष्मी निवास करती है.
358ॐ श्रीनिधये नमः।शुभ का खजाना.
359ॐ श्रीविभावनाय नमः।धन बाटने वाला.
360ॐ श्रीधराय नमः।शुभ के वाहक.
361ॐ श्रीकराय नमः।भक्तो को संपत्ति दनेवाले.
362ॐ श्रेयसे नमः।हमेशा बारहमासी खुशी देनेवाले.
363ॐ श्रीमते नमः।लक्ष्मी के अधिपति.
364ॐ लोकत्रयाश्राय नमः।तीनो लोकों के स्वामी.
365ॐ स्वक्षाय नमः।सुंदर आंखों वाले भगवान.
366ॐ स्वङ्गाय नमः।सुंदर अंग वाले भगवान.
367ॐ शतानन्दाय नमः।अनंत खुशियों के स्वामी.
368ॐ नन्द्ये नमः।खुशियों का अस्तित्व.
369ॐ ज्योतिर्गणेश्वराय नमः।ब्रह्मांड में दिग्गजों के स्वामी.
370ॐ विजितात्मने नमः।भावना अंगों पर विजय प्राप्त करनेवाले.
371ॐ विधेयात्मने नमः।जो किसी के नियंत्रण में नहीं है.
372ॐ सत्कीर्तये नमः।जिनके पास सच्ची प्रसिद्धि है.
373ॐ छिन्नसंशयाय नमः।जो सभी संदेहों को दूर कर चुके है.
374ॐ उदीर्णाय नमः।वह प्रभु जो सभी प्राणियों से बड़े है.
375ॐ सर्वतचक्षुसे नमः।प्रभु जो हर जगह सब कुछ देखते है.
376ॐ अनीशाय नमः।वह जिनके ऊपर कोई भगवान नहीं है.
377ॐ शाश्वतस्थिराय नमः।प्रभु जो शाश्वत और स्थिर है.
378ॐ भूशयाय नमः।वह प्रभु जो जमीन पर आराम करते है.
379ॐ भूषणाय नमः।दुनिया को सजाने वाले.
380ॐ भूतये नमः।भगवान जिनके पास शुद्ध अस्तित्व है.

कृष्ण अवतार लेनेवाले -1000 names of lord vishnu in hindi

381ॐ विशोकाय नमः।प्रभु जो दुःखहीन है.
382ॐ शोकनाशनाय नमः।भक्तों के दुःख हरनेवाला.
383ॐ अर्चिष्मते नमः।देदीप्यमान, चमकीले भगवान.
384ॐ अर्चिताय नमः।सदियों से भक्तो द्वरा पूजा जानेवाला.
385ॐ कुम्भाय नमः।वह बर्तन जिसमें सब कुछ निहित है.
386ॐ विशुद्धात्मने नमः।जिनकी आत्मा शुद्ध है.
387ॐ विशोधनाय नमः।भक्तों को शुद्ध करनेवाले.
388ॐ अनिरुद्धाय नमः।जो अपने विरोधियों को नहीं दिखकते.
389ॐ अप्रतिरथाय नमः।जिनको किसी शत्रु का डर नहीं है.
390ॐ प्रद्युम्नाय नमः।प्रभु जो महान धन है.
391ॐ अमितविक्रमाय नमः।प्रभु जो अतुलनीय पराक्रमी है.
392ॐ कालनेमिनिघ्ने नमः।कालनेमी का बध करनेवाले.
393ॐ वीराय नमः।वीरतापूर्ण.
394ॐ शौरये नमः।जो महान सूर्यवंशी है.
395ॐ शूरजनेश्वराय नमः।बहादुर का स्वामी.
396ॐ त्रिलोकात्मने नमः।तीनो लोकों की आत्मा.
397ॐ त्रिलोकेशाय नमः।तीनो लोकों के अधिपति.
398ॐ केशवाय नमः।जिनकी किरणें ब्रह्मांड को रोशन करती है.
399ॐ केशिघ्ने नमः।राक्षस केसी वध करनेवाले.
400ॐ हरये नमः।जन्म के चक्र से मुक्ति दिलानेवाले.
401ॐ कामदेवाय नमः।जो अपने भक्तों से जुनून से प्यार करते है.
402ॐ कामपालाय नमः।वह प्रभु जो इच्छाओं का ध्यान रखते है.
403ॐ कामिने नमः।इच्छाओं को पूरा करनेवाले.
404ॐ कान्ताय नमः।तेजस्वी रूप के स्वामी.
405ॐ कृतागमाय नमः।अगामा शास्त्रों के लेखक.
406ॐ अनिर्देश्यवपुषे नमः।जिनके रूपों को परिभाषित नहीं किया जा सकता.
407ॐ विष्णवे नमः।व्यापक प्रभु.
408ॐ वीराय नमः।साहसिक ईश्वर.
409ॐ अनन्ताय नमः।अंतहीन ईश्वर.
410ॐ धनंजयाय नमः।विजय के माध्यम से धन प्राप्त करनेवाले.
411ॐ ब्रह्मण्याय नमः।ब्राह्मण के संरक्षक.
412ॐ ब्रह्मकृते नमः।प्रभु जो ब्राह्मण में कार्य करते है.
413ॐ ब्रह्मणे नमः।प्रजापति
414ॐ ब्राह्मणे नमः।प्रभु जो ब्राह्मण है.
415ॐ ब्रह्मविवर्धनाय नमः।ब्रह्मा विद्या के प्रचारक.
416ॐ ब्रह्मविदे नमः।जो ब्रह्मा विद्या जानते है.
417ॐ ब्राह्मणाय नमः।ब्राह्मणों के रूप में वेदों को सिखानेवाले है.
418ॐ ब्रह्मिणे नमः।जिन्हें ब्रह्मा द्वारा दर्शाया गया है.
419ॐ ब्रह्मज्ञाय नमः।प्रभु जो वेदों को खुद के रूप में जानते है.
420ॐ ब्राह्मणप्रियाय नमः।जो ब्रह्मणों को प्रिय है.
421ॐ महाक्रमाय नमः।प्रभु जो बड़े कदम उठाते हैं.
422ॐ महाकर्मणे नमः।प्रभु जो महान काम करते है.
423ॐ महातेजसे नमः।महान प्रतिपक्षता के स्वामी.
424ॐ महोरगाय नमः।भगवान जो महान सर्प का रूप है.
425ॐ महाक्रत्वे नमः।महान बलिदान देनेवाले.
426ॐ महायज्वने नमः।वह जो महान बलिदान करते है.
427ॐ महायज्ञाय नमः।महान यज्ञ.
428ॐ महाहविषे नमः।सर्वोच्च बलिदान के साथ पूजा किये जानेवाले.
429ॐ स्तव्याय नमः।जो प्रशंसा के योग्य है.
430ॐ स्तवप्रियाय नमः।प्रभु जो पसंद किया जा रहे है.

सबसे सुंदर भगवान विष्णु 1000 names of lord vishnu in hindi

431ॐ रवये नमः।सूरज उनकी प्रतिभा के साथ है.
432ॐ विरोचनाय नमः।जो विभिन्न रूपों में चमकते है.
433ॐ सूर्याय नमः।एक स्रोत जहाँ से सब कुछ पैदा होता है.
434ॐ सवित्रे नमः।वह जो सूर्य के रूप में जीवन का उत्पादन करते है.
435ॐ रविलोचनाय नमः।जिनकी आंखे सूर्य की तरह है.
436ॐ अनन्ताय नमः।जो अंतहीन है.
437ॐ हुतभुजे नमः।जो चढ़ावा स्वीकार करते है.
438ॐ भोक्त्रे नमः।वह जो प्रकृति के उपभोक्ता है.
439ॐ सुखदाय नमः।उन लोगों के लिए आनंद के दाता जो मुक्त हैं.
440ॐ नैकजाय नमः।जो कई बार पैदा हुए है.
441ॐ अग्रजाय नमः।जो सबसे पहले पैदा हुए है.
442ॐ अनिर्विण्णाय नमः।जो कभी निराश नहीं करते.
443ॐ सदामर्षिणे नमः।भक्तों की गलतियों को क्षमा करनेवाले.
444ॐ लोकाधिष्ठानाय नमः।जो दुनिया का आधार है.
445ॐ अद्भूताय नमः।वह जो आश्चर्य है.
446ॐ सनातनाय नमः।प्रभु जो शुरुआती और अंतहीन कारक है.
447ॐ सनातनतमाय नमः।जो सबसे प्राचीन है.
448ॐ कपिलाय नमः।ऋषि कपिला.
449ॐ कपये नमः।वह जो सूरज है.
450ॐ अव्ययाय नमः।जिनमे जलप्रलय में सब समां जाते है.
451ॐ स्वस्तिदाय नमः।जो भक्तों को सबकुछ देते है.
452ॐ स्वस्तिकृते नमः।जो सबकुछ अच्छा करते है.
453ॐ स्वस्तये नमः।प्रभु जो सभी शुभकामनाओं के स्रोत है.
454ॐ स्वस्तिभुजे नमः।प्रभु जो लगातार शुभकामनाएं का आनंद लेते है.
455ॐ स्वस्तिदक्षिणाय नमः।जो अपने भक्तों को दक्षिणी के रूप में शुभ कामना देते है.
456ॐ अरौद्राय नमः।वह प्रभु जो कभी क्रूर नहीं होते.
457ॐ कुण्डलिने नमः।जो कानो में सुंदर कुंडल पहनते है.
458ॐ चक्रिणे नमः।चक्र के स्वामी.
459ॐ विक्रमिणे नमः।सबसे धैर्यशील.
460ॐ उर्जितशासनाय नमः।प्रभु जो दृढ़ आदेश देते है.
461ॐ शब्दातिगाय नमः।प्रभु जो सभी शब्दों को पार करते है.
462ॐ शब्दसहाय नमः।जो खुद को वैदिक घोषणाओं से आमंत्रित करने की अनुमति देते है.
463ॐ शिशिराय नमः।प्रभु जो सर्दियों की तरह ठंडा है.
464ॐ शर्वरीकराय नमः।अंधेरे के निर्माता.
465ॐ अक्रूराय नमः।प्रभु जो क्रूर नहीं है.
466ॐ पेशलाय नमः।प्रभु जो सबसे कोमल है.
467ॐ दक्षाय नमः।प्रभु जो चालाक है.
468ॐ दक्षिणाय नमः।सबसे उदार.
469ॐ क्षमिणां वराय नमः।जो क्षमाशील शक्तियों दाता है.
470ॐ विद्वत्तमाय नमः।प्रभु जो सबसे बड़े ज्ञानी है.
471ॐ वीतभयाय नमः।भगवान को कोई डर नहीं है.
472ॐ पुण्यश्रवणकीर्तनाय नमः।जो उनके बारे में गाते हैं उन लोगों को बढ़ता है.
473ॐ उत्तारणाय नमः।प्रभु जो हमें परिवर्तन के महासागर से बाहर निकालते है.
474ॐ दुष्कृतिघ्ने नमः।बुरे कार्यों के विनाशक.
475ॐ पुण्याय नमः।शुद्ध और पुण्यवान भगवान.
476ॐ दुस्वप्ननाशाय नमः।प्रभु जो सभी बुरे सपनों को नष्ट कर देते है.
477ॐ वीरघ्ने नमः।दृष्टों के विनाशक.
478ॐ रक्षणाय नमः।विश्वरक्षक.
479ॐ सदभ्यो नमः।जो संत पुरुषों के माध्यम से व्यक्त किए गए हैं.
480ॐ जीवनाय नमः।सभीको जीवन देनेवाले.

श्रीमान नारायण विष्णु 1000 names of lord vishnu in hindi

481ॐ विकर्त्रे नमः।अंनत तरीको स दुनिया बनानेवाले.
482ॐ गहनाय नमः।जिनका आकार, ताकत और कार्यों को जानना मुश्किल है.
483ॐ गुहाय नमः।प्रभु जो दिल की गुफा में रहते है.
484ॐ व्यवसायाय नमः।जो दृढ़ है.
485ॐ व्यवस्थानाय नमः।जो सबका आश्रय है.
486ॐ संस्थानाय नमः।जो अंतिम प्राधिकार है.
487ॐ स्थानदाय नमः।प्रत्येक जीवित जीव को सही निवास देनेवाले.
488ॐ ध्रुवाय नमः।अविनाशी भगवान.
489ॐ परार्धये नमः।जिनके पास सर्वोच्च अभिव्यक्तियां हैं.
490ॐ परमस्पष्टाय नमः।वह जिनकी महानता स्पष्ट है.
491ॐ तुष्टाय नमः।संतुष्ट भगवान.
492ॐ पुष्टाय नमः।जो महान गुणों से पूर्ण है.
493ॐ शुभेक्षणाय नमः।जिनकी नजर भक्तो को सुशोभित करती है.
494ॐ रामाय नमः।जो आनंदमय रूप है.
495ॐ विरामाय नमः।हर चीज के अंतिम अंत है.
496ॐ विरजाय नमः।प्रभु जो जुनूनहीन है.
497ॐ मार्गाय नमः।जो अमरत्व का मार्ग है.
498ॐ नेयाय नमः।जीवित प्राणियोंके मार्गदर्शक.
499ॐ नयाय नमः।हर किसी को खुद की ओर आकर्षित करनेवाले.
500ॐ अनयाय नमः।जिनपर को राज नहीं कर सकता.
501ॐ वीरायै नमः।वीरता के प्रमाण.
502ॐ शक्तिमतां श्रेष्ठायै नमः।बलवानो में सर्वश्रेष्ठ.
503ॐ धर्मायै नमः।धर्म की शुरुवात करनेवाले.
504ॐ धर्मविदुत्तमायै नमः।हमेशा धर्म के प्रति सचेत.
505ॐ वैकुण्ठायै नमः।जो गलत राह से बचाता है.
506ॐ पुरुषायै नमः।जो सभी निकायों में रहते है.
507ॐ प्राणायै नमः।प्रभु जो आत्मा है.
508ॐ प्राणदायै नमः।जीवन देनेवाले.
509ॐ प्रणवायै नमः।देवताओं द्वारा प्रशंसा मिलनेवाले.
510ॐ पृथवे नमः।अपार, असीमित
511ॐ हिरण्यगर्भायै नमः।सभी रचनाओं के लिए सुनहरा स्रोत रखनेवाले.
512ॐ शत्रुघ्नायै नमः।शत्रुओं के विनाशक.
513ॐ व्याप्तायै नमः।सभी प्राणियों में कारण के रूप में व्याप्त प्रभु.
514ॐ वायवे नमः।-
515ॐ अधोक्षजायै नमः।जिनकी जीवन शक्ति कभी नीचे नहीं बहती है.
516ॐ ऋतवे नमः।जो सब ऋतू भी है.
517ॐ सुदर्शनायै नमः।शुभ दृष्टीकोन देनेवाले.
518ॐ कालायै नमः।जो समय से भी बड़े है.
519ॐ परमेष्ठिने नमः।जो अपनी महिमा में केंद्रित है.
520ॐ परिग्रहाय नमः।सबकुछ प्राप्त करनेवाले.
521ॐ उग्राय नमः।भयानक रूप वाले.
522ॐ संवत्सराय नमः।अपने भक्तों के उत्थान के लिए रहनेवाले.
523ॐ दक्षाय नमः।कार्य को जल्दी से पूरा करनेवाले.
524ॐ विश्रामाय नमः।भक्तो को राहत देनेवाले.
525ॐ विश्वदक्षिणाय नमः।कुशल और कुशल भगवान.
526ॐ विस्ताराय नमः।प्रभु जो पूरी दुनिया को उसके अंदर व्यापक बनाते है.
527ॐ स्थावरस्थाणवे नमः।धर्म स्थापित करने के बाद शांत है.
528ॐ प्रमाणाय नमः।ज्ञान का व्यक्तित्व.
529ॐ बीजमव्ययाय नमः।अपरिवर्तनीय बीज प्रभु.
530ॐ अर्थाय नमः।जिनकी सभी के द्वारा पूजा की जाती है

राक्षसों से बचानेवाले विष्णु -1000 names of lord vishnu in hindi

531ॐ अनघाय नमः।जो पापहीन है.
532ॐ अचिन्त्याय नमः।अकल्पनीय भगवान.
533ॐ भयकृते नमः।जो बुरे लोगों में डर पैदा करते हैं.
534ॐ भयनाशनाय नमः।जो अच्छे लोगों में डर को नष्ट कर देता है
535ॐ अणवे नमः।प्रभु जो सूक्ष्म और है.
536ॐ बृहते नमः।जो बेहद विशाल है.
537ॐ कृशाय नमः।प्रभु जो पतले है.
538ॐ स्थूलाय नमः।प्रभु जो मोटे है.
539ॐ गुणभृते नमः।गुणों के वाहक.
540ॐ निर्गुणाय नमः।भगवान जिनके पास कोई गुण नहीं है.
541ॐ महते नमः।महाशक्तिशाली.
542ॐ अधृताय नमः।प्रभु जिनका भार किसी चीज से नहीं ले जा सकते.
543ॐ स्वधृताय नमः।प्रभु जो खुद का भार ले जाते है.
544ॐ स्वास्याय नमः।भगवान जो एक सुंदर चेहरा है.
545ॐ प्राग्वंशाय नमः।प्रभु जो पहले राजवंश से संबंधित है.
546ॐ वंशवर्धनाय नमः।जो राजवंश बढ़ते हैं.
547ॐ भारभृते नमः।जो ब्रह्मांड का भार उठाते है.
548ॐ कथिताय नमः।जो सभी शास्त्रों में गौरवशाली है.
549ॐ योगिने नमः।प्रभु जो योग के माध्यम से महसूस होते है.
550ॐ योगीशाय नमः।योगियों के स्वामी.
551ॐ सर्वकामदाय नमः।प्रभु जो सभी इच्छाओं को पूरा करते है.
552ॐ आश्रमाय नमः।प्रभय सभी जोवों का विश्राम स्थान है.
553ॐ श्रमणाय नमः।वह प्रभु जो पापियों को दुःख देते है.
554ॐ क्षामाय नमः।जलप्रल में सबकुछ नष्ट करनेवाले.
555ॐ सुपर्णाय नमः।-
556ॐ वायुवाहनाय नमः।जिनकी शक्ति से वायु बहता है.
557ॐ धनुर्धराय नमः।सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर जो सबकी रक्षा करते है.
558ॐ धनुर्वेदाय नमः। जो तीरंदाजी के विज्ञान को जानते है.
559ॐ दण्डाय नमः।प्रभु जो दुष्टों को दंडित करते है.
560ॐ दमयित्रे नमः।नियंत्रित और शासन करनेवाले.
561ॐ दमाय नमः।प्रभु जो शासन करते समय धैर्य देते है.
562ॐ अपराजिताय नमः।प्रभु जो पराजित नहीं हो सकते.
563ॐ सर्वसहाय नमः।वह जो सभी को सहन करते है.
564ॐ नियन्त्रे नमः।प्रभु जो लोगों को नियमों का पालन करते है.
565ॐ अनियमाय नमः।भगवान जो किसी भी नियम के अधीन नहीं है.
566ॐ अयमाय नमः।प्रभु जो मौत रहित है.
567ॐ सत्त्ववते नमः।साहस से भरे प्रभु.
568ॐ सात्त्विकाय नमः।सात्विक गुणों से पूर्ण.
569ॐ सत्याय नमः।जो सच्च है.
570ॐ सत्यधर्मपरायणाय नमः।जो सत्य और धर्म को समर्पित है.
571ॐ अभिप्रायाय नमः।वह जो पसंद के उद्देश्य है.
572ॐ प्रियार्हाय नमः।जो प्यार जे हकदार है.
573ॐ अर्हाय नमः।पूजा के लिए सबसे उपयुक्त.
574ॐ प्रियकृते नमः।सबके चाहिते.
575ॐ प्रीतिवर्धनाय नमः।जो भक्त के दिल में खुशी बढ़ाने वाले.
576ॐ विहायसगतये नमः।अंतरिक्ष में यात्रा करनेवाले.
577ॐ ज्योतिषे नमः।वैकुण्ठ की ओर जानेवाली चमकदार रौशनी.
578ॐ सुरुचये नमः।जो खूबसूरती से चमकते है.
579ॐ हुतभुजे नमः।यज्ञ में समर्पित चीजो को ग्रहण करनेवाले.
580ॐ विभवे नमः।सभी स्तरीय प्रभु.

प्राचीन भगवान विष्णु -1000 names of lord vishnu in hindi

581ॐ महर्षयेकपिलाचार्याय नमः।भगवान जो महान ऋषि कपिला के रूप में अवतारित.
582ॐ कृतज्ञाय नमः।दुनिया को समझनेवाले.
583ॐ मेदिनीपतये नमः।धरती के महा रक्षक.
584ॐ त्रिपदाय नमः।प्रभु जिन्होंने तीन कदम उठाए हैं.
585ॐ त्रिदशाध्यक्षाय नमः।जागृति, नींद और सपना यह तीन चतेना के स्वामी.
586ॐ महाशृङ्गाय नमः।वराह अवतार में सिंग धारण करनेवाले.
587ॐ कृतान्तकृते नमः।वह जो खुद मौत को मारते है.
588ॐ महावराहाय नमः।महान वराह (सूअर) अवतार.
589ॐ गोविन्दाय नमः।कृष्ण अवतार में गाय चराने वाले.
590ॐ सुषेणाय नमः।-
591ॐ कनकाङ्गदिने नमः।जिनके पास सुनहरा
बाजूबंद है.
592ॐ गुह्याय नमः।रहस्यमय भगवान.
593ॐ गभीराय नमः।गहरा रहस्यमय.
594ॐ गहनाय नमः।जिनकी गहराई को नापा नहीं जा सकता.
595ॐ गुप्ताय नमः।मन और शब्दों से छिपे हुए भगवान.
596ॐ चक्रगदाधराय नमः।प्रभु जो पवित्र पहिया और पवित्र मैस रखते है.
597ॐ वेधसे नमः।ब्रह्मांड का निर्माता.
598ॐ स्वाङ्गाय नमः।जो साधन का कारण और अस्तित्व का कारण है.
599ॐ अजिताय नमः।जिसे जीता नहीं जा सकता.
600ॐ कृष्णाय नमः।नीले कृष्णा
601ॐ दृढाय नमः।प्रभु जिनके चरित्र और क्षमता में कोई बदलाव नहीं होता.
602ॐ संकर्षणाच्युताय नमः।-
603ॐ वरुणाय नमः।जो क्षितिज पर है.
604ॐ वारुणाय नमः।वरुणा के पुत्र
605ॐ वृक्षाय नमः।जो पेड़ की तरह दृढ़ और स्थिर है.
606ॐ पुष्कराक्षाय नमः।कमल जैसी आंखे.
607ॐ महामनसे नमः।महान मन के प्रभु
608ॐ भगवते नमः।जिनके पास छह समृद्धि है.
609ॐ भगघ्ने नमः।जलप्रलय के दौरान धन को नष्ट करनेवाले.
610ॐ आनन्दिने नमः।प्रभु जो प्रसन्नता देते है.
611ॐ वनमालिने नमः।प्रभु जो वन फूलों की एक माला पहनते है.
612ॐ हलायुधाय नमः।हल जिनका हथियार है.
613ॐ आदित्याय नमः।-
614ॐ ज्योतिरादित्याय नमः।सूरज की तरह उज्‍जवल.
615ॐ सहिष्णुवे नमः।प्रभु जो शांति से द्वंद्व को सहन करते है.
616ॐ गतिसत्तमाय नमः।सभी भक्तों के लिए अंतिम शरण.
617ॐ सुधन्वने नमः।जिनके पास एक शानदार धनुष है.
618ॐ खण्डपराशवे नमः।जिनके पास हथियार के रूप में कुल्हाड़ी है.
619ॐ दारुणाय नमः।बुरे लोगो के लिए निर्दय.
620ॐ द्रविणप्रदाय नमः।वह प्रभु जो भोलेपन से धन देते है.
621ॐ दिवस्पृशे नमः।प्रभु जो आकाश को छूते है.
622ॐ सर्वदृग्व्यासाय नमः।प्रभु जो सभी ज्ञान के बारे में लिखते है.
623ॐ वाचस्पतये अयोनिजाय नमः।विद्या के अजन्मे भगवान.
624ॐ त्रिसाम्ने नमः।-
625ॐ सामगाय नमः।सामा भजन के गायक.
626ॐ साम्ने नमः।सामा वेद के भगवान.
627ॐ निर्वाणाय नमः।त्याग का आनंद.
628ॐ भेषजाय नमः।वह प्रभु जो हर दुःख की दवा है.
629ॐ भिषजे नमः।प्रभु जो चिकित्सक है.
630ॐ संन्यासकृते नमः।संन्यासीयों के गुरु.

सृष्टि के पालनकर्ता विष्णु भगवान – 1000 names of lord vishnu in hindi

631ॐ पर्यवस्थिताय नमः।प्रभु जो हर जगह रहते है.
632ॐ अनन्तरूपाय नमः।जिनके बहुत सारे रूप है.
633ॐ अनन्तश्रिये नमः।अनंत महिमा से भरे प्रभु.
634ॐ जितमन्यवे नमः।क्रोध को जीतनेवाले.
635ॐ भयापहाय नमः।डर को नष्ट करनेवाले.
636ॐ चतुरश्राय नमः।-
637ॐ गभीरात्मने नमः।गहरी और गहन प्रकृति के स्वामी
638ॐ विदिशाय नमः।वह प्रभु जो भक्तों को देने में अद्वितीय है.
639ॐ व्यादिशाय नमः।आज्ञा शक्ति में अद्वितीय.
640ॐ दिशाय नमः।जो सलाह और ज्ञान देते है.
641ॐ अनादये नमः।भगवान जिनकी कोई शुरुआत नहीं है.
642ॐ भुवोभुवे नमः।जो किसी अन्य समर्थन के बिना खुद में मौजूद है.
643ॐ लक्ष्मै नमः।प्रभु जो सभी धन का निवास स्थान है.
644ॐ सुवीराय नमः।जो महान और दिव्य महिमा के साथ चलते है.
645ॐ रुचिराङ्गदाय नमः।जिनके कंधे पर प्रबल कवच है.
646ॐ जननाय नमः।जो सभी जीवित प्राणियों को बचाते है.
647ॐ जनजन्मादये नमः।सभी प्राणियों के जन्म का कारण.
648ॐ भीमाय नमः।विशाल और निडर भगवान.
649ॐ भीमपराक्रमाय नमः।जो अपने परक्रम स दुश्मनों में भय निर्माण करते है.
650ॐ आधारनिलयाय नमः।जो धरती के मुलभुत निर्वाहक है.
651ॐ धात्रे नमः।जिनके ऊपर कोई अधिकारी नहीं.
652ॐ पुष्पहासाय नमः।जो प्रारंभिक निर्माण के समय एक फूल की तरह खुलते है.
653ॐ प्रजागराय नमः।प्रभु जो हमेशा जागते हैं.
654ॐ उर्ध्वगाय नमः।जो सबसे ऊपर है.
655ॐ सत्पथाचाराय नमः।जो केवल सच्चाई के रास्ते में चलते है.
656ॐ प्राणदाय नमः।वह प्रभु जो भौतिक शरीर को जीवन देते है.
657ॐ प्रणवाय नमः।भगवान जो ओमकारा है जो सर्वोच्च सत्य को दर्शाते है.
658ॐ पणाय नमः।ब्रह्मांड के व्यवस्थापक.
659ॐ प्रमाणाय नमः।प्रभु जो सभी शास्त्रों के आधार है.
660ॐ प्राणनिलयाय नमः। जिनमें सभी जीवन मौजूद हैं.
661ॐ प्राणभृते नमः।जीवन की सभी गतिविधियों को नियंत्रित करनेवाले.
662ॐ प्राणजीवनाय नमः।जो जीवित प्राणियों को जीवन की सांस देते है.
663ॐ तत्त्वाय नमः।जो एकमात्र सत्य है.
664ॐ तत्त्वविदे नमः।भगवान जो सर्वोच्च सत्य के ज्ञान के रूप में प्रकट होते हैं.
665ॐ एकात्मने नमः।प्रभु जो एक और केवल एक आत्मा है.
666ॐ जन्ममृत्युजरातिगाय नमः।वह भगवान जिसके पास कोई जन्म और मौत नहीं है और समय से प्रभावित नहीं है.
667ॐ भुर्भुवः स्वस्तरवे नमः।प्रभु जो जीवन के पेड़ को पोषण देते है.
668ॐ ताराय नमः।जीवन के महासागर में पहुंचने में मदद करते है.
669ॐ सवित्रे नमः।ब्रह्मांड के पिता.
670ॐ प्रपितामहाय नमः।प्रभु जो ब्रह्मांड के महान पुराने पिता हैं.
671ॐ यज्ञाय नमः।ईमानदार और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व.
672ॐ यज्ञपतये नमः।सभी यज्ञों का स्वामी.
673ॐ यज्वने नमः।प्रभु जो यज्ञ करते है.
674ॐ यज्ञाङ्गाय नमः।भगवान जिनके अंग यज्ञ में कार्यरत चीजें हैं.
675ॐ यज्ञवाहनाय नमः।प्रभु जो यज्ञ को पूरा करते हैं।
676ॐ यज्ञभृते नमः।प्रभु जो यज्ञ को स्वीकार करते है.
677ॐ यज्ञकृते नमः।प्रभु ने यज्ञ बनाया.
678ॐ यज्ञिने नमः।यज्ञ का आनंद.
679ॐ यज्ञभुजे नमः।यज्ञ आहुति को स्वीकारनेवाले.
680ॐ यज्ञसाधनाय नमः।प्रभु जो सभी यज्ञ को पूरा करते है.

त्रीदेव में से एक विष्णु 1000 names of lord vishnu in hindi

681ॐ अक्षराय नमः।जिसका अंत नहीं होता.
682ॐ अविज्ञात्रे नमः।जिसको सबकुछ पता है.
683ॐ सहस्रांशवे नमः।प्रभु जो हजार किरणें हैं.
684ॐ विधात्रे नमः।दुनिया को चलाने वाला.
685ॐ कृतलक्षणाय नमः।जो अपने गुणों के लिए प्रसिद्ध है.
686ॐ गभस्तिनेमये नमः।सार्वभौमिक पहिया का केंद्रस्थान.
687ॐ सत्त्वस्थाय नमः।प्रभु जो सत्त्व में स्थित है.
688ॐ सिंहाय नमः।प्रभु जो शेर के रूप में शाही है.
689ॐ भूतमहेश्वराय नमः।सभी प्राणियों के पहला और अंतिम भगवान.
690ॐ आदिदेवाय नमः।पहला देवता, भगवान.
691ॐ महादेवाय नमः।सबसे बड़े भगवान.
692ॐ देवेशाय नमः।-
693ॐ देवभृद्गुरवे नमः।देवताओं के भगवान.
694ॐ उत्तराय नमः।प्राणियों को प्राणघातक जीवन के दुखी महासागर से बचाता है.
695ॐ गोपतये नमः।-
696ॐ गोप्त्रे नमः।प्रभु जो संरक्षक है.
697ॐ ज्ञानगम्याय नमः।भगवान जो केवल शुद्ध ज्ञान के माध्यम से प्राप्त किया जा सकते है.
698ॐ पुरातनाय नमः।पुराने भगवान.
699ॐ शरीरभूभृते नमः।जो पंच भूत की आत्मा है और सभी प्राणियों का आधार है.
700ॐ भोक्त्रे नमः।जो अपने आप में सच्चाई का आनंद लेते है.
701ॐ कपीन्द्राय नमः।बंदर, वानरों के भगवान.
702ॐ भूरिदक्षिणाय नमः।प्रभु यज्ञों का संचालन करते है और लाभ देते है.
703ॐ सोमपाय नमः।सोमारस को पीनेवाले.
704ॐ अमृतपाय नमः।अमृत पीनेवाले.
705ॐ सोमाय नमः।जो प्रभु के रूप में पौधों को बढ़ने में मदद करते है.
706ॐ पुरुजिते नमः।दुश्मनों पर विजय प्राप्त करनेवाले.
707ॐ पुरुसत्तमाय नमः।प्रभु जो कई रूपों में सबसे अच्छे है.
708ॐ विनयाय नमः।प्रभु जो उन लोगों को अपमानित करते है जो अधर्म हैं.
709ॐ जयाय नमः।ईश्वर विजेता.
710ॐ सत्यसंधाय नमः।वह जिनका वादा हमेशा सच है.
711ॐ दाशार्हाय नमः।-
712ॐ सात्वतां पतये नमः।सतवादस के स्वामी.
713ॐ जीवाय नमः।जीवन दाता.
714ॐ विनयितासाक्षिणे नमः।विनम्रता के भगवान.
715ॐ मुकुन्दाय नमः।मुक्ति के दाता.
716ॐ अमितविक्रमाय नमः।अतुलनीय शक्ति के स्वामी.
717ॐ अम्भोनिधये नमः।-
718ॐ अनन्तात्मने नमः।अनंत स्व भगवान.
719ॐ महोदधिशयाय नमः।वह प्रभु जो महान महासागर पर रहते है.
720ॐ अनन्तकाय नमः।जिसमे सबका अंत होता है.
721ॐ अजाय नमः।वह जो कभी जन्म नहीं लेता है.
722ॐ महार्हाय नमः।प्रभु जो उच्चतम पूजा के हकदार है.
723ॐ स्वाभाव्याय नमः।प्रभु जो कभी अपने स्वयं की प्रकृति में निहित है.
724ॐ जितामित्राय नमः।सभी दुश्मनों पर विजय पाने वाले.
725ॐ प्रमोदनाय नमः।हमेशा खुश.
726ॐ आनन्दाय नमः।आनंदमय भगवान.
727ॐ नन्दनाय नमः।दूसरों को आनंददायक बनानेवाले.
728ॐ नन्दाय नमः।जो सभी सांसारिक सुख से मुक्त है
729ॐ सत्यधर्मणे नमः।जो सच्चा धर्म है
730ॐ त्रिविक्रमाय नमः।जिन्होंने दुनिया को तीन चरणों में मापा.

विश्वस्वरूप विष्णु 1000 names of lord vishnu in hindi

731ॐ संप्रमर्दनाय नमः।बुरी चीजो के विनाशक.
732ॐ अहःसंवर्तकाय नमः।वह प्रभु जो दिन को सूर्य के रूप में बनाता है.
733ॐ वन्हये नमः।वह प्रभु जो आग के रूप में है
734ॐ अनिलाय नमः।वह प्रभु जो हवा के रूप में है
735ॐ धरणीधराय नमः।भगवान जो पृथ्वी का समर्थन करते है.
736ॐ सुप्रसादाय नमः।प्रभु जो दया व्यक्तित्व वाले है.
737ॐ प्रसन्नात्मने नमः।प्रभु जो दया शुद्ध आनंद स्वरूप है.
738ॐ विश्वधृषे नमः।ब्रह्मांड का ध्यान रखनेवाले.
739ॐ विश्वभुजे नमः।-
740ॐ विभवे नमः।अनेक स्वरूप वाले.
741ॐ सत्कर्त्रे नमः।जो अच्छे और बुद्धिमान लोगों को पसंद करते हैं.
742ॐ सत्कृताय नमः।जिन्हे अछे काम करनेवाले लोग पसंद करते है.
743ॐ साधवे नमः।धर्म की राह पर चलनेवाले.
744ॐ जान्हवे नमः।लोगो के स्वामी
745ॐ नारायणाय नमः।उनकी बनाई हर वस्तु में निवास करनेवाले.
746ॐ नराय नमः।मानवता के अधिपति.
747ॐ असंख्येयाय नमः।जिनके पास संख्य रूप और नाम है.
748ॐ अप्रमेयात्मने नमः।जो ज्ञान के परे है.
749ॐ विशिष्टाय नमः।प्रभु जो अपनी महिमा में सभी को पार करते है.
750ॐ शिष्टकृते नमः।नियमो को बनानेवाले.
751ॐ शुचये नमः।प्रभु जो निर्दोष है और बिना दोष के
752ॐ सिद्धार्थाय नमः।सभी कार्य को सिद्धि देनेवाले.
753ॐ सिद्धसंकल्पाय नमः।सभी संकल्पों को साध्य करनेवाले.
754ॐ सिद्धिदाय नमः।सभी कार्यों को सिद्धि का आशीर्वाद देनेवाले.
755ॐ सिद्धिसाधाय नमः।अच्छे कार्यों को सिद्ध होने में मदत करनेवाले.
756ॐ वृषाहिणे नमः।प्रभु जो सभी कार्यों और परिणामों के नियंत्रक है
757ॐ वृषभाय नमः।वह जो अपनी कृपा को दर्शाते है.
758ॐ विष्णवे नमः।ब्रह्मांड के स्वामी.
759ॐ वृषपर्वणे नमः।धर्म का मार्ग दिखानेवाले.
760ॐ वृषोदराय नमः।-
761ॐ वर्धनाय नमः।सबको पालनेवाला.
762ॐ वर्धमानाय नमः।जो खुद को किसी भी आयाम में बढ़ा सकते हैं.
763ॐ विविक्ताय नमः।सबसे अलग रचनात्मक.
764ॐ श्रुतिसागराय नमः।वह जो समुद्र है जहां सभी वेद हमें पहुचाते हैं.
765ॐ सुभुजाय नमः।जिनके पास राजसी हथियार है.
766ॐ दुर्धराय नमः।जिसे महान योगी द्वारा भी समझा नहीं जा सकता.
767ॐ वाग्मिने नमः।प्रभु भाषा में भी है.
768ॐ महेन्द्राय नमः।देवताओं के अधिपति.
769ॐ वसुदाय नमः।अच्छी खुशी और धन देनेवाले.
770ॐ वसवे नमः।भगवान को लोग द्वरा माँगा जाता है.
771ॐ नैकरूपाय नमः।वह प्रभु जो अनंत रूप में है
772ॐ बृहद्रूपाय नमः।45 / 5000
Translation results
जो प्रभु है, अनंत आयामों में विशाल है.
773ॐ शिपिविष्टाय नमः।वह जो किरणों को फैलाते है.
774ॐ प्रकाशाय नमः।वह प्रभु जो खुद को सर्वव्यापी चेतना के रूप में प्रकाशित करते है.
775ॐ ओजस्तेजोद्युतिधराय नमः।प्रभु जो जीवन और सुन्दरता का मालिक है.
776ॐ प्रकाशात्मने नमः।सबकुछ रोशन करता है.
777ॐ प्रतापनाय नमः।उर्जा के निर्माता.
778ॐ ऋद्धाय नमः।प्रभु जो समृद्धि से भरे है.
779ॐ स्पष्टाक्षराय नमः।-
780ॐ मंत्राय नमः।-

परमेश्वर महाविष्णु 1000 names of lord vishnu in hindi

781ॐ तस्मै नमः।जो अपने भक्तों की कीर्ति को बढ़ाते है.
782ॐ पदमनुत्तमाय नमः।सर्वोच्च लक्ष्य.
783ॐ लोकबन्धवे नमः।ब्रह्मांड के परिजन.
784ॐ लोकनाथाय नमः।ब्रह्मांड के स्वामी.
785ॐ माधवाय नमः।लक्ष्मी का संघ.
786ॐ भक्तवत्सलाय नमः।भ्क्तोंसे प्रेम करनेवाले.
787ॐ सुवर्णवर्णाय नमः।जिनका रंग सुनहरा है.
788ॐ हेमाङ्गाय नमः।जिनके पास सोने के अंग हैं.
789ॐ वराङ्गाय नमः।सुंदर अंगों वाले.
790ॐ चन्दनाङ्गदिने नमः।सुंदर बाजूबंद वाले.
791ॐ वीरघ्ने नमः।दुश्मनों का विनाश करनेवाले.
792ॐ विषमाय नमः।जिनकी किसी और से तुलना नहीं की जा सकती.
793ॐ शून्याय नमः।शून्य.
794ॐ घृताशीशाय नमः।जिनको शुभकामनाओं की आवश्यकता नहीं है.
795ॐ अचलाय नमः।जो मजबूत और स्थिर है.
796ॐ चलाय नमः।जो चल रहे है.
797ॐ अमानिने नमः।जिन्हें गर्व नहीं और जो कुछ भी कर सकते है.
798ॐ मानदाय नमः।-
799ॐ मान्याय नमः।सम्मानित भगवान.
800ॐ लोकस्वामिने नमः।जगत के स्वामी.
801ॐ त्रिलोकधृषे नमः।तीन दुनिया धारण करनेवाला.
802ॐ सुमेधसे नमः।भगवान जो शुद्ध बुद्धि है.
803ॐ मेधजाय नमः।प्रभु जो बलिदान से पैदा हुए है.
804ॐ धन्याय नमः।भगवान जो भाग्यशाली है.
805ॐ सत्यमेधसे नमः।जिनकी बुद्धिमत्ता कभी विफल नहीं होती.
806ॐ धराधराय नमः।पृथ्वी के एकमात्र समर्थक.
807ॐ तेजोवृषाय नमः।प्रभु जो चमकते है.
808ॐ द्युतिधराय नमः।जो एक प्रभावशाली रूप धारण करते है.
809ॐ सर्वशस्त्रभृतांवराय नमः।हथियारों को चलाने वालों में सबसे अच्छे.
810ॐ प्रग्रहाय नमः।विशाल उपहारों को प्राप्त करनेवाले.
811ॐ निग्रहाय नमः।प्रभु जो अपने भीतर हर चीज रखते है.
812ॐ व्यग्राय नमः।भक्त की इच्छाओं को पूरा करनेवाले.
813ॐ नैकशृङ्गाय नमः।प्रभु जिनके पास कई सींग है.
814ॐ गदाग्रजाय नमः।जिनका मंत्र के माध्यम से आह्वान किया जाता है.
815ॐ चतुर्मूर्तये नमः।जिनके पास चार रूप हैं.
816ॐ चतुर्बाहवे नमः।जिनके पास चार हाथ हैं.
817ॐ चतुर्व्यूहाय नमः।-
818ॐ चतुर्गतये नमः।चार वर्ण और अश्राम का अंतिम लक्ष.
819ॐ चतुरात्मने नमः।शुद्ध मन वाले.
820ॐ चतुर्भावाय नमः।चार पुरुषर्थ के स्रोत.
821ॐ चतुर्वेदविदे नमः।चार वेद के जानकर.
822ॐ एकपदे नमः।-
823ॐ समावर्ताय नमः।भक्तों के लाभ के लिए बार-बार अवतार लेनेवाले.
824ॐ अनिवृत्तात्मने नमः।जो हमेशा हर जगह उपलब्ध है.
825ॐ दुर्जयाय नमः।जिन्हें नहीं जीता जासकता.
826ॐ दुरतिक्रमाय नमः।जिनके आदेश कभी अवज्ञा नहीं कर सकते.
827ॐ दुर्लभाय नमः।जिन्हें बहुत प्रयास के साथ प्राप्त किया जा सकता है.
828ॐ दुर्गमाय नमः।जिन्हें महान प्रयास के साथ महसूस किया जा सकता है.
829ॐ दुर्गाय नमः।जिन्हें आसानी से प्राप्त नहीं किया जाता है.
830ॐ दुरावासाय नमः।जिन्के निवास स्थन को प्राप्त करना आसान नहीं.

कामदेव के पिता -1000 names of lord vishnu in hindi

831ॐ वेदविदे नमः।प्रभु जो वेदों पर विचार करते हैं.
832ॐ कवये नमः।जो सब जानते है.
833ॐ लोकाध्यक्षाय नमः।जो ब्रह्मांड के अधिपति है.
834ॐ सुराध्यक्षाय नमः।जो देवो के स्वामी है.
835ॐ धर्माध्यक्षाय नमः।जो धर्म के प्रतिक है.
836ॐ कृताकृताय नमः।जो सब कुछ का साधन और परिणाम है.
837ॐ चतुरात्मने नमः।प्रभु जो अपनी प्रकृति में चार गुना है.
838ॐ चतुर्व्यूहाय नमः।चार अभिव्यक्तियों के स्वामी.
839ॐ चतुर्द्रंष्त्राय नमः।-
840ॐ चतुर्भुजाय नमः।चार हाथोवाले भगवान.
841ॐ भ्राजिष्णवे नमः।जो चमकदार है.
842ॐ भोजनाय नमः।जो आनंद का उदेश्य है.
843ॐ भोक्त्रे नमः।प्रभु जो प्रकृति के उपभोक्ता है.
844ॐ सहिष्णवे नमः।जो क्षमाकर्ता है.
845ॐ जगदादिजाय नमः।जो दुनिया से पहले अस्तित्व में है.
846ॐ अनघाय नमः।जो पापहीन है.
847ॐ विजयाय नमः।जो सदैव विजेता है.
848ॐ जेत्रे नमः।जो सदैव सफल है.
849ॐ विश्वयोनये नमः।जो विश्व का स्त्रोत है.
850ॐ पुनर्वसवे नमः।जो अपनी रचनाओं का पुनर्निर्माण करते है.
851ॐ उपेन्द्राय नमः।देवता इंद्रा के बेड भाई.
852ॐ वामनाय नमः।भगवान वामन अवतार.
853ॐ प्रांशवे नमः।सबसे बड़े शरीर वाले.
854ॐ अमोघाय नमः।जिनका कार्य एक महान उद्देश्य के लिए है.
855ॐ शुचये नमः।जो निर्दयता से साफ है.
856ॐ उर्जिताय नमः।ताकतवर भगवान.
857ॐ अतीन्द्राय नमः।देवता इंद्र से उच्च.
858ॐ सङ्ग्रहाय नमः।जो सबको धारण करते है.
859ॐ सर्गाय नमः।जिनसे दुनिया उत्पन हुई.
860ॐ धृतात्मने नमः।जिन्होंने खुदका निर्माण किया.
861ॐ नियमाय नमः।नियुक्ति प्राधिकारी भगवान.
862ॐ यमाय नमः।प्रशासक भगवान.
863ॐ वेद्याय नमः।प्रभु जो जाना जा सके.
864ॐ वैद्याय नमः।सभी विद्या के जानकार.
865ॐ सदायोगिने नमः।निरंतर योगिक ध्यान वाले.
866ॐ वीरघ्ने नमः।सभी राक्षसों के विनाशक.
867ॐ माधवाय नमः।ज्ञान के भगवान.
868ॐ मधवे नमः।भक्तो के लिए शहद समान.
869ॐ अतीन्द्रियाय नमः।प्रभु जो भावना अंगों से परे हैं.
870ॐ महामायाय नमः।जो विश्व की माया रचते है.
871ॐ महोत्साहाय नमः।प्रभु जो बहुत उत्साह है.
872ॐ महाबलाय नमः।बलशाली भगवान.
873ॐ महाबुधाय नमः।बुद्धिमान भगवान.
874ॐ महावीराय नमः।सबसे अधिक उर्जावान.
875ॐ महाशक्तये नमः।महाशक्ति के दाता.
876ॐ महाद्युतये नमः।तेजस्वी चमकनेवाले भगवान.
877ॐ अनिर्देश्यवपुषे नमः।अनिश्चित (निराकार) रूप का स्वामी.
878ॐ श्रीमते नमः।समृद्धि के ईश्वर.
879ॐ अमेयत्मने नमः।जिसका सार अतुलनीय है.
880ॐ महाद्रिधृशे नमः।प्रभु जिन्होंने बड़े पहाड़ों को उठाया.

चतुर्भुज महाविष्णु -1000 names of lord vishnu in hindi

881ॐ दुराधर्षाय नमः।जिनपर आक्रमण नही किया जा सकता.
882ॐ कृतज्ञाय नमः।सभी जीवो का अच्छा बुरा जाननेवाले.
883ॐ कृतये नमः।सभी कार्यो को सफलता देनेवाले.
884ॐ आत्मवते नमः।सभी प्राणियों की आत्मा.
885ॐ सुरेशाय नमः।सभी देवताओं का स्वामी
886ॐ शरणाय नमः।शरण देनेवाले.
887ॐ शर्मणे नमः।जो अनंत आनंद है.
888ॐ विश्वरेतसे नमः।ब्रह्मांड के बीज.
889ॐ प्रजाभवाय नमः।मनुष्य के अस्तित्व का कारण.
890ॐ अन्हे नमः।जो दिन के रूप में उज्ज्वल.
891ॐ संवत्सराय नमः।-
892ॐ व्यालाय नमः।जिनको पूरा समझा नहीं जा सकता.
893ॐ प्रत्ययाय नमः।जो ज्ञान का अस्तित्वा है.
894ॐ सर्वदर्शनाय नमः।प्रभु जो सब कुछ देखता है.
895ॐ अजाय नमः।वह प्रभु जिसके पास जन्म नहीं है.
896ॐ सर्वेश्वराय नमः।सबका स्वामी.
897ॐ सिद्धाय नमः।जो हमेशा हर जगह रहते है.
898ॐ सिद्धये नमः।सभी इच्छा के परिणाम.
899ॐ सर्वादये नमः।सब कुछ के लिए प्राथमिक कारण.
900ॐ अच्युताय नमः।जिनमे जन्म, क्षय जैसे कोई बदल नहीं होते.
901ॐ वृषाकपये नमः।जिन्होंने वराह अवतार में पृथ्वी को उठाया था.
902ॐ अमेयात्मने नमः।भगवान जिसका कद नहीं मापा जा सकता.
903ॐ सर्वयोगविनिःसृताय नमः।प्रभु जो सभी योगों द्वारा जाना जाते है.
904ॐ वसवे नमः।जो प्रत्यक जिव में रहते है.
905ॐ वसुमनसे नमः।प्रभु जो अच्छा दिल रखते है.
906ॐ सत्याय नमः।प्रभु जो सच्चाई व्यक्तित्व है.
907ॐ समात्मने नमः।प्रभु जो सभी में समान है.
908ॐ सम्मिताय नमः।-
909ॐ समाय नमः।प्रभु जो हर समय अपरिवर्तनीय है.
910ॐ अमोघाय नमः।जिनकी अराधना करने से सबकुछ मिलता है.
911ॐ पुण्डरीकाक्षाय नमः।-
912ॐ वृषकर्मणे नमः।जिनका हर कार्य धार्मिक है.
913ॐ वृषाकृतये नमः।धर्म को बनाए रखने के लिए पैदा हुए है.
914ॐ रुद्राय नमः।दुःख को नष्ट करनेवाले.
915ॐ बहुशिरसे नमः।जिनके अनेक सिर है.
916ॐ बभ्रवे नमः।विश्व को धारण करनेवाले.
917ॐ विश्वयोनये नमः।विश्व का कारण.
918ॐ शुचिश्रवसे नमः।भगवान जो सुंदर, पवित्र नाम हैं.
919ॐ अमृताय नमः।अमर भगवान.
920ॐ शाश्वतस्थाणवे नमः।जो पूर्ण सत्य है.
921ॐ वरारोहाय नमः।वह जो प्राप्ति के सबसे सर्वोच्च बिंदु है.
922ॐ महातपसे नमः।सबसे बड़े तपस्वी.
923ॐ सर्वगाय नमः।-
924ॐ सर्वविद्भानवे नमः।जो सर्वज्ञानी है.
925ॐ विश्वक्सेनाय नमः।सभी दिशाओं से राक्षसों की सेनाओं का विनाश करनेवाले.
926ॐ जनार्दनाय नमः।जी बुरे लोग को विनाश करते है.
927ॐ वेदाय नमः।भगवान जो वेद है.
928ॐ वेदविदे नमः।वेदों के ज्ञानी.
929ॐ अव्यङ्गाय नमः।जो सटीक है.
930ॐ वेदाङ्गाय नमः।प्रभु जिनके अंग वेद हैं.

धरती के महारक्षक विष्णु -1000 names of lord vishnu in hindi

931ॐ सम्भवाय नमः।वह जो हर चीज को संभव कर सकता है.
932ॐ भावनाय नमः।अपने भक्तो को सबकुछ दनेवाले.
933ॐ भर्त्रे नमः।जीवित दुनिया के नियंत्रक.
934ॐ प्रभवाय नमः।जिसमें सभी चीजें पैदा हुई थीं.
935ॐ प्रभवे नमः।सर्वशक्तिमान भगवान
936ॐ ईश्वराय नमः।सभी प्राणियों को नियंत्रित और नियम देने वाले.
937ॐ स्वयम्भुवे नमः।प्रभु जो खुद से प्रकट होते हैं.
938ॐ शम्भवे नमः।जो हर खुशी का कारण.
939ॐ आदित्याय नमः।सूर्य या अदिति का पुत्र.
940ॐ पुष्कराक्षाय नमः।कमल नयनो वाले.
941ॐ महास्वनाय नमः।-
942ॐ अनादिनिधनाय नमः।जिनका कोई अंत नहीं.
943ॐ धात्रे नमः।सबको बनानेवाला.
944ॐ विधात्रे नमः।प्रभु जो सभी कार्यों और उनके परिणाम बनाता है
945ॐ धातुरुत्तमाय नमः।वह प्रभु जो निर्माता से अधिक है.
946ॐ अप्रमेयाय नमः।नियम, विनियम और परिभाषाओं से परे है.
947ॐ हृषीकेशाय नमः।इंद्रियों का स्वामी
948ॐ पद्मनाभाय नमः।जिनकी नाभि से कमल का जन्म होता है.
949ॐ अमरप्रभवे नमः।अमरता के भगवान.
950ॐ विश्वकर्मणे नमः।ब्रह्मांड का निर्माता.
951ॐ मनवे नमः।प्रभु जो हर चीज की सोचता है.
952ॐ त्वष्ट्रे नमः।प्रभु जो विशाल चीजें छोटे बनाता है.
953ॐ स्थविष्ठाय नमः।सर्वोच्च रूप से सकल।
954ॐ स्थविराय ध्रुवाय नमः।प्रभु जो प्राचीन और स्थायी है।
955ॐ अग्रह्याय नमः।जो समज से परे है.
956ॐ शाश्वताय नमः।प्रभु जो हमेशा एक ही रहता है.
957ॐ कृष्णाय नमः।
जिनका रंग नीला है.
958ॐ लोहिताक्षाय नमः।कमल सामान लाल आँखों वाले.
959ॐ प्रतर्दनाय नमः।जलप्रलय के विनाशक.
960ॐ प्रभूताय नमः।जो प्रभु जो धन और ज्ञान से भरा है
961ॐ त्रिककुब्धाम्ने नमः।सभी दिशाओं के स्वामी.
962ॐ पवित्राय नमः।प्रभु जो दिल को शुद्धता देता है
963ॐ मङ्गलाय परस्मै नमः।शुभताशक्ति का अवतार.
964ॐ ईशानाय नमः।सब कुछ पर शासन करता है.
965ॐ प्राणदाय नमः।सबको प्राणवायु देनेवाले.
966ॐ प्राणाय नमः।जो विश्वकी आत्मा है.
967ॐ ज्येष्ठाय नमः।प्रभु जो अन्य सभी के लिए बुजुर्ग है.
968ॐ श्रेष्ठाय नमः।जो अन्य सभी से बेहतर है.
969ॐ प्रजापतये नमः।मनुष्यों के प्रमुख हैं.
970ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।प्रभु जो दुनिया के गर्भ में रहता है.
971ॐ भूगर्भाय नमः।वह प्रभु जो पृथ्वी को अपने भीतर रखता है.
972ॐ माधवाय नमः।जो लक्ष्मी के भगवान है.
973ॐ मधुसूदनाय नमः।मधु राक्षस का विनाश करनेवाले.
974ॐ ईश्वराय नमः।नियंत्रक.
975ॐ विक्रमिणे नमः।पराक्रमी परमेश्वर.
976ॐ धन्विने नमः।सर्वश्रेष्ट धनुर्धर.
977ॐ मेधाविने नमः।सर्वोच्च बुद्धिमान.
978ॐ विक्रमाय नमः।दुनिया को मापाने वाले.
979ॐ क्रमाय नमः।जो ब्रह्मांड में आदेश का आधार है
980ॐ अनुत्तमाय नमः।जिनसे बेहतर कोई नहीं है.

सुदर्शन चक्र से दृष्टों का विनाश करनेवाले 1000 names of lord vishnu in hindi

981ॐ यज्ञान्तकृते नमः।प्रभु जो यज्ञ के समापन कार्य करते है.
982ॐ यज्ञगुह्याय नमः।भगवान जो यज्ञ के रहस्य है.
983ॐ अन्नाय नमः।प्रभु जो भोजन है.
984ॐ अन्नादाय नमः।जो भगवान खाना खाते है.
985ॐ आत्मयोनये नमः।भगवान जिनके पास खुद को छोड़कर कोई कारण या स्रोत नहीं है.
986ॐ स्वयंजाताय नमः।प्रभु जो अपने जन्म का कारण है.
987ॐ वैखानाय नमः।पृथ्वी को एक सूअर (वरहा) के रूप में खोदनेवाले.
988ॐ सामगायनाय नमः।सामा वेद पढनेवाले.
989ॐ देवकीनन्दनाय नमः।देवकी के पुत्र.
990ॐ स्रष्ट्रे नमः।दुनिया को बनानेवाले.
991ॐ क्षितीशाय नमः।धरती के भगवान.
992ॐ पापनाशनाय नमः।पापनाशक भगवान.
993ॐ शंखभृते नमः।जो 'पंचजन्य' नामक खोल को चलाते है.
994ॐ नन्दकिने नमः।प्रभु जो 'नंदका' तलवार रखते है.
995ॐ चक्रिणे नमः।सुदर्शन चक्र के स्वामी.
996ॐ शार्ङ्गधन्वने नमः।सारांगा धनुष्य रखनेवाले.
997ॐ गदाधराय नमः।जिनके पास कमोदाकी नामकी गदा है.
998ॐ रथाङ्गपाणये नमः।जिनके हाथ एक में सुदर्शन चक्र है.
999ॐ अक्षोभ्याय नमः।वह भगवान जो किसी से नाराज नहीं होते.
1000ॐ सर्वप्रहरणायुधाय नमः।जिनकेपास सभी प्रकार के हमले और लड़ाई के लिए सभी उपकरण हैं.

हमारी पूरी पोस्ट 1000 names of lord vishnu in hindi पढने के लिए धन्यवाद. अगर यह पोस्ट विष्णु सहस्रनाम आपको उपयोगी लगती है. तो इसे सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे. और अनु भक्तो तक जरुर पहुचाये . और दूसरी पोस्ट पर क्लिक करने से पहले इस पोस्ट पर क्लिक जरुर करे.

और पोस्ट पढ़े

सबसे अधिक लोकप्रिय

One thought on “महाविष्णु के 1000 नाम अर्थसहित 1000 names of lord vishnu in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *